Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 857

Muharram : मुहर्रम को लेकर कई स्थानों पर पुलिस सतर्क

रांची। झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में शनिवार को सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए, ताकि दिन में मुहर्रम का जुलूस निकाले जाते समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए रांची में अहम स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने कहा चूंकि मुहर्रम एक बड़ा अवसर है और इस दिन शहर में कई जुलूस निकाले जाते हैं, इसलिए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित सभी एहतियाती कदम सुनिश्चित किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर को आठ हिस्सों में बांटा गया है और जोनल मजिस्ट्रेट एवं उप पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) की तैनाती की गई है।

एसएसपी ने कहा पुलिस उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी। राज्य पुलिस मुख्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, रांची, जमशेदपुर, पलामू, बोकारो, गिरिडीह, लोहरदगा और हजारीबाग जैसे जिलों में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारियों से सोशल मीडिया मंचों पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है, ताकि कोई अफवाह न फैला सके।

राजधानी में भारी बारिश से हाल-बेहाल, आम जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

जयपुर। सावन के मौसम में शनिवार की अलसुबह गोविंद भक्तों के साथ आमजन के लिए यादगार बन गई। सुबह 3.30 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने एक घण्टे के भीतर ही तपिश को हटा दिया। एक ही वेग से बरसी काली घटाओं ने जयपुर को टापू बना दिया। जिधर देखो सड़कों पर पानी ही पानी…इस दौरान शहर के ऊंचे इलाकों में जहां आधा फ़ीट तक पानी सड़कों पर आ गया। वही, दूसरी ओर निचले इलाकों ओर सड़कों पर तीन फीट तक पानी हिलोरे ले रहा था। जिससे आम जनजीवन ठहर सा गया।

पुरुषोत्तम एकादशी पर शहर के आराध्य गोविन्ददेव जी के भक्तों में अटूट आस्था के तहत मन्दिर में मंगला झांकी के दौरान तेज बारिश में भी लगभग 5 हजार दर्शनार्थियों ने दर्शन कर लाभ उठाया। दूरदराज के भक्तों सहित शहर के नियमित आने वाले भक्तोँ ने दर्शन के साथ हो रहे कीर्तन का आनन्द लिया। वही, ब्रह्मपुरी,सुभाष चौक,रामगंज बाजार,जलमहल, आमेर रोड सहित अनेक इलाके जलमग्न हो गए।

राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. हाल में प्रदेश में मानसून एक्टिव हुआ है जिसका असर आज सुबह एकादशी के मौके पर देखने को मिला. मौसम विभाग की और से बारिश को लेकर चेतावनी  जारी की गई. इस चेतावनी के बाद प्रदेशवासियों की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में आगामी दिनों में जयपुर-भरतपुर संभाग सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मानसून में होने वाली बारिश का सबसे अधिक कहर  अगस्त के शुरुआती हफ्ते में देखने को मिलेगा.


राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब चार बजे से हो रही जोरदार बारिश से कई क्षेत्रों में एक-एक फीट तक पानी भर गया है. गुलाबी शहर जयपुर में आज सुबह 4 बजे जारी बारिश से शहर के चारदीवारी, सीकर रोड, कलेक्ट्रेट समेत पूरे शहर में सड़कों पर पानी भर गया. सीकर रोड स्थित ढेहर के बालाजी पर एक से डेढ़ फीट तक सड़क पर पानी भरने से यहां से गाड़ियों की आवाजाही रुक गई. भारी बारिश से राजधानी वासियों का आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. टोंक रोड, एमआई रोड, परकोटा एरिया में भी सड़कों पर आधा फीट तक पानी भरा दिखाई दिया. कल देर शाम को भी जयपुर के ग्रामीण इलाके बस्सी, दूदू, विराटनगर, मौजमाबाद समेत कई जगह 2 इंच तक बरसात हुई। इधर लगातार बारिश से शहर के नजदीक स्थित कानोता बांध भी छलक गया है. भारी बारिश के कई जगह हादसे भी हुए. मानसून में हुई झमाझम बारिश से जल महल लबालब हो गया, जलमहल की दीवार टूटने के कारण बारिश का पानी सड़को तक आ गया. मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार कि जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आज भी मानसून सक्रिय रहेगा और कई जगह भारी बारिश होने की संभावना है.

राजधानी मे बारिश का कहर जारी है तड़के हुए तेज बारिश से गोविन्द देव जी मंदिर के पीछे कंवर नगर के पास नवीन खेल परिसर की सम्पूर्ण दीवार गिर गयी. ये वही खेल परिसर है जो की स्मार्ट सिटी व निगम के द्वारा बनाया गया था स्वयं कैबिनेट मंत्री महेश जोशी भी इसी क्षेत्र से है स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं आयुक्त नगर निगम हैरिटेज से है.

भारी बारिश के बीच जयपुर हैरिटेज नगर निगम की महापौर मुनैश गुर्जर शहर में उपजे हालात का दौरा कर जायजा लिया. मुनैश गुर्जर बनीपार्क फायर स्टेशन के पास बने बाढ़ नियंत्रण कक्ष पहुंची, जहां अव्यवस्था को देख कर फायर उपायुक्त को नोटिस दिया. महापौर ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष में व्यवस्थाओं मे खामियों को लेकर उपायुक्त फायर छगन यादव,  मुख्य अग्नि शमन अधिकारी देवेंद्र मीणा, सहायक अग्निशमन अधिकारी, फायरमैन को नोटिस के निर्देश दिए है.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जयपुर व दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर कलेक्ट्रेट में 158mm, जबकि पश्चिमी राजस्थान के नोखा, बीकानेर में 84 mm बारिश दर्ज की गई है.

मिशन 2024 के लिए भाजपा चीफ नड्डा की नई सेना तैयार, जानें किसे मिला कौनसा पद

भाजपा मिशन 2024 की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए भाजपा ने अपनी टीम का चुनाव भी कर लिया है. बीजेपी ने राष्ट्रीय चीफल जेपी नड्डा की नई टीम में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, रमन सिंह और कैलाश विजयवर्गीय सहित कुल 38 नेताओं को जगह मिली है. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए अनिल एंटनी को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जो खास चर्चा की विषय बन गय़ा है दरअसल अनिल एंटनी पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे हैं.

भाजपा ने मिशन 2024 को फतह करने के लिए अपनी टीम में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और वर्तमान विधायक रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक वसुंधरा राजे, झारखंड से रघुवर दास, मध्य प्रदेश से सौदान सिंह, उत्तर प्रदेश से सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद रेखा वर्मा और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर, ओडिशा से बैजयंत पांडा, तेलंगाना से डीके अरुणा, नगालैंड से एम चौबा एओ और केरल से अब्दुल्ला कुट्टी को शामिल किया है भाजपा के इन वरिष्ठ नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

यूपी से सांसद अरुण सिंह, सांसद राधामोहन अग्रवाल, मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली से दुष्यंत कुमार गौतम, राजस्थान से सुनील बंसल, महाराष्ट्र से विनोद तावड़े, पंजाब से तरुण चुग, तेलंगाना से सांसद संजय बंदी. वहीं, बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन और शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री बनाया गया है.

महाराष्ट्र से विजया राहटकर, आंध्र प्रदेश से सत्या कुमार, दिल्ली से अरविंद मेनन, महाराष्ट्र से पंकजा मुंडे, पंजाब से नरेंद्र सिंह रैना, राजस्थान से डॉ. अल्का गुर्जर, पश्चिम बंगाल से अनुपम हाजरा, मध्य प्रदेश से ओमप्रकाश धुर्वे, बिहार से ऋतुराज सिन्हा, झारखंड से आशा लाकड़ा, असम से सांसद कामख्या प्रसाद तासा, केरल से अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. जबकि, उत्तर प्रदेश से सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और उत्तराखंड से नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दो-दो नेताओं की छुट्टी कर दी गई है. कर्नाटक में अपना ही चुनाव हारने वाली सीटी रवि की महासचिव पद से छुट्टी कर दी गई है. वहीं, असम के बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया भी महासचिव पद से हटाए गए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय सचिव पत से हरीश द्विवेदी हटाए गए हैं. उपाध्यक्ष रहे दिलीप घोष और भारतीबेन शायल को नई टीम में शामिल नहीं किया गया है.

8 साल बाद मिला पीड़ित को न्याय,हत्याकांड में पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की एक अदालत ने हत्या के आठ साल पुराने मामले में पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है और उन पर 34-34 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) मुन्नू लाल मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को जिले के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश आनंद शुक्ला ने विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में आठ साल पहले हुए हत्याकांड में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी करने के बाद पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद और 34-34 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई. मामला अहिरन पुरवा के निवासी अरविंद कुमार यादव का है जिन्होनें सात जून 2015 को विशेश्वरगंज थाने में तहरीर देकर पांच लोगों पर अपने पिता अनोखी लाल की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि अरविंद की तहरीर पर पुलिस ने विशेश्वरगंज थाने में पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

मिश्र के अनुसार, जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी करीबी रिश्तेदार थे तथा उनके परिवार के बीच पुरानी रंजिश थी. 2013 में आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या में अनोखी लाल आरोपी था, जिसका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है. मामले में चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश आनंद शुक्ला ने गोंडा जिले के कौड़िया गांव निवासी रोशन लाल और रंगलाल तथा बहराइच जिले के विशेश्वरगंज क्षेत्र के रहने वाले रामप्रकाश यादव, नानबाबू यादव और राजकुमार को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद व 34-34 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई. अधिवक्ता के अनुसार, जुर्माने की रकम अदा नहीं करने पर प्रत्येक दोषी को डेढ़ साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

पाकिस्तान जा रही युवती को जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा, पुलिस पूछताछ जारी

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर CISF ने कार्रवाई करते हुए एक युवती को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार युवती पाकिस्तान जा रही थी. फिलहाल युवती को पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है  मामला शुक्रवार दोपहर का है जब युवती जयपुर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जाने  के लिए आई. युवती को सीआईएसएफ ने पकड़ा है.

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि युवती पाकिस्तान मूल की है और वह तीन साल से बुआ के पास रह रही थी. युवती का नाम गजल है और वह सवाईमाधोपुर में अपनी बुआ के पास रह रही थी. युवती ने कहा है कि वह अपनी बुआ को बिना बताए आई थी पुलिस ने बताया की युवती के पास कोई वैध कागजात नहीं है. युवती को एयरपोर्ट का रास्ता भी नही पता थी. आगे की जानकारी के लिए पुलिस एयरपोर्ट पर लगे CCTV की जांच कर रही है.

रील से पैसा कमाने का झांसा देकर दलित युवती से दुष्कर्म

जयपुर। जयपुर के जालूपुरा थाना क्षेत्र में एक दलित युवती ने दो युवकों के खिलाफ उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि 30 वर्षीय दलित युवती ने दो युवकों विवेक शर्मा और लोकेश शर्मा के खिलाफ एक होटल में उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दोनों युवकों ने 23 जुलाई को युवती को रील बनाकर पैसा कमाने के बहाने सिंधी कैंप बुलाया और चांदपोल बाजार की एक होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) (सामूहिक दुष्कर्म) और SC/ST कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे से परिचित हैं और आरोपियों ने युवती को रील बनाने के काम से बुलाया और होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि युवती की मेडिकल जांच करवा ली गई है और अब उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Maihar Rape News: 10 साल की मासूम बच्ची से निर्भया जैसी वारदात, आरोपी मंदिर के कर्मचारी…

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक दिल कपा देने वाला मामला सामने आया है यहा पर एक 10 साल की मासूम के साथ जघन्य अपराध की सूचना मिली है, मां शारदा प्रबंधन समिति में कार्यरत दो कर्मचारियों ने 10 साल की मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नही आरोपियों ने मासूम के साथ रेप करके उसे मरणासन्न स्थिति में छोड़ दिया. आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लाठी तक डाल दी. दुष्कर्म पीड़िता को प्रथामिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद से मैहर में जनाता को गुस्सा देखने को मिला.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता मैहर थाना क्षेत्र के अंधरा टोला की निवासी है. पीड़िता अपने घर से मां शारदा धाम जा रही थी. नहर के किनारे से जाते वक्त आरोपी रवि चौधरी ने मासूम लड़की को पकड़ लिया. आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर झाडियों के पीछे न केवल दुष्कर्म किया रेप करने की बाद नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में लाठी डाल दी. लाठी डालने की वजह से काफी खून बहा.

सतमा जिले के मैहर में यह घटना सुबह 7 बजे की है. आरोपी अतुल बढ़ोलिया और रवि चौधरी मैहर के मां शारदा प्रबंधन समिति के कर्मचारी है. मैहर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद  मां शारदा का पवित्र धाम कलंकित हुआ. वारदात की सूचना मिलते ही मैहर एसडीएम सुरेश जाधव, एसडीओपी लोकेश डावर, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे और परिजनों को कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया

रेप की वारदात पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ‘मैहर में बेटी के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिली है, मन पीड़ा से भरा हुआ है, व्यथित हूं मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए. पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है. प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बेटी को समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि ‘मैहर में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत निंदनीय है. बच्ची के साथ निर्भया कांड की तरह अमानवीय व्यवहार किए जाने की बात भी सामने आ रही है. प्रदेश में आए दिन बच्चियों के साथ अत्याचार की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि शिवराज सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि बेटी को अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए और उसे तत्काल एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.

बाघ दिवस से पहले ‘बाघ’ की मौत …

घटना: सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य


इरोड/ तमिलनाडु। कल ‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ हैं। इससे पूर्व एक दु:खद खबर तमिलनाडु के इरोड कस्बे से सामने आ रही है। सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य (एसटीआर) के वनकर्मियों ने बृहस्पतिवार रात को भवानीसागर वन क्षेत्र में एक बाघ को मारने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया।
वन अधिकारियों के अनुसार 25 जुलाई को भवानीसागर वन रेंजर एन.शिवकुमार और विभाग के अन्य अधिकारी कोठ मंगलम के निकट कोमारथुर क्षेत्र में नियमित गश्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें एक बाघ का शव मिला था।


उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी वन पशु चिकित्सक सदाशिवम को दी गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर मृत बाघ की जांच की और मौत के कारण का पता लगाने के लिए उसकी आंत और पेट को परीक्षण के वास्ते प्रयोगशाला भेजा।
वन अधिकारियों ने रिपोर्ट मिलने पर बताया कि बाघ को कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने लोहे के जाल का इस्तेमाल करके फंसाया था। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह से अधिक समय तक जाल में फंसे रहने के कारण भोजन और पानी के अभाव में उसकी मौत हो गई और इसके बाद शव क्षत-विक्षत होने लगा।

जांच के बाद सात लोगों की गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि गहन जांच के बाद 17 वर्षीय एक लड़के सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि वे आमतौर पर हिरण और अन्य जानवरों को फंसाने के लिए जाल का इस्तेमाल करते थे और इन जानवरों को मारकर खा जाते थे या इनका मांस बेच देते थे। वन अधिकारियों ने बाघ को मारने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इस संबंध में जांच जारी है।

Country of Tigers : बाघों का देश भारत…

29 जुलाई को ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ मनाया जाता है। वैश्विक स्तर पर बाघों के संरक्षण और उनकी लुप्त हो रही प्रजाति को बचाने के लिए जागरूकता फैलाना ही इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है। क्या आप जानते है कि सबसे ज्यादा बाघ कौनसे देश में है, नहीं तो चलिए हम आपको बताते है…

पर्यावरण संगठन और ग्लोबल टाइगर फोरम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार  भारत में बाघ की संख्या 3682 है, जो विश्व की संख्या का लगभग 75 प्रतिशत से अधिक है। सबसे बड़े बाघ गणना के रूप में भारत का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज कराया गया है। आपको बता दें साल 1973 में भारत में सिर्फ 9 टाइगर रिजर्व थे, जबकि आज की तारीख में इनकी संख्या बढ़कर 53 हो गई है। भारत में सबसे ज्यादा टाइगर मध्य प्रदेश  (785), कर्नाटक (563), उत्तराखंड (560) और महाराष्ट्र में (444) है। अगर इन चारों राज्यों को मिला दिया जाए तो 50% टाइगर इन्हीं राज्य में है। इसके अलावा तमिलनाडु (306), असम (227), केरल (213), उत्तर प्रदेश (205), राजस्थान (88), आंध्र प्रदेश (63), बिहार (54), अरुणाचल प्रदेश (9), ओडिशा (20), छत्तीसगढ़ (17), झारखंड (1) और गोवा में 5 बाघ हैं।

अब आपको बताते है कि बाकि देशों में बाघों की संख्या कितनी है…भारत के बाद दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया आता है जहां 500 बाघ है। तीसरे नंबर पर आता है नेपाल, यहां 355 बाघ है। इसके अलावा थाईलैंड में 189 (एक सौ नवासी), मलेशिया में 150, बांग्लादेश में 106, भूटान में 103, चीन में 50 बाघ है। वहीं म्यांमार में 22, वियतनाम में 5 और लाओस में 2 बाघ है। कंबोडिया की बात करें तो कंबोडिया में एक भी बाघ नहीं है।

ब्रिटेन में भारतीय को 8 साल की सजा, जानें पूरा मामला

लंदन। ब्रिटेन में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां भारतीय मूल के जालसाज को आठ साल के कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस अधिकारी या बैंक कर्मी बनकर बुजुर्गों और अन्य के साथ ठगी करने वाले भारतीय मूल के 28 वर्षीय जालसाज को लंदन की एक अदालत ने धोखाधड़ी के 9 मामलों में 8 साल के कारावास की सजा सुनाई है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक, स्नेरेसब्रुक क्राउन कोर्ट ने किशन भट्ट को पिछले साल नवंबर में दोषी ठहराया था और मंगलवार को उसको सजा सुनाई। पुलिस के अनुसार, ‘स्पेशलिस्ट इकोनॉमिक क्राइम’ टीम ने अपनी जांच में पाया कि भट्ट ने 9 पीड़ितों के साथ 2.60 लाख ब्रिटिश पाउंड से अधिक राशि की धोखाधड़ी की थी और उसने ठगी के कई अन्य प्रयास भी किए थे, जिन्हें वित्तीय संस्थानों या आभूषण विक्रेताओं ने नाकाम कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि भट्ट के सहयोगी आर्टियम किसेलियोव (35) को धोखाधड़ी के एक मामले में पिछले साल अप्रैल में कारावास की सजा सुनाई गई थी। किसेलियोव की गिरफ्तारी एक संदिग्ध जौहरी द्वारा 90 वर्षीय पीड़िता के संबंध में पुलिस से संपर्क करने के बाद हुई थी। उसने बताया था कि पीड़िता से एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए संपर्क किया था। उसने एक व्यक्ति को पीड़िता के बैंक कार्ड के साथ गिरफ्तार करने की बात कही थी।

शिकायकर्ता जौहरी के मुताबिक, कॉलर ने बुजुर्ग महिला से कहा था कि अगर उसे अपने पैसे बचाने हैं, तो सोने और आभूषणों में निवेश करना होगा, जिससे जालसाज उसके कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पीड़िता से महंगी घड़ियां आदि चीजें भी खरीदवाई गई। इसके बाद, किसेलियोव उसके घर पहुंचा और इन चीजों को सुरक्षित स्थान पर रखने के नाम पर उक्त सभी चीजें ले लीं। शिकायकर्ता के अनुसार, जालसाजों को पकड़वाने में मदद के नाम पर किसेलियोव और भट्ट बुजुर्ग महिला को लंदन की एक दुकान पर ले गए और उससे सोने के आभूषण भी खरीदवाए। जांचकर्ताओं ने मामले की जांच करते हुए उस वाहन की पहचान की, जिससे किसेलियोव और भट्ट बुजुर्ग महिला को लेकर आभूषण की दुकानों पर पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि भट्ट ने सितंबर 2020 से मई 2022 के बीच 29 से 90 साल के 9 लोगों के साथ या तो बैंक कर्मी या पुलिस कर्मी या फिर मकान मालिक बनकर ठगी की थी। पीड़ितों का भरोसा जीतने के बाद वह उनके खाते में मौजूद राशि अपने खाते में स्थानांतरित कर लेता था। पुलिस के अनुसार, ज्यादातर पीड़ितों से ठगी गई राशि उनके बैंक खातों में जमा करा दी गई है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ