Friday, July 11, 2025
Home Blog

Naresh Meena Bail : नरेश मीणा को आगजनी कांड में हाईकोर्ट से जमानत मिली, समरावता में जश्न का माहौल

Naresh Meena Bail News : देवली-उनियारा से उपचुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याक्षी नरेश मीणा को आगजनी प्रकरण में 8 महीने बाद राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश प्रवीण भटनागर ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए नरेश मीणा की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। हालांकि इससे पहले नरेश मीणा को थप्पड़कांड मामले में जमानत मिल चुकी है।

8 महीने के बाद नरेश मीणा को मिली रिहाई

बता दें कि नरेश मीणा पिछले करीब 8 महीनों से न्यायिक हिरासत में थे। उन्हें 13 नवंबर 2024 को समरावता गांव से गिरफ्तार किया गया था और तभी से वे जेल में बंद थे। हाईकोर्ट के फैसले के बाद नरेश मीणा सोमवार को टोंक जिला जेल से रिहाई तय है।

यह जमानत नगरफोर्ट थाने में दर्ज FIR 167/24 के तहत आगजनी और उपद्रव के मामले में दी गई है। नरेश मीणा की ओर से एडवोकेट फतेहराम मीणा ने हाईकोर्ट में पैरवी की। नरेश मीणा की जमानत याचिका पर उनके वकील फतेहराम मीणा ने हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी की।

समरावता में जश्न का माहौल

सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि नरेश मीणा को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है और सोमवार को वे रिहा होंगे। जेल से बाहर आने के बाद नरेश सबसे पहले समरावता गांव आएंगे, जहां समर्थक उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे अपने गृह जिले बारां जाएंगे। नरेश मीणा की रिहाई को उनके समर्थक जश्न का माहौल है और कई जगहों पर उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बाल कटवाने के लिए डांट लगाने से नाराज 2 छात्रों ने कर दी स्कूल प्रिंसिपल की हत्या, चाकू से वारकर उतारा मौत के घाट

Crime News: हरियाणा के हिसार में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. 2 छात्रों ने चाकू मारकर स्कूल निदेशक की हत्या कर दी. यह घटना स्कूल परिसर के अंदर ही हुई. चाकू मारने के बाद दोनों छात्र फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि आरोपी कथित अनुशासनहीनता के कारण स्कूल निदेशक द्वारा फटकार लगाए जाने से नाराज थे.

हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि दोनों छात्र नाबालिग हैं. ‘वे 11वीं और 12वीं कक्षा के बास गांव के उसी स्कूल के छात्र हैं जहां यह घटना घटी थी. घटना के पीछे के सही कारण का पता आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही चलेगा.प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने दोनों छात्रों को बाल कटाकर आने और अनुशासन में रहने की सलाही दी थी. जिससे छात्र नाराज थे.

अनुशासनहीनता के लिए डांट लगाने से नाराज थे छात्र

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि निदेशक द्वारा छात्रों को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाए जाने के कारण यह घटना हुई. छात्रों को अपनी शर्ट अंदर करने, बाल कटवाने और उन्हें साफ-सुथरा रखने के लिए कहना ऐसी बात थी जो शायद निदेशक ने सिर्फ इन दोनों आरोपियों को ही नहीं, बल्कि अन्य छात्रों से भी कही होगी. उन्होंने कहा, ‘हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई छात्र इसे कैसे लेता है.’ पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी छात्रों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

इसे भी पढ़ें: ’75 वर्ष के हो जाते हैं, तो इसको मतलब है आपको अब रुक जाना चाहिए’, संघ प्रमुख के बयान पर सियासत गरम, विपक्ष ने कही ये बात

’75 वर्ष के हो जाते हैं, तो इसको मतलब है आपको अब रुक जाना चाहिए’, संघ प्रमुख के बयान पर सियासत गरम, विपक्ष ने कही ये बात

RSS Chief Mohan Bhagwat On Retirement: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 75 साल के नेताओं के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद सियासत गरम हो गई है. नागपुर में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि जब आप 75 वर्ष के हो जाते हैं, तो इसको मतलब है कि आपको अब रुक जाना चाहिए और दूसरों को काम करने देना चाहिए.

मोहन भागवत ने नागपुर में दिवंगत विचारक मोरोपंत पिंघलो के समर्पित एक किताब विमोचन कार्यक्रम के दौरान उनके विचारों को याद करते हुए कहा- पिंगले ने एक बार कहा था, ‘जब 75 साल की शॉल ओढ़ाई जाती है, तो अर्थ होता है कि हम बूढ़े हो गए है, अब हमें थोड़ा किनारे हो जाना चाहिए और दूसरों को आने दें’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा के प्रति अपने समर्पण के बावजूद मोरोपंत समय आने पर विनम्रतापूर्व पीछे हटने में विश्वास रखते थे.

भागवत के बयान पर विपक्ष ने कही ये बात

इस बयान पर शिवेसना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा- संघ प्रमुख पीएम मोदी को यह मैसेज दे रहे हैं, उन्होंने कहा- पीएम मोदी ने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह जैसे नेताओं को 75 साल की उम्र के बाद रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया. अब देखते है कि क्या मोदी इसका पालन खुद भी करेंगे’

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब संजय राउत ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट पर बहस छेड़ी हो. मार्च में भी उन्होंने दावा किया था कि मोदी नागपुर में मौजूद RSS मुख्यालय अपने रिटायरमेंट के ऐलान के लिए थे, हालांकि बीजेपी ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था. पीएम मोदी इस साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे.

अमित शाह ने पिछले साल कही थी ये बात

पिछले साल मई में अमित शाह ने साफ किया था कि पीएम मोदी 75 साल के होने के बाद भी सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे. उन्होंने कहा था कि भाजपा के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है और मोदी जी 2029 तक देश की अगुवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा को दिया टैरिफ का झटका, लगाया 35 फीसदी टैक्स, इस वजह से लिया फैसला

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा को दिया टैरिफ का झटका, लगाया 35 फीसदी टैक्स, इस वजह से लिया फैसला

Trump Tariff on Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील के बाद अब कनाडा को भी टैरिफ का झटका दे दिया है. ट्रंप ने गुरुवार को ऐलान किया कि कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. नया टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा. ट्रंप ने कनाडा के पीएम मार्क कार्नी को पत्र भेजकर इस बात की जानकारी दी. अमेरिका के इस कदम से 2 करीबी साझेदार देशों के बीच दशकों पुराने संबंधों में और दरार आ सकती है.

इस वजह से बढ़ाया टैरिफ

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को संबोधित एक पत्र में ट्रंप ने फरवरी में घोषित 25 प्रतिशत शुल्क को और बढ़ाने का निर्णय लेने का जिक्र किया. यह कदम कथित रूप से कनाडा पर ‘फेंटानायल’ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, हालांकि अमेरिका में इस मादक पदार्थ की तस्करी में कनाडा की भूमिका सीमित मानी जाती है. नई शुल्क दरें एक अगस्त से लागू होंगी.

राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्र में लिखा, ‘मुझे यह भी उल्लेख करना चाहिए कि फेंटानायल की तस्करी ही हमारे लिए कनाडा के साथ एकमात्र चुनौती नहीं है. कनाडा कई प्रकार की शुल्क और गैर-शुल्क नीतियां अपनाए हुए है और व्यापारिक अड़चनें भी हैं.’

कार्नी ने ब्रिटेन के पीएम के साथ तस्वीर की थी शेयर

ट्रंप के पत्र से कुछ घंटे पहले कार्नी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के साथ अपनी एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा की और लिखा, ‘वैश्विक व्यापारिक चुनौतियों के बीच, विश्व अब कनाडा जैसे भरोसेमंद आर्थिक साझेदारों की ओर देख रहा है.’ ट्रंप ने हाल के सप्ताहों में कई देशों को शुल्क से संबंधित पत्र भेजे हैं. इसी क्रम में ब्राजील पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Balochistan Passengers Killed: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला, पहले पहचान पत्र देखे, फिर बस से उतारकर 9 लोगों मारी गोली

Balochistan Passengers Killed: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला, पहले पहचान पत्र देखे, फिर बस से उतारकर 9 लोगों मारी गोली

Balochistan Passengers Killed: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत से बड़ी खबर सामने आई है. जहां शुक्रवार को क्वेटा से लाहौर जा रही बस को हथियारबंद हमलावरों ने रोक लिया और पंजाब के 9 यात्रियों को उतारकर उन्हें गोली मार दी. प्रांत के झोब इलाके के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने कहा कि घटना झोब इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.

क्वेटा से लाहौर जा रही थी बस

बस क्वेटा से लाहौर जा रही थी. हथियारबंद हमलावरों ने पहले यात्रियों के पहचान पत्र देखे और 9 लोगों को बस से उतरने को कहा और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. आलम ने बताया कि ये सभी लोग पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों से थे. हमने सभी 9 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.’

यह पहली बार नहीं है जब चरमपंथियों ने पंजाब प्रांत के लोगों और बलूचिस्तान में विभिन्न राजमार्ग से गुजरने वाली बसों के यात्रियों को निशाना बनाया है. फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

चरमपंथियों ने किए 3 आतंकवादी हमले

इस बीच चरमपंथियों ने क्वेटा, लोरालाई और मस्तुंग में 3 आतंकवादी हमले भी किए लेकिन बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने दावा किया कि सुरक्षा बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. बलूचिस्तान मीडिया में अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि चरमपंथियों ने रात के दौरान प्रांत में कई जगहों पर हमले किए और सुरक्षा चौकियों, सरकारी प्रतिष्ठानों, थानों, बैंकों और संचार टावरों को निशाना बनाया. रिंद ने हमलों की पुष्टि की लेकिन उन्होंने कहा कि इनमें से किसी भी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla की धरती पर वापसी में होगी देरी, अब इस तारीख को लौटेगा Axiom 4 Mission क्रू, NASA ने बताई ये वजह

Shubhanshu Shukla की धरती पर वापसी में होगी देरी, अब इस तारीख को लौटेगा Axiom 4 Mission क्रू, NASA ने बताई ये वजह

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: एक्सिओम 4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए भारत के अंतरिक्ष यात्रा शुभांशु शुक्ला की घर वापसी में देरी होगी. शुक्ला और उनके 3 अन्य साथी अब 14 जुलाई से पहले धरती पर वापस नहीं लौट पाएंगे. उनको 10 जुलाई को मिशन खत्म कर धरती पर वापस लौटना था. लेकिन कुछ वजहों से यह नहीं हो सका. इसके पीछे कई वजह भी सामने आई हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

धरती पर वापसी में देरी के पीछे ये वजह

बताया जा रहा है कि Axiom-4 मिशन के क्रू की घर वापसी में देरी के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं. जिसमें मौसम की खराबी और तकनीकी कारण भी शामिल हैं. दरअसल एक्सिओम 4 क्रू SpaceX के ड्रैगल कैप्सूल ग्रेस में धरती पर लौटेगा जो मैक्सिकों की खाड़ी या फ्लोरिडा तट के पास सॉफ्ट स्प्लैशडाउन करेगा, लेकिन इस दौरान खराब मौसम तेज हवा, बारिश हो तो लैंडिंग सेफ नहीं होगी.

NASA की तरफ से कही गई ये बात

‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम स्टेशन प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं और Axiom-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें उस मिशन को अनडॉक (अलग करना) करना होगा और इसका मौजूदा लक्ष्य 14 जुलाई है.’ एजेंसी की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह तारीख फिलहार अस्थायी है.

गौरतलब है कि एक्सिओम-4 मिशन को 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था और ड्रैगन अंतरिक्ष यान 28 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा.

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test Match: लॉड्स टेस्ट के बीच टीम इंडिया का बदला कप्तान, शुभमन गिल की जगह केएल करते दिखे कप्तानी, जानें वजह

IND vs ENG 3rd Test Match: लॉड्स टेस्ट के बीच टीम इंडिया का बदला कप्तान, शुभमन गिल की जगह केएल करते दिखे कप्तानी, जानें वजह

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल मैच के बीच अचानक मैदान से बाहर चले गए. इस दौरान केएल राहुल कप्तान की भूमिका निभाते नजर आए. यह मैच के तीसरे सेशन के दौरान हुआ. जिसकी बड़ी वजह भी सामने आई.

Image Source: BCCI X

लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल बने कप्तान !

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन तीसरे सेशन के दौरान कप्तान शुभमन गिल अचानक ही मैदान से बाहर चले गए. इस दौरान केएल कप्तान की जिम्मेदारी निभाते नजर आए, जबकि वो उपकप्तान भी नहीं हैं. राहुल ने फील्डिंग को लेकर सभी निर्णय लिए. दरअसल उपकप्तान ऋषभ पंत पहले ही चोटिल होकर दूसरे सेशन में मैदान से बाहर चले गए थे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपिंग की. उपकप्तान पंत अगर मैदान पर मौजूद होते तो गिल की गैर मौजूदगी में उन्हें ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाती, लेकिन वो भी मैदान पर नहीं थे इस वजह से केएल राहुल ने उस दौरान कप्तानी की. हालांकि थोड़ी देर बाद शुभमन गिल मैदान पर लौट आए.

Image Source: PTI

इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर बनाए 251 रन

जो रूट के नाबाद अर्धशतक से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट पर 251 रन बनाए लेकिन भारत ने रन गति पर नियंत्रण बनाए रखकर मुकाबले को अपनी पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया. अपने 37वें शतक से सिर्फ एक रन दूर रूट 191 गेंद में 9 चौकों की मदद से 99 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स (102 गेंद में नाबाद 39) उनका साथ निभा रहे हैं. दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 79 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

Image Source: PTI

नितीश रेड्डी रहे सबसे सफल गेंदबाज

भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि दिन के खेल के दौरान रन गति पर नियंत्रण बनाए रखा और अपने अति आक्रामक ‘बैजबॉल’ रवैये के लिए मशहूर मेजबान टीम 83 ओवर में 3.02 रन प्रति ओवर की गति से ही रन बना सकी. भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी (46 रन पर 2 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि जसप्रीत बुमराह (35 रन पर 1 विकेट) और रविंद्र जडेजा (26 रन पर 1 विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.

Image Source: PTI

Kapil Sharma के कैफे पर खालिस्तानी हमला, कार से उतरते ही 12 राउंड फायरिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Kapil Sharma Cafe Firing : कनाडा के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे KAP’S CAFE पर बीती रात फायरिंग की घटना सामने आई है। वायरल हुए एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक हमलावर कार से उतरता है, पिस्टल निकालता है और 10 से 12 राउंड गोलियां दाग देता है। गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। हरजीत सिंह लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है और भारत की NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर यह हमला किया गया है।

KAP’S CAFE कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट है, जिसका हाल ही में उन्होंने उद्घाटन किया था। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।

Maharashtra : सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वामपंथी उग्रवाद पर अंकुश लगाने के लिए विधानसभा में विशेष जन सुरक्षा विधेयक पेश किया

Maharashtra : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहरी नक्सलवाद पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए वामपंथी उग्रवाद पर अंकुश लगाने के लिए बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में विशेष जन सुरक्षा विधेयक पेश किया। फडणवीस ने कहा कि विधेयक को अंतिम रूप देते समय लोगों से प्राप्त 12,500 से अधिक सुझावों पर विचार किया गया।

विधेयक में एक ‘सलाहकार बोर्ड’ का प्रावधान शामिल है, जिसकी अध्यक्षता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश करेंगे। बोर्ड के सदस्य जिलाधिकारी या उच्च न्यायालय के सरकारी वकील होंगे, जबकि जांच अधिकारी पुलिस उप-निरीक्षक (एसआई) के बजाय पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्तर का होगा।

यह विधेयक विधानसभा के पिछले शीतकालीन सत्र में पेश किया गया था और संयुक्त प्रवर समिति को भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि फडणवीस ने सोमवार को विधेयक के मसौदे की समीक्षा की थी। विपक्षी दलों ने विधेयक के कुछ पहलुओं पर आपत्ति जताई है, जिस बारे में उनका दावा है कि इसमें ‘‘अर्बन नक्सल’’ शब्द की व्यापक व्याख्या की गई है।

Mamata Banerjee से मिले जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, JK में सुरक्षा और पहलगाम हमले को लेकर हुई चर्चा

Omar Abdullah meets Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को केंद्र से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया और कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है।बनर्जी ने कोलकाता में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करें केंद्र सरकार : सीएम ममता बनर्जी

बैठक के बाद बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, केंद्र को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक पर्यटक कश्मीर आ सकें। उसे क्षेत्र में सीमा सुरक्षा को भी मजबूत करना चाहिए। अब्दुल्ला के साथ ममता की मुलाकात पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय में हुई। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच यह पहली बातचीत थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।इस घटना ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चिंता पैदा कर दी। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल के बीच, विशेष रूप से उद्योग और पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की।

अब्दुल्ला ने दिया ममता दीदी को जम्मू-कश्मीर आने का न्योता

बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, मैं चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल उद्योग और पर्यटन के क्षेत्रों में घनिष्ठ समन्वय के साथ काम करें। बनर्जी ने कहा कि अब्दुल्ला ने उन्हें कश्मीर आने का निमंत्रण दिया है और उन्होंने इस साल के अंत में दुर्गा पूजा उत्सव के बाद वहां जाने की इच्छा व्यक्त की। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का कोलकाता दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उनके प्रशासन द्वारा केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन और निवेश को बढ़ावा देने के लिए नए सिरे से प्रयास किए जा रहे हैं, जो हाल के आतंकवादी हमलों के बाद सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ