Wednesday, July 9, 2025
Home Blog Page 445

Sonakshi-Zaheer Marriage: जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी सोनाक्षी सिन्हा,जानें वेडिंग की डेट से लेकर वेन्यू डिटेल

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.इनकी शादी की चर्चाएं भी काफी लंबे वक्त से चल रही है.अब कपल की वेडिंग डेट सामने आई है.साथ ही वेन्यू की डिटेल्स का भी खुलासा हुआ है.सोनाक्षी अपने बॉयफ्रेंड एक्टर जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.बताया जा रहा है कि दोनों इसी महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे.हालांकि इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.

वेडिंग डेट और डेस्टिनेशन

रिपोर्ट्स की माने तो सोनाक्षी और जहीर 23 जून को मुंबई में शादी करने वाले हैं.रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल की शादी के कार्ड भी छप चुके हैं.जिन पर लिखा हैं-अफवाहें सच हैं.बताया जा रहा है कि मेहमानों को फॉर्मल ड्रेस में आने के लिए कहा गया है.सोनाक्षी सिन्हा का वेडिंग सेलिब्रेशन मुंबई के बास्टियन में होने वाला है.

शादी में शामिल होंगे ये मेहमान

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी और जहीर की शादी के मेहमानों की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है.शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.कहा जा रहा है शादी के लिए हीरामंडी की पूरी स्टार कास्ट को आमंत्रित किया गया है.

Stock Market Update : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरावट पर बंद हुआ बाजार,सेंसेक्स 203 अंक टूटा,जानें मार्केट का ताजा हाल

मुंबई, बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों और HDFC बैंक में बिकवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरकर बंद हुए.

Sensex 203 अंक टूटा

दिन में कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 77,000 अंक के स्तर को पार कर गया.हालांकि, कारोबार के अंत में सूचकांक बिकवाली के दबाव में आ गया और 203.28 अंक या 0.27 प्रतिशत टूटकर 76,490.08 अंक पर बंद हुआ.इससे पहले दिन में सेंसेक्स 385.68 अंक या 0.50 प्रतिशत उछलकर 77,079.04 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया था.

Nifty में भी गिरावट

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.95 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ.दिन में कारोबार के दौरान यह 121.75 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 23,411.90 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में उल्लेखनीय गिरावट हुई.

इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले, एनटीपीसी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,391.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा,’केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद भारतीय बाजार में फिलहाल नए उत्प्रेरकों की कमी है.इससे संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में बाजार में कुछ कमजोरी आ सकती है.’

एशिया के बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट हुई.चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग छुट्टियों के कारण बंद रहे.

यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 79.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

ISRO Aditya L1 : इसरो के सोलर मिशन को बड़ी कामयाबी,आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान ने सूरज की सतह पर उठने वाले सौर तूफान की ली तस्वीरें.

बेंगलुरु, इसरो के आदित्य-एल1 अंतरिक्षयान के 2 रिमोट सेंसिंग उपकरणों ने हाल ही में हुए सौर लपटों की तस्वीरें कैद कीं.अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी.भारत का पहला सौर मिशन आदित्य-एल1 इस साल 6 जनवरी को लैग्रेंजियन बिंदु (एल1) पर पहुंचा.यह अभियान 2 सितंबर, 2023 को शुरू हुआ था, जिसके 127 दिन बाद उपकरणों ने ये तस्वीरें भेजी हैं.एल1 पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित है और इसकी मदद से लगातार सूर्य की तस्वीरें ली जा रही हैं.

Image Source : ISRO

इसरो ने एक बयान में बताया कि ‘सोलर अल्ट्रा वॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ (एसयूआईटी) और ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (वीईएलसी) ने मई 2024 के दौरान सूर्य की गतिशील गतिविधियों की तस्वीरें लीं.

Image Source : ISRO

8 से 15 मई के दौरान उठी सौर लपटें

कोरोनल मास इजेक्शन’ (सीएमई) से जुड़े कई एक्स-क्लास और एम-क्लास फ्लेयर्स, जो महत्वपूर्ण भू-चुंबकीय तूफानों को जन्म देते हैं, रिकॉर्ड किए गए.

Image Source : ISRO

सूर्य के सक्रिय क्षेत्र में 8 से 15 मई के सप्ताह के दौरान कई बार सौर लपटे उठीं.इसरो ने 17 मई को एसयूआईटी पेलोड द्वारा प्राप्त सूर्य की तस्वीरें जारी कीं और वीईएलसी द्वारा किए गए अवलोकनों का विवरण भी साझा किया.

Image Source : ISRO

Noor Malabika Das: बॉलीवुड अभिनेत्री नूर मालविका दास ने मुंबई स्थित फ्लैट में की खुदकुशी,डिप्रेशन में थी एक्ट्रेस

मुंबई, वर्ष 2023 में आई वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में अभिनय करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री नूर मालविका दास ने यहां ओशिवाड़ा स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 31 वर्षीय अभिनेत्री का शव शुक्रवार शाम बहुत ही खराब हालत में मिला.उन्होंने कहा कि पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट से दुर्गंध आने की शिकायत की थी.दास 2023 में आई वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की सह-कलाकार थीं.

फांसी लगाकर दी जान

अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला है कि अभिनेत्री ने मंगलवार को पंखे से लटककर आत्महत्या की.उन्होंने कहा कि एक पड़ोसी ने उनके फ्लैट से दुर्गंध आने के बारे में पुलिस को सूचित किया था.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव बरामद किया.अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर एक मेज और रस्सी मिली.

डिप्रेशन में थी अभिनेत्री

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दास अवसाद से पीड़ित थीं और दवाएं ले रही थीं.उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

SI Paper Leak मामले में SOG ने ASP के पति तुलछाराम को किया गिरफ्तार,पूछताछ में हो सकता बड़ा खुलासा

जयपुर, राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने 2021 सब-इंस्पेक्टर एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के पति को गिरफ्तार किया है.SOG के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों की सुविधा देने वाले नेटवर्क के मास्टरमाइंड तुलछाराम कालेर (57) को रविवार को यहां जयसिंह पुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया.

तुलछाराम कालेर से चल रही पूछताछ

उन्होंने कहा, ‘आरोपी कालेर उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधन उपलब्ध कराने वाले लोगों का सरगना है.उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है.’

तुलछाराम बर्खास्त पुलिस उप-निरीक्षक है और 1993 में सेवा से बर्खास्त होने के बाद से विभिन्न ब्लूटूथ-सक्षम उपकरणों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराने व नकल कराने में सक्रिय रहा है.

तुलसाराम को 1993 में SI पद से किया था बर्खास्त

पुलिस के अनुसार, कालेर 1991 में पुलिस SI के रूप में चुना गया था.उसे 1993 में डीडवाना, नागौर में पोस्टिंग के दौरान हवाला धन लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.1995 में, उसने जोधपुर में ‘चाणक्य’ नाम से एक कोचिंग संस्थान खोला और 2006 में अध्यापक नमिता खोखर से शादी करने के बाद बीकानेर रहने लगा.खोखर फिलहाल राजस्थान पुलिस मुख्यालय में ASP के पद पर कार्यरत हैं.

आजम खान को कोर्ट से मिली बड़ी राहत,डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े मामले में कोर्ट ने किया बरी

रामपुर (उप्र),समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां को रामपुर की विशेष ‘MP-MLA’ अदालत ने डूंगरपुर बस्ती प्रकरण से जुड़े एक मामले में सोमवार को राहत देते हुए बरी कर दिया.खान के वकील जुबेर अहमद खान ने बताया कि विशेष ‘एमपी-एमएलए’ सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. विजय कुमार ने पूर्व मंत्री के साथ ही 5 अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया है.इस मामले में खान पर साजिश रचने का आरोप था.

साक्ष्य के अभाव में किया बरी

उन्होंने बताया कि अदालत ने खान के अलावा उनके करीबी रह चुके फसाहत अली खां शानू, इमरान, इकराम, शावेज खां और ठेकेदार बरकत अली को भी साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है.

सपा नेता आजम खां के खिलाफ वर्ष 2019 में डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, चोरी, मारपीट, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में गंज थाने में 12 मुकदमे दर्ज कराए थे.उन्होंने बताया कि इनमें से 4 मुकदमों में फैसला आ चुका है.2 मामलों में आजम खान बरी हो चुके हैं, जबकि 2 में उन्हें सजा सुनाई गई है. खान विभिन्न मामलों में फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं.

CM Of Odisha : राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव तय करेंगे ओडिशा का मुख्यमंत्री,भाजपा ने नियुक्त किया पर्यवेक्षक,जानें CM पद की रेस में किन नेताओं के नाम

भुवनेश्वर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी.भाजपा ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है. हालांकि, पार्टी ने अभी तक अपने नेता का चयन नहीं किया है जो राज्य की बागडोर संभालेंगे.

12 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण

भाजपा के ओडिशा प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर के अनुसार, पार्टी विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी और नई सरकार 12 जून को शपथ लेगी.नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पुजारी ने सोमवार को नई दिल्ली से लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘नवनियुक्त पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में वरिष्ठ नेतागण विधायकों के साथ चर्चा करेंगे.’

धर्मेंद्र प्रधान के सीएम बनने की संभावना खत्म

ओडिशा के वरिष्ठ सांसद धर्मेंद्र प्रधान के केंद्र सरकार में मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद उनके राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की संभावना क्षीण दिख रही है. अब सबकी नजरें ब्रजराजनगर क्षेत्र से विधायक सुरेश पुजारी पर हैं, जो सोमवार को नई दिल्ली से लौटे.

सीएम पद की दौड़ में इन नेताओं के नाम

पुजारी के अलावा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, के. वी. सिंह एवं मोहन माझी भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं.पार्टी ने 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक रोड शो आयोजित करने का प्रस्ताव किया है.राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 20 पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है.

BSF Recruitment 2024: BSF में निकली 1526 पदों पर भर्ती,12वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका,जानें डिटेल्स

सीमा सुरक्षा बल(BSF)ने भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार 1526 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल साइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती पदों का विवरण

जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार हेड कांस्टेबल और हवलदार की 1283 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की 243 वैकेंसी है.इस भर्ती के तहत CRPF, BSF,ITBP और CISF में भर्तियां होंगी.ज्यादा जानकारी के लिए BSF की ऑफिशियल वेबसाइट या जॉब नोटिफिकेशन देख सकते हैं

आवेदन करने की लास्ट डेट

आवेदन 9 जून से प्रारंभ हो गए हैं और आवेदन की लास्ट डेट 8 जुलाई 2024 है.इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे

भर्ती के लिए आयु सीमा

CAPF असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनोग्राफी और हेड कॉन्स्टेबल के लिए उम्मीदवार की आयु 18- 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.ज्यादा जानकारी के लिए BSF की ऑफिशियल साइट विजिट करें.

शैक्षणिक योग्यता

हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद के लिए 12वीं पास होने के साथ टाइपिंग आनी चाहिए.असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो पद के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए साथ ही उसे स्टेनोग्राफी आना चाहिए.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.महिलाओं और SC,ST और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन नि:शुल्क है.

Apply Online : https://rectt.bsf.gov.in/registration/basic-details?guid=234fb396-0d25-11ef-ba98-0a050616f7db

Manipur के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर घात लगाकर हमला,उग्रवादियों ने कई राउंड की फायरिंग, 1 जवान घायल

इंफाल, संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के अग्रिम सुरक्षा काफिले पर कांगपोकपी जिले में घात लगाकर सोमवार को हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया.यह काफिला हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था.

गोली लगने से 1 जवान घायल

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के वाहनों पर कई गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के समीप कोटलेन गांव के पास गोलीबारी अब भी जारी है. पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान कम से कम 1 जवान गोली लगने से घायल हो गया.

एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा,’मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अभी दिल्ली से इंफाल नहीं पहुंचे हैं.वह जिले में स्थिति का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे.’संदिग्ध उग्रवादियों ने शनिवार को जिरीबाम में 2 पुलिस चौकियों, वन विभाग के कार्यालय और कम से कम 70 मकानों में आग लगा दी थी.

Assembly Bypolls : चुनाव आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया ऐलान, इस दिन होगा मतदान

नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने सोमवार को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी.इसके तहत 10 जुलाई को मतदान होगा जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी.ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए कराए जा रहे हैं.

इन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें रूपौली (बिहार), रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला (सभी पश्चिम बंगाल), विक्रवंडी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ और मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब) और देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं.

अधिसूचना 14 जून को होगी जारी

चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी,नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है, 24 जून को चुनाव पत्रों की जांच होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है.उपचुनाव के तहत मतदान 10 जुलाई को होगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी.निर्वाचन आयोग ने कहा कि उपचुनाव की प्रक्रिया 15 जुलाई से पहले पूरी की जानी है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ