Thursday, July 10, 2025
Home Blog Page 441

Salman Khan House Firing : सलमान खान के घर फायरिंग मामले में पुलिस ने दर्ज किया नया मामला, राजस्थान से एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई,मुंबई पुलिस ने अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में एक नया मामला दर्ज किया है और आपराधिक धमकी के आरोप में राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के बूंदी निवासी बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर (25) के रूप में हुई है.

यूट्यूब पर अपलोड किया था धमकी भरा वीडियो

अधिकारी ने बताया कि गुर्जर ने कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने कहा था, ‘लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और गिरोह के अन्य सदस्य मेरे साथ हैं और मैं सलमान खान को मारने जा रहा हूं क्योंकि उसने अभी तक माफी नहीं मांगी है.’आरोपी ने राजस्थान में एक राजमार्ग पर वीडियो बनाया और उसे अपने चैनल पर अपलोड कर दिया.

मुंबई के साइबर थाने में मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम जांच के लिए राजस्थान भेजी गई और उसने आरोपी को पकड़ लिया.उन्होंने कहा कि मुंबई के साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने इन धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

अधिकारी ने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि आरोपी गुर्जर का कोई पिछला आपराधिक इतिहास तो नहीं है.उसे भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, 506 (2) (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है.’

बांद्रा इलाके में 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार 2 लोगों ने कई गोलियां चलाई थीं.इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक अनुज थापन ने 1 मई को पुलिस हवालात में कथित तौर पर फांसी लगा ली थी.

BAN Vs NEP,T20 World Cup : नेपाल को हराकर सुपर 8 में जगह बनाने उतरेगा बांग्लादेश, 17 जून को होगा मुकाबला,जाने मैचे से जुड़ी डिटेल्स

किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट), बांग्लादेश अपने कमजोर पक्षों को काबू में रखकर नेपाल के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप के ग्रुप डी के मैच में जीत दर्ज करके सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैदान पर उतरेगा. बांग्लादेश के 4 अंक हैं और उसका अगले दौर में पहुंचना लगभग तय है लेकिन उसे नेपाल से सतर्क रहने की जरूरत है जिसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था अच्छा प्रदर्शन

नेपाल की टीम भले ही अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है और सुपर 8 में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन जिस तरह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक समय उलटफेर करने की स्थिति में पहुंच चुकी थी, उससे उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा.

बांग्लादेश अगर इस मैच में बड़े अंतर से हार जाता है और नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करती है तो फिर समीकरण बदल जाएंगे. वैसे इसकी संभावना कम है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इस टूर्नामेंट में कुछ चौंकाने वाले परिणाम आए हैं.

टीम इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब। यात्रा करने वाले रिजर्व: अफिफ हुसैन, हसन महमूद.

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी।

मैच का समय : भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे शुरू होगा.

Amit Shah Meeting: गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर ली हाईलेवल मीटिंग,NSA अजित डोभाल,सेना प्रमुख,IB चीफ समेत बड़े अधिकारी शामिल

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर रविवार को क्षेत्र के सुरक्षा हालात की समीक्षा की.शाह ने 29 जून से शुरू होने जा रही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की.सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और आने वाले दिनों में सुरक्षाबल वहां आतंकवाद रोधी अभियान तेज कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार चलाया जाएगा.

PM मोदी इस मुद्दे पर 3 दिन पहले ले चुके बैठक

शाह ने यहां नॉर्थ ब्लॉक में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.इससे 3 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसी मुद्दे पर एक बैठक की थी जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया था.

मीटिंग में कौन-कौन रहा मौजूद ?

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख के तौर पर नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए.

सूत्रों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को हुई एक बैठक में शाह को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति,अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों की तैनाती, घुसपैठ की कोशिशों, आतंकवाद रोधी अभियानों की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों के बारे में जानकारी दी गई थी.

पिछले 4 दिनों में आतंकियों ने किए 4 हमले

आतंकवादियों ने पिछले 4 दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में 4 स्थानों पर हमले किए, जिनमें 9 तीर्थयात्रियों और सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई और 7 सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए.कठुआ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ.

9 जून को तीर्थ यात्रियों की बस पर की थी फायरिंग

आतंकवादियों ने 9 जून को तीर्थयात्रियों की एक बस पर उस समय गोलीबारी की जब यह शिव खोरी मंदिर से कटरा की ओर जा रही थी. इस बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के श्रद्धालु सवार थे.गोलीबारी के बाद बस गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए थे.

11 और 12 जून को भी आतंकवादियों ने किया था हमला

आतंकवादियों ने 11 जून को भद्रवाह में राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की थी. आतंकवादियों ने 12 जून को डोडा जिले के गंडोह क्षेत्र में एक तलाशी दल पर हमला किया था जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित 7 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.

इन हमलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने 13 जून को गृह मंत्री के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद रोधी अभियानों पर चर्चा की.प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से भी वार्ता की थी और केंद्र शासित प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी.

अमरनाथ यात्रा 29 जून से हो रही शुरू

ये घटनाएं दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा से पहले हुई हैं.यह यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है और 19 अगस्त तक जारी रहेगी.अमरनाथ के लिए तीर्थयात्री जम्मू कश्मीर में 2 मार्गों-बालटाल और पहलगाम से यात्रा करते हैं.सूत्रों ने बताया कि पिछले साल 4.28 लाख से अधिक लोगों ने गुफा मंदिर की यात्रा की और इस बार यह आंकड़ा 5 लाख तक जा सकता है.

तीर्थ यात्रियों को दिए जा सकते RFID कार्ड

सभी तीर्थयात्रियों को RFID कार्ड दिए जाने की संभावना है ताकि उनकी वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके और सभी को 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा.तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले प्रत्येक जानवर के लिए 50,000 रुपये का बीमा कवर भी होगा.

OnePlus Nord CE4 Lite की लॉन्च डेट आई सामने,जानिए क्या होंगे फीचर्स और संभावित कीमत

अगर आप भी नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो बस थोड़ा रुक जाइए,वनप्लस जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने नए फोन की लॉन्चिंग से पहले ही टीजर पोस्टर्स जारी कर दिए हैं, ये नया फोन OnePlus Nord CE4 Lite होगा.कंपनी का यह फोन Nord CE4 सीरीज का हिस्सा होगा.कंपनी ने टीजर में कहा है कि 18 जून को नया फोन आ रहा है.

सोशल मीडिया के जरिए किया लॉन्चिंग डेट का खुलासा

कंपनी ने अपने X अकाउंट से पोस्ट कर बताया है कि कंपनी 18 जून को भारतीय बाजार में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है. पोस्ट के मुताबिक 18 जून को शाम 7 बजे कंपनी ने लॉन्च इवेंट रखा है इसमे भारत में लेटेस्ट स्मार्ट फोन को लॉन्च किया जाएगा.इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर भी प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है.

फोन की कितनी होगी कीमत

वन प्लस केआने वाले फोन OnePlus Nord CE4 Lite को भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत के अंदर पेश किया जा सकता है. Nord CE 4 Lite में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई डीटेल्स शेयर नहीं की है.

OnePlus Nord CE4 Lite के फीचर्स

लीक्स की माने तो OnePlus Nord CE4 Lite 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड कस्टम OS पर चलेगा. इसी तरह इसमें दो एंड्रॉयड OS अपडेट्स मिलेंगे. बैक कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हो सकता है.फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है.इसमें 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है.

चित्तौड़गढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से 2 महिलाओं समेत 3 की मौत,हनुमान मंदिर में धोक लगाकर लौटते समय हादसा

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 2 महिलाओं सहित 3 की मौत हो गई.निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना के प्रभारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि घटना शनिवार रात की है जब रेलवे स्टेशन के निकट हनुमानजी मंदिर के पास रेलवे पटरी पार करते समय एक दंपति, उनकी एक रिश्तेदार ट्रेन की चपेट में आ गए.

निंबाहेड़ा निवासी मोहनलाल धोबी और उसकी पत्नी ललिता अपनी एक रिश्तेदार देवश्री निवासी अहमदाबाद के साथ देवरे पर धोक लगाने गए थे.ये तीनों हनुमानजी के मंदिर के पास बने देवरे पर धोक लगा कर आ रहे थे.तभी पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दोनों महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.वहीं मोहनलाल धोबी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया,जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतकों के शव निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाएं गए.थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Jammu Kashmir को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग ,डोभाला और आर्मी चीफ भी होंगे शामिल

जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार सरकार एक्शन मोड में आ गई है.घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर में हाईलेवल मीटिंग बुलाई है.इस मीटिंग में NSA अजित डोभाल, रॉ चीफ और सेना प्रमुख मनोज पांडे भी पहुंचेंगे,बैठक में जम्मू कश्मीर की स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी

बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दिन आतंकियों ने तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर हमला किया था.जिसमें 9 लोग मारे गए थे.इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर 4 आतंकी हमले हो चुके हैं.जिसके बाद अब पहले से ही सरकार अमरनाथ यात्रा के लिए हर तरह के सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सतर्क है.

हाई लेवल मीटिंग में कौन-कौन रहेगा मौजूद

इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाला, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, पुलिस, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

मीटिंग में किन मुद्दों पर होगी चर्चा

माना जा रहा है कि गृहमंत्री अधिकारियों को आतंक के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए दिशा निर्देश दे सकते हैं.इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी.पिछले साल 4.28 लाख से ज्यादा लोग अमरनाथ पहुंचे थे जबकि इस साल यह आंकड़ा 5 लाख तक जा सकता है.

ENG vs NAM,T20 World Cup: इंग्लैंड ने नामीबिया को 41 रन से दी शिकस्त,मैच में बना नया रिकॉर्ड,टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ ‘Retire OUT’

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में नामीबिया को डकवर्थ लुइस पद्धति से 41 रन से हराकर टी20 विश्व कप में खिताब का बचाव करने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. इंग्लैंड को सुपर 8 में जगह बनाने के लिए नामीबिया के खिलाफ जीत जरूरी थी लेकिन लगातार बारिश होने के कारण एक समय उसकी उम्मीद धूमिल पड़ती नजर आ रही थी.आखिर में 3 घंटे की देरी के बाद मैच शुरू करने का फैसला किया गया और इसे 11 ओवर का कर दिया गया.बीच में बारिश आने के कारण मैच 10 ओवर का कर दिया गया.

डकवर्थ लुइस पद्धति से इंग्लैंड को मिली जीत

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन बनाए.नामीबिया को डकवर्थ लुइस पद्धति से 126 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन उसकी टीम 3 विकेट पर 84 रन ही बना पाई.

कैसी रही इंग्लैंड की पारी ?

इस मैच में काफी कुछ दांव पर लगा था इसलिए अंपायरों ने लंबा इंतजार किया.इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही.नामीबिया के 39 वर्षीय गेंदबाज डेविड विसे ने पहले ओवर में केवल 1 रन दिया.कप्तान जोस बटलर को तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन ने शून्य पर बोल्ड कर दिया और विसे ने दूसरे सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (11) को आउट करके 13 गेंद के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 13 रन कर दिया.जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रुक ने जवाबी हमला किया.बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर 31 रन और ब्रूक ने 20 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए.मोईन अली (16) और लियाम लिविंगस्टोन (13) ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अंतिम ओवर में 21 रन बटोरे.

नामीबिया नहीं बना पाया तेजी से रन

नामीबिया अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाया.उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन ने 29 गेंद पर 33 रन बनाए.दूसरे सलामी बल्लेबाज निकोलस डाविन को 16 गेंद पर 18 रन बनाने के बाद रिटायर्ड आउट कर दिया गया.उनकी जगह विसे को उतारा गया जिन्होंने 12 गेंद पर 27 रन बनाए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

AUS Vs SCO,T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से रौंदा,इंग्लैंड को मिली सुपर 8 में एंट्री,जानिए मैच से जुड़े आंकड़े

ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया), ट्रैविस हेड (68) और मार्कस स्टोइनिस (59) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया.स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाकर जीत दर्ज की.

इंग्लैंड को मिली सुपर 8 में एंट्री

इस जीत के साथ स्कॉटलैंड का टी20 वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया है,वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से ग्रुप बी में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा.इस मैच में स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड भी ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 8 में पहुंच गया.

स्कॉटलैंड ने दिया था 181 रन का लक्ष्य

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रेंडन मैकुलेन ने 34 गेंदों में 60 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इसके अलावा कप्तान बेरिंगटन ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए. जॉर्ज मुनसे ने 23 गेंदों में 35 और मेथ्यू क्रॉस ने 11 गेंदों में 18 रन की पारी खेली.इस तरह स्कॉटलैंड ने 5 विकेट पर 180 रन बनाए. और ऑस्ट्रेलिया को 181 का लक्ष्य दिया,ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने 2 और एडम जम्पा, नाथन एलिस और एस्टन एगर को 1-1 विकेट मिला.

ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने खेली कमाल की पारी

स्कॉटलैंड के 181 रन का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस रन चेज में ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने कमाल की पारी खेली. दोनों के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. हेड ने 49 गेंदों पर 68 रन जबकि स्टोइनिस ने 29 गेंदों पर 59 रन बनाए. इनके अलावा टिम डेविड की 14 गेंदों पर खेली 24 रन की नाबाद पारी भी टीम के लिए उपयोगी साबित हुई.

Greaves Electric Mobility ने पेश किया ई-स्कूटर Ampere Nexus,जानें कितनी है कीमत

चेन्नई, ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के ई-मोबिलिटी खंड ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने यहां अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर नेक्सस पेश किया.ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के विजय कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में उत्पाद को औपचारिक रूप से बाजार में उतारा.इसकी चेन्नई में शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है.

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि इसके बाद यह ई-स्कूटर चेन्नई में एम्पीयर के 11 ‘टचपॉइंट’ पर उपलब्ध होगा.एम्पीयर नेक्सस को पूरी तरह से कंपनी के तमिलनाडु के रानीपेट स्थित संयंत्र में डिजाइन और विकसित किया गया है.

स्कूटर की इतनी है कीमत

यह स्कूटर 30 प्रतिशत अतिरिक्त बैटरी लाइफ और ‘मिड-माउंट’ शक्तिशाली ड्राइव प्रदान करता है.बयान के अनुसार, स्कूटर की शोरूम कीमत 1,09,000 रुपये है और यह 4 रंगों में उपलब्ध है.

Rudraprayag Accident : रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरा टैंपो ट्रैवलर,12 लोगों की मौत, 14 घायल,हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के समीप शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें सवार 12 पर्यटकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक के एस नगन्याल ने बताया कि हादसे का शिकार हुए पर्यटक चोपता घूमने जा रहे थे, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.उन्होंने बताया कि इस हादसे के समय वाहन में कुल 26 लोग सवार थे और उनमें से ज्यादातर दिल्ली के रहने वाले थे.

7 गंभीर घायलों को कराया एम्स ऋषिकेश में भर्ती

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 7 व्यक्तियों को हेलीकाप्टर एंबुलेंस के जरिए अखिल एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है जबकि 6 अन्य घायलों का इलाज रूद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में किया जा रहा है.मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दिए हैं .

रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क से लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे पर जा गिरा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

हादसे पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,उन्होंने पोस्ट में लिखा,’उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं. स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.’

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने शोक संदेश में दुर्घटना को ‘पीड़ादायक’ बताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम घायलों की हर संभव सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं.’

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ