Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 858

कॉलेज के बाहर खड़ी लड़की पर रॉड से हमला, मौके पर मौत

दिल्ली। राजधानी मे महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहें है. दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज से एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दिन की है जब कॉलेज के बाहर खड़ी एक लड़की पर रॉड बाइके से आए अज्ञात लड़कों ने हमला कर दिया. इस हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. हमला मालवीय नगर स्थित अरबिंदो कॉलेज के बाहर हुआ. पुलिस मामले के जानकारी के लिए आगे की जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की की उम्र करीब 25 साल की थी. मृतक कमला नेहरू कॉलेज की स्टूडेंट थी. उस वक्त वह अपने दोस्तों के साथ अरबिंदो कॉलेज के पास गई थी. बाइक पर आए एक लड़के से उसकी कहा-सुनी हुई, जिसके बाद उसने लड़की के सिर पर रॉड से हमला कर दिया था. पुलिस हमलावार की तलाश में जुट गई है घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी का जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सभापति और डेरेक ओ ब्रायन में हुई तीखी नोकझोंक, सांसद पर बरसे धनकड़, कहा- हंगामा करना आपकी आदत बन गयी है

नई दिल्ली- राज्यसभा में शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन के व्यवहार से नाराज हो गये और उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। 

सांसद के बीच में बोलने से सभापति हुए नाराज
दरअसल मणिपुर पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत विपक्ष के 47 सांसदों ने नोटिस दिया था। विपक्षी सांसद मांग कर रहे थे कि सूचीबद्ध मुद्दों को निलंबित कर मणिपुर पर चर्चा की जाए। इस पर सभापति धनखड़ ने आपत्ति जताई और कहा कि उच्च सदन में सांसदों के व्यवहार को दुनिया देखती है।

सभापति ने सदन को बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत 47 नोटिस मिले हैं। ये सभी नोटिस मणिपुर हिंसा से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा से संबंधित नोटिस स्वीकार किये जा चुके हैं और सरकार इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सदस्यों को सदन के नियमों और परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए। पूरा देश उनको देख रहा है और सदस्य एक ही विषय पर बार-बार नोटिस दिए जा रहे हैं। सभापति जब बोल रहे थे, तभी TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मणिपुर पर चर्चा की मांग की। इससे सभापति धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने TMC सांसद से बात सुनने को कहा। 

टीएमसी सांसद पर बरसे सभापति
सभापति के इतना कहने पर टीएमसी सांसद भड़क गए और उन्होंने बोलना शुरू कर दिया। टीएमसी सांसद तेज आवाज में जब अपनी बात रखने लगे तो सभापति ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि ‘यह आपकी आदत बन गई है कि इस तरह हंगामा करते हैं। आपको आसन का सम्मान करना चाहिए।’ जिस पर टीएमसी सांसद ने मेज पर हाथ मारते हुए तेज आवाज में कहा कि ‘मुझे भी नियम पता हैं।’ इस पर सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने टीएमसी सांसद के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह से सदन की कार्यवाही नहीं चल सकती। इसके बाद सभापति आसन से खड़े हो गए और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।

राज्यसभा की कार्यवाही अब सोमवार को शुरू होगी। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

AirAsia violated protocol : राज्यपाल के बिना भरी उड़ान

बेंगलुरु। बेंगलुरु में एयरएशिया को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए एयरएशिया की उड़ान ने गुरुवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को लिए बिना ही केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से उड़ान भरी, जबकि वह हवाई अड्डा लाउंज में इंतजार कर रहे थे। राज्यपाल के प्रोटोकॉल अधिकारियों ने हवाई अड्डा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार गहलोत को गुरुवार दोपहर को टर्मिनल-2 से हैदराबाद के लिए उड़ान में सवार होना था, जहां से वह एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सड़क मार्ग से रायचूर जाने वाले थे। एयरएशिया की उड़ान जैसे ही वहां पहुंची उनका सामान विमान में रख दिया गया। लेकिन यह बताया गया कि गहलोत के टर्मिनल पहुंचने में देर होगी। विमान में सवार होने के लिए राज्यपाल जब तक VIP (अति विशिष्ट व्यक्ति) लाउंज से वहां पहुंचते, विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भर चुका था।

जानकारी के मुताबिक हैदराबाद पहुंचने के लिए राज्यपाल को 90 मिनट बाद दूसरी उड़ान लेनी पड़ी। हालांकि, राज्यपाल सदन के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

Unnao Road Accident News: भयानक सड़क हादसे की तस्वीरें आई सामने.

उन्नाव। कानपुर से सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कानपुर के हैलेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. परिजन व्यक्ति का शव लेकर एंबुलेंस से घर जा रहे थे. इस दौरान उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने एंबुलेस को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि मृतक की पत्नी और तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बिल्लेश्वर मंदिर के पास यह हादसा हुआ.  हादसा शुक्रवार सबुह साढ़े चार बजे के आस पास हुआ. इस दोरान मृतक का शव लेकर उसके घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

पुरवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक सिंह ने बताया कि मौरावां थाना क्षेत्र के मौरावां कस्बा निवासी धनीराम सविता (73) की हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. धनीराम के परिजन बृहस्पतिवार देर रात उसका लेकर एंबुलेंस से मौरावां लौट रहे थे. शुक्रवार सुबह साढे 4 बजे पुरवा कोतवाली क्षेत्र में विल्लेश्वर मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार धनीराम की पत्नी प्रेमा सविता (70) और बेटी-मंजुला सविता (45), अंजलि सविता (40) व रूबी सविता (30) की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में धनीराम की एक और बेटी सुधा सविता (36) गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर हैलट भेजा गया है. तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेज दिए गए हैं और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस का चालक लापता है और उसकी तलाश की जा रही है. सिंह के मुताबिक, हादसे के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम परिजनों से मिलने पहुंचे तथा उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Sachin Pilot Vs PM Modi BJP- सचिन पायलट ने भाजपा को बताया हर जगह विफल

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में इन दिनों लाल डायरी की चर्चा जोरों पर है, गुरुवार की पीएम मोदी ने सीकर में आयोजित जनसभा के दौरान सीएम गहलोत और कांग्रेस सररकार को लाल डायरी के जरिए आड़े हाथ लिया. लो सीएम गहलोत ने भी तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि लाल डायरी कपोल कल्पित है लाल डायरी जैसा कुछ है ही नहीं. राजस्थान में इस मुद्दे पर सियासी बवाल मचा हुआ है राजस्थान की राजनीतिक सियासत भी गर्माई हुई है. अब लाल डायरी को लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने पीएम मोदी सहित पूरी भाजपा पर निशाना साधा है सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. चुनाव से पहले इस तरह की बातें फैलाना और चर्चा करना बीजेपी की पुरानी आदत रही है. केंद्र में बीजेपी सरकार में है. वहां भी विफल हो रही है. राजस्थान में ​विपक्ष में है, यहां भी विफल हो रही है. अजीब पार्टी है, जो सत्ता और विपक्ष दोनों में फेल हो रही हैं. इस दौरान पायलट अपने क्षेत्र टोंक के  दौरे पर थे औप मीडिया से मुखातिब हो रहे थे.

सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के पास साढ़े चार साल में कोई मुद्दा नहीं बचा है. इनके नेता आपसी झगड़ों में फंसे हुए हैं. साढ़े चार साल में सदन और सदन के बाहर बीजेपी राजस्थान में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका नहीं निभा सकी. इनके नेता आपसी झगड़ों में फंसे हुए हैं. आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान सहित चारों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब होगी.केंद्र सरकार को घेरते हुए पायलट ने कहा कि केंद्र में पिछले 9 साल से बीजेपी सरकार काबिज है. सत्ता के घमंड में चूर होकर बीजेपी ने लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया है. इन 9 साल में सरकारी एजेंसियों का जमकर दुरूपयोग किया है. महंगाई बढ़ाने, भाई को भाई से लड़ाने, रोजगार खत्म करने, किसानों की बदहाली का काम बीजेपी ने शासन के दौरान किया है. बीजेपी अफवाह फैलाने वाली पार्टी है. लोगों को भ्रमित कर वोट बटोरने का काम करती है. हमें उनकी बातों में नहीं आना है. अपने भाईचारे को कायम रखना है. विपक्षी गठबंधन के नाम पर भी बीजेपी को आपत्ति हो रही है.

सचिन पायलट ने ERCP मुद्दे पर मोदी को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी राजस्थान आए लेकिन ERCP पर पीएम ने एक शब्द नहीं बोला, हमें उम्मीद थी कि पीएम मोदी ERCP पर बात करेंगे, लेकिन पीएम ने उस पर बात नहीं की. प्रदेश के मुद्दों पर बात नहीं की, केंद्र सरकार हमारे टैक्स का हिस्सा पूरा नहीं दे रही है, योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार जिस तरह पक्षपात कर रही है. उस पर कई बार मुद्दा उठा चुके हैं. चुनाव आते हैं तो प्रधानमंत्री राजस्थान आकर राजनीतिक मुद्दों पर ही बात करते हैं. विकास से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करते। राजस्थान के लंबित मुद्दों के समाधान की बात तक नहीं करते। सचिन पायलट ने पीएम मोदी को मणिपुर में हुई हिंसा पर भी घेऱा, पायलट ने कहा कि पीएम मणिपुर के मुद्दे पर मौन व्रत धारण किए हुए है. यह चिंता का विषय है. हमारा एक राज्य तीन महीने से हिंसा की आग में जल रहा है, उस राज्य  में सरकार नाम की चीज नहीं बची, जनता आपस में लड़ रही हैं,  महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं, आग लग रही है. हमारे नेता राहुल गांधी जब वहां जा सकते है तो क्यों बीजेपी की  टॉप लीडरशिप मणिपुर पर चर्चा तक नहीं कर रही. मणिपुर को लेकर हम चिंतित हैं.

गहलोत सरकार की अभिनव पहल, MSME सुविधा शिविर के आयोजन के तहत मिलेगी राहत

जयपुर। राजधानी जयपुर में MSME सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा. जयपुर के 22 गोदाम स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्रमें स्थित कार्यालय में एमएसएमई सुविधा शिविर लगाया गया. शिविर में उद्यमियों, व्यवसायिकों एवं आमजन को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग द्वारा संचालित राजस्थान निवेश, प्रोत्साहन योजना, सीएम लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी भी इस शिविर के तहत दी जायेगी, मौके पर ही फॉर्म भरवाकर बैंकों से भी समन्वय करवाया जायेगा.

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत द्वारा निर्देश देने के बाद विभाग उद्योग विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में लग गया है. ताकि छोटे से छोटे उद्यमी को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर (शहर) की महाप्रबंधक शिल्पी आर पुरोहित ने बताया कि 04 मई से प्रत्येक माह के चौथे शुक्रवार को उद्यमी एमएसएमई सुविधा शिविर लगाये जा रहे है. शिविर में अबतक लगभग 900 उद्यमी भाग ले चुके हैं.

45 लाख वाला ई-रिक्शा, पुलिस ने किया मालिक को गिरफ्तार.

उत्तप्रदेश के नोएडा एक मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 113 में पुलिस ने एक ई-रिक्शा से 45 लाख कैश बरामद किए हैं। पुलिस कार्रवाई में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस बाकी लोगों की तलाश में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जो शख्स गिरफ्तार हुआ है वह मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल गैंग का एक सदस्य है. गैंग के सभी सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में ही केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक  नोएडा के अतिरिक्त डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल एक गिरोह का हिस्सा है. यह गिरोह हवाला के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट करता है. मुखबिर की  सूचना के बाद बुधवार को सेक्टर-113 पुलिस थाने के अफसरों ने अरेस्ट किया. पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि इस पैसे को देकर 2000 रुपये के नोट बदले जाने थे. आगे मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार की देर रात तलाशी के दौरान एक ई-रिक्शा से 500 रुपये के नोट के 45 लाख रुपये बरामद किए. उन्होंने बताया कि मेरठ निवासी 40 वर्षीय जगजीवन उर्फ बाबू से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस पैसे को तीन लोगों ने उसे दिया था. फिलहाल आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि ये लोग हवाला का कारोबार करते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस रैकेट में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही है. इस मामले में जगजीवन के अलावा जितेंद्र, राहुल और सरदारजी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ 6 धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. स्थानीय पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (दस्तावेज का धोखाधड़ीपूर्ण उपयोग) और के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिऱफ्तार आरोपी को धारा 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत अदालत ने जेल भेज दिया है.

Manipur Case : गोलीबारी में 2 सुरक्षाकर्मी घायल

इंफाल। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में उग्रवादियों के साथ गोलीबारी में सेना के एक जवान समेत दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर फौबाकचाओ इखाई इलाके में गुरुवार को सुबह गोलीबारी शुरू हुई और विद्रोहियों के भागने तक देर रात लगभग 15 घंटे गोलीबारी का दौर जारी रहा। गोलीबारी के दौरान तेरा खोंगसांगबी के पास एक मकान में आग लगा दी गई।

पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में हो रही गोलीबारी के बीच भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। मणिपुर पुलिस के घायल कमांडो की पहचान 40 वर्षीय नामीराकपम इबोम्चा के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोर्टार फटने की वजह से इबोम्चा के दाहिने पैर और दाहिने कान में छर्रे लगे हैं। उन्होंने बताया कि सेना का जवान कुमाऊं रेजिमेंट का है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘वहां उड़ रहे ड्रोन में उग्रवादियों की अपने कुछ साथियों को ले जाते हुए कुछ तस्वीरें आई हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कार्रवाई में वे घायल हुए या मारे गए।’’ मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से राज्य में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। राज्य में मेइती समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे अधिकतर पर्वतीय जिलों में रहते हैं।

Instagram Reel बनाने के लिए कलयुगी मां ने बेच दिया बच्चा, देखिए Viral Video

सबकी लाइफ में मां की बहुत अहमियत होती है. मां बच्चे की पहली गुरु होती है. मां अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है लेकिन पश्चिम बंगाल के 24 परगना शहर से एक मामला सामने आया है. जहां पर एक कलयुगी मां ने अपने जान से भी प्यारे बच्चे को iphone खरीदने के  बेच दिया. लोग कुछ भी वस्तु खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा करते हैं, मेहनत करते हैं,और बचत करते हैं फिर वो वस्तु खरीदते है. लेकिन पश्चिम बंगाल के इन कलयुगी माता-पिता ने सिर्फ Instagram Reel बनाने के लिए अपने जान भी प्चारे बच्चे को बेच दिया. Instagram Reel बनाने किल उन्हे I-Phone 14 खरीदना था.इसलिए I-phone खरीदने के लिए अपने सिर्फ आठ महीने के बच्चे को बेच दिया. बच्चे को बेचने के बाद यह माता-पिता घूम घूमकर रील बनाने में भी लग गए. फिलहाल क्षेत्रीय पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का है,  माता-पिता के पास Iphone खरीदने के लिए पैसे नहीं थे तो  पैसे की व्यवस्था करने के लिए माता-पिता ने अपने आठ महीने के बच्चे को ही बेच दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को बेचने के बाद माता-पिता ने iphone खरीदा. उसके बाद  मां-बाप रील बनाने में लग गए. बच्चे की मां प्रियंका घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाप जयदेव अभी भी फरार है. मामले के जानकारी पुलिस को पड़ोसियों के द्वारा मिली. दरअसल पड़ोसियों ने गौर किया कि जो परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था और खाने के लिए भी ठीक से इंतजाम नहीं कर पाता था. वह iphone कैसे खरीद लिया? इतना ही नहीं, बच्चे के दिखने पर लोगों को कपल पर शक हुआ और किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.  फिलहाल पुलिस ने महिला प्रियंका घोष से पूछताछ की और बच्चे के बारे में जानकारी ली. मां प्रियंका ने पहले तो पुलिस को गुमराह करना चाहा. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मां ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. प्रियंका ने बताया कि बच्चे को बेचने के बाद मिले पैसे से दोनों पश्चिम बंगाल के कई जगहों पर घूम घूमकर रील बना रहे थे. जांच में पता चला है कि महिला का पति जयदेव पहले अपनी सात साल की बेटी को बेचने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया. इसके बाद उसने अपने आठ महीने के बच्चे को बेचकर iphone खरीद लिया. अब इस खबर को जो भी सुन रहा है, यकीन नहीं कर पा रहा है.

स्टेट एंपावर्ड कमेटी की 42 वीं बैठक का आयोजन

जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को शासन सचिवालय में स्टेट एंपावर्ड कमेटी की 42 वीं बैठक का आयोजन हुआ. राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और प्रदेश में निवेश बढाने के लिए समिति ने विस्तृत चर्चा की. बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में नए उद्योगों द्वारा निवेश के माध्यम से आर्थिक उन्नति और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नीतियों में आवश्यक बदलाव के लिए भी हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बड़े निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पॉलिसी में आवश्यक बदलाव भी किए जाएंगे.

अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता ने कहा कि नए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रिप्स – 2022 स्कीम में उद्यमियों को छूट दी जा रही हैं. प्रदेश में निवेश बढाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. इस दौरान उद्योग समूह वारी एनर्जीज लिमिटेड, बक्सी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड एवं कंधारी ग्लोबल बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने कुल लगभग 17 हज़ार 765 करोड़ रूपए राशि के निवेश प्रस्तावों की प्रस्तुति दी. इन उद्योगों द्वारा प्रदेश के 6605 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. उद्योग समूह के प्रतिनिधियों द्वारा सूचित किया गया कि इन उद्योगों में कार्य के लिए अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा, बीआईपी आयुक्त ओम कसेरा उपस्थित रहे. संबंधित विभागों के विभिन्न उच्चाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ