Thursday, January 23, 2025
Home Blog

बस से टकरा गई ट्रेन, 7 लोगों की मौत

एल मार्केस । मैक्सिको की क्वेरेटारो राज्य के एल मार्केस में बुधवार सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर घायलों की नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया. एल मार्केस टाउनशिप के नागरिक सुरक्षा प्रमुख एलेजांद्रो वाजक्वेज मेलाडो से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के एक ट्रेन बस से टकरा गई जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, और 17 सवारी गंभीर रुप से घायल हो गई. हादसे पर क्वेरेटारो राज्य के गृह सचिव की बयान भी सामने आया है. ग्वाडालूप मुंगुइया ने बताया कि मेक्सिको सिटी के उत्तर में क्वेरेटारो राज्य है जहां पर अकसर इस तरह की घटना होती है.

मौके से घटनास्थल की तस्वीरों में बस का टूटा-फूटा मलबा पटरियों के एक तरफ फेंका हुआ दिखा. वाहन को स्पष्ट रूप से पटरियों पर लगभग 50 गज (मीटर) तक घसीटा गया. मेक्सिको में ऐसे रेल क्रॉसिंगों पर अक्सर ऐसी दुर्घटनाएँ होती रहती हैं जिनमें सिग्नल या अवरोधों का अभाव होता है.

Stock Market Today: शेयर बाजार में रौनक लौटी, Sensex 567 अंक उछला, निफ्टी 23,150 पर, इन स्टॉक्स में बंपर तेजी

मुंबई। मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी आने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौट आई. सेंसेक्स करीब 567 अंक उछल गया जबकि निफ्टी ने एक बार 23,150 के स्तर को हासिल कर लिया.

सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 566.63 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 76,404.99 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 624.77 अंक चढ़कर 76,463.13 के स्तर तक पहुंच गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 130.70 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 23,155.35 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 144.9 अंक बढ़कर 23,169.55 पर पहुंच गया था.

इन कंपनियों के शेयर में बढ़त

बुधवार को सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य़ बाजारों में जापान का निक्की एवं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में रहे. यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढ़कर 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

ISRO: गगनयान को लेकर इसरो ने हासिल की बड़ी सफलता, श्रीहरिकोटा भेजा गया प्रोपल्शन सिस्टम का क्रू मॉड्यूल

बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के द्रव प्रणोदन प्रणाली केंद्र (LPSC) ने द्रव प्रणोदन प्रणाली के एकीकरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद गगनयान के पहले मानवरहित मिशन के वास्ते क्रू मॉड्यूल को रवाना किया है. इसरो ने बुधवार को यह जानकारी दी. गगनयान अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की क्षमता हासिल करने की दिशा में इसरो का पहला प्रयास है. इसरो गगनयान परियोजना के तहत मानवयुक्त चालक दल को रवाना करने से पहले अंतरिक्ष में एक मानवरहित मिशन भेजने की योजना बना रहा है.

इसरो ने बयान में कही ये बात

इसरो ने एक बयान में कहा, ”21 जनवरी 2025 को इसरो के द्रव प्रणोदन प्रणाली केंद्र (LPSC) ने द्रव प्रणोदन प्रणाली के एकीकरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद गगनयान के पहले मानवरहित मिशन के लिए क्रू मॉड्यूल को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा भेज दिया है.

क्या होता है क्रू मॉड्यूल ?

क्रू मॉड्यूल एक पूर्ण स्वायत्त अंतरिक्ष यान है, जिसे 3 सदस्यीय चालक दल को अंतरिक्ष की कक्षा में ले जाने और मिशन अवधि पूरी होने के बाद धरती पर सुरक्षित रूप से वापस लाने के लिए डिजाइन किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु स्थित एलपीएससी ने क्रू मॉड्यूल को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया.

इसरो के मुताबिक, क्रू मॉड्यूल प्रणोदन प्रणाली (सीएमपीएस) एक द्वि-प्रणोदक आधारित प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (RCS) है, जिसे क्रू मॉड्यूल को सटीक 3-अक्ष नियंत्रण (पिच, यॉ और रोल) प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, “इस प्रणाली में 12 100एन थ्रस्टर, उच्च दबाव वाली गैस बोतलों के साथ दबाव प्रणाली और संबंधित द्रव नियंत्रण घटकों के साथ प्रणोदक प्रवाह प्रणाली शामिल है.” अधिकारियों के अनुसार, 100एन थ्रस्टर रॉकेट मोटर हैं, जिनका इस्तेमाल अंतरिक्ष यान में प्रणोदन के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया कि एलपीएससी ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) द्वारा डिजाइन किए गए क्रू मॉड्यूल अपराइटिंग सिस्टम (सीएमयूएस) को भी मॉड्यूल में एकीकृत किया है.

इसरो के मुताबिक, क्रू मॉड्यूल को कक्षीय मॉड्यूल के एकीकरण के अंतिम चरण के लिए बेंगलुरु स्थित यूआर राव उपग्रह केंद्र भेजे जाने से पहले विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एवियोनिक्स और विद्युत दोहन प्रणालियों की असेंबली एवं परीक्षण सहित अन्य एकीकरण प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

MahaKumbh 2025: योगी कैबिनेट ने लगाई संगम में डुबकी, मंत्रियों ने की सीएम योगी पर पानी बौछार, देखें Video

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान सभी मंत्री सीएम योगी पर पानी की बौछार करते भी नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. गंगा में डुबकी लगाते समय सीएम योगी समेत तमाम मंत्री उत्साह से भरे दिखाई दिए.

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक भी ली. बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-महाकुंभ में आए सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं. महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है. हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं. इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे. पिछले एक सप्ताह में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है वो अद्भुत है. प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए एक बॉन्ड जारी करने जा रहा है ऐसे ही आगरा के लिए बॉन्ड जारी होने जा रहा है.”

गंगा में डुबकी लगाने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, दानिश आजाद अंसारी, मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद समेत अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद थे.

सीएम योगी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्री ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना भी की.

Delhi Elections 2025: ‘हार के डर से रोज नई घोषणा कर रहे ‘आप-दा’ वाले’, बोले PM मोदी, ‘कह रहे हैं फिर आएंगे, जनता कह रही फिर खाएंगे’, जानें और क्या कहा ?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) को एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए ‘आपदा’ करार दिया और कहा कि जब इससे मुक्ति मिलेगी तभी दिल्ली को ‘विकसित भारत’ की ‘विकसित राजधानी’ बनाने का संकल्प सिद्ध हो पाएगा.

‘आप-दा’ वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इतने डरे हुए हैं’

‘नमो एप’ के जरिए ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मोदी ने यह दावा भी किया कि ‘आप-दा’ वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इतने डरे हुए हैं कि उन्हें हर दिन एक नई घोषणा करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा, ”दिल्ली वाले आप वालों की आप-दा और उनके झूठ एवं फरेब से अब ऊब चुके हैं. पहले कांग्रेस ने और फिर आप वालों की आप-दा ने दिल्ली के लोगों से बहुत विश्वासघात किया है.”

”रोज पराजय की नई-नई खबरें मिल रही हैं”

पीएम मोदी ने कहा, ”ये आप-दा वाले अब हर दिन एक नई घोषणा कर रहे हैं. इसका मतलब है कि उनको रोज पराजय की नई-नई खबरें मिल रही हैं. ये इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज सुबह एक नई घोषणा करनी पड़ रही है. लेकिन अब दिल्ली की जनता इनका खेल समझ गई है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों वे अपने चुनावी सभाओं में दावा करते फिरते हैं कि ‘फिर आएंगे’ लेकिन अब जनता उन्हें बोलती है कि वे ‘फिर खाएंगे’, उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘आप-दा’ वालों की पोल खोलने और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने का आह्वान किया.

”सबसे बड़ा लक्ष्य भाजपा सरकार बनाने का है”

मोदी ने कहा कि 5 फरवरी को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए, भले ही ठंड कितनी भी क्यों न हो. उन्होंने कहा, ”हमें याद रखना है कि सबसे बड़ा लक्ष्य भाजपा सरकार बनाने का है. दिल्ली को आप-दा ने जिन मुसीबतों और संकटों में डाला हुआ है, हमें दिल्ली को उनसे मुक्त कराना है. जब ऐसा होगा, तभी दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का संकल्प सिद्ध हो पाएगा.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 25 साल में जिनका जन्म हुआ है या आज जो 35 साल के होंगे, उनको राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ ‘बर्बादी ही बर्बादी’ देखने को मिली है और उन्होंने आशा छोड़ दी है तथा वे निराशा के गर्त में डूब चुके हैं. उन्होंने कहा, ” एक बार दिल्ली में नया विश्वास पैदा करने के लिए इसे 25 साल की सारी बुराइयों से बाहर निकाल कर एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ाना है. मैं जानता हूं दिल्ली का हर कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है, ऊर्जा से भरा हुआ है.”

Arvind Kejriwal और भगवंत मान मुश्किल में, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दायर किया 100 करोड़ की मानहानि का मामला, जानें क्या रही वजह ?। Delhi Assembly Elections

नई दिल्ली। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दायर किया है. वर्मा ने दोनों नेताओं पर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने की बात कही. वर्मा ने कहा कि यदि वह मुकदमा जीत जाते हैं तो वह इस धनराशि का उपयोग अपने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों में करेंगे, जहां से वह 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर लगाया था ये आरोप

केजरीवाल के इस आरोप पर कि वर्मा ने पंजाबियों को देश के लिए खतरा बताया है, भाजपा नेता ने कहा, ”मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने और मेरे परिवार ने सिख समुदाय के लिए क्या किया है. वर्मा ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में पंजाब से हजारों कारें, जिनमें आप के मंत्री, विधायक और यहां तक ​​कि उनके मुख्यमंत्री मान भी शामिल हैं, आम आदमी पार्टी के प्रचार के वास्ते दिल्ली में प्रवेश कर चुकी हैं.

प्रवेश वर्मा ने लगाया शराब और पैसे बांटने का आरोप

वर्मा ने कहा, ”मुझे उनके प्रचार से कोई समस्या नहीं है लेकिन वे मतदाताओं को लुभाने के लिए चीन की कंपनियों के CCTV कैमरे, शराब और पैसे बांट रहे हैं.” भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

भाजपा नेता ने केजरीवाल पर अपनी पार्टी की आसन्न हार से हताश होकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने भगवान राम और हनुमान पर अपनी टिप्पणियों के माध्यम से हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाओं का कथित रूप से अपमान करने के लिए भी केजरीवाल की आलोचना की.

केजरीवाल के इस बयान पर मचा बवाल

इससे पहले दिन में केजरीवाल ने ‘एक्स’ में अपने पोस्ट में भाजपा नेता के इस बयान की आलोचना की थी कि 26 जनवरी को परेड के मद्देनजर पंजाब से आने वाली कारें सुरक्षा के लिए खतरा हैं. केजरीवाल ने लिखा, ”दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके परिवारों और पूर्वजों ने देश के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं. अनेक पंजाबी विभाजन के दौरान शरणार्थी के रूप में दिल्ली आए, सब कुछ पीछे छोड़ दिया और अपार कष्ट सहे. पंजाबियों ने दिल्ली को आकार दिया है.”

वर्मा के बयान की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा,” पंजाबियों को देश के लिए खतरा बताकर भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों का अपमान किया है। यह सुनकर बहुत दुख हुआ। भाजपा को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.”

इस खबर को भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: ‘मुझे डर, इस बार मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा सकता है’, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए कई बड़े आरोप

Chhattisgarh Naxal Encounter: खूंखार नक्सली चलतपति के लिए सेल्फी कैसे बनी काल, सिर पर था 1 करोड़ का इनाम, पढ़ें पूरी खबर

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के शीर्ष 7 सदस्यों में शामिल चलपति हमेशा हर कदम पर सावधानी बरतता था, लेकिन पत्नी के साथ उसकी एक सेल्फी ने सुरक्षा बलों को उस तक पहुंचा दिया. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक अभियान के दौरान चलपति के नाम से पहचाने जाने वाला रामचंद्र रेड्डी भी अपने 13 साथियों के साथ मारा गया. चलपति ने 2008 में ओडिशा के नयागढ़ जिले में माओवादी हमले का नेतृत्व किया था, जिसमें 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

2008 में हमले की रची थी साजिश

नक्सल विरोधी अभियान में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, ”15 फरवरी 2008 के हमले की साजिश शीर्ष माओवादी नेता रामकृष्ण ने रची थी, लेकिन इसे अंजाम चलपति ने दिया था. रामकृष्ण की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि चलपति ने ही पुलिस के हथियारों की लूटपाट के बाद माओवादियों को नयागढ़ से सफलतापूर्वक भागने में मदद की थी.

छत्तीसगढ़ और ओडिशा में था सक्रिय

अधिकारियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का निवासी चलपति मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सक्रिय था. आंध्र प्रदेश में अब माओवादी गतिविधियां समाप्त हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि करीब 60 वर्षीय माओवादी पिछले कुछ साल से छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में रह रहा था. घुटनों की समस्या के कारण वह अधिक यात्रा नहीं कर सकता था. चलपति अपने शुरुआती वर्षों में कई दक्षिणी राज्यों में उत्पात मचा रहे प्रतिबंधित पीपुल्स वार ग्रुप (पीडब्लूजी) में शामिल हो गया था. स्कूल नहीं जाने के बाद भी वह तेलुगु, हिंदी, अंग्रेजी और उड़िया भाषाओं में पारंगत था.

सेल्फी की मदद से ढूंढा 1 करोड़ का इनामी माओवादी

जंगलों में रहने के दौरान चलपति की दोस्ती आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी (एओबीएसजेडसी) की ‘डिप्टी कमांडर’ अरुणा उर्फ ​​चैतन्या वेंकट रवि से हुई और फिर चलपति ने उससे शादी कर ली. अधिकारियों ने बताया कि वह सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर था, लेकिन अरुणा के साथ ली गई एक सेल्फी से उसकी पहचान हो गई और उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि इस जोड़े की यह सेल्फी उस स्मार्टफोन में मिली थी, जिसे मई 2016 में आंध्र प्रदेश में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चलपति समेत 14 माओवादी मारे गए. इनमें से 2 को सोमवार सुबह मार गिराया गया. सोमवार देर रात एक और मुठभेड़ में 12 और माओवादी मारे गए.

इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan News: दलित दूल्हे की बारात पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकली, ड्रोन से की गई निगरानी

Rajasthan News: दलित दूल्हे की बारात पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकली, ड्रोन से की गई निगरानी, 200 पुलिसकर्मी रहे तैनात

राजस्थान के अजमेर जिले में दलित समाज के एक दूल्हे की बारात पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच निकली क्योंकि दुल्हन के परिवार को आशंका थी कि गांव के उच्च जाति के लोग इसमें बाधा डाल सकते हैं. मामला 21 जनवरी को जिले के लवेरा गांव का है जहां युवती अरुणा खोरवाल के परिवार के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से संपर्क कर बारात व बारातियों की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई. प्रशासन ने बारात की सुरक्षा के लिए लगभग 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया. दूल्हा विजय रेगर घोड़ी पर बैठकर दुल्हन के घर पहुंचा जिसके बाद पारंपरिक ‘बिंदोली’ की रस्म निभाई गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताई ये बात

अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा, ”एक परिवार ने पुलिस के सामने चिंता जताई थी कि वे बारात निकालना चाहते हैं और इसमें कुछ परेशानी हो सकती है. एहतियातन गांव में बैठक की गई और ग्रामीणों ने भी समर्थन दिया था कि कोई समस्या नहीं होगी. बारात, पुलिस सुरक्षा में निकाली गई.”

अरुणा खोरवाल के पिता ने कही ये बात

अरुणा के पिता नारायण खोरवाल ने भी स्थानीय कार्यकर्ताओं से मदद मांगी थी. खोरवाल ने कहा, ”अगर हम डरे रहेंगे तो कैसे काम चलेगा. हम एक शिक्षित परिवार हैं. पहले भी बारात निकलने के दौरान अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए हमने पुलिस और कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस के सहयोग से शादी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

NHRC को पत्र लिखकर मांगी थी मदद

खोरवाल ने कहा कि उन्होंने बारात निकासी के लिए मानव विकास एवं अधिकार केंद्र संस्थान के सचिव रमेश चंद बंसल से मदद मांगी थी. बंसल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को पत्र लिखा और स्थानीय पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद कई थानों से पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया.

इस खबर को भी पढ़ें: Kota में जिस लड़की के सुसाइड का दावा, उसने खुद Video शेयर कर बताई सच्चाई

Delhi Assembly Elections 2025: ‘मुझे डर, इस बार मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा सकता है’, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए कई बड़े आरोप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को बाधित करने और मतदाताओं को डराने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है.

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”दिल्ली पुलिस के सारे कर्मी भाजपा के साथ हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए कोई नहीं है. एक थाना प्रभारी (एसएचओ) ने मुझे बताया कि उन्हें हमारी रैलियों को बाधित करने के लिए गृह मंत्रालय से सीधे निर्देश मिलते हैं. दिल्ली के लोगों को एकजुट होकर भाजपा को करारा जवाब देना होगा. केजरीवाल ने कहा, ”मुझे डर है कि इस बार मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा सकता है.”

पुलिस भाजपा के अभियान में मदद कर रही: केजरीवाल

केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा को दिल्ली में ”ऐतिहासिक हार” का सामना करना पड़ा है और इसलिए उसके कार्यकर्ता पुलिस के समर्थन से गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”पुलिस भाजपा के अभियान में मदद कर रही है और उनके (भाजपा के) कार्यकर्ताओं का समर्थन कर रही है जो आप के चुनावी प्रयासों में बाधा डाल रहे हैं.”

आतिशी ने लगाया आप कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप

आतिशी और भारद्वाज ने भी इसी तरह की चिंता जताई. मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर कालकाजी में आप के कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया, जहां से वह फिर से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा, ”रमेश बिधूड़ी (कालकाजी सीट पर आतिशी के भाजपा प्रतिद्वंद्वी) हमारे कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए धमकी दे रहे हैं. हम भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराएंगे. भाजपा कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्र में आप के घर-घर जाकर किए जा रहे प्रचार अभियान में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं.

दिल्ली में 5 फरवरी को होने हैं चुनाव

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा 5 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. वर्ष 2020 में 70 में से 62 सीटें हासिल कर आप ने शानदार जीत दर्ज की थी, जिसके बाद पार्टी का लक्ष्य लगातार तीसरी बार सत्ता में आना है.

इस खबर को भी पढ़ें: H-1B वीजा पर भारतीयों के लिए अच्छी खबर, डोनाल्ड ट्रंप ने एच 1बी वीजा को लेकर दिया बड़ा बयान

H-1B वीजा पर भारतीयों के लिए अच्छी खबर, डोनाल्ड ट्रंप ने एच 1बी वीजा को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?

वॉशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच 1बी वीजा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- मुझे H-1B वीजा पर बहस के दोनों पक्ष पसंद हैं, लेकिन मुझे यह भी पसंद है कि हमारे देश में बहुत ही सक्षम लोग आएं, भले ही इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण देना पड़े और उन लोगों की मदद करनी पड़े जिनके पास उनकी योग्यताएं नहीं है. लेकिन मैं रुकना नहीं चाहता.

H-1B वीजा पर डोनाल्ड ट्रंप के रुख में नर्मी

आगे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा मैं सिर्फ़ इंजीनियरों की बात नहीं कर रहा हूं, मैं सभी स्तरों के लोगों की बात कर रहा हूं,” ट्रंप के ताजा बयान से H-1B वीजा को लेकर उनके रुख में नर्मी दिखाई देती है. बता दें कि ट्रंप के सहयोगी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क H-1B वीजा का समर्थन करते हैं. क्यों कि इसी के कारण योग्य तकनीती प्रोशनल्स अमेरिका आते हैं. वहीं ट्रंप के कई समर्थक इसका विरोध करते हैं. उनका कहना ही इससे अमेरिका नागरिकों की नौकरियां छिन जाती हैं.

‘हमारे देश में बेहद कुशल और सक्षम लोग आएं’

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ‘ओरेकल’ के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) लैरी एलिसन, ‘सॉफ्टबैंक’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मासायोशी सोन और ‘ओपन एआई’ के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”मुझे दोनों पक्षों (‘H-1B’ वीजा का समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले पक्ष) की दलीलें पसंद हैं, लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि हमारे देश में बेहद कुशल और सक्षम लोग आएं, फिर चाहे उन्हें ऐसे कार्यों के लिए पर्याप्त योग्यता नहीं रखने वाले लोगों को लोगों को प्रशिक्षण देना पड़े और उनकी मदद करनी पड़े. लेकिन मैं रुकना नहीं चाहता और मैं सिर्फ इंजीनियरों की बात नहीं कर रहा हूं, मैं हर स्तर के लोगों की बात कर रहा हूं.

इसे खबर को भी पढ़ें: Turkey Resort Fire: तुर्किये के Ski Resort में होटल में लगी भीषण आग, अब तक 76 लोगों की मौत

Karnataka में भीषण सड़क हादसा, सब्जियों से भरा ट्रक घाटी में गिरने से 10 लोगों की मौत, 15 घायल

येल्लापुरा (कर्नाटक)। कर्नाटक में बुधवार सुबह एक ट्रक के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. नारायण ने बताया कि सभी पीड़ित फल विक्रेता थे और सावनूर से येल्लापुरा मेले में फल बेचने के लिए जा रहे थे. सावनूर-हुबली मार्ग पर जंगली क्षेत्र से गुजरने के दौरान यह दुर्घटना हुई.

पुलिस ने हादसे को लेकर दी ये जानकारी

SP ने बताया, ”सुबह करीब 5.30 बजे ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को जगह देने के प्रयास में ट्रक को बायीं ओर मोड़ा था, लेकिन वाहन ज्यादा मुड़ने के कारण करीब 50 मीटर गहरी घाटी में जा गिरा.” उन्होंने कहा कि सड़क पर घाटी की ओर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है.

हादसे में 8 लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया,” 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 घायल घायल हो गए. घायलों को हुबली के कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (केआईएमएस) अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.”

इस खबर को भी पढ़ें: Kota में जिस लड़की के सुसाइड का दावा, उसने खुद Video शेयर कर बताई सच्चाई

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए