Saturday, December 7, 2024
Homeताजा खबरMiss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने जीता मिस यूनिवर्स का...

Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, टॉप 5 में इन हसीनाओं के नाम शामिल

नयी मिस यूनिवर्स के नाम का ऐलान हो चुका है. इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब डेनमार्क की विक्टोरिया केजर ने जीता है. पिछले साल 2023 की विनर रही शेन्निस पालासियोस ने इस साल की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विनर को ताज पहनाया. भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहीं रिया सिंघा टॉप-12 से बाहर हो गई थीं. इस वर्ष कंपटीशन में 125 देशों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में रनर-अप

बता दें कि इस प्रतियोगिता में पहली रनर अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना,दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान, तीसरी रनर-अप थाइलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्त्री, वहीं प्रतियोगिता में चौथी रनर अप वेनेजुएला की इलियाना मार्केज रहीं.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टॉप 5 फाइनलिस्ट

मैक्सिकों में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टॉप 5 फाइनलिस्ट के नाम का ऐलान किया गया . इसमें नाइजीरिया, मैक्सिको, थाइलैंड ,वेनेजुएला ,डेनमार्क की प्रतियोगी फाइनल में पहुंची.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टॉप 12 फाइनलिस्ट

मिस यूनिवर्स 2024 के टॉप 12 फाइनलिस्ट में बोलीविया,नाइजीरिया, रूस, चिली, थाइलैंड, मैक्सिको, वेनेजुएला, अर्जेंटीना, डेनमार्क, कनाडा, पेरू, प्यूर्टो रिको ने जगह बनाई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments