Tuesday, June 24, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessStock Market Today: वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से शेयर बाजार में...

Stock Market Today: वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा, जानें किन शेयरों में रहा लाभ

Share Market News: शेयर बाजार में बुधवार को मजबूती का रुख देखने को मिला। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीदों तथा विदेशी निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह के चलते बीएसई सेंसेक्स 123.42 अंक (0.15%) की बढ़त के साथ 82,515.14 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 37.15 अंक (0.15%) चढ़कर 25,141.40 अंक पर बंद हुआ।

Share market update: स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 123 अंक चढ़ गया. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीद तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से वैश्विक बाजारों में बढ़त के बीच घरेलू बाजार में मजबूती रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 123.42 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,515.14 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 391.79 अंक तक चढ़ गया था. पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी में छठे दिन भी तेजी रही और यह 37.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,141.40 अंक पर बंद हुआ. छह कारोबारी सत्रों में निफ्टी 598 अंक यानी 2.42 प्रतिशत मजबूत हुआ है.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे. यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत बढ़कर 67.16 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,301.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसे भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने पुलिस के सामने कबूला अपना गुनाह, सबूत देखकर रो पड़ी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular