Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 796

भारत की झोली में आए 27 पदक


एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीते भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री ने दी भारतीय दल को बधाई

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने पर भारतीय दल की प्रशंसा की और कहा कि इस उपलब्धि से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। भारत ने प्रतियोगिता में छह स्वर्ण के अलावा 12 रजत और नौ कांस्य पदक सहित कुल 27 पदक जीते।
प्रधानमंत्री ने ट्विट किया, ‘‘25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप—2023 में भारतीय दल का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन! हमारे एथलीटों ने 27 पदक जीते, जो विदेशी धरती पर किसी भी चैम्पियनशिप की पदक तालिका में सर्वोच्च है। इस उपलब्धि के लिए हमारे एथलीटों को बधाई। इससे हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।’’

कर्ज में डूबने पर भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर: पुंछ में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

पुंछ/जम्मू। कर्ज में पूरी तरह से डूबा पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एलओसी पर लगातार घुसपैठ की घटनाएं बढ़ रही हैं। हालांकि भारतीय सेना हर बार इन नापाक मंसूबों पर काबू पा रही है। सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम करते हुए सोमवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी के शव को घटनास्थल से बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरा आतंकी गोली लगने के बाद पुंछ नदी में गिर गया। अधिकारी ने कहा कि पुंछ जिले के कृष्ण घाटी सेक्टर में 16-17 जुलाई की दरमियानी रात सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने यह संयुक्त अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि सतर्क जवानों ने पुंछ नदी के समीप भारत की ओर एलओसी पार करने की संदिग्ध गतिविधियां देखी, जिसके बाद यह अभियान शुरू किया गया।

देर रात हुई मुठभेड़

उन्होंने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मियों ने आतंकवादियों की घुसपैठ और उन्हें भागने से रोकने के लिए बहुस्तरीय घुसपैठ रोधी चौकियां स्थापित कर रखी हैं। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ देर रात शुरू हुई और दो आतंकवादियों को गोली लगी। उन्होंने कहा, एक आतंकवादी मौके पर ही गिर गया जबकि दूसरे आतंकी को पुंछ नदी में गिरते देखा गया। सेना की व्हाउट नाइट कोर ने ट्वीट किया, पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन बहादुर। पुंछ सेक्टर में बीती रात सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। दो घुसपैठिए मारे गए। प्रवक्ता ने कहा कि नदी में गिरे आतंकवादी का शव ढूंढने का प्रयास जारी है।

सेना ने ‘थर्मल इमेज’ की जारी

उन्होंने कहा कि मैगजीन के साथ एक एके-74 राइफल, 11 कारतूस सहित युद्ध में इस्तेमाल किया जाने वाला गोलाबारूद और अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गये हैं। सेना ने ‘थर्मल इमेज’ भी जारी की है, जिसमें घुसपैठ की कोशिश की जाते देखी जा सकती है। प्रवक्ता ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं और भविष्य में भी इस तरह के प्रयासों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

World Listening Day: एक नहीं सौ मर्ज की दवा है म्यूजिक, इसलिए गाए जा…

जयपुर। हमारे जीवन में ध्वनियों का बहुत महत्व है। पक्षियों का चहचहाना, झरनों की तरंग, पहाड़ों से उमड़ घुमड़ कर आतीं नदियों की कलकल, हवा में नाचते पत्तों की उमंग, समुद्र की ल​हरों का किनारों को चुनौतियां देना, ये सभी आवाजें दिल को सुकून पहुंचाती हैं। साफ बात है कि ध्वनियां हमारा तनाव कम कर हमें रिलेक्स कर देती हैं। दुनियाभर की आवाजों को सुनने और उनकी सराहना करने के उद्देश्य से हर साल 18 जुलाई को ‘वर्ल्ड लिसनिंग डे’ यानी विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है।

ऐसे हुई इस खास दिन की शुरुआत

वर्ल्ड लिसनिंग डे की शुरुआत साल 2010 में वर्ल्ड लिसनिंग प्रोजेक्ट द्वारा की गई थी। वर्ल्ड लिसनिंग प्रोजेक्ट एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसका उद्देश्य दुनिया और इसकी प्राकृतिक ध्वनियों की समझ को बढ़ावा देना है। साथ ही लोगों को यह समझाना है कि ध्वनि हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करती है। 18 जुलाई का दिन इसलिए भी चुना गया, क्योंकि इस दिन आर.मरे शेफर का बर्थ—डे मनाया जाता है। शेफर एक कनाडाई संगीतकार थे और मूवमेंट आॅफ अकूस्टिक इकोलॉजी के संस्थापक थे। यह खास दिन लोगों को आवाजों पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। हर साल इस ​खास दिन को एक थीम के अनुसार सेलिब्रेट किया जाता है। यह थीम पर्यावरण और प्राकृति से जुड़ी होती है।

स्टडी बताती हैं, बहुत काम का है म्यूजिक सुनना

जॉन्स हॉकिन्स मेडिकल की एक स्टडी के अनुसार म्यूजिक इंसान के दिमाग के लिए एक थैरेपी का काम करता है। यह दिमाग पर उम्र के साथ होने वाले बुरे प्रभावों को कम करता है। यानी दिन में अगर आप कुछ घंटे म्यूजिक सुनते हैं तो दिमाग का एजिंग प्रोसेस कम होता है। यह दिमाग के लिए एक वर्कआउट की तरह काम करता है। रिसर्च के अनुसार संगीत सुनने से लोगों का तनाव कम होता है, उनका ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है। इतना ही नहीं सोने से नींद भी अच्छी आती है। पसंद का म्यूजिक सुनने से आपका मूड अच्छा होता है। यह मेमोरी बढ़ाने के लिए भी अच्छा तरीका है।

जानिए दुनियाभर में म्यूजिक से जुड़ीं कुछ खास बातें

64 % लोग पसंद करते हैं पॉप म्यूजिक
57 % लोगों को अच्छा लगता है रॉक म्यूजिक
90% लोग दुनियाभर में पसंद करते हैं संगीत सुनना
25.6 घंटे हर सप्ताह म्यूजिक सुनते हैं मेक्सिको के लोग
18 घंटे औसत हर सप्ताह म्यूजिक सुनते हैं दुनियाभर के लोग

इस वजह से अचानक ढह गई इमारत

काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा में सोमवार को 5 मंजिला एक रिहायशी इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक घटनास्थल पर बचाव कर्मियों ने इमारत के मलबे में तलाशी शुरू कर दी है।

मिस्र में इमारतों का ढहना आम बात है, जहां झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों, गरीब शहरी इलाकों और ग्रामीण इलाकों में घटिया स्तर का निर्माण और रखरखाव की कमी व्यापक रूप से मिलती है। मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एमईएनए’ की खबर के मुताबिक बचाव दल ने काहिरा के पड़ोसी शहर हदाक अल-कुब्बा में इमारत के मलबे के नीचे से कम से कम 9 शव बरामद किए। हादसे की जगह शहर के केंद्र से लगभग 3.2 किलोमीटर दूर है।

एमईएनए ने कहा कि जीवित बचे 4 लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया और अधिकारियों ने पड़ोस की इमारत को खाली करा लिया। मिस्र के सामाजिक एकजुटता मंत्रालय ने कहा कि वह इस हादसे में मारे गए 9 पीड़ितों के परिवारों को 60,000 मिस्र पाउंड (लगभग 1,940 अमेरिकी डॉलर) की सहायता राशि देगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि वह घायलों को सहायता पहुंचाएगा और आस-पास की संपत्तियों को हुए नुकसान की निगरानी कर रहा है।

स्थानीय खबरों के अनुसार पुलिस बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और बचाव दल संभावित जीवित बचे लोगों की तलाश में मलबे की तलाशी ले रहे हैं। इमारत ढहने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

कोरोना के दौरान रेडक्रॉस का कार्य अतुलनीय – कलराज मिश्र

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में रेडक्रॉस के तहत प्रभावी काम हो रहा है। राज्यपाल मिश्र ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में राजभवन से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए भाग लिया।

राष्ट्रपति के संबोधन के बाद रेडक्रॉस सोसायटी का कार्यवाही सत्र आयोजित किया गया। राज्यपाल मिश्र ने इसमें राजस्थान में रेडक्रॉस सोसायटी के सुदृढ़ीकरण और इसके जरिए हो रहे विशिष्ट कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेडक्रॉस के जरिए आपदा के समय ही नहीं बल्कि निरंतर समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में रेडक्रॉस के तहत जरूरतमंदों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की प्रभावी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान रेडक्रॉस ने जो कार्य किया वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है, इसे समझते हुए ही रेडक्रॉस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए सभी स्तरों पर कार्य करने की देशभर में आवश्यकता है। रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक को देश के विभिन्न राज्यों के राज्यपालों और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने संबोधित किया।

भाजपा विधायकों ने विधानसभा से किया वॉकआउट

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को सत्र के दौरान विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन से 2 बार बहिर्गमन किया। भाजपा विधायकों के हंगामे के कारण दिन में सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी।

प्रश्नकाल के दौरान विधायक चंद्रकांता मेघवाल के खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों से जुड़े एक सवाल पर जब नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूरक प्रश्न पूछना चाहा तो विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने इसे ‘अप्रासंगिक’ बताते हुए अनुमति नहीं दी। इस पर राठौड़ ने आपत्ति जताई। भाजपा के कई और विधायक बोलने लगे तो सभापति ने कहा कि यह उनका विशेषाधिकार है।

इसके बाद भाजपा विधायक आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे और थोड़ी देर बाद सदन से बहिर्गमन कर गए। इसी तरह शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष राठौड़ व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर अपनी बात रखी और जोधपुर में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य हालिया घटनाओं पर सरकार का जवाब मांगा। इसके बाद भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए आसन के सामने आ गए। हालांकि सभापति ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया और भाजपा सदस्यों ने बहिर्गमन किया।

वहीं बाद में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज विधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने जोधपुर में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म को लेकर एक टिप्पणी की जिस पर भाजपा के विधायकों ने नाराजगी जताते हुए विरोध किया। सभापति जे पी चंदेलिया ने कहा कि जिस टिप्पणी पर भाजपा के सदस्यों को आपत्ति है उसे कार्यवाही से हटा दिया जाएगा। हालांकि हंगामा चलता रहा और सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई बाद में सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विधेयक को पारित कर दिया गया।

सांसद पर अवमानना याचिका दायर

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी पर न्यायपालिका के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाते हुए एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया और उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने और उनकी टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी एस शिवाग्ननम ने वरिष्ठ अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य से 3 सदस्यीय पीठ के समक्ष इस याचिका का उल्लेख करने को कहा जो न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा के अदालत कक्ष को बाहर से बंद करने और दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास के बाहर अपमानजनक पोस्टर चिपकाने को लेकर स्वत: संज्ञान अवमानना मामले की सुनवाई कर रही है। भट्टाचार्य ने कहा, ‘’संबंधित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उच्च न्यायालय समाज विरोधी तत्वों को संरक्षण दे रहा है।’’ उन्होंने कहा कि बनर्जी ने राज्य में पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुई लोगों की मौत के लिए न्यायपालिका के एक वर्ग को जिम्मेदार ठहराया है।

भट्टाचार्य ने दावा किया कि न्यायपालिका पर इन कथित टिप्पणियों का अदालत की प्रतिष्ठा पर गंभीर असर पड़ा है। उन्होंने मौखिक रूप से खंडपीठ से TMC के राष्ट्रीय महासचिव की टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वृहद पीठ 2 अन्य न्यायाधीशों के पास समय उपलब्ध होने के अनुसार इस सप्ताह बैठेगी और मामले को इसके समक्ष पेश किया जा सकता है। वृहद पीठ में मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति आईपी मुखर्जी और न्यायमूर्ति चित्तरंजन दास शामिल हैं।

15 दिसंबर को ‘मैरी क्रिसमस’

मुंबई। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ 15 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत आगामी फिल्म हिंदी और तमिल 2 अलग-अलग भाषाओं में दर्शकों के सामने होगी, जिसमें ढेर सारे सहायक अभिनेता दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे।

निर्माताओं ने एक बयान में कहा, ”जब खूबसूरत कैटरीना कैफ और अभिनय की खान विजय सेतुपति मिलेंगे तो प्यार के साथ-साथ थोड़ा बहुत खून भी बहेगा।” उन्होंने कहा, ‘‘ ‘मैरी क्रिसमस’ 15 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।”

‘मैरी क्रिसमस’ के हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद सह कलाकार के रूप में दिखाई देंगे, वहीं तमिल संस्करण में राधिका सरतकुमार, शन्मुघा राजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स अपना जलवा दिखाएंगे। निर्माताओं ने कहा कि फिल्म में बाल कलाकार परी भी दिखाई देंगी, जिनकी यह पहली फिल्म है। रमेश तौरानी व जया तौरानी और संजय राउतराय व केवल गर्ग द्वारा निर्मित ‘मैरी क्रिसमस’ में अश्विनी कलसेकर और राधिका आप्टे भी दिखाई देंगी।

जयपुर और जोधपुर में प्रदर्शन

जयपुर। जोधपुर में एक दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कथित घटना के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जयपुर और जोधपुर में प्रदर्शन किया और दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की।

NSUI कार्यकर्ताओं ने जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के सामने और जोधपुर में जेएनवी विश्वविद्यालय के पुराने परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। यह मामला सोमवार को विधानसभा में भी उठा, जहां मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए।

NSUI ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं का इस घटना से संबंध होने का भी आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, ABVP ने इन आरोपों को खारिज किया।

NSUI नेता रमेश भाटी ने जयपुर में कहा, ‘‘यह घटना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। अपराध में शामिल लोगों को मौत की सजा दी जानी चाहिए। घटना से पूरे राज्य की जनता आक्रोशित है।’’

एक अन्य नेता ने ABVP पर आरोप लगाया, ‘‘ABVP कार्यकर्ताओं ने शिक्षण संस्थानों का माहौल खराब किया है। भाजपा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बात करती है और कुछ दिन पहले ABVP ने महिला सुरक्षा को लेकर रैली निकाली थी, लेकिन कल जोधपुर में विश्वविद्यालय परिसर में सामूहिक बलात्कार में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की संलिप्तता की बात सामने आई है।’’  

NSUI ने जोधपुर में भी प्रदर्शन किया, जहां यह घटना हुई थी। यह मुद्दा सोमवार को विधानसभा में भी उठा, जहां शून्यकाल के दौरान भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के विधायकों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ने वाली 17 वर्षीय दलित लड़की के साथ रविवार तड़के जोधपुर के पुराने जेएनवी विश्वविद्यालय परिसर के हॉकी मैदान में उसके प्रेमी के सामने 3 आरोपियों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (जोधपुर पूर्व) अमृता दुहन ने रविवार को कहा था कि आरोपी एक छात्र नेता के लिए प्रचार कर रहे थे, जो छात्र संघ चुनाव के लिए ABVP से टिकट मांग रहा है। हालांकि, ABVP ने कहा कि आरोपी का उससे कोई संबंध नहीं है। 

विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में साबित होगी ‘परिवर्तनकारी’ – कांग्रेस

बेंगलुरु। कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि जो लोग अकेले दम विपक्षी दलों को हरा देने का दंभ भरते थे, वे इन दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने यह दावा भी किया कि विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगी।

विपक्षी दलों के 2 दिवसीय विचार-मंथन सत्र के आरंभ होने से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को एकाएक राजग की याद आ गई है। रमेश ने कहा, ‘‘राजग में नई जान फूंकने की कवायद की जा रही है। पहले राजग की कोई बात ही नहीं होती थी और कुछ दिनों से हम अचानक इसके बारे में पढ़ और सुन रहे हैं। खबरें है कि कल राजग की एक बैठक बुलाई गई है, तो जो राजग प्रेत बन गया था अब उसमें नयी जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि यह पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का नतीजा है। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि जो शासन में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं और जिन्होंने लोगों को झूठे वादों से ठगा है, उन्हें वक्त आने पर लोग सबक सिखाएंगे।  वेणुगोपाल ने कहा कि 26 विपक्षी दल एकजुट होकर आगे बढ़ने, लोगों की समस्याओं का समाधान देने तथा ‘तानाशाही सरकार के क्रियाकलापों’ से उपजी चिंताओं से निपटने के लिए यहां हैं।

संगठन महासचिव ने कहा ,‘‘इसीलिए हम यहां आए है। यह दूसरी बैठक है। हम इस बैठक में आगे की रणनीति तय करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और विपक्षी दल इसके लिए भी रणनीति तैयार करेगे। वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि यह भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘गेम चेंजर’ साबित होगा। हमें यह देख कर खुशी हो रही है कि जो अब तक ये कह रहे थे कि हम अकेले पूरे विपक्ष को आसानी से हरा देंगे, वे अब हमारी पटना बैठक के बाद खुद बैठकें शुरू कर रहे हैं…यही विपक्षी एकता की वास्तविक सफलता है।’’ भाजपा ने 18 जुलाई को दिल्ली में राजग के घटक दलों की बैठक बुलाई है।

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?