Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 477

असम कांग्रेस प्रमुख ने हिमंत के खिलाफ दायर किया 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला,छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप

गुवाहाटी, असम की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने एक स्थानीय अदालत में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दायर किया है.कांग्रेस नेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि हिमंता बिस्वा सरमा के कई बयानों ने उनकी सार्वजनिक छवि और पार्टी को नुकसान पहुंचाया है.बोरा ने गुरुवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सह सहायक सत्र न्यायाधीश नंबर एक, कामरूप मेट्रो की अदालत में मामला दर्ज कराया.

सरमा के अलावा राज्य के एक प्रमुख स्थानीय दैनिक और उसके संपादक को मामले में प्रतिवादी बनाया गया है.बोरा ने आरोप लगाया है कि कई मौकों पर शर्मा ने ऐसे बयान दिए कि कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख जल्द ही पार्टी छोड़ देंगे, जिससे उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है और पार्टी को भी नुकसान हुआ है.मुख्यमंत्री ने लगातार दावा किया है कि बोरा अगले साल की शुरुआत में भाजपा में शामिल होंगे हालांकि विपक्षी नेता ने इससे इनकार किया है.

RBI Monetary Policy: RBI ने किया बड़ा ऐलान,अब UPI के जरिए जमा कर सकेंगे कैश,जानें RBI मॉनेटरी पॉलिसी से जुड़ी बड़ी बातें

नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही UPI(यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये नकदी जमा करने वाली मशीन में पैसा जमा की सुविधा देगा.इसके अलावा, पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्ड धारकों को बैंक खाताधारकों की तरह तीसरे पक्ष के UPI ऐप के जरिये यूपीआई भुगतान करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया गया है.

UPI के जरिए कैश कर सकेंगे जमा

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा, ‘‘ATM में यूपीआई का उपयोग करके कार्ड-रहित नकद निकासी से प्राप्त अनुभव को देखते हुए अब UPI का उपयोग करके नकदी जमा करने वाली मशीन (सीडीएम) में पैसा जमा करने की सुविधा भी प्रदान करने का प्रस्ताव है.वर्तमान में नकद जमा करने की मशीन में पैसा जमा करने के लिए मुख्य रूप से डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाता है.उन्होंने कहा कि यह कदम ग्राहकों के लिए चीजें सुगम और बैंकों में मुद्रा प्रबंधन प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाएगा.

बिना कार्ड जमा कर सकेंगे कैश

RBI के अनुसार, बैंकों कर नकदी जमा मशीनों के उपयोग से जहां एक तरफ ग्राहकों की सुविधा बढ़ी है वहीं बैंक शाखाओं में नकदी-जमा करने को लेकर दबाव कम हुआ है.अब यूपीआई की लोकप्रियता और स्वीकार्यता को देखते हुए बिना कार्ड के नकद जमा करने की सुविधा देने का प्रस्ताव किया गया है.

इसके अलावा, पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) वॉलेट से यूपीआई भुगतान करने के लिए तीसरे पक्ष के यूपीआई ऐप के उपयोग की अनुमति देने का भी प्रस्ताव किया गया है.फिलहाल पीपीआई से यूपीआई भुगतान केवल पीपीआई कार्ड जारी करने वाले की तरफ से उपलब्ध कराई गई वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करके ही किया जा सकता है.दास ने बयान में कहा, ‘‘इससे पीपीआई कार्ड धारकों को बैंक खाताधारकों की तरह यूपीआई भुगतान करने में मदद मिलेगी.”इससे ग्राहकों के लिए चीजें और आसान होंगी और छोटी राशि के लेन-देन के लिए डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा मिलेगा.आरबीआई इन उपायों के बारे में जल्द ही दिशा निर्देश जारी करेगा.

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा पेश की.आइए आपको बताते हैं इसी से जुड़ी प्रमुख बातें

  • प्रमुख नीतिगत दर रेपो 6.5 प्रतिशत पर कायम.
  • 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान 7 प्रतिशत पर बरकरार. यह 2023-24 के 7.6 प्रतिशत के अनुमान से कम है.
  • चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति औसतन 4.5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान. यह 2023-24 के 5.4 प्रतिशत के अनुमान से कम है.
  • खाद्य कीमतों पर अनिश्चितताएं मुद्रास्फीति के परिदृश्य को प्रभावित करेंगी.
  • ग्रामीण मांग बढ़ने से 2024-25 में उपभोग से आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलने की उम्मीद.
  • सामान्य मानसून की उम्मीद के बीच रबी गेहूं की अच्छी फसल और खरीफ फसल की संभावनाएं बेहतर होने से कृषि, ग्रामीण गतिविधियों का परिदृश्य बेहतर.
  • मजबूत ग्रामीण मांग, मुद्रास्फीति का दबाव कम होने और विनिर्माण और सेवा गतिविधियों में तेजी से निजी खपत को प्रोत्साहन मिलेगा.
  • लंबे समय तक भू-राजनीतिक तनाव और व्यापार मार्गों में बढ़ते व्यवधानों से उत्पन्न होने वाली प्रतिकूल परिस्थितियां परिदृश्य के लिए जोखिम.
  • वृद्धि की मजबूत रफ्तार के साथ 2024-25 के लिए GDP अनुमान से RBI के लिए मूल्य स्थिरता के मोर्चे पर ध्यान देने की नीतिगत गुंजाइश.
  • अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में सॉवरेन हरित बॉन्ड के कारोबार की अनुमति.
  • सरकारी प्रतिभूतियों में खुदरा भागीदारी की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप पेश किया जाएगा.
  • UPI के जरिये बैंकों में नकदी जमा करने की सुविधा मिलेगी.
  • गैर-बैंक भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों को CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) वॉलेट की पेशकश करने की अनुमति.
  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का शुद्ध प्रवाह 2023-24 के दौरान 41.6 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. यह 2014-15 के बाद दूसरा सबसे ऊंचा एफपीआई प्रवाह है.
  • भारत दुनिया में रेमिटेंस या धन प्रेषण पाने में सबसे आगे.
  • 2024-25 में चालू खाते घाटा एक ऐसे स्तर पर रहेगा जो व्यवहार्य और उल्लेखनीय रूप से प्रबंधन के दायरे में होगा.
  • भारतीय रुपया अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रा की तुलना में 2023-24 में एक दायरे में रहा.
  • वित्त वर्ष 2023-24 में रुपया प्रमुख मुद्राओं में सबसे स्थिर रहा.
  • अगली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 5 से 7 जून को होगी.

RBI Monetary Policy: सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करना अब होगा आसान,RBI रीटेल इन्वेस्टर्स भागीदारी के लिए लाएगा मोबाइल ऐप

नई दिल्ली, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को सुगम बनाने के लिए जल्द ही एक मोबाइल ऐप पेश करेगा.आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए यह प्रस्ताव किया.

नवंबर, 2021 में पेश की गई आरबीआई की रिटेल ‘डायरेक्ट स्कीम’ व्यक्तिगत निवेशकों को केंद्रीय के साथ गिल्ट खाते बनाए रखने और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने की सुविधा प्रदान करती है.यह योजना निवेशकों को प्राथमिक नीलामी में प्रतिभूतियों को खरीदने के साथ-साथ एनडीएस-ओएम मंच के जरिये प्रतिभूतियों को खरीदने/बेचने में सक्षम बनाती है.

रिटेल ‘डायरेक्ट पोर्टल’ की मोबाइल ऐप लाई जाएगी

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस पहुंच को और सुगम और बेहतर बनाने के लिए रिटेल ‘डायरेक्ट पोर्टल’ की एक मोबाइल ऐप बनाई जा रही है. यह ऐप निवेशकों को अपनी सुविधानुसार, चलते-फिरते उपकरण खरीदने और बेचने में सक्षम बनाएगा. ऐप शीघ्र ही उपयोग के लिए उपलब्ध होगा.

रेपो रेट में नहीं किया गया कोई बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा.महंगाई को 4 प्रतिशत पर लाने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से नीतिगत दर को यथावत रखा गया है. यह लगातार 7वां मौका है जबकि रेपो दर में बदलाव नहीं किया गया है.

Delhi Excise Policy Scam: अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत फंसाया,शराब घोटाले के लेकर किया बड़ा खुलासा ,जानें क्या कहा ?

दिल्ली शराब घोटाले में AAP नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा-ये शराब घोटाला दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने किया है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत इसमें फंसाया गया है.उन्हें जेल भेजा गया.इस घोटाले में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं

आप नेता संजय सिंह ने कहा ”.मगुंटा रेड्डी ने कुल 3 बयान दिए, उसके बेटे ने 7 बयान दिए…पहले और दूसरे बयान में उन्होंने बताया कि मैं दिल्ली CM केजरीवाल से चैरिटेबल ट्रस्ट के मामले में मिला था। उसके बाद उसके बेटे को गिरफ़्तार किया गया। तब वह(मंगुटा रेड्डी) अपना बयान बदल देता है…मंगुटा रेड्डी के 2 बयान और उसके बेटे के 6 बयान गायब कर दिए जाते हैं, जो बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे.ED ने कहा हमें उस बयान पर भरोसा नहीं है.”

संजय सिंह ने शराब घोटाले को लेकर उठाया सवाल

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा ”ईडी जिस आदमी को शराब घोटाले में शामिल बता रही है उसका प्रधानमंत्री से क्या संबंध है? वह टीडीपी से चुनाव लड़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर वोट मांग रहा है’.भाजपा और ईडी उन्हें घोटालेबाज कहते हैं और वह प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों से वोट मांग रहे हैं’

सरथ रेड्डी को लेकर क्या कहा ?

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा ‘ एक शख्स हैं सरथ रेड्डी, जिनके आवास पर 9 नवंबर 2022 को छापा मारा गया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अरविंद केजरीवाल को जानते हैं, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया और कहा कि वह उनसे कभी नहीं मिले. सरथ रेड्डी के 12 बयान दर्ज किए गए और उन्हें 10 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया और 25 अप्रैल तक कुल 6 महीने के लिए जेल में रखा गया, 6 महीने के बाद जब उनसे बयान देने के लिए कहा गया अन्यथा उनका जीवन जेल में सड़ जाएगा, तो वह टूट गए . 25 अप्रैल को उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया था, उन 10 बयानों के बारे में जो केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे, ईडी ने कहा कि इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता और उन्हें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिए गए बयान के लिए जमानत मिल गई.”

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने 2024-25 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को 7 प्रतिशत पर कायम रखा

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर के अनुमान को 7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. यह 2023-24 के लिए 7.6 प्रतिशत के अनुमान से कम है.RBI ने अपनी फरवरी की मौद्रिक नीति में 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था.

चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए RBI गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा कि ग्रामीण मांग गति पकड़ रही है और विनिर्माण क्षेत्र में निरंतर वृद्धि से निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलना चाहिए.हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक व्यापार मार्ग में व्यवधान से कुछ दिक्कतें आ सकती हैं.

दास ने कहा कि देश की सकल घरेलू उत्पाद की वास्तविक वृद्धि दर 2024-25 में 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत, सितंबर तिमाही में 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है.चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था के 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

इससे पहले इसी सप्ताह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि रिजर्व बैंक को वृद्धि को ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ देते हुए भरोसे और स्थिरता पर ध्यान देना चाहिए.

Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखा भावुक कर देने वाला पत्र,लिखा-‘जल्द बाहर मिलेंगे’,केजरीवाल की तारीफ में लिखी ये बात,पढ़ें क्या लिखा ?

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री अरविंद सिसोदिया से जेल से चिट्ठी लिखी है.उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के नाम चिट्ठी लिखी है.इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि जल्द ही जेल से बाहर मिलेंगे.इसमें मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी की है.उन्होंने लिखा है कि मुझे खुशी है दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में क्रांति आई.मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा है कि पिछले साल में मुझे सबकी याद आई,सब ने बहुत ईमानदारी से काम किया,जैसे आजादी के वक्त सब ने लड़ाई लड़ी,वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं.

मनीष सिसोदिया, पिछले एक साल से दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं. इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह इस मामले में जमानत के बाद जेल से रिहा हुए थे

अपनी इस चिट्ठी में मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था, अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी और नेल्सन मंडेला को भी जेल में रखा. अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ.

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में उन्होंने सभी को याद किया. अपनी पत्नी का ख्याल रखने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे लिखा, “जेल में रहने के बाद आप सभी के लिए मेरा प्यार और बढ़ गया. आपने मेरी पत्नी का बहुत ख्याल रखा. सीमा आप सभी के बारे में बात करते हुए भावुक हो जाती हैं. आप सभी अपना ख्याल रखें.”

विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी है. मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई.अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा

Lok Sabha Election 2024: Chittorgarh में PM Modi पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा-”मोदी जी झूठों के सरदार हैं”,पढ़ें और क्या कहा ?

जयपुर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को चीन के भारतीय क्षेत्र में ‘घुसने’ के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नींद की गोली खाकर ‘सोने’ का आरोप लगाया. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी देश के बारे में नहीं सोचते बल्कि गांधी परिवार को गालियां देते रहते हैं.खरगे ने कहा कि ‘मोदी हर किसी को डरा रहे हैं और झूठों के सरदार’ हैं.वे चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार उदयलाल आंजना के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

पीएम मोदी पर खरगे ने किया कटाक्ष

खरगे ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘मोदी जी कहते हैं 56 इंच की छाती है मेरी . मैं नहीं डरूंगा.अरे भाई आप नहीं डरते, तो फिर देश के बहुत बड़े भूभाग को चीन के लिए क्यों छोड़ दिया? वो अंदर घुस कर आ रहे हैं . आप क्या नींद ले रहे हो? क्या नींद की गोली खाये हो?”

”मोदी देश के लिए कभी कुछ सोचते नहीं”

खरगे ने कहा, ‘‘..तो (मोदी) देश के लिए कभी कुछ सोचते नहीं.. सिर्फ गांधी परिवार को गालियां देना, हमको गालियां देना.यही काम करते हैं. देश के लोगों को सताकर और तबाह करके उनको अपने साथ लेना चाहते हैं.सब जगह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर को उन्होंने पीछे लगाया हुआ है. मैं यह कहूंगा कि ये हमेशा झूठ बोलते रहते हैं.’

”लोग न तो मोदी पर,न ही उनकी गारंटी पर भरोसा करें”

खरगे ने कहा कि लोग न तो मोदी पर, न ही उनकी गारंटी पर भरोसा करें.उन्होंने कहा कि मोदी जी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई, न दो करोड़ नौकरी आई, न 15 लाख रुपये आये, किसानों की न आमदनी बढ़ी न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा.उन्होंने कहा कि सब झूठ है, वह एक के ऊपर एक झूठ बोलते हैं.

”मोदी जी के ऊपर भी भरोसा मत करो”

खरगे ने कहा कि अब वह एक नया नाटक लाये हैं-”ये मोदी की गारंटी है और मोदी जरूर इस गारंटी को अमल में लाएगा.”उन्होंने कहा,‘‘आपने पुराने गारंटी लागू नहीं की अब अब आगे की गारंटी का क्या है? जो आदमी पुरानी गारंटी को अमल में नहीं लाता उसके आगे की बातों पर कैसे भरोसा कर सकते हैं.तो मोदी की गारंटी पर भरोसा मत करो, मोदी जी के ऊपर भी भरोसा मत करो.”

”कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं है”

खरगे ने कहा,”सबको डराते हैं, धमकाते हैं लेकिन कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं है.वो हिम्मत से लड़ने वाले हैं.अगर आप उन्हें डराना धमकाना चाहते हैं, तो मोदी जी ये नहीं होने वाला है.आपसे भी ज्यादा लड़ना हमने सीखा है.आपने सिर्फ बात करनी सीखी है. हमने त्याग करना भी सीखा है, लड़ना भी सीखा है और लोगों की भलाई करनी भी सीखी है.”खरगे ने कहा कि जिस देश में सुई नहीं बनती थी उस देश में जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी ने रॉकेट बनाने का काम किया.

”मोदी जी झूठों के सरदार हैं”

अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को भाजपा में शामिल करने की घटनाओं पर कटाक्ष करते हुए खरगे ने कहा,”भ्रष्टाचारियों को लेकर आप हुकूमत करते और दूसरों को भ्रष्टाचारी बताते हैं?’’उन्होंने आगे कहा,‘‘ये सब झूठे हैं और मोदी जी झूठों के सरदार हैं.”

‘परिवारवाद’ को लेकर मोदी को दिया जवाब

परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए खरगे ने कहा,”हमेशा यही कहते हैं कि परिवारवाद.परिवारवाद? गांधी परिवार की बात करते हो. मुझे बताओ 1989 से गांधी परिवार का कोई सदस्य इस देश का प्रधानमंत्री बना है? कोई मंत्री बना है?. फिर भी परिवारवाद की बात करते हैं. उस परिवार ने तो देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी.”

”एक दिन के लिए भी मणिपुर में नहीं गए”

खरगे ने कहा कि मणिपुर में दंगे हो रहे, लूट हो रही और घर तबाह हो रहे हैं, लेकिन वे वहां नहीं जा रहे.वह पूरे देश में चुनाव प्रचार करते फिरते हैं, विदेश में अब तक 14 बार जाकर लौट आए लेकिन एक दिन के लिए भी मणिपुर में नहीं गए.ये देशभक्त हैं, देश की चिंता करने वाले लोग हैं? क्यों नहीं गए भाई?’’

रैली को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी संबोधित किया. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होगा.पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट (गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर) में मतदान होगा.

दूसरे चरण में 13 सीट (टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां) सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव से पहले X ने भारत में एक्टिव किया ये नया फीचर,एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान,जानें क्या है ये फीचर

नई दिल्ली, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ ने भारत में अपने ‘कम्युनिटी नोट्स’ कार्यक्रम का विस्तार किया है.यह एक तथ्य-जांच सुविधा है जो लोगों को संभावित रूप से भ्रामक पोस्ट के बारे जानने में मदद करती है.X के कम्युनिटी नोट्स फीचर के जरिए यूजर्स अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी Facebook की तरह लंबे पोस्ट कर सकेंगे.

इसे खास तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए लाया गया है.चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह की अफवाह फैलाई जाती है,जिसकी वजह से यूजर्स को सही और गलत खबरों के बारे में पता लगाना मुश्किल हो जाता है.इस फीचर की मदद से अब X प्लेट फॉर्म पर अफवाहों और गलत खबरों के फैलने पर लगाम लग सकेगी.

भारत में ‘कम्युनिटी नोट्स’ कार्यक्रम की शुरुआत ऐसे समय पर की जा रही है जब दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले लोकतंत्र में आम चुनाव शुरू होने जा रहे हैं.देश में 19 अप्रैल से एक जून के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

उद्योगपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”कम्युनिटी नोट्स’ अब भारत में सक्रिय…”‘एक्स’ पर ‘कम्युनिटी नोट्स’ के आधिकारिक खाते से भी इसके भारत में शुरू होने की जानकारी दी गई.इसके साथ ही अब यह 69 देशों में सक्रिय है.

मार्च में महंगी हो गई वेज थाली, नॉन वेज थाली के दामों में हुई कमी,जानें कितने बढ़े दाम और क्या है इसकी वजह ?

मुंबई, मार्च महीने में प्याज, टमाटर और आलू की कीमतें बढ़ने से शाकाहारी थाली सालाना आधार पर 7 प्रतिशत तक महंगी हो गई.घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की एक इकाई ने गुरुवार को यह सर्वेक्षण पेश किया.क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस ने अपनी मासिक ‘रोटी चावल दर’ रिपोर्ट में कहा कि पॉल्ट्री की कीमतें घटने से पिछले महीने मांसाहारी थाली की लागत में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

शाकाहारी थाली की इतनी बढ़ी कीमत

शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद आता है. इस थाली की कीमत मार्च में बढ़कर 27.3 रुपये प्रति प्लेट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 25.5 रुपये थी.हालांकि, फरवरी के 27.4 रुपये की तुलना में मार्च में शाकाहारी थाली की कीमत घटी है.

इस वजह से महंगी हुई शाकाहारी थाली

रिपोर्ट कहती है,”आवक कम होने और कम आधार दर के कारण प्याज का दाम सालाना आधार पर 40 प्रतिशत, टमाटर का दाम 36 प्रतिशत और आलू का दाम 22 प्रतिशत बढ़ने से शाकाहारी थाली महंगी हो गई है.रिपोर्ट के मुताबिक, कम आवक के कारण 1 साल पहले की तुलना में चावल का दाम भी 14 प्रतिशत और दालों की कीमतें 22 प्रतिशत बढ़ गई हैं.

नॉन वेज थानी के दाम हुए कम

वहीं मांसाहारी थाली की कीमत एक साल पहले की समान अवधि में 59.2 रुपये थी जो पिछले महीने घटकर 54.9 रुपये रह गई.लेकिन फरवरी के 54 रुपये प्रति थाली की तुलना में इसकी कीमत अब भी अधिक है.दरअसल ब्रॉयलर मुर्गे की कीमतों में 16 प्रतिशत की गिरावट आने से सालाना आधार पर मांसाहारी थाली की लागत घटी.मांसाहारी थाली में ब्रॉयलर का भारांक 50 प्रतिशत होता है.हालांकि, फरवरी की तुलना में मार्च में रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होने और अधिक मांग आने से ब्रॉयलर की कीमतें 5 प्रतिशत बढ़ गईं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ