Friday, November 15, 2024
Homeवीडियोचुपके से बनाया धोनी का सोता हुआ Video, माही के फैंस ने...

चुपके से बनाया धोनी का सोता हुआ Video, माही के फैंस ने लगा दी क्लास

Ms dhoni sleeping video gone viral fans a Fans demanded removal of the air hostess from job watch video

भारतीय क्रिकेट जगत के बेताज बादशाह और माही के नाम से मशूहर क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी फ्लाईट में सोते हुए दिखाई दे रहें हैं. महेंद्र सिंह धोनी का यह वीडियो चुपके से बनाया गया है. इस वीडियो को @BhoolNaJaana के ट्वीटर अंकाउट से शेयर किया है वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी नींद ले रहे थे इस दौरान क्रू मेम्बर के किसी सदस्य ने चुपके से यह वीडियो शूट कर लिया.

MS Dhoni का यह Video जैस ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो माही के चाहने वालों ने रिएक्ट करना शुरु कर दिया. इससे पहले भी कैप्टन कूल का कैंडी क्रश गेम खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद अचानक से इस गेम को 3 मिलियन लोगो ने इंटरनेट से डाउनलोड़ किया था. कैंडी क्रश गेम की कंपनी ने इस के लिए MS Dhoni का शुक्रिया भी किया था. इस वीडियो में धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद माही के फैंस ने इस तरह की हरकत को गलत बताया है इस तरह की हरकत पर @sunn_yaar_swati नाम की यूजर्स ने लिखा है कि Wht about his privacy? इसी तरह से एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा था – आज का क्यूटेस्ट वीडियो. एक शख्स ने लिखा – उनकी प्राइवेसी के बारे में क्या ख्याल है ? दूसरे ने लिखा कि यह ठीक नहीं है. अन्य ने कहा कि माही सामने हों तो लोग ऐसी गलती कर जाते हैं. जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि यह लाइक्स और व्यूज का चक्कर है.फिलहात आप इस वीडियो के बारे क्या सोचते है  इस मामले पर आपका क्या कहना है ? कमेंट में जाकर अपनी राय दीजिए .

उससे पहले यहां देखे Viral Video

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments