Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 253

Parliament Winter Session: प्रियंका गांधी ने संसद सदस्य के रूप में ली शपथ, पहली बार संसद में गांधी- नेहरू परिवार के 3 सदस्य

नई दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. वह केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए हाल में संपन्न उपचुनाव में सदन की सदस्य निर्वाचित हुई हैं. प्रियंका ने हिंदी भाषा में शपथ ली और इस दौरान उन्होंने संविधान की एक प्रति अपने हाथ में ले रखी थी.महाराष्ट्र के नांदेड़ से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए कांग्रेस नेता रवींद्र बसंतराव चव्हाण ने भी सदन की सदस्यता की शपथ ली.उन्होंने मराठी भाषा में शपथ ली.

शपथ के बाद हाथ जोड़कर किया अभिवादन

शपथ ग्रहण करने के बाद प्रियंका गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. उन्होंने विपक्ष में अग्रिम पंक्ति में बैठे नेताओं की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन किया और सदन में नेता प्रतिपक्ष और उनके भाई राहुल गांधी ने भी हाथ जोड़कर प्रियंका का अभिवादन स्वीकार किया.

संसद में पहली बार गांधी-नेहरू परिवार के 3 सदस्य होंगे

यह पहली बार है कि संसद में गांधी-नेहरू परिवार के 3 सदस्य होंगे. प्रियंका के भाई राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं तथा उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं. बता दें कि प्रियंका वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीती हैं. वह पहली बार किसी सदन की सदस्य बनी हैं. वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं और उसके बाद से पार्टी महासचिव के रूप में जिम्मेदारी निभा रही हैं.

Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन आज चौथी बार झारखंड के सीएम पद की लेंगे शपथ, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई नेता होंगे शामिल

रांची, हेमंत सोरेन आज यानी 28 नवंबर को यहां एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई शीर्ष नेता शामिल होंगे.

हेमंत सोरेन का सीएम के रूप में चौथा कार्यकाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शाम 4 बजे सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 49 वर्षीय नेता का मुख्यमंत्री के रूप में यह चौथा कार्यकाल होगा. बता दें कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गमलियल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी. झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल करके अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 24 सीट मिलीं.

शपथ ग्रहण के चलते रांची में स्कूल बंद

शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के पोस्टर पूरे रांची में देखे जा सकते हैं. राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है तथा यातायात नियम लागू कर दिए गए हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर गुरुवार को रांची शहर में स्कूल बंद है.

सिर्फ हेमंत सोरेने लेंगे शपथ

कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रभारी और पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सिर्फ सोरेन शपथ लेंगे और विधानसभा में विश्वास मत के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.झामुमो के एक नेता ने बताया कि इस बैठक में अन्य वरिष्ठ नेताओं के उपस्थित होने की संभावना है जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू शामिल हैं.

शपथ में ये दिग्गज नेता हो सकते शामिल

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) (लिबरेशन) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है.

सोरेन ने कहा, ”यह बहुत खुशी की बात है कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर इतने सम्मानित नेता हमारे साथ हैं. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार शाम को मोरहाबादी मैदान का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.

Stock Market Today: मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 95 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी, इन शेयर में रहा उछाल

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 95 अंक की बढ़त के साथ 80,329.08 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 48.15 अंक चढ़कर 24,323.05 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Stock Market Today: शेयर मार्केट तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 230 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,200 के पार, अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 230 अंक के लाभ में रहा. मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश के बीच अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला.

Sensex और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 507.09 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अडानी पोर्ट्स छह प्रतिशत चढ़ा. इसके अलावा एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और एक्सिस बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर रहे नुकसान में

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.

अडानी ग्रुप के शेयर में रही तेजी

अडानी ग्रीन एनर्जी के बुधवार को बयान के बाद अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन एनर्जी में अच्छी तेजी रही.

एशियाई और यूरोपीय शेयर मार्केट का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत चढ़कर 73.23 डॉलर प्रति बैरल रहा.

Mahindra ने इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e और BE 6e की लॉन्च, रेंज, कीमत, फीचर्स से लेकर जानें पूरी डिटेल

महिंद्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e और BE 6e को भारतीय बाजार में उतार दिया है. दोनों कार INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. जो कि एक विशिष्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर है.जिसे विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है. महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XEV 9e को 21.90 लाख रुपए के स्टार्टिंग प्राइज में पेश किया है. वहीं BE 6e कार की कीमत 18.90 लाख रुपए में पेश किया गया है. दोनों गाड़ियों का यह एक्स शोरूम प्राइज है. महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों के यह दोनों मॉडल जनवरी 2025 में मार्केट में आएंगे. वहीं इनकी डिलीवरी की बात की जाए तो यह फरवरी 2025 से शुरू होगी.आइए आपको बताते हैं महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक कारों के डिजाइन और फीचर्स के बारे में.

XEV 9e और BE 6e की बैटरी

महिंद्रा की XEV 9e दो बैटरी ऑप्शन 59 kWh और 79 kWh देखने को मिलते हैं. जिसके साथ यह कार 542 KM और 656 KM की रेंज का दावा कंपनी की तरफ से किया गया है. इसका पावरट्रेन 79 किलोवाट की बैटरी के साथ 286 hp और 380 Nm की टॉर्क उत्पन्न करता है. वहीं 59 किलोवाट की बैटरी के साथ 231 एचपी और 380 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है. इसी तरह से BE 6e में भी 2 बैटरी ऑपशन 59 kWh और 79 kWh मिलते हैं. जिससे 535 KM और 682 KM रेंज का कंपनी दावा करती है. महिंद्रा की XEV 9e और BE 6e लिथियम फास्फेट बैटरी से लैस है. और ये दोनों इलेक्ट्रिक SUV अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं. कार को 175 किलोवाट DC फास्ट चार्जर से केवल 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

XEV 9e और BE 6e का डिजाइन

कार INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है. महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में एलईडी डीआरएल्स के साथ हैंडलैंप देखने को मिलते हैं, LED टेल लैंप, कार में एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं. महिंद्रा की XEV 9e में 663 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है. वही कार के आगे ट्रंक में 150 लीटर की एक्सट्रा जगह भी दी गई है. जबकि BE 6e में 455 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है वहीं साथ ही 45 लीटर का फ्रंट ट्रंक भी मिलता है.

XEV 9e और BE 6e का इंटीरियर और फीचर्स

XEV 9e और BE 6e के इंटीरियर और फीचर्स की बात की जाए तो XEV 9e में एक ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें थिएटर मोड का विकल्प भी मिलता है जो सभी स्क्रीन को सिंक करता है.जबकि BE 6e में डुअल 12.3 इंच का फ्लोटिंग स्क्रीन लेआउट दिया गया है. महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक SUV कार में 360 डिग्री कैमरा, एक टू स्पोक इल्यूमिनिटेड स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है. साथ ही अगर साउंड की बात की जाए तो डॉल्बी एटमॉस के साथ हाई परफॉर्मेंस 16 स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम दिया गया है, कार में 3 ड्राइव मोड भी देखने को मिलते हैं जो हैं रेंज, एवरीडे, रेस, ऑटो पार्किंग असिस्ट, लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं.

RSMSSB JEN Vacancy 2024: जेईएन के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानें डिटेल्स

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू होगी.

RSMSSB JEN Vacancy 2024: आवेदन करने की आखिरी तारीख

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 तय की गई. इसीलिए जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर आवेदन कर दें.

RSMSSB JEN Vacancy 2024: पदों का विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 1111 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 970 पद, अनुसूचित क्षेत्र के लिए 141 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें PWD, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वायत्त शासन विभाग जैसे विभागों में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें.

RSMSSB JEN Vacancy 2024: आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट का प्रावधान रहेगा.

RSMSSB JEN Vacancy 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि OBC नॉन क्रीम लेयर, SC और ST के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपए देने होंगे.

RSMSSB JEN Vacancy 2024 Notification

Udaipur Royal Family Dispute: विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एकलिंगनाथ मंदिर में किए दर्शन, भारी सुरक्षा रही मौजूद

जयपुर, मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार की ‘गद्दी’ संभालने के बाद उठे विवाद के बीच विश्वराज सिंह मेवाड़ बुधवार को नाथद्वारा रोड स्थित श्री एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे. विश्वराज ने भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में दर्शन किए और अपने पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ की 10 नवंबर को हुई मौत से शुरू ‘शोक को भंग’ करने की रस्म पूरी की. इस अवसर पर मंदिर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी हो.

सिटी पैलेस के आसपास निषेधाज्ञा लागू

वहीं उदयपुर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी पैलेस के आसपास के क्षेत्रों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 (पूर्व में सीआरपीसी की 144) के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. विश्वराज को सिटी पैलेस में पवित्र अग्नि स्थल ‘धूणी’ के दर्शन की अनुमति देने के लिए बातचीत जारी है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए कुछ वरिष्ठ अधिकारी उदयपुर पहुंचे हैं.

विश्वराज के सिटी पैलेस, एकलिंगनाथ मंदिर में प्रवेश पर लगाई थी रोक

उल्लेखनीय है कि विश्वराज ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में पूर्व मेवाड़ राजपरिवार के प्रमुख के रूप में ‘गद्दी’ संभाली. इसके बाद उनकी उदयपुर के सिटी पैलेस में धूणी और फिर एकलिंगनाथ जी मंदिर जाने की योजना थी. हालांकि, उनके चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ ने अपने वकील के माध्यम से सोमवार को समाचार पत्रों में दो सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित करवाए, जिसमें सिटी पैलेस और एकलिंगनाथ जी मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाई गई.

अखबार में छपे नोटिस में कही गई थी ये बात

नोटिस में कहा गया है कि श्री एकलिंगजी ट्रस्ट उदयपुर ने 25 नवंबर को केवल ट्रस्ट द्वारा अधिकृत लोगों को ही मंदिर में प्रवेश देने का निर्णय किया है. महेंद्र सिंह मेवाड़ के छोटे भाई अरविंद सिंह मेवाड़ ट्रस्ट के अध्यक्ष और प्रबंध ट्रस्टी हैं. सिटी पैलेस भी उनके अधीन है.

South Korea में 52 वर्षों में आया सबसे भयंकर बर्फीला तूफान, सैकड़ों उड़ानें रद्द

सियोल, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुई भीषण बर्फबारी के चलते बुधवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं और यातायात हवाई यातायात बाधित हुआ. दक्षिण कोरिया में नवंबर के महीने में आया यह बर्फीला तूफान पिछले 50 वर्ष से भी ज्यादा समय में सबसे भयावह बताया जा रहा है.

52 वर्षों में आया सबसे भयानक बर्फीला तूफान

दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने बताया कि सियोल के उत्तरी और आस-पास के इलाकों में 20 सेंटीमीटर बर्फ गिरी. यह सियोल में 52 वर्षों में आया सबसे भयानक बर्फीला तूफान था. सियोल में 28 नवंबर 1972 को आए तूफान में 12 सेंटीमीटर बर्फ गिरी थी.

बर्फीले तूफान के चलते सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द

बता दें कि इस बर्फीले तूफान ने देश के अधिकतर हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया. देश के मध्य, पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में लगभग 10 से 23 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. देश भर के हवाई अड्डों पर कम से कम 220 उड़ानें रद्द कर दी गईं या उड़ान में विलंब हुआ. अधिकारियों ने लगभग 90 नौकाओं को बंदरगाह पर ही रहने का आदेश दिया.

सियोल में सड़कों पर बर्फ जमने से आवाजाही प्रभावित

सियोल में सड़कों पर बर्फ जमा होने की वजह से सुबह आवाजाही धीमी रही जबकि देश भर में आपात स्थिति से निपटने वाले कर्मचारी सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों, संकेत बोर्डों और अन्य सुरक्षा जोखिमों को दूर करने के लिए कार्य में जुटे रहे. मौसम एजेंसी ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक देश के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी जारी रहेगी.

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने पुष्पा-2 की शूटिंग पूरी होने पर शेयर की पोस्ट, लिखी ये बात, पुष्पा-3 को लेकर दी हिंट

नई दिल्ली, तेलुगु सिनेमा के अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अपनी अगली फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग पूरी कर ली है, पुष्पा 2 पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. अर्जुन ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने फिल्म के सेट की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ”पुष्पा का आखिरी दिन, आखिरी शॉट. पुष्पा का 5 साल का सफर पूरा हुआ. क्या सफर रहा.”

17 नवंबर को जारी हुआ था फिल्म का ट्रेलर

सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी एक बार फिर मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में लॉन्च किया गया था. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और संगीत टी-सीरीज ने दिया है.

रश्मिका ने पुष्पा-3 को लेकर कही ये बात

रश्मिका ने सोमवार को सेट पर अपने आखिरी दिन एक गाना शूट किया, जिसमें उन्होंने ‘पुष्पा’ सीरीज के संभावित तीसरे भाग का संकेत दिया. रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘बीते 7-8 वर्षों में पांच वर्ष इस सेट पर काम करने की वजह से यह फिल्म जगत में मेरा घर सा बन गया है और अंतत: यह मेरा आखिरी दिन था. बेशक अब भी बहुत काम बाकी है और जाहिर तौर पर तीसरा भाग भी है, लेकिन यह अलग तरह का अहसास था. मन बहुत भारी था ऐसा लगा जैसे यह खत्म हो रहा है.”

Rahul Gandhi ने फिर उठाई गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग, बोले-‘आपको लगता है अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे, सरकार उन्हें बचा रही’

नई दिल्ली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग बुधवार को फिर उठाई और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन्हें बचा रही है. उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि अमेरिका में अडानी को हजारों करोड़ रुपये की अनियमितता के मामले में अभ्यारोपित किया गया है, ऐसे में उन्हें जेल में होना चाहिए.

इससे पहले, अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने मामले पर सफाई देते हुए बुधवार को कहा कि अरबपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. कंपनी का यह भी कहना है कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जाना शामिल है.

उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए : राहुल गांधी

इस बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ”क्या आपको लगता है कि अडानी अपने खिलाफ लगे आरोपों को स्वीकार करेंगे? आप किस दुनिया में रह रहे हैं? निश्चित तौर पर वह इनकार करेंगे. जैसा कि हमने पहले कहा है, उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

सरकार पर अडानी को बचाने का लगाया आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘छोटे-छोटे मामले में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जाता है. इन सज्जन को अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये (की अनियमितता) के लिए अभ्योरोपित किया गया है. इनको जेल में होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अडानी को बचा रही है. बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले भी अडानी की गिरफ्तारी की मांग की थी.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ