Thursday, July 10, 2025
Home Blog Page 477

Lok Sabha Election 2024: UK से आंख की सर्जरी कराकर लौटे राघव चड्ढा ने लोकसभा चुनाव में पहली जनसभा को किया संबोधित,कही ये बड़ी बात,जानें

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने इस लोकसभा चुनाव में अपनी पहली जनसभा में कहा कि जब राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव होंगे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के लिए मतदान करेंगे और राहुल गांधी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देंगे.ब्रिटेन से आंख की सर्जरी कराके भारत लौटने के बाद राघव चड्ढा ने पहली बार जनसभा को संबोधित किया.

”मैं यहां अपने भाई का समर्थन करने आया हूं”

दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा, ”मैं यहां अपने भाई का समर्थन करने आया हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह एक अच्छे इंसान हैं, बल्कि इसलिए भी कि यह चुनाव देश और संविधान को बचाने के लिए है.”राज्यसभा सदस्य ने जनसभा में कहा कि आपके मतदान पर ही आपके बच्चों का भविष्य निर्भर करता है.

राघव चड्ढा की अनुपस्थिति पर उठे थे सवाल

केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद लंबे समय तक राघव चड्ढा की अनुपस्थिति के सवालों पर ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि चड्ढा को आंख की गंभीर बीमारी हो गई है और इससे उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय पर ‘आप’ द्वारा किए गए विरोध-प्रदर्शन में भी राघव मौजूद थे.

राघव चड्ढा ने कहा, ”जब से ‘आप’ ने दिल्ली की सत्ता संभाली है तो यहां के लोगों ने बिजली, दवा, पानी, स्कूल फीस पर प्रति माह लगभग 18,000 रुपये की बचत की है और महिलाओं के बस किराए के खर्च में भी बचत हुई है.उन्होंने कहा कि इसके बदले में हम केवल आपका वोट मांग रहे हैं.’’

”केजरीवाल वोट डालेंगे तो वह कांग्रेस को वोट देंगे.”

आप नेता ने कहा, ”25 तारीख को ‘झाड़ू’ (आप का चुनाव चिह्न) का बटन दबाएं और केजरीवाल का समर्थन करें.जब राहुल गांधी 25 मई को मतदान करेंगे तो वह आप उम्मीदवार को वोट देंगे और झाड़ू चिह्न दबाएंगे.इसी तरह, जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे तो वह कांग्रेस को वोट देंगे.”

पिछले लोकसभा चुनाव में चड्ढा ने दक्षिण दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह भाजपा के रमेश बिधूड़ी से हार गए थे.चड्ढा ने कांग्रेस-आप गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा, ”मुझे विश्वास है कि इस बार हम दक्षिण दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे.”दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा.

Share Market Open : तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 212 अंक चढ़ा,Nifty 22,577 पर पहुंचा,जानें किन कंपनियों के शेयर में फायदा,नुकसान ?

मुंबई, 22 मई (भाषा) घरेलू बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 212.21 अंक चढ़कर 74,165.52 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 48.35 अंक की बढ़त के साथ 22,577.40 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले और आईटीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन शेयर में रहा नुकसान

भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा.

अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,874.54 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

दिल्ली मेट्रो में अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरा मैसेज लिखने वाला गिरफ्तार,नामी बैंक का है कर्मचारी,जानें पूरा मामला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरा मैसेज लिखने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी का नाम अंकित गोयल बताया जा रहा है.दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने FIR दर्ज की थी और मामले की जांच कर रही थी.आरोपी ने मेट्रो में केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखे.

नामी बैंक में काम करता है आरोपी

दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी.इसमें आरोपी धमकी लिखते हुए नजर आया था.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी का नाम अंकित गोयल है और वह बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है.आरोपी एक नामी बैंक में काम करता है.सूत्रों के मुताबिक,आरोपी अंकित गोयल किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं है.आरोपी की हालत मानसिक रूप से ठीक नहीं है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह केजरीवाल का समर्थक था और कई रैलियों में हिस्सा भी ले चुका है.

बता दें कि 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सीएम केजरीवाल के लिए धमकी भरा मैसेज लिखा गया था. आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और PMO पर केजरीवाल की हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. 

Delhi Liquor Policy Case : के कविता के खिलाफ आरोप पत्र पर संज्ञान लेने को लेकर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

नई दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के एक मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लेने को लेकर 31 मई को अपना फैसला सुना सकती है.

कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी के इस दावे पर संज्ञान लेने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया कि उसके पास कविता पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत है.ईडी ने यह भी कहा कि उसके पास मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत है.

अदालत ने केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ दाखिल पूरक आरोपपत्र पर विचार करने के लिए 28 मई की तारीख तय की है.केजरीवाल उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद 1 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं.न्यायालय ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति दे दी है. उसने उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करने और वापस जेल जाने का निर्देश दिया है.

यह मामला दिल्ली सरकार की अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति (2021-22) के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन से जुड़ा है.उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है.इसके बाद ईडी ने कथित भ्रष्टाचार को लेकर 17 अगस्त 2022 को दर्ज की गई सीबीआई की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए 22 अगस्त 2022 को धन शोधन का एक मामला दर्ज किया था.

Singapore Airlines : उड़ान भरने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में टर्बुलेंस के चलते एक यात्री की मौत,कई घायल

बैंकॉक, सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में एयर टर्बुलेंस का मामला सामने आया है.जिसके चलते एक यात्री की मौत हो गई और विमान में सवार कुछ अन्य घायल हो गए.एयरलाइंस ने कहा है कि लंदन से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले उसके एक विमान को कई बार वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करने के कारण उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए. इसके बाद बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई

फेसबुक पेज पर एयरलाइंस ने दी जानकारी

एयरलाइन ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि हीथ्रो से रवाना हुई सिंगापुर एयरलाइन्स की उड़ान संख्या SQ321 को बैंकॉक की ओर भेजा गया और विमान स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3.45 बजे सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर उतरा.

211 यात्री और 18 विमानकर्मी थे सवार

विमानन कंपनी ने कहा कि विमान बोइंग 777-300 ईआर था जिसमें कुल 211 यात्री और 18 विमानकर्मी सवार थे.समितिवेज श्रीनाकरिन अस्पताल के कर्मियों ने रनवे से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.सुवर्णभूमि हवाई अड्डे द्वारा ‘लाइन’ संदेश प्लेटफॉर्म पर डाले गए एक वीडियो में मौके पर कई एंबुलेंस देखी जा सकती हैं.

Share Market Close : उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 53 अंक गिरकर बंद,निफ्टी में मामूली बढ़त,जानें शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

मुंबई, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को लगभग 53 अंक के नुकसान में रहा.एशिया और यूरोप के बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से बाजार में गिरावट आई.

Sensex और Nifty का रहा ये हाल

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 52.63 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,953.31 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74,189.19 तक गया और नीचे में 73,762.37 अंक तक आया.हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.05 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,529.05 अंक पर बंद हुआ.

नुकसान में रहे इन कंपनियों के शेयर

सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे.

लाभ में रहे इन कंपनियों के शेयर

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.

यूरोप के बाजारों का हाल

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुअती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में सोमवार को तेजी थी.शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शनिवार को 92.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.25 डॉलर प्रति बैरल रहा.

बीएसई सेंसेक्स शनिवार को विशेष कारोबारी सत्र में 88.91 अंक चढ़कर 74,005.94 अंक पर बंद हुआ.एनएसई निफ्टी 35.90 अंक की बढ़त के साथ 22,502 अंक पर बंद हुआ था.

एनएसई और बीएसई ने अपने प्राथमिक मंच पर बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने की अपनी तैयारियों को जांचने के लिए 18 मई को शेयर और शेयर वायदा एवं विकल्प खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया.मुंबई में आम चुनाव के कारण शेयर बाजार सोमवार को बंद था.

कन्हैया कुमार पर हमले और स्याही फेंकने के मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन,एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली,दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर कथित तौर पर हमला करने और उन पर स्याही फेंकने के मामले में 41 वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया.अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अजय कुमार को न्यू उस्मानपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.यह घटना इसी इलाके में हुई थी.पुलिस ने कहा कि मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

कब हुआ था कन्हैया कुमार पर हमला

कुछ लोगों ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर 17 मई को स्याही फेंककर कथित तौर पर हमला किया था.यह घटना तब हुई थी जब कन्हैया कुमार स्थानीय पार्षद छाया शर्मा के साथ पार्टी की बैठक के बाद न्यू उस्मानपुर में आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय से बाहर आ रहे थे, तभी लोगों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया.

पार्षद छाया शर्मा ने की थी शिकायत

शर्मा की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक,”कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार के गले में माला डाल दी.माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी.कन्हैया कुमार और उनके साथ मारपीट की कोशिश की गई. जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें धमकी दी गई.

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया था मामला

पुलिस ने बताया कि शर्मा की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (साझा इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजय को मंगलवार सुबह न्यू उस्मानपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.”

Lok Sabha Election 2024 : ‘मोदी झूठों के सरदार हैं’, हरियाणा की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा निशाना,जानें और क्या बोले ?

जगाधरी (हरियाणा), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ कहा और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है. हरियाणा में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं.उन्होंने कहा,”कुछ लोग हैं जो ‘मोदी मोदी’ चिल्लाते हैं.वह ‘झूठों के सरदार’हैं,फिर भी आप ‘मोदी मोदी’करते हैं.मैं किसी को गाली नहीं देना चाहता और मैं मोदी के खिलाफ नहीं हूं.लेकिन मैं मोदी की विचारधारा के जरूर विरुद्ध हूं और मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं.”

”आप लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं”

खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा की विचारधारा से लड़ रही है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,आप लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं और हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं.”

”देश की जनता आपसे ज्यादा समझदार है”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी जी आपको लगता है कि आप समझदार हैं.इस देश की जनता आपसे ज्यादा समझदार है.लोग आपके खिलाफ लड़ रहे हैं.प्रधानमंत्री मोदी ने हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने, हर साल 2 करोड़ नौकरी देने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था’

खरगे ने सवाल किया, ‘‘तो वह झूठे हैं या अच्छे आदमी हैं? अगर मैं ऐसे प्रधानमंत्री को ‘झूठों का सरदार’ कहता हूं तो क्या गलत करता हूं?’’

Accident News : मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बड़ा सड़क हादसा,निजी बस पुल से नीचे गिरी,2 की मौत, 40 घायल,जानें हादसे से जुड़ा अपडेट

राजगढ़ (मप्र),मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार तड़के एक निजी बस के पुल से गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए.पुलिस ने यह जानकारी दी.एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात करीब 1.30 बजे पचोर शहर के पास हुई जब 55 यात्रियों को लेकर बस पुल पार कर रही थी.

2 यात्रियों की मौके पर मौत 40 घायल

पचोर पुलिस थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने कहा कि बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह नीचे गिर गई.उन्होंने बताया कि 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 40 घायल हो गए.

19 गंभीर घायल इंदौर रेफर

अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 19 को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी का शाजापुर, ब्यावरा और पचोर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान हरजत सिंह (28) के रूप में हुई है जबकि दूसरे पीड़ित की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.बस इंदौर से शिवपुरी जिले के पिछोर शहर जा रही थी.

चालक,कंडक्टर फरार

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी है जो दुर्घटना के बाद मौके से भाग गए और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

RR vs RCB, IPL Eliminator: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरू के बीच कल होगी टक्कर, कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें मैच से जुड़ी डिटेल्स

अहमदाबाद, संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के सामने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ में आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कठिन चुनौती होगी जो चमत्कारिक प्रदर्शन करके यहां तक पहुंची है.एक समय पर रॉयल्स का शीर्ष 2 में रहना तय लग रहा था लेकिन लगातार 4 हार और केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच बारिश में धुलने के कारण वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर रही.

CSK को हराकर प्लेऑफ में पहुंची RCB

दूसरी ओर RCB प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद सनसनीखेज तरीके से चौथे स्थान तक पहुंची.पहले 8 में से 7 मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसी की टीम ने गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई.रॉयल्स 4 हार और एक वर्षाबाधित मैच रद्द होने के बाद यहां पहुंची है तो RCB ने लगातार 6 जीत दर्ज करके अपने प्रतिद्वंद्वी के लिये खतरे की घंटी बजा दी है.

पहले प्रबल दावेदार मानी जा रही थी राजस्थान रॉयल्स

IPL के पहले सत्र 2008 की चैम्पियन रॉयल्स कुछ सप्ताह पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन पिछले 4 मैचों में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुई.जोस बटलर के इंग्लैंड लौट जाने से उसकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है.अब यशस्वी जायसवाल ( 348 रन), कप्तान सैमसन (504 रन ) और रियान पराग (531 रन ) को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी.

RR में इन पर होगी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी

सैमसन और पराग के अलावा इंग्लैंड के टॉम होलेर कैडमोर से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी जो जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं.शिमरोन हेटमायेर निचले क्रम को मजबूती दे सकते हैं हालांकि अभी तक बल्ले से इस सत्र में कमाल नहीं कर सके हैं.

कैसा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बाकी मैदानों की तरह बल्लेबाजों की ऐशगाह नहीं है लिहाजा यहां रॉयल्स के गेंदबाज उपयोगी साबित हो सकते हैं.इस मैदान पर इस सत्र में 12 पारियों में सिर्फ 2 बार 200 से पार का स्कोर बना है यानी अनुशासित गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी हो सकता है.

RCB में इन पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी

दूसरी ओर RCB के विराट कोहली इस सत्र में 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं और वह ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं.कप्तान फाफ डु प्लेसी भी फॉर्म में लौट आए हैं जबकि रजत पाटीदार ने भी 5 अर्धशतक जमाये हैं.इंग्लैंड के विल जैक्स के जाने का आरसीबी पर असर नहीं पड़ा है चूंकि निचले क्रम पर दिनेश कार्तिक 195 की स्ट्राइक रेट से अधिक से रन बना रहे हैं.

पिछले मैच में यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के सामने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर टीम को जीत दिलाई थी.वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे ।

टीमें इस प्रकार हैं :

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

मैच का समय: शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ