Monday, October 14, 2024
Homeजयपुरपद पर रहते हुए JDA के अधिकारी मांग रहा खुद के लिए...

पद पर रहते हुए JDA के अधिकारी मांग रहा खुद के लिए वोट! देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में….

जयपुर। सोशल मीडिया पर जेडीए के जनसम्पर्क अधिकारी का एक वीडियो इन दिनो चर्चाओं में है इस वीडियो में ये महाशय सपोटरा विधानसभा से विधायक बनने के सपने देख रहे हैं, सपने देखने भी चाहिए..  लेकिन सबसे पहले आपको इन महाशय के बारे में जानना जरूरी है. इन महोदय का नाम नवल किशोर मीणा हैं जो कि वर्तमान में राजस्थान में सरकारी सेवा दे रहे हैं. ये पिछले 3 वर्षों से जयपुर विकास प्राधिकरण यानी जेडीए में उप रजिस्ट्रार सहकारिता के पद पर आसीन हैं. उप रजिस्ट्रार होने के साथ-साथ नवल किशोर मीणा जेडीए में जनसंपर्क विभाग का काम भी देखते हैं. इनका कहना है कि ये सपोटरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. इसके साथ ही सरकारी सेवा में होने के बावजूद वे जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि नवल किशोर मीणा किस तरह आमजन से कह रहे हैं कि उन्हें वोट दिया जाए ताकि सपोटरा क्षेत्र का विकास हो सके…

राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजनीति में रूचि रखने वाले सभी लोग इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधि हुए हैं जिन्होंने सरकारी सेवा देने के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई है. लेकिन करौली के मोहनपुरा गांव में खोरी पंचायत के नवलकिशोर मीणा तो लाभ के पद पर रहते हुए ही चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं. ये जनाब खुलेआम इसके बारे में वीडियो के सामने बता भी रहे हैं कि मैं वर्तमान में सरकारी सेवा में कार्यरत हूं… और 2023 के विधानसभा चुनाव में मेरी कोशिश है कि में दावेदारी पेश करूं… अपने गुणगान करते हुए जनाब ये तक भूल गए की संविधान उन्हें पद पर रहते हुए किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी की इजाजत नहीं देता है…लेकिन नवल किशोर मीणा नाम के ये शख्स तो अपनी तारीफ के पुल बाधंने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं… राजनीतिक अनुभव बताते हुए महाशय ने कहा, मेरा बचपन से ही छात्र राजनीति से गहरा लगाव रहा है…और 1991 में राजस्थान विश्वविद्यालय से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था…हालांकि उस चुनाव में इन महोदय को हार का सामना करना पड़ा था…. अपने सपनों को पूरा करने और राजनीतिक परिवेश में घुसने के लिए ये महाशय जनसेवा करना चाह रहे हैं… ये महाशय कह रहे हैं कि इनका मकसद साफतौर पर साफ सुथरी राजनीति करने का है…लेकिन कहते हैं ना कि इंसान जोश में अपना होश खो बैठता है लेकिन ये जनाब तो बिना जोश में आए ही होश खो बैठे…और जनता से वोट मांगने की अपील कर बैठे… फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अब संबधित विभाग इन महाशय पर क्या कार्रवाई करेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन साल की अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे अनेक कर्मचारी और अधिकारी अपनी किस्मत आजमाते दिखाई देंगे…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments