Monday, December 9, 2024
Homeताजा खबरInstagram Reel बनाने के लिए कलयुगी मां ने बेच दिया बच्चा, देखिए...

Instagram Reel बनाने के लिए कलयुगी मां ने बेच दिया बच्चा, देखिए Viral Video

सबकी लाइफ में मां की बहुत अहमियत होती है. मां बच्चे की पहली गुरु होती है. मां अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है लेकिन पश्चिम बंगाल के 24 परगना शहर से एक मामला सामने आया है. जहां पर एक कलयुगी मां ने अपने जान से भी प्यारे बच्चे को iphone खरीदने के  बेच दिया. लोग कुछ भी वस्तु खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा करते हैं, मेहनत करते हैं,और बचत करते हैं फिर वो वस्तु खरीदते है. लेकिन पश्चिम बंगाल के इन कलयुगी माता-पिता ने सिर्फ Instagram Reel बनाने के लिए अपने जान भी प्चारे बच्चे को बेच दिया. Instagram Reel बनाने किल उन्हे I-Phone 14 खरीदना था.इसलिए I-phone खरीदने के लिए अपने सिर्फ आठ महीने के बच्चे को बेच दिया. बच्चे को बेचने के बाद यह माता-पिता घूम घूमकर रील बनाने में भी लग गए. फिलहाल क्षेत्रीय पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का है,  माता-पिता के पास Iphone खरीदने के लिए पैसे नहीं थे तो  पैसे की व्यवस्था करने के लिए माता-पिता ने अपने आठ महीने के बच्चे को ही बेच दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को बेचने के बाद माता-पिता ने iphone खरीदा. उसके बाद  मां-बाप रील बनाने में लग गए. बच्चे की मां प्रियंका घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाप जयदेव अभी भी फरार है. मामले के जानकारी पुलिस को पड़ोसियों के द्वारा मिली. दरअसल पड़ोसियों ने गौर किया कि जो परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था और खाने के लिए भी ठीक से इंतजाम नहीं कर पाता था. वह iphone कैसे खरीद लिया? इतना ही नहीं, बच्चे के दिखने पर लोगों को कपल पर शक हुआ और किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.  फिलहाल पुलिस ने महिला प्रियंका घोष से पूछताछ की और बच्चे के बारे में जानकारी ली. मां प्रियंका ने पहले तो पुलिस को गुमराह करना चाहा. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मां ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. प्रियंका ने बताया कि बच्चे को बेचने के बाद मिले पैसे से दोनों पश्चिम बंगाल के कई जगहों पर घूम घूमकर रील बना रहे थे. जांच में पता चला है कि महिला का पति जयदेव पहले अपनी सात साल की बेटी को बेचने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया. इसके बाद उसने अपने आठ महीने के बच्चे को बेचकर iphone खरीद लिया. अब इस खबर को जो भी सुन रहा है, यकीन नहीं कर पा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments