Wednesday, December 25, 2024
HomeजयपुरJaipur fire:जयपुर में दर्दनाक हादसा,सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार...

Jaipur fire:जयपुर में दर्दनाक हादसा,सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले,हादसे पर CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया.जहां मकान में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई है.हादसे में पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत हुई है.घटना विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव की है.सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे.हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा.दमकल विभाग की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

सिलेंडर में आग लगने से हादसा

बताया जा रहा है खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली.फिर उसमें ब्लास्ट हो गया,जिससे आग पूरे मकान में फैल गई.जिसके चलते कमरे के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला और वो मकान के अंदर ही जिंदा जल गए.पुलिस टीम फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

हादसे पर CM भजनलाल ने जताय दुख

घटना पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जाहिर किया है,उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा की ” जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है. परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments