Sunday, July 6, 2025
Home Blog Page 458

Delhi में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद आज मिल सकती हल्की राहत,मौसम विभाग ने जारी किया हल्की बारिश और आंधी का अलर्ट

नई दिल्ली, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में हल्की बारिश होने और धूल भरी आंधी चलने का अनुमान भी जताया है.दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है.दिल्ली में 17 जून 1945 को तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस था.

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने, लू चलने, धूल भरी आंधी या तूफान आने और तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. बुधवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया और शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई.

आज 45 डिग्री तक पहुंच सकता तापमान

आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.सुबह 8.30 बजे हवा में नमी का स्तर 36 फीसदी था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 236 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

Agnibaan Rocket : विश्व के पहले 3D प्रिंटेड रॉकेट अग्निबाण की सफल लॉन्चिंग,जानें क्या है इसकी खासियत

नई दिल्ली, चेन्नई के अंतरिक्ष ‘स्टार्ट-अप’ ‘अग्निकुल कॉसमॉस’ ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा स्थित अपने प्रक्षेपण स्थल से अपने स्वदेश निर्मित ‘3डी-प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक रॉकेट अग्निबाण’ का उप-कक्षीय परीक्षण सफलतापूर्वक किया.अग्निकुल कॉसमॉस ऐसा करने वाली यह भारत की दूसरी निजी इकाई बन गई है.4 असफल प्रयासों के बाद गुरुवार को परीक्षण बिना किसी लाइव स्ट्रीमिंग के, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो) के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया.

इसरो ने बताया बड़ी उपलब्धि

इसरो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अग्निबाण सॉर्टेड-01 मिशन के उनके प्रक्षेपण स्थल से सफल प्रक्षेपण के लिए अग्निकुल कॉसमॉस को बधाई.यह एक बड़ी उपलब्धि है.’

‘भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण”

भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (आईएन-स्पेस) के अध्यक्ष पवन गोयनका ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘अग्निकुल कॉसमॉस द्वारा अग्निबाण एसओआरटीईडी के सफल प्रक्षेपण से बहुत प्रसन्न हूं.यह भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण है.’अग्निकुल द्वारा अग्निबाण सब-ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर (एसओआरटीईडी) को प्रक्षेपित करने का 22 मार्च से यह पांचवां प्रयास था.

”यह हमारे की भविष्य की झलक मात्र है”

भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट (सेवानिवृत्त) ने कहा, ‘यह भारत के फलते-फूलते निजी अंतरिक्ष उद्योग के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन और गर्व का क्षण है और यह हमारे लिए भविष्य में क्या छिपा है, इसकी एक झलक मात्र है.इसके पीछे की पूरी टीम को हमारी हार्दिक बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’

क्या है इस रॉकेट की विशेषता

कंपनी के अनुसार अग्निबाण एक अनुकूलन योग्य दो-चरणीय प्रक्षेपण यान है जो 300 किलोग्राम तक का पेलोड (भार) लगभग 700 किलोमीटर की कक्षा में ले जा सकता है.यह रॉकेट तरल और गैस प्रणोदकों के मिश्रण के साथ एक अर्ध-क्रायोजेनिक इंजन का उपयोग करता है.यह एक ऐसी तकनीक है जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा अपने किसी भी रॉकेट में अभी तक प्रदर्शित नहीं किया गया है.

Stock Market Update : शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 315 अंक गिरा, Nifty भी फिसला, जानें किन शेयर में रही सबसे ज्यादा तेजी ?

मुंबई, कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी पूंजी निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट दर्ज की गई.लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही.

Sensex और Nifty का हाल

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 315.53 अंक गिरकर 74,187.37 अंक पर आ गया.एनएसई निफ्टी 102.60 अंक फिसलकर 22,602.10 अंक पर पहुंच गया.

इन कंपनियों के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा स्टील, JSW स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई.

इन शेयर में रही सबसे अधिक तेजी

एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे.

अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,841.84 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

कांग्रेस नेता शशि थरूर का पीए दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार,सोने की तस्करी के आरोप में कस्टम विभाग ने पकड़ा,जानें पूरा मामला

केरल के तिरुवंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के पर्सनर असिस्टेंट शिव कुमार प्रसाद को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है.शिव कुमार अपने किसी परिचित से सोने का हैंडओवर ले रहे थे.जो कि विदेश दौरे से लौटा था.इसी दौरान कस्टम विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

करीब 500 ग्राम सोना बरामद

जानकारी के अनुसार शिव कुमार दुबई से आए एक व्यक्ति को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट आया था.दोनों लोगों जब को कस्टम ने तब गिरफ्तार किया जब यात्री शिव कुमार को लगभग 500 ग्राम सोना सौंपने की कोशिश कर रहा था.सूत्रों ने जानकारी दी की प्रसाद के पास एयरपोर्ट में एंट्री परमिट कार्ड है.जिससे वह एयरपोर्ट के अंदर आया और यात्री से पैकेट लिया.इसी दौरान कस्टम के अधिकारियों ने यात्री और प्रसाद को पकड़ लिया.

मामले पर शशि थरूर ने क्या कहा?

शशि थरूर ने कहा कि वह “मेरे स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी घटना के बारे में सुनकर हैरान रह गया, जो हवाई अड्डे पर सुविधा सहायता के मामले में मुझे पार्ट टाइम सर्विस दे रहा था.” थरूर ने बताया कि वह व्यक्ति 72 साल का रिटायर्ड शख्स है, जो लगातार डायलिसिस करवाता है,उन्हें अनुकंपा पर पार्ट टाइम बेसिस पर रखा गया था.मैं मामले की जांच में अधिकारियों का पूरा समर्थन करता हूं.कानून को अपना काम करना चाहिए.’

Odisha Fire: पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में धमाका, 15 लोग झुलसे,CM नवीन पटनायक ने हादसे पर जताया दुख

पुरी, ओडिशा के पुरी में बुधवार रात भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से 15 लोग झुलस गए.पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे.श्रद्धालुओं का एक समूह इस अवसर पर आतिशबाजी कर रहा रहा था तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया.

खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूदे लोग

पुलिस ने बताया कि जलते हुए पटाखे मौके पर एकत्रित लोगों पर गिरे और उनमें से कुछ लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए.एक चिकित्सक ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से 4 की हालत गंभीर है.

CM नवीन पटनायक ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा.

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, कुल 93.03% छात्र पास,लड़कियां रही लड़कों से आगे,चेक करें अपना रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.बोर्ड प्रशासनक महेश चंद शर्मा ने जारी किया परिणाम,इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा में कुल 93.03% छात्र उत्तीर्ण हुए.इस बार बेटियों ने बाजी मारी है.लड़कों का पास प्रतिशत 92.64 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी रहा है.इस तरह लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से करीब 1 फीसदी अच्छा रहा है.वहीं 97.74 प्रतिशत रिजल्ट के साथ झुंझुनूं जिला पहले स्थान पर रहा जबकि प्रतापगढ़ का 85.36 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा,बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉपर्स की सूची जारी नहीं करेगा. न ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in 2024 या rajresults.nic.in 2024 पर जाएं. फिर ’10वीं परीक्षा परिणाम लिंक’ पर क्लिक करें,जिससे एक नया पेज खुलेगा, RBSE कक्षा 10 परिणाम की चेक करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.अपना रोल नंबर डालें,तत्काल संदर्भ के लिए अपने आरबीएसई 10वीं परिणाम 2024 की एक प्रति सहेजें.

फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या -545653

सेकंड डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या-349873

थर्ड डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या-71422

रिजल्ट में झुंझुनूं जिला रहा टॉप पर

राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम में एक बार फिर झुंझुनूं जिला टॉप रहा है.झुंझुनूं  में 97.74 प्रतिशत छात्र पास हुए.वहीं प्रतापगढ़ 85.36 प्रतिशत नतीजों के साथ सबसे पीछे रहा. बता दें कि पिछले साल भी झुंझुनूं टॉप पर था.

Stock Market Close : शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 668 अंक लुढ़का,जानें किन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 667 अंक से अधिक लुढ़क गया.लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले सतर्क निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया.

Sensex में 668 अंक गिरावट

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 667.55 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,000 अंक के नीचे 74,502.90 अंक पर बंद हुआ.यह कारोबार के दौरान 715.9 अंक टूटकर 74,454.55 अंक के निचले स्तर तक आया था.बीएसई सेंसेक्स 27 मई को अपने अबतक के उच्चतम स्तर 76,009.68 अंक तक गया था.

Nifty में भी रही गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी 183.45 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,704.70 अंक पर बंद हुआ.निफ्टी सोमवार को अपने अबतक के उच्चतम स्तर 23,110.80 अंक पर बंद हुआ था.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

लाभ में रहे इन कंपनियों के शेयर

दूसरी तरफ पावर ग्रिड, सन फार्मा, नेस्ले, आईटीसी और भारती एयरटेल लाभ में रहे.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा,’वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख को देखते हुए निवेशकों ने मुनाफावसूली की.उन्होंने अमेरिका में कोर पीसीई (व्यक्तिगत उपभोग व्यय) आंकड़े जारी होने से पहले मुनाफावसूली की.यह मुद्रास्फीति के बारे में संकेत देता है.मुद्रास्फीति में वृद्धि की आशंका है.’

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा.

यूरोपीय बाजारों का हाल

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था.अमेरिकी बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा.इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत चढ़कर 84.94 डॉलर प्रति बैरल रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 65.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 220.05 अंक नुकसान में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी में 44.30 अंक की गिरावट आई थी.

All Eyes On Rafah : आलिया,प्रियंका,करीना सहित कई हस्तियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में उठाई आवाज, बॉलीवुड स्टार्स ने पोस्ट शेयर कर जताई नाराजगी

नई दिल्ली, इज़राइल के गाजा के रफह शहर में शिविर में किए हमले में कम से कम 45 लोगों की मौत हुई है. यह वह इलाका है जहां कुछ दिन पहले विस्थापित फिलिस्तीनियों के शिविर में आग लग गई थी.इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर हैशटेग ‘ऑल आईज ऑन राफा’ ट्रेंड कर रहा है.अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस, आलिया भट्ट और करीना कपूर खान सहित कई भारतीय हस्तियों ने रफह में एक शिविर पर इज़राइल के हवाई हमले के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठाई है.

बॉलीवुड की हस्तियों ने किया फिलिस्तीन का समर्थन

प्रियंका चोपड़ा जोनस, सोनम कपूर, सामंथा रुथ प्रभु, कोंकणा सेन शर्मा, एटली, वीर दास, दीया मिर्जा, तृप्ती डिमरी, शिल्पा राव, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर वायरल हो रही रफह की वह तस्वीर साझा की जिस पर लिखा है ‘सभी की निगाहें रफह पर हैं.’ और फिलिस्तीन के हक में आवाज बुलंद की.

इजराइल के हमले की हो रही कड़ी निंदा

इज़राइल की इस हमले की लिए कड़ी निंदा की जा रही है हालांकि इज़राइली सेना का दावा है कि रविवार को विस्थापितों के शिविर में आग फिलिस्तीनी आतंकवादियों के हथियारों से हुए विस्फोटों के कारण लगी होगी.

आलिया भट्टा ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक तस्वीर साझा की जिसमें लिखा था, ‘सभी बच्चे प्यार के हकदार हैं.सभी बच्चे सुरक्षा के हकदार हैं.सभी बच्चे शांति के हकदार हैं. सभी बच्चे जीवन के हकदार हैं और सभी माताएं अपने बच्चों को ये चीज़ें देने में सक्षम होने की हकदार हैं.’

करीना कपूर ने आवाज की बुलंद

करीना ने सोशल मीडिया मंच पर संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की ओर से जारी की गई एक तस्वीर साझा की और कहा, ‘ रफह में बमबारी वाले शिविर से झुलसे बच्चों और परिवारों की तस्वीरें हम सभी को झकझोर देती हैं.अस्थायी शिविर में शरण लिए बच्चों की कथित हत्या अमानवीय है. 7 महीने से अधिक समय से हम इस त्रासदी को देख रहे हैं, जिससे हजारों बच्चे की मौत हुई और कई घायल हुए हैं.’बता दें कि करीना को इस महीने की शुरुआत में ‘यूनिसेफ इंडिया’ का राष्ट्रीय राजदूत घोषित किया गया था.

ERCP को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने BJP सरकार पर साधा,बोले-‘ERCP के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास’,कर डाली ये मांग

जयपुर,राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के कार्यान्वयन को लेकर बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह इसके नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है. गहलोत ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार जल्द से जल्द इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार के साथ किए गए समझौते को सार्वजनिक करे.

अशोक गहलोत ने क्या कहा ?

गहलोत ने इस परियोजना के तहत बने पहले बांध नौनेरा का परीक्षण जल्द शुरू होने संबंधी खबर साझा करते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,’नई सरकार ERCP के नाम पर थोथी वाहवाही लेने का काम कर रही है जबकि राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच हुए समझौते (एमओयू) को जनता के बीच नहीं रखा गया है और ना ही पानी की मात्रा का कोई जिक्र है.’

उन्होंने कहा,’ERCP को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवाकर पुराने DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) के मुताबिक सिंचाई के पानी सहित ईआरसीपी बनाने से हमारे हित सुरक्षित रहते.’

‘राजस्थान सरकार जल्द MoU करे सार्वजनिक’

गहलोत ने पोस्ट में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,’राजस्थान सरकार जल्द से जल्द मध्य प्रदेश सरकार के साथ हुआ MoU सार्वजनिक करे जिससे राजस्थान की जनता को पता चले कि उनके हित सुरक्षित रहे हैं या नहीं.ऐसा लगता है कि इस एमओयू से बस राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया है.’

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने ERCP का काम शुरू किया था जिसके तहत नौनेरा और ईसरदा बांध बनने शुरू हो गए थे. कोरोना के कारण करीब 2 साल काम बंद रहा लेकिन अब नौनेरा बांध का काम पूरा हो चुका है.उन्होंने कहा कि काम में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसके लिए कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती सरकार ने 13,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था.गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2 बार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा किया था जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया.

स्लिप डिस्क के चलते सारे चुनावी कार्यक्रम किए रद्द

गहलोत ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि वह ‘स्लिप डिस्क’ की परेशानी के चलते बुधवार को चुनावी कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए.पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘आज चंडीगढ़ में मेरी प्रेस वार्ता एवं (पंजाब के)गढ़शंकर में कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र सिंगला के समर्थन में रैली प्रस्तावित थीं.इसके लिए कल शाम को चंडीगढ़ पहुंच गया था लेकिन कल रात से स्लिप डिस्क संबंधी परेशानी होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए वापस जयपुर आना पड़ा है.

Rajasthan के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्ववर्ती सरकार पर लगाए कई आरोप,बोले-‘अशोक गहलोत और डोटासरा जाएंगे तिहाड़ जेल’,देखें Video

जयपुर, 29 मई (भाषा) राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक कर करोड़ों रुपये कमाने का आरोप लगाया और दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इसके लिए जल्द ही जेल जाएंगे.

”पेपर बेचकर इन्होंने करोड़ों रुपए कमाए”

दिलावर ने एक वीडियो बयान में आरोप लगाया, ‘भ्रष्टाचार करने का प्रशिक्षण तो इन्हीं कांग्रेसियों ने लिया हुआ था.इन्होंने बहुत लूटा है. (परीक्षा) पेपर बेचकर इन्होंने करोड़ों रुपए कमाए.उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वह पैसा कहां रखें, क्योंकि जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं.

”आप शीघ्र ही तिहाड़ जेल जाने वाले हैं”

उन्होंने कहा, ‘‘पर चिंता मत करो..अशोक गहलोत साब व डोटासरा साब,आप शीघ्र ही तिहाड़ जेल जाने वाले हैं.आप तो पानी में पैसा खा गए,जल जीवन मिशन में पैसा खा गए,बिजली में पैसा खा गए.’

दिलावर ने आगे कहा कि भाजपा सरकार परेशान नहीं होगी क्योंकि हमने राजस्थान की जनता को समय पर पानी उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है.गौरतलब है कि गहलोत व डोटासरा भीषण गर्मी के बीच पेयजल और बिजली संकट को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते रहे हैं.डोटासरा ने कल कहा था कि भाजपा ‘कामकाज के नाम पर शून्य’ है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ