महिंद्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e और BE 6e को भारतीय बाजार में उतार दिया है. दोनों कार INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. जो कि एक विशिष्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर है.जिसे विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है. महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XEV 9e को 21.90 लाख रुपए के स्टार्टिंग प्राइज में पेश किया है. वहीं BE 6e कार की कीमत 18.90 लाख रुपए में पेश किया गया है. दोनों गाड़ियों का यह एक्स शोरूम प्राइज है. महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों के यह दोनों मॉडल जनवरी 2025 में मार्केट में आएंगे. वहीं इनकी डिलीवरी की बात की जाए तो यह फरवरी 2025 से शुरू होगी.आइए आपको बताते हैं महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक कारों के डिजाइन और फीचर्स के बारे में.
XEV 9e और BE 6e की बैटरी
महिंद्रा की XEV 9e दो बैटरी ऑप्शन 59 kWh और 79 kWh देखने को मिलते हैं. जिसके साथ यह कार 542 KM और 656 KM की रेंज का दावा कंपनी की तरफ से किया गया है. इसका पावरट्रेन 79 किलोवाट की बैटरी के साथ 286 hp और 380 Nm की टॉर्क उत्पन्न करता है. वहीं 59 किलोवाट की बैटरी के साथ 231 एचपी और 380 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है. इसी तरह से BE 6e में भी 2 बैटरी ऑपशन 59 kWh और 79 kWh मिलते हैं. जिससे 535 KM और 682 KM रेंज का कंपनी दावा करती है. महिंद्रा की XEV 9e और BE 6e लिथियम फास्फेट बैटरी से लैस है. और ये दोनों इलेक्ट्रिक SUV अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं. कार को 175 किलोवाट DC फास्ट चार्जर से केवल 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
XEV 9e और BE 6e का डिजाइन
कार INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है. महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में एलईडी डीआरएल्स के साथ हैंडलैंप देखने को मिलते हैं, LED टेल लैंप, कार में एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं. महिंद्रा की XEV 9e में 663 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है. वही कार के आगे ट्रंक में 150 लीटर की एक्सट्रा जगह भी दी गई है. जबकि BE 6e में 455 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है वहीं साथ ही 45 लीटर का फ्रंट ट्रंक भी मिलता है.
XEV 9e और BE 6e का इंटीरियर और फीचर्स
XEV 9e और BE 6e के इंटीरियर और फीचर्स की बात की जाए तो XEV 9e में एक ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें थिएटर मोड का विकल्प भी मिलता है जो सभी स्क्रीन को सिंक करता है.जबकि BE 6e में डुअल 12.3 इंच का फ्लोटिंग स्क्रीन लेआउट दिया गया है. महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक SUV कार में 360 डिग्री कैमरा, एक टू स्पोक इल्यूमिनिटेड स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है. साथ ही अगर साउंड की बात की जाए तो डॉल्बी एटमॉस के साथ हाई परफॉर्मेंस 16 स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम दिया गया है, कार में 3 ड्राइव मोड भी देखने को मिलते हैं जो हैं रेंज, एवरीडे, रेस, ऑटो पार्किंग असिस्ट, लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं.