Thursday, July 10, 2025
Home Blog Page 261

Stock Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 591 अंक उछला, निफ्टी 23,600 के पार, इन शेयर में बंपर मुनाफा

मुंबई, घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. मजबूत वैश्विक रुझानों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर खरीदारी ने भी बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 591.19 अंक चढ़कर 77,930.20 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 188.5 अंक की बढ़त के साथ 23,642.30 अंक पर रहा.

इन शेयर में रहा मुनाफा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे.

इन शेयर में रहा नुकसान

बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0,26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,403.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Bharuch Accident News: गुजरात के भरूच में भीषण हादसा, वैन-ट्रक से टकराई, 6 लोगों की मौत, 4 घायल

भरूच (गुजरात), गुजरात के भरूच जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक निजी वैन ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही वैन सवार 3 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने दी ये जानकारी

जंबूसर के थाना प्रभारी निरीक्षक एवी पनामिया ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात करीब 11 बजे मगनद गांव के पास जंबूसर-आमोद मार्ग पर हुई. जब हादसा हुआ, तब वेदाच गांव के 10 लोग शुक्लातीर्थ की ओर जा रहे थे.

हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

पनामिया ने कहा, ‘‘वैन ने मगनद गांव के पास सड़क की बाईं लेन पर खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. उन्हें जंबूसर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.’ मृतकों की पहचान जयदेव गोहिल (23), सरस्वती गोहिल (21), हंसा जादव (35), संध्या जादव (11), विवेक गोहिल (16) और कीर्ति गोहिल (छह) के रूप में हुई है.

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जंबूसर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लापरवाही या जल्दबाजी में वाहन चलाकर मानव जीवन को जोखिम में डालना) और 285 (सार्वजनिक मार्ग या आवागमन में बाधा या खतरा पैदा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने बताया कि चालक को अब तक पकड़ा नहीं गया है.

Manipur Violence पर अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन की हाई लेवल मीटिंग, 5000 जवानों की होगी तैनाती

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन मणिपुर की सुरक्षा स्थिति और वहां सुरक्षाबलों की तैनाती की समीक्षा की. सूत्रों ने बताया कि शाह ने शीर्ष अधिकारियों को जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में जल्द से जल्द शांति एवं व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय मणिपुर में मौजूदा ‘अस्थिर’ स्थिति से निपटने में राज्य सरकार की मदद के लिए लगभग 5,000 अर्धसैनिक बलों को भी वहां भेज रहा है.

गृहमंत्री ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में मणिपुर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शाह ने राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती का भी जायजा लिया और अधिकारियों को वहां जल्द से जल्द शांति एवं व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया.

मणिपुर में क्यों भड़की हिंसा ?

बता दें कि मई से जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में हाल ही में महिलाओं और बच्चों के शव मिलने के बाद हुए विरोध-प्रदर्शनों और हिंसा के चलते स्थिति फिर नाजुक हो गई है. मणिपुर के जिरीबाम जिले में 2 महिलाओं और एक बच्चे के शव बराक नदी से शनिवार को बरामद किए गए, जबकि एक महिला एवं दो बच्चों के शव शुक्रवार रात मिले. ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने अपहरण के बाद इनकी हत्या कर दी.

जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच पिछले सोमवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद से राहत शिविर में रहने वाली तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता थे. इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए थे.

Delhi High Court: घर खरीदारों से धोखाधड़ी मामले में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

नई दिल्ली, दिल्ली हाईकोर्ट से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने सोमवार को उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें घर खरीदारों से कथित तौर पर धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में गंभीर और अन्य को बरी करने के फैसले को खारिज कर दिया गया था.

दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने अंतरिम आदेश पारित किया और गंभीर की उस याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा जिसमें उन्होंने मामले में बरी किए जाने के एक मजिस्ट्रेटी अदालत के आदेश को रद्द करने के सत्र अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने कहा कि विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा.

सत्र अदालत ने फैसले में कही थी ये बात

सत्र अदालत ने 29 अक्टूबर के आदेश में कहा था कि मजिस्ट्रेटी अदालत का फैसला गंभीर के खिलाफ आरोपों पर फैसला करने में ‘उचित तरीके से विवेक का इस्तेमाल नहीं करना’ दर्शाता है. रियल इस्टेट कंपनियों रुद्र बिल्डवेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड, एच आर इन्फ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड, यूएम आर्किटेक्चर्स और कांट्रेक्टर्स लिमिटेड तथा गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. गंभीर कंपनियों के संयुक्त उपक्रम के निदेशक और ब्रांड अंबेसेडर थे.

Stock Market Update: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 241 अंक टूटा, निफ्टी 23,500 अंक से नीचे फिसला

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 241 अंक के नुकसान में रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के साथ सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और अमेरिकी बाजारों से कमजोर रुख से बाजार में गिरावट आई.

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स में लगातार चौथे सत्र में गिरावट रही और यह 241.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,339.01 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय इसमें 615.25 अंक की गिरावट आई थी. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार सातवें दिन गिरावट रही और यह 78.90 अंक यानी 0.34 प्रतिशत टूटकर 23,453.80 अंक पर बंद हुआ .

इन कंपनियों के शेयर में रहा नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे .

इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही थी.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.39 डॉलर प्रति बैरल रहा. बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 110.64 अंक और एनएसई निफ्टी 26.35 अंक के नुकसान में रहा था.

Delhi Airport : दिल्ली में धुंध के चलते विजिबिलिटी रही कम, विमान सेवा प्रभावित, 11 फ्लाइट को किया गया डायवर्ट

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 11 विमानों का सोमवार को मार्ग परिवर्तित किया जबकि कई विमानों का देरी से आवागमन हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण दृश्यता कम हुई जिसके चलते विमान परिचालन पर इसका असर पड़ा.

स्पाइस जेट और इंडिगो ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

स्पाइसजेट’ ने सोमवार तड़के ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण प्रस्थान/आगमन करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. वहीं ‘इंडिगो’ ने रविवार देर रात एक पोस्ट में कहा, ‘धुंध के कारण दिल्ली में दृश्यता प्रभावित हो रही है जिसके कारण यातायात की रफ्तार धीमी हो सकती है और विमानों के परिचालन में देरी हो सकती है.”

10 विमान जयपुर और 1 फ्लाइट देहरादून डायवर्ट

अधिकारी ने बताया कि 11 विमानों में से 10 को जयपुर और एक को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि कुछ विमान चालकों को ‘सीएटी-3’ परिचालन के लिए प्रशिक्षण नहीं मिला था, जिसके कारण उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा. ‘सीएटी-3’ से प्रशिक्षित विमान चालकों को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति होती है.

दिल्ली एयरपोर्ट से रोज 1400 विमानों की होती है आवाजाही

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने ‘एक्स’ पर सोमवार को तड़के एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता है. वर्तमान में सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है.” बता दें कि डीआईएएल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है. यहां से प्रतिदिन लगभग 1,400 विमानों की आवाजाही होती है. इसने यात्रियों को उड़ान संबंधी अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करने की भी सलाह दी.

Dausa में विवाह समारोह में पटाखे चलाने को लेकर हुआ विवाद, बाराती ने 9 लोगों को कार से कुचला

राजस्थान के दौसा जिले में एक विवाह समारोह के दौरान पटाखे चलाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया की शख्स ने विवाहस्थल के बाहर अपनी कार से 9 लोगों को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए. घटना रविवार रात को लाडपुरा गांव में हुई.

पुलिस ने मामले को लेकर दी ये जानकारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी बाराती बनकर आया था और विवाह स्थल के बाहर पटाखे जला रहा था, तभी उसका दुल्हन के भाई से झगड़ा हो गया. बाद में विवाद और बढ़ गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी अपनी कार में बैठ गया और दुल्हन पक्ष के लोगों के एक समूह पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 9 लोग घायल हो गए.

7 लोग गंभीर रूप से घायल

उन्होंने बताया कि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है.

Farmers Protest: फिर तेज होगा किसान आंदोलन, किसानों ने 6 दिसंबर को किया दिल्ली कूच का ऐलान, जानें क्या है प्लान

चंडीगढ़, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने सोमवार को घोषणा की कि किसान फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी समेत अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने को लेकर 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. निर्णय यहां किसान नेताओं की एक बैठक में लिया गया.

शंभू और खनौरी सीमा पर किसान डाले हुए हैं डेरा

बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं, जब एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के नेतृत्व में उनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च को सुरक्षा बलों ने रोक दिया था.

6 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ेंगे : पंधेर

केएमएम के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद उन्होंने दिल्ली की ओर जाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘हम 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ेंगे. पंधेर ने किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए उनसे कोई बातचीत न करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. हमने 9 महीने तक शांतिपूर्वक सरकार से संपर्क का इंतजार किया. लेकिन अब हम दिल्ली की ओर बढ़ेंगे.’

18 फरवरी से उनके साथ कोई बातचीत नहीं की : तेजवीर सिंह

किसान शंभू सीमा से समूहों में राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ेंगे. भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) के तेजवीर सिंह ने कहा कि वे 280 दिन से दोनों सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं और केंद्र ने 18 फरवरी से उनके साथ कोई बातचीत नहीं की. पिछले हफ्ते किसानों ने घोषणा की थी कि वे अपना आंदोलन तेज करते हुए 26 नवंबर से आमरण अनशन शुरू करेंगे. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन करेंगे.

किसानों की हैं ये मांगे

गौरतलब है कि किसान संगठन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कृषि ऋण माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी न करने, पुलिस मामले वापस लेने, 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 की बहाली और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

CDAC Recruitment 2024: सीडैक में नौकरी पाने का मौका, मिलेगा बड़ा सैलरी पैकेज. इस तारीख से पहले करें अप्लाई

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोग्राम मैनेजर समेत कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

CDAC Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट

सीडैक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2024 तय की गई है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर आवेदन कर दें.

CDAC Recruitment 2024: पदों का विवरण

सीडैक की इस भर्ती में प्रोजेक्ट इंजीनियर के 45 पद हैं. सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/ प्रोजेक्ट लीड/ मॉड्यूल लीड के 25 पद और PM/ प्रोग्राम मैनेजर / प्रोग्राम डिलीवर मैनेजर/ नॉलेज पार्टनर के 04 पदों पर भर्ती की जाएगी.

CDAC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क और आयु सीमा

सीडैक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. वहीं आयु सीमा की बात करें तो प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/ प्रोजेक्ट लीड/ मॉड्यूल लीड के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष ,वहीं PM/ प्रोग्राम मैनेजर / प्रोग्राम डिलीवर मैनेजर/ नॉलेज पार्टनर के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गई है.

CDAC Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी

सीडैक की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को बड़ा सैलरी पैकेज मिलेगा. इसके अनुसार चयनित कैंडिडेट को 4.49 LPA से 22.9 LPA का पैकेज मिलेगा.

CDAC Recruitment 2024 Notification

Emergency Release Date: कंगना रनौत की मूवी ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

नई दिल्ली, फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट का ऐलान किया. फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि अभिनेत्री व फिल्म निर्माता ने एक महीने पहले कहा था कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से सेंसर प्रमाण पत्र मिल गया है. इससे पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाई थी.

कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट कर तारीख का किया ऐलान

राजनीतिक विषय पर आधारित इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली रनौत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक पेज पर फिल्म की रिलीज की तारीख साझा की. उनकी पोस्ट में लिखा-’17 जनवरी 2025 – देश की सबसे शक्तिशाली महिला और उस क्षण की गाथा जिसने भारत की नियति बदल दी. ‘इमरजेंसी’. सिनेमाघरों में 17 जनवरी को आ रही है.”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1858388325230686708

सितंबर में रिलीज नहीं हो पाई थी मूवी

रनौत द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित फिल्म ‘इमरजेंसी’ पहले कई विलंबों के बाद सितंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन सीबीएफसी के पास इसका प्रमाण पत्र अटक जाने के कारण इसे प्रदर्शित नहीं किया जा सका. शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों द्वारा इस फिल्म पर समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत करने तथा तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाए जाने पर यह फिल्म विवादों में घिर गई थी।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 तक 21 महीने के लिए लगाए गए आपातकाल और उसके बाद की स्थिति पर आधारित है. ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण के साथ ही दिवंगत सतीश कौशिक भी दिखाई देंगे.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ