Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 279

BRICS Summit 2024: रूस रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी, कहा-‘ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को महत्व देता है भारत’

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 22 अक्टूबर को रूस रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी कजान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा- भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को महत्व देता है जो वैश्विक विकास एजेंडे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है. वह इस दौरे पर कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात भी कर सकते हैं.

रूस-भारत के लिए महत्वपूर्ण दौरा

ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के मुख्य सदस्य हैं और यह समूह वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक चौथाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. पीए मोदी ने कहा, ‘पिछले साल नए सदस्यों के शामिल होने से ब्रिक्स का विस्तार हुआ है. इससे इसकी वैश्विक एजेंडे में काफी वृद्धि हुई है. जुलाई 2024 में मास्को में आयोजित वार्षिक शिखर सम्मेलन के बाद, मेरी कजान यात्रा भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी. ब्रिक्स के अन्य नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं.

उन्होंने कहा,”भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को महत्व देता है जो वैश्विक विकासात्मक एजेंडा, बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों को जोड़ने आदि से जुड़े मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है.”

Mamata Banerjee ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, आवश्यक दवाओं की मूल्य वृद्धि के फैसले पर पुनर्विचार की अपील की

कोलकाता, राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एपीपीए) द्वारा 8 आवश्यक दवाओं के दाम बढ़ाने की पृष्ठभूमि में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि संबंधित मंत्रालय को इस फैसले पर तत्काल पुनर्विचार करने का निर्देश दिया जाए.

ममता बनर्जी ने पत्र में लिखी ये बात

बनर्जी ने प्रधानमंत्री को लिखे 2 पन्नों के पत्र में कहा, ”नागरिकों का कल्याण सर्वोच्च महत्व वाला है. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आम लोगों के स्वास्थ्य और कुशलता के व्यापक हित में मूल्य वृद्धि के निर्णय पर तुरंत पुनर्विचार करने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देश जारी करें.”

उन्होंने कहा, ”शायद, हमारा उद्देश्य एक संतुलित दृष्टिकोण को बनाए रखना होना चाहिए जो वाणिज्यिक व्यवहार्यता और नागरिकों के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा के अधिकार, दोनों का सम्मान करता हो. नागरिकों का कल्याण सर्वोपरि है, और यह महत्वपूर्ण है कि सभी हितधारक इस प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए समरूप नीतियां बनाएं.”

8 दवाओं की बढ़ाई गई है कीमत

बता दें कि NPPA ने हाल में 8 दवाओं के 11 निर्धारित फॉर्मूलेशन की मूल्य सीमा में 50 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी थी. इनमें अधिकतर दवाएं किफायती हैं और आमतौर पर दमा, ग्लूकोमा, थैलेसेमिया, टीबी और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकारों के उपचार में काम आती हैं.

Stock Market Update: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 73 अंक टूटा, Nifty 24,781 के स्तर पर, इन स्टॉक्स में रही तेजी

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती तेजी को बरकरार नहीं रख पाए और गिरावट के साथ बंद हुए.विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी के बीच कोटक महिंद्रा में तेज गिरावट से बाजार नुकसान में रहा. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 73.48 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,151.27 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में यह 545 अंक चढ़ गया था लेकिन बाद में बिकवाली दबाव से नीचे आया और एक समय नीचे में 80,811.23 अंक तक आ गया. सूचकांक में ऊंचे और निचले स्तर के बीच 958.79 अंक की घट-बढ़ हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.95 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,781.10 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. इसका कारण यह है कि बैंक का तिमाही परिणाम निवेशकों की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक करीब तीन प्रतिशत चढ़ा. बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 17,825.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे बैंक के शेयर में तेजी रही. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति और टेक महिंद्रा शामिल हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.82 डॉलर प्रति बैरल रहा

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 5,485.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,214.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 218.14 अंक की तेजी रही थी जबकि एनएसई निफ्टी 104.20 अंक के लाभ में रहा था.

Honda ने लॉन्च की Flex Fuel से चलने वाली बाइक CB300F, जानें कितनी कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली अपनी नई बाइक CB300F लॉन्च कर दी है. जो होंडा की भारत में पहली फ्लेक्स-फ्यूल बाइक है. इस फ्लैक्स फ्यूल बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये रखी गई है. इसमें स्टैंडर्ड Honda CB300F जैसा ही डिज़ाइन है और साथ ही इसमें वही फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसकी कीमत भी सामान्य मॉडल जितनी ही रखी है.

Honda CB300F का इंजन

होंडा की इस बाइक में 293.92 CC की क्षमता का ऑयल कूल्‍ड 4 स्‍ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 24.5 bhp की पावर मिलती है और 25.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है. यह बाइक फ्लेक्स फ्यूल से चलेगी. इसमें 85% इथेनॉल और 15% पेट्रोल मिलाया जाता है. बाइक को 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स के साथ लाया गया है. जिसके साथ असिस्ट स्लिप क्लच भी दिया गया है.

Honda CB300F के फीचर्स

होंडा का यह बाइक मॉडल पहले से ही भारतीय मार्केट में बिक रहा है. अब कंपनी ने इसे फ्लेक्स फ्यूल ऑप्शन के साथ पेश किया है. ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक लगाया गया है. जिन्हें डुअल-चैनल ABS से लैस किया गया है. विजिबिलिटी इंप्रूव करने के लिए बाइक में ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है. बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है, इस मॉडल में इथेनॉल इंडिकेटर भी दिया गया है.

बता दें कि भारत में होंडा से पहले TVS भी फ्लेक्स फ्यूल बाइक लॉन्च कर चुकी है. टीवीएस Apache RTR 200 Fi E100 ये देश की पहली फ्लेक्स-फ्यूल टू-व्हीलर है. कंपनी ने इसे लॉन्च तो किया लेकिन ये बाइक मार्केट में बिक्री के लिए नहीं आ पाई थी. इसके पीछे वजह थी की भारत में फ्लेक्स फ्यूल स्टेशंस काफी कमी थी. इसी के चलते होंडा ने भी अभी तक CB300F फ्लेक्स फ्यूल की डिलीवरी टाइमलाइन को शेयर नहीं किया है.

Myanmar में नौका डूबने से 7 लोगों की मौत, 30 से अधिक अब भी लापता, 30 को बचाया

बैंकॉक, म्यांमा में सैनिकों और लोकतंत्र समर्थक छापामार लड़ाकों के बीच लड़ाई से बचकर जा रहे लोगों की नाव अंडमान सागर में पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग लापता हैं. बचाव कार्य में मदद कर रहे एक ग्रामीण के अनुसार, नाव से लगभग 30 लोगों को बचा लिया गया है. रविवार को क्यौक कार द्वीप से लगभग 70-75 लोग सवार होकर म्यांमा के दक्षिणी क्षेत्र तनिनथारी के निकटवर्ती तटीय शहर म्यीक जा रहे थे.

रवाना होने के 15 मिनट बाद पलट गई नाव

खचाखच भरी यह नौका रविवार रात 9.30 बजे क्यौक कार द्वीप से रवाना हुई और 15 मिनट बाद पलट गई. एक ग्रामीण ने एसोसिएटिड प्रेस को यह जानकारी दी. दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन ग्रामीण के अनुसार सामान्यत: 30 से 40 यात्रियों की क्षमता वाली यह नाव लोगों और सामान से खचाखच भरी थी और समुद्र में तेज लहरें उठ रही थीं.

करीब एक सप्ताह से चल रही लड़ाई

बता दें कि क्यौक कार म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून से लगभग 520 किलोमीटर दक्षिण में है. इसके पास म्यांमा की सेना और लोकतंत्र समर्थक गुरिल्लाओं के बीच लड़ाई चल रही है. ग्रामीण ने बताया कि नाव पर सवार अधिकतर यात्री वहीं से आए थे, जहां करीब एक सप्ताह से लड़ाई चल रही थी. म्यांमा में फरवरी 2021 में सेना द्वारा आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को हटाने के बाद से हिंसा का माहौल है.

America Helicopter Crash: ह्यूस्टन में रेडियो टावर से टकराया हेलीकॉप्टर, सवार 4 लोगों की मौत, देखें हादसे से जुड़ा Video

ह्यूस्टन, अमेरिका के ह्यूस्टन में एक हेलीकॉप्टर रविवार रात रेडियो टावर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आर44 हेलीकॉप्टर ह्यूस्टन की एलिंगटन हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद लगभग 15 मील की दूरी पर स्थित सेकंड वॉर्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मारे गए लोगों की पहचान नहीं की गई सार्वजनिक

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान और उम्र अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. ह्यूस्टन शहर के काउंसिल सदस्य मारियो कास्टिलो ने बताया, ”सेकंड वॉर्ड में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर सरकारी स्वामित्व वाला नहीं था, बल्कि इसका संचालन एक निजी पर्यटन कंपनी करती थी.” हालांकि, कास्टिलो के दावे की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है.

पुलिस और दमकल विभाग ने किया ये आग्रह

पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें अपनी संपत्ति पर ऐसा कुछ भी मिले, जो उनकी जांच में मदद कर सके, तो वे उनसे संपर्क करें.

PM Modi की डिग्री मामले में अरविंद केजरीवाल को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, जानें कोर्ट ने क्या कहा ?

नई दिल्ली, पीएम मोदी की डिग्री को लेकर टिप्पणी मामले पर अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है.सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में जारी समन रद्द करने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अब उनपर गुजरात में आपराधिक मानहानि का मामला चलता रहेगा. बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी की ओर से दर्ज मानहानि केस में केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल कोर्ट ने समन जारी किया था. केजरीवाल ने समन को चुनौती देते हुए मामले पर रोक लगाने की सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी. पूर्व सीएम ने इससे गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था.

सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एस. वी. एन. भट्टी की पीठ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की एक अलग पीठ ने इसी मामले में आप नेता संजय सिंह द्वारा दायर याचिका को 8 अप्रैल को खारिज कर दिया था.हमें समान दृष्टिकोण अपनाना होगा. ”

गुजरात हाईकोर्ट ने भी खारिज कर दी थी याचिका

गुजरात हाईकोर्ट ने 16 फरवरी को सिंह और केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने मामले में उनके खिलाफ जारी समन को रद्द करने का अनुरोध किया था.दोनों नेताओं ने गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर मामले में निचली अदालत की ओर से दायर समन और उसके बाद सत्र न्यायालय द्वारा जारी समन के खिलाफ उनकी पुनरीक्षण याचिकाओं को खारिज करने के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

Diabetes In Kids: बच्चों में बढ़ रही डायबिटीज की बीमारी, जानें वजह और कैसे करें बचाव ?

डायबिटीज पहले माना जाता था की एक उम्र के बाद होती है. लेकिन बदलती लाइफ स्टाइल की वजह से आज के समय में इसका जोखिम सभी आयु के लोगों में देखा जा रहा है.इस बीमारी के बच्चों में भी काफी मामले सामने आ रहे हैं जो चिंता का विषय है. ब्लड शुगर बढ़ने से कई प्रकार की दिक्कतें आ सकती हैं. किडनी और हार्ट संबंधित बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इसके पीछे कई कारण हैं. लेकिन डॉक्टर्स बताते हैं इसका सबसे मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल, बच्चों में गलत खान पान की आदतें हैं.

हाल के कुछ वर्षों में बच्चों में डायबिटीज के मामले बढ़ रहे हैं. वैसे बच्चों में मुख्यतया टाइप-1 डायबिटीज का खतरा होता है. लेकिन हालिया दिनों में बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज के मामले भी सामने आ रहे हैं जो चिंता का विषय हैं. डॉक्टर कहते हैं, डायबिटीज के कारण क्वालिटी ऑफ लाइफ पर असर पड़ता है और इसके कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं बच्चों में डायबिटीज के लक्षण, कारण और कैसे इस बीमारी से बचा जा सकता है.

खराब लाइफ स्टाइल और खान पान

बच्चे अब पहले की तरह खेलकूद एक्टिविटी में शामिल नहीं होते. आजकल बच्चों का ज्यादातर समय टीवी और मोबाइल देखने में जाता है. जिससे फिजिकल एक्टिविटी नहीं हो पाती है. जिसके चलते शरीर की कैलोरी बर्न करने की क्षमता प्रभावित हो जाती है और वजन बढ़ने लगता है.एक ही जगह बैठे रहने के कारण बच्चों में मोटापे के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ये टाइप-2 डायबिटीज और कम उम्र में ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं की मुख्य वजह है. इसके अलावा फास्ट फूड, मीठे पेय पदार्थ और स्नैक्स का अत्यधिक सेवन भी बच्चों में मोटापे और डायबिटीज का खतरा बढ़ा देता है.

Image Source: Freepik.com

बढ़ता मोटापा खतरा

बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज के मामले बढ़ने के पीछे डॉक्टर्स मोटापे को भी एक बड़ी वजह मानते हैं. मोटा और ज्यादा वजन शरीर की कोशिकाओं को इंसुलिन का सही उपयोग करने में अवरोध उत्पन्न करता है, जिससे इंसुलिन प्रतिरोध विकसित हो जाता है. मोटापे के लिए अस्वस्थ आहार, शारीरिक गतिविधियों की कमी और हाई कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों के सेवन को जिम्मेदार माना जाता है.

बढ़ते मोटापे की समस्या Image Source: Freepik.com

बच्चों में इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज

डायबिटीज होने पर ये लक्षण दिखा देते हैं. जैसे बार-बार पेशाब आना, मूत्राशय में संक्रमण, अधिक प्यास लगना, ब्लूड में ग्लूकोज का हाईलेवल, हाथ पैरों में झनझनाहट होना, थकान के साथ आंखों में धुंधली आंखें.

डायबिटीज को दूर रखनें के लिए इन तरीकों का करें पालन

बच्चों को हेल्दी फूड खाने का महत्व समझाना, जंक फूड से परहेज करना, अधिक मात्रा में पानी पीना, अधिक फल और हरि सब्जियां का सेवन करना, खाना धीरे-धीरे और चबाकर खाना.

बच्चों में फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बच्चों को मोबाइल और टीवी देखने से परहेज कराएं. उन्हें आउटडोर गेम साइकलिंग, स्विमिंग और खुली जगह में खेलने-कूदने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें.जिससे उसकी बॉडी एक्टिव रहेगी और बच्चा डायबिटीज से बचा रहेगा.

माता को समय-समय पर बच्चों में भी डायबिटीज की जांच करा लेनी चाहिए. उन्हें अच्छी डाइट देनी चाहिए और कोई भी दिक्कत होने पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लेनी चाहिए.

Disclaimer: लेख में उपलब्ध जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और डॉक्टर्स की सलाह पर आधारित है.किसी भी सुझाव को अमल में लाने पूर्व विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: कृषि अधिकारी के पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, जानें तमाम डिटेल्स

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: राजस्थान लोकसेवा आयोग(RPSC) ने कृषि अधिकारी के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: आवेदन की अंतिम तिथि

RPSC की इस भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट 19 नवंबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं आखिरी तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: पदों का विवरण

RPSC के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 241 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों में सहायक कृषि अधिकारी के 115 पद, कृषि अनुसंधान अधिकारी के 98 पद, सांख्यिकी अधिकारी के 18 पद और सहायक कृषि अधिकारी के कुल 10 पद हैं.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: आयु सीमा

RPSC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए जॉब नोटिफिकेशन देखें.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य और OBC श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए हैं. वहीं SC, ST और दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

RPSC के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए जॉब नोटिफिकेशन देखें.

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 Notification

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 Apply Online

Remo D’Souza: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की बढ़ी मुश्किलें, उनकी पत्नी सहित 5 लोगों पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, दोनों ने बयान जारी कर की ये अपील

नई दिल्ली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज होने के कुछ दिनों बाद दंपति ने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने का आग्रह करते हुए कहा है कि वे अपना मामला पेश करेंगे और अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे. पुलिस ने शनिवार को बताया था कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 16 अक्टूबर को कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, उनकी पत्नी और 5 अन्य के खिलाफ एक डांस ग्रुप से 11.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है.

रेमो और लिजेल ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

रेमो और लिजेल ने अपने ‘इंस्टाग्राम पेज’ पर साझा किए गए एक संयुक्त बयान में लोगों से अफवाह नहीं फैलाने का आग्रह किया. उन्होंने रविवार को कहा, ”मीडिया में प्रसारित खबरों के माध्यम से हमें पता चला कि एक डांस ग्रुप के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोई शिकायत दर्ज की गई है. यह निराशाजनक है कि ऐसी जानकारी प्रसारित की गई है. हम सभी से अनुरोध करना चाहते हैं कि सत्य का पता लगाए बिना अफवाहों को न फैलाएं.हम अपना मामला उचित समय पर आगे रखेंगे और अधिकारियों के साथ हर संभव तरीके से सहयोग जारी रखेंगे जैसा कि हमने अब तक किया है.”

डांसर की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा

प्राथमिकी के अनुसार, 26 वर्षीय एक डांसर की शिकायत के आधार पर 16 अक्टूबर को मीरा रोड पुलिस थाने में रेमो, उनकी पत्नी लिजेल और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 465 (जालसाजी), 420 (धोखाधड़ी) सहित अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.

शिकायत में लगाया है ये आरोप ?

प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता और उसके साथियों के साथ 2018 से जुलाई 2024 के बीच कथित तौर पर धोखाधड़ी की गई. इस डांस ग्रुप ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी और जीत हासिल की थी.इसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने दिखाया कि यह ग्रुप उनका है और 11.96 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि हड़प ली.अधिकारी ने बताया कि मामले के अन्य आरोपी ओमप्रकाश शंकर चौहान, रोहित जाधव, ‘फ्रेम प्रोडक्शन कंपनी’, विनोद राउत, एक पुलिसकर्मी और रमेश गुप्ता हैं।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ