Thursday, July 10, 2025
Home Blog Page 261

Delhi High Court: घर खरीदारों से धोखाधड़ी मामले में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

नई दिल्ली, दिल्ली हाईकोर्ट से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने सोमवार को उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें घर खरीदारों से कथित तौर पर धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में गंभीर और अन्य को बरी करने के फैसले को खारिज कर दिया गया था.

दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने अंतरिम आदेश पारित किया और गंभीर की उस याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा जिसमें उन्होंने मामले में बरी किए जाने के एक मजिस्ट्रेटी अदालत के आदेश को रद्द करने के सत्र अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने कहा कि विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा.

सत्र अदालत ने फैसले में कही थी ये बात

सत्र अदालत ने 29 अक्टूबर के आदेश में कहा था कि मजिस्ट्रेटी अदालत का फैसला गंभीर के खिलाफ आरोपों पर फैसला करने में ‘उचित तरीके से विवेक का इस्तेमाल नहीं करना’ दर्शाता है. रियल इस्टेट कंपनियों रुद्र बिल्डवेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड, एच आर इन्फ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड, यूएम आर्किटेक्चर्स और कांट्रेक्टर्स लिमिटेड तथा गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. गंभीर कंपनियों के संयुक्त उपक्रम के निदेशक और ब्रांड अंबेसेडर थे.

Stock Market Update: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 241 अंक टूटा, निफ्टी 23,500 अंक से नीचे फिसला

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 241 अंक के नुकसान में रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के साथ सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और अमेरिकी बाजारों से कमजोर रुख से बाजार में गिरावट आई.

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स में लगातार चौथे सत्र में गिरावट रही और यह 241.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,339.01 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय इसमें 615.25 अंक की गिरावट आई थी. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार सातवें दिन गिरावट रही और यह 78.90 अंक यानी 0.34 प्रतिशत टूटकर 23,453.80 अंक पर बंद हुआ .

इन कंपनियों के शेयर में रहा नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे .

इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही थी.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.39 डॉलर प्रति बैरल रहा. बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 110.64 अंक और एनएसई निफ्टी 26.35 अंक के नुकसान में रहा था.

Delhi Airport : दिल्ली में धुंध के चलते विजिबिलिटी रही कम, विमान सेवा प्रभावित, 11 फ्लाइट को किया गया डायवर्ट

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 11 विमानों का सोमवार को मार्ग परिवर्तित किया जबकि कई विमानों का देरी से आवागमन हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण दृश्यता कम हुई जिसके चलते विमान परिचालन पर इसका असर पड़ा.

स्पाइस जेट और इंडिगो ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

स्पाइसजेट’ ने सोमवार तड़के ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण प्रस्थान/आगमन करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. वहीं ‘इंडिगो’ ने रविवार देर रात एक पोस्ट में कहा, ‘धुंध के कारण दिल्ली में दृश्यता प्रभावित हो रही है जिसके कारण यातायात की रफ्तार धीमी हो सकती है और विमानों के परिचालन में देरी हो सकती है.”

10 विमान जयपुर और 1 फ्लाइट देहरादून डायवर्ट

अधिकारी ने बताया कि 11 विमानों में से 10 को जयपुर और एक को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि कुछ विमान चालकों को ‘सीएटी-3’ परिचालन के लिए प्रशिक्षण नहीं मिला था, जिसके कारण उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा. ‘सीएटी-3’ से प्रशिक्षित विमान चालकों को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति होती है.

दिल्ली एयरपोर्ट से रोज 1400 विमानों की होती है आवाजाही

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने ‘एक्स’ पर सोमवार को तड़के एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता है. वर्तमान में सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है.” बता दें कि डीआईएएल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है. यहां से प्रतिदिन लगभग 1,400 विमानों की आवाजाही होती है. इसने यात्रियों को उड़ान संबंधी अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करने की भी सलाह दी.

Dausa में विवाह समारोह में पटाखे चलाने को लेकर हुआ विवाद, बाराती ने 9 लोगों को कार से कुचला

राजस्थान के दौसा जिले में एक विवाह समारोह के दौरान पटाखे चलाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया की शख्स ने विवाहस्थल के बाहर अपनी कार से 9 लोगों को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए. घटना रविवार रात को लाडपुरा गांव में हुई.

पुलिस ने मामले को लेकर दी ये जानकारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी बाराती बनकर आया था और विवाह स्थल के बाहर पटाखे जला रहा था, तभी उसका दुल्हन के भाई से झगड़ा हो गया. बाद में विवाद और बढ़ गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी अपनी कार में बैठ गया और दुल्हन पक्ष के लोगों के एक समूह पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 9 लोग घायल हो गए.

7 लोग गंभीर रूप से घायल

उन्होंने बताया कि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है.

Farmers Protest: फिर तेज होगा किसान आंदोलन, किसानों ने 6 दिसंबर को किया दिल्ली कूच का ऐलान, जानें क्या है प्लान

चंडीगढ़, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने सोमवार को घोषणा की कि किसान फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी समेत अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने को लेकर 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. निर्णय यहां किसान नेताओं की एक बैठक में लिया गया.

शंभू और खनौरी सीमा पर किसान डाले हुए हैं डेरा

बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं, जब एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के नेतृत्व में उनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च को सुरक्षा बलों ने रोक दिया था.

6 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ेंगे : पंधेर

केएमएम के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद उन्होंने दिल्ली की ओर जाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘हम 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ेंगे. पंधेर ने किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए उनसे कोई बातचीत न करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. हमने 9 महीने तक शांतिपूर्वक सरकार से संपर्क का इंतजार किया. लेकिन अब हम दिल्ली की ओर बढ़ेंगे.’

18 फरवरी से उनके साथ कोई बातचीत नहीं की : तेजवीर सिंह

किसान शंभू सीमा से समूहों में राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ेंगे. भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) के तेजवीर सिंह ने कहा कि वे 280 दिन से दोनों सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं और केंद्र ने 18 फरवरी से उनके साथ कोई बातचीत नहीं की. पिछले हफ्ते किसानों ने घोषणा की थी कि वे अपना आंदोलन तेज करते हुए 26 नवंबर से आमरण अनशन शुरू करेंगे. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन करेंगे.

किसानों की हैं ये मांगे

गौरतलब है कि किसान संगठन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कृषि ऋण माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी न करने, पुलिस मामले वापस लेने, 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 की बहाली और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

CDAC Recruitment 2024: सीडैक में नौकरी पाने का मौका, मिलेगा बड़ा सैलरी पैकेज. इस तारीख से पहले करें अप्लाई

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोग्राम मैनेजर समेत कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

CDAC Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट

सीडैक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2024 तय की गई है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर आवेदन कर दें.

CDAC Recruitment 2024: पदों का विवरण

सीडैक की इस भर्ती में प्रोजेक्ट इंजीनियर के 45 पद हैं. सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/ प्रोजेक्ट लीड/ मॉड्यूल लीड के 25 पद और PM/ प्रोग्राम मैनेजर / प्रोग्राम डिलीवर मैनेजर/ नॉलेज पार्टनर के 04 पदों पर भर्ती की जाएगी.

CDAC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क और आयु सीमा

सीडैक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. वहीं आयु सीमा की बात करें तो प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/ प्रोजेक्ट लीड/ मॉड्यूल लीड के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष ,वहीं PM/ प्रोग्राम मैनेजर / प्रोग्राम डिलीवर मैनेजर/ नॉलेज पार्टनर के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गई है.

CDAC Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी

सीडैक की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को बड़ा सैलरी पैकेज मिलेगा. इसके अनुसार चयनित कैंडिडेट को 4.49 LPA से 22.9 LPA का पैकेज मिलेगा.

CDAC Recruitment 2024 Notification

Emergency Release Date: कंगना रनौत की मूवी ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

नई दिल्ली, फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट का ऐलान किया. फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि अभिनेत्री व फिल्म निर्माता ने एक महीने पहले कहा था कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से सेंसर प्रमाण पत्र मिल गया है. इससे पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाई थी.

कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट कर तारीख का किया ऐलान

राजनीतिक विषय पर आधारित इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली रनौत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक पेज पर फिल्म की रिलीज की तारीख साझा की. उनकी पोस्ट में लिखा-’17 जनवरी 2025 – देश की सबसे शक्तिशाली महिला और उस क्षण की गाथा जिसने भारत की नियति बदल दी. ‘इमरजेंसी’. सिनेमाघरों में 17 जनवरी को आ रही है.”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1858388325230686708

सितंबर में रिलीज नहीं हो पाई थी मूवी

रनौत द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित फिल्म ‘इमरजेंसी’ पहले कई विलंबों के बाद सितंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन सीबीएफसी के पास इसका प्रमाण पत्र अटक जाने के कारण इसे प्रदर्शित नहीं किया जा सका. शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों द्वारा इस फिल्म पर समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत करने तथा तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाए जाने पर यह फिल्म विवादों में घिर गई थी।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 तक 21 महीने के लिए लगाए गए आपातकाल और उसके बाद की स्थिति पर आधारित है. ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण के साथ ही दिवंगत सतीश कौशिक भी दिखाई देंगे.

Kailash Gahlot Joins BJP: कैलाश गहलोत ने थामा भाजपा का दामन, एक दिन पहले आप से दिया था इस्तीफा

नई दिल्ली, दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हर्ष मल्होत्रा, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी भाजपा मुख्यालय में मौजूद रहे.

बीजेपी में शामिल होने के बाद कही ये बात

पार्टी में शामिल होने के बाद गहलोत ने कहा कि गलत धारणा बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि आप छोड़ने का उनका निर्णय ईडी और सीबीआई के दबाव का परिणाम है. उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि आप ने अपने मूल्यों से समझौता कर लिया है.

खट्टर ने गहलोत के भाजपा में शामिल होने को राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में एक अहम मोड़ बताया. भाजपा को उम्मीद है कि गहलोत के पार्टी में शामिल होने से आगामी विधानसभा चुनावों में उसकी संभावनाएं बढ़ेंगी क्योंकि पार्टी का उद्देश्य आप से सत्ता हासिल करना है. सचदेवा ने कहा कि 2 बार विधायक रहे और पेशे से वकील गहलोत अपने अच्छे काम के लिए जाने जाते हैं.

आप छोड़ते समय गहलोत ने कही थी ये बात

पूर्व परिवहन मंत्री ने रविवार को आप छोड़ दी और आरोप लगाया कि ‘‘राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं’’ लोगों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता पर हावी हो गई हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने त्यागपत्र में 50 वर्षीय नेता ने कहा, ‘लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय, हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं.’

केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कही थी ये बात

आप का प्रमुख चेहरा रहे गहलोत ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कई मुद्दे उठाए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व आधिकारिक आवास ‘शीशमहल’ जैसे कुछ ‘अजीब’ और ‘शर्मनाक’ विवादों का जिक्र किया और कहा कि इससे सभी को संदेह होता है कि क्या ‘‘हम अब भी ‘आम आदमी’ होने में विश्वास करते हैं?’’वहीं आप ने दावा किया था कि गहलोत का फैसला केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ की जा रही जांच से प्रभावित है.

Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, कहा- ‘कोर्ट की अनुमति के बिना GRAP-4 प्रतिबंधों में ढील न दी जाए’

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप-4 के तहत उठाए जाने वाले प्रदूषण रोधी कदमों के क्रियान्वयन में देरी को लेकर दिल्ली सरकार से सोमवार को सवाल उठाया और साथ ही कहा प्रदूषण रोकने के लिए किए गए उपायों को हटाने या कम करने के लिए न्यायालय की पूर्व अनुमति लेनी होगी.

GRAP-4 लागू करने में की गई देरी : SC

न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बाद भी चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के चौथे चरण के तहत उठाए जाने वाले निवारक उपायों के क्रियान्वयन में देरी हुई है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा ये सवाल

इससे पहले दिल्ली सरकार के वकील ने मामले की सुनवाई की शुरुआत में पीठ से कहा कि ग्रैप का चौथा चरण सोमवार से लागू कर दिया गया है और भारी वाहनों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पीठ ने वकील से कहा, ”जैसे ही एक्यूआई 300 से 400 के बीच पहुंचता है, तो चौथा चरण लागू करना पड़ता है. आप ग्रैप के चौथे चरण को लागू करने में देरी करके इन मामलों में जोखिम कैसे उठा सकते हैं.” अदालत जानना चाहती है कि उसने प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं ?

‘कोर्ट की बिना अनुमति GRAP 4 में नहीं दी जाएगी ढील’

पीठ ने कहा, ”यदि वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 से नीचे चला जाता है, तब भी हम चौथे चरण के तहत उठाए जाने वाले निवारक उपायों में ढील नहीं आने देंगे. चौथा चरण तब तक लागू रहेगा, जब तक न्यायालय इसमें ढील की अनुमति नहीं देता.वह दिन के कामकाज के अंत में मामले पर विस्तार से सुनवाई करेगी.

दिल्ली NCR में GRAP4 लागू

केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति ने ग्रैप के चौथे चरण के तहत दिल्ली-NCR के लिए कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपायों की रविवार को घोषणा की, जो सोमवार सुबह 8 बजे से प्रभावी हो गए. ग्रैप के चौथे चरण के तहत ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और सार्वजनिक निर्माण परियोजनाओं पर अस्थायी रोक शामिल है.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने यह आदेश तब जारी किया, जब दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली में एक्यूआई शाम 4 बजे 441 दर्ज किया गया, जो प्रतिकूल मौसम के कारण शाम 7 बजे तक बढ़कर 457 हो गया.

आदेश में क्या कहा गया ?

आदेश के मुताबिक, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या स्वच्छ ईंधन (एलएनजी/सीएनजी/बीएस-VI डीजल/इलेक्ट्रिक) का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी ट्रक को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), सीएनजी वाहनों और बीएस-VI डीजल वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली के बाहर पंजीकृत हल्के वाणिज्यिक वाहन भी प्रतिबंध के दायरे में होंगे. आदेश के मुताबिक, राजमार्ग, सड़क, पुल और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियों पर अस्थायी रोक रहेगी.

SL VS NZ, 2nd ODI: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराया, अपनी धरती पर जीती 5वीं वनडे सीरीज, कुसल मेंडिस ने खेली शानदार पारी

पालेकल, कुसल मेंडिस के नाबाद 74 रन की मदद से श्रीलंका ने वर्षाबाधित दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 6 गेंद बाकी रहते 3 विकेट से हराकर श्रृंखला में विजयी बढ़त बना ली. श्रीलंका के पास 3 मैचों की श्रृंखला में 2 – 0 की बढ़त हो गई है. तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा.श्रीलंका ने पहला वनडे दाम्बुला में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 45 रन से जीता था.

अपनी धरती पर वनडे सीरीज में 5वीं जीत

श्रीलंका की इस साल अपनी धरती पर वनडे श्रृंखला में यह पांचवीं जीत है. उसने अफगानिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज को हराया था. पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप में नौवे स्थान पर रहने के बाद श्रीलंका अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका लेकिन उसके बाद से सिर्फ एक वनडे श्रृंखला बांग्लादेश में गंवाई है.

पहले मैच में मेंडिस ने खेली शानदार पारी

मेंडिस ने पहले मैच में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 143 रन की पारी खेली थी. उनके 102 गेंद में 74 रन की मदद से श्रीलंका ने 46 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. बारिश के कारण मैच प्रति टीम 47 ओवर का कर दिया गया था . न्यूजीलैंड की टीम 45 . 1 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई थी.

मिचेल ब्रासवेल ने लिए 4 विकेट

ऑफ स्पिनर मिचेल ब्रासवेल ने 36 रन देकर 4 विकेट लिए. श्रीलंका ने 7 विकेट 163 रन पर गंवा दिये थे लेकिन महीष तीक्षणा (नाबाद 27) ने मेंडिस के साथ 47 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने 81 गेंद में 76 रन बनाये लेकिन 37वें ओवर में उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने आखिरी 6 विकेट 36 रन के भीतर गंवा दिये. मिचेल हे ने 62 गेंद में 49 रन बनाये और चैपमैन के साथ 75 रन की साझेदारी की. श्रीलंका के लिए तीक्षणा और जैफ्री वांडरसे ने तीन तीन विकेट लिए.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ