Saturday, June 28, 2025
Home Blog Page 232

Rajasthan Phone Tapping मामले में अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

राजस्थान फोन टैपिंग मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि लोकेश शर्मा को आज दिल्ली बुलाया गया था. जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही जमानत भी मिल गई. इससे कुछ दिनों पहले लोकेश शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पर लगी रोक वाली याचिका वापस ले ली थी.

जानकारी के अनुसार BJP नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने मार्च 2021 को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा कि लोकेश शर्मा सहित कुछ भ्रष्ट पुलिस अफसरों ने उनका फोन टेप किया है. जिस पर उन्होंने कार्रवाई करने का आग्रह किया था.

क्या है पूरा मामला ?

राजस्थान में 2020 में सियासी संकट के दौरान फोन टैपिंग का मामला सामने आया था. उस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी. सचिन पायलट और उनके साथी विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत की थी. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच कथित बातचीत के ऑडियो क्लिप सामने आए थे. इसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त की जा रही है. यह ऑडियो अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा ने जारी किए थे. शेखावत ने टैपिंग को अवैध बताते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच में लोकेश शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी.

Jharkhand: हेमंत सोरेन चौथी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, राहुल, तेजस्वी, ममता समेत कई शीर्ष नेता हो सकते समारोह में शामिल

रांची, हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा. समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव सहित इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं.

56 सीटें जीतकर दूसरी बार हासिल की सत्ता

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में शानदार वापसी करते हुए 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल कर ली, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को महज 24 सीटें ही मिल सकीं. वहीं सोरेन ने बरहैट सीट से भाजपा के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराया है.

राहुल गांधी समेत ये नेता हो सकते शपथ ग्रहण में शामिल

कांग्रेस नेता ने बताया, कि 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ‘इंडिया’ के सभी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. इस समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और राजद नेता तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना है.’

कांग्रेस को मिल सकते 4 मंत्री पद

जहां तक ​​मंत्री पद की बात है, पूरी संभावना है कि हर 4 सीट जीतने पर एक मंत्री पद की प्रारंभिक योजना के अनुसार, कांग्रेस से 4 मंत्री हो सकते हैं. झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं, जो पार्टी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. कांग्रेस को 16 सीटें मिलीं, राजद को 4 और भाकपा (माले) को 2 सीटें मिलीं. समझौते के अनुसार, राजद को एक मंत्री पद मिल सकता है

सोरेन को चुना गया था विधायक दल का नेता

इस बीच, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं. सोरेन ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले राज्य में ‘इंडिया’ के नेताओं ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना था.

सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. 28 नवंबर को शपथ ग्रहण होने तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे.गंगवार से मुलाकात के बाद सोरेन ने बताया था, ‘मैं राज्यपाल से मिला. हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया और गठबंधन सहयोगियों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपा. उन्होंने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा.’

14वें मुख्यंत्री के रूप में शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जिसे 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग करके बनाया गया था. वे चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 सीटों का है.

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत, राज्यसभा में खरगे और धनखड़ के बीच हुई बहस, कार्यवाही 27 नवंबर तक स्थगित

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अडानी मामले पर चर्चा की मांग की. लेकिन सभापति ने नियमों का हवाला देकर ऐसा करने की अनुमति नहीं दी. इस पर सदन में विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. जिस पर नाराजगी जताते हुए सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी.

धनखड़ और खरगे के बीच हुई बहस

वहीं राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बहस भी देखने को मिली. सभापति धनखड़ ने खरगे से कहा -हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो रहे हैं. उम्मीद है आप इसकी मर्यादा बनाए रखेंगे. इसके जवाब में खरगे बोले- इन 75 साल में मेरा योगदान भी 54 साल का है. तो आप मुझे मत सिखाइए. इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा मैं आपको इतना सम्मान देता हूं और आप ऐसा कह रहे है. मुझे बहुत दुख पहुंचा है.

खरगे अडानी के मुद्दे पर कही ये बात

खरगे ने कहा कि अडानी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर है. उन्होंने कहा कि यदि सूचीबद्ध कामकाज को निलंबित कर दिया जाता है तो विपक्षी सदस्य बता सकते हैं कि यह ‘बहुत महत्वपूर्ण’ मुद्दा पूरे देश को कैसे प्रभावित कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब हुई और फिर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अडानी का समर्थन कर रहे हैं.

IND Vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से दी शिकस्त, तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड

पर्थ, कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 295 रन से हराकर इस देश में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ 5 मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

भारत ने की धारदार गेंदबाजी

भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले कार्यवाहक कप्तान बुमराह (42 रन पर 3 विकेट) और मोहम्मद सिराज (51 रन पर 3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गया. बुमराह और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष और मध्य क्रम को ध्वस्त किया जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर (48 रन पर दो विकेट), नितीश कुमार रेड्डी (21 रन पर दो विकेट) और हर्षित राणा (69 रन पर एक विकेट) ने निचले क्रम को समेटा. राणा और रेड्डी इस मैच में डेब्यू कर रहे थे.

ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 89 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 89 रन बनाए. उन्होंने स्टीव स्मिथ (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 और मिचेल मार्श (47) के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा पाए.

पर्थ टेस्ट जीत के साथ भारत ने बनाया रिकॉर्ड

यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 1977 में मेलबर्न में 222 रन से हराया था. एशिया के बाहर भारत ने सबसे बड़ी जीत अगस्त 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से दर्ज की थी.

सिराज ने सुबह के सेशन में की शानदार गेंदबाजी

सिराज ने सुबह के सत्र में शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (04) और खराब फॉर्म से जूझ रहे स्मिथ (17) को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 3 विकेट पर 12 रन से की और जल्द ही ख्वाजा (04) का विकेट गंवा दिया जो सिराज की गेंद को पुल करने की कोशिश मे हवा में लहरा गए और IPL की नीलामी में रविवार को सबसे महंगे 27 करोड़ रुपये में बिके विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका. पिछले कुछ समय से भारत को लगातार परेशान करते आ रहे हेड और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन जोड़कर विकेटों के पतन पर कुछ देर विराम लगाया

स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की खराब फॉर्म

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खराब प्रदर्शन करने वाले सिराज ने हालांकि असमान उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. स्मिथ ने सिराज की अच्छी लेंथ से मूव होती गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच थमाया. स्मिथ और मार्नस लाबुशेन मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जो मेजबान टीम ने चिंता का विषय है. हेड ने हालांकि टूटती हुई पिच पर शानदार बल्लेबाजी की और कमजोर गेंद पर रन बनाने का कोई मौका नहीं गंवाया. हेड ने सिराज की गेंद को विकेकीपर के सिर के ऊपर से 4 रन के लिए भेजकर सिर्फ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया

Sambhal Violence में मरने वालों की संख्या 4 हुई, प्रशासन ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक, इंटरनेट सेवाएं बंद, स्कूलों में सोमवार तक छुट्टी

संभल, उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में रविवार को सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

हिंसा में 4 लोगों की मौत

मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी. ने सोमवार को बताया कि रविवार को हुई हिंसा में घायल होने के बाद मुरादाबाद में भर्ती कराये गये एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि हिंसा में मारे गए तीन युवक नईम, बिलाल और नोमान का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बाहरी व्यक्ति के जिले में प्रवेश पर रोक

इस बीच, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आगामी 30 नवंबर तक जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. बयान में कहा गया कि अब किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि को जिले में दाखिल होने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.

30 नवंबर तक निषेधाज्ञा लागू

जिलाधिकारी राजेंद्र पेसीया ने रविवार देर रात जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि जिले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 163 के अंतर्गत 30 नवंबर तक निषेधाज्ञा लागू की गई है. स्थानीय अदालत में एक याचिका दायर कर दावा किया गया है कि चंदौसी के कोट मोहल्ले में जहां जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था.

सर्वेक्षण की कार्रवाई का विरोध

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं मामले में याचिकाकर्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिविजन) की अदालत ने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए ‘एडवोकेट कमीशन’ गठित करने के निर्देश दिये थे, जिन्होंने 24 नवंबर को सर्वे की शेष कार्रवाई की. इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए पथराव और आगजनी की. घटना के बाद संभल जिले का माहौल अति संवेदनशील हो गया है.

जिलाधिकारी ने कही ये बात

जिलाधिकारी ने कहा, ‘इसे देखते हुए 1 अक्टूबर से लागू निषेधाज्ञा के वर्णित उपबंधों के अतिरिक्त उपबंधों को शामिल किया जाता है. अब कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जन प्रतिनिधि सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा. यह आदेश निषेधाज्ञा 1 अक्टूबर, 2024 का अभिन्न अंग रहेगा तथा तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा.”

कैसे हुई हिंसा ?

पुलिस के अनुसार संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को किए गए सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी, पुलिस से भिड़ गए थे. इस हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी और पथराव में तीन लोगों की मौत हो गई और कुल 20 लोग जख्मी हो गए. उसने बताया कि पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संजीव कुमार के पैर में गोली लगी है जबकि उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र के पैर की हड्डी टूट गई है. पुलिस ने बताया कि संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार को भी छर्रे लगे हैं.

हिंसा के बाद व्याप्त तनाव को देखते हुए संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

Parliament Winter Session: अडानी और संभल हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक स्थगित

नई दिल्ली, संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद पुन: शुरू होने के एक मिनट के अंदर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई और प्रश्नकाल समेत कोई विधायी कामकाज नहीं हुआ.

दिवंगत सांसदों को दी गई श्रद्धांजलि

निचले सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्तमान लोकसभा के सदस्य रहे वसंत राव चव्हाण और नूरुल इस्लाम तथा पूर्व सदस्यों एम एम लॉरेंस, एम पार्वती एवं हरीश चंद्र देवराव चव्हाण के निधन के बारे में सदन को सूचित किया. सभा ने कुछ क्षण मौन रखकर दिवंगत सांसदों और पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी.

अडानी और संभल हिंसा के मुद्दे पर हंगामा

इसके बाद कुछ विपक्षी सदस्य एक उद्योगपति से जुड़े मामले और उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हुई हिंसा के मुद्दे को उठाने का प्रयास करते सुने गए और हंगामे के बीच बिरला ने करीब 11 बजकर 5 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित

दोपहर 12 बजे सदन की बैठक पुन: शुरू होते ही समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव और कुछ अन्य पार्टी सदस्य संभल हिंसा का मुद्दा उठाने का प्रयास करते देखे गए. इस दौरान विपक्ष की अग्रिम पंक्ति में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी खड़े थे. अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी विभिन्न मुद्दे उठाने का प्रयास कर रहे थे. पीठासीन सभापति संध्या राय ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया. शोर-शराबा जारी रहने पर उन्होंने सदन की बैठक 1 मिनट के अंदर ही दिनभर के स्थगित कर दी.

मंगलवार को संविधान दिवस (26 नवंबर) के उपलक्ष्य में लोकसभा की बैठक नहीं होगी. निचले सदन की अगली बैठक अब बुधवार यानि 27 नवंबर सुबह 11 बजे शुरू होगी.

IND Vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही शुरू की प्रैक्टिस, कैनबरा में 2 दिवसीय मैच खेलते आएंगे नजर

पर्थ, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर्थ पहुंचने के बाद तुरंत नेट पर अभ्यास करने पहुंचे जबकि कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रही है.

नेट प्रैक्टिस करते दिखे रोहित शर्मा

अपने बेटे के जन्म के कारण रोहित पितृत्व अवकाश के बाद रविवार शाम को पर्थ पहुंचे. उन्हें सोमवार को लंच सत्र के दौरान नेट में बल्लेबाजी करते देखा गया जहां उन्होंने रिजर्व तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, यश दयाल और मुकेश कुमार का सामना किया.

कैनबरा में खेला जाएगा अभ्यास मैच

भारतीय टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाले 2 दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी. इस अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है. हालांकि यह मैच महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह गुलाबी गेंद से होने वाला दिन-रात्रि का मुकाबला है जो 6 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए अहम होगा.

रोहित के कैनबरा में इस मैच में खेलने की उम्मीद है क्योंकि एडीलेड में गुलाबी कूकाबूरा गेंद बल्लेबाजों के लिए एक अलग तरह की चुनौती पेश करती है, विशेषकर गोधूलि के समय जब गेंद सामान्य से अधिक घूमती है.

Parliament Winter Session: ‘जनता से नकारे गए लोग संसद नहीं चलने देते’ शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले बोले पीएम मोदी, जानें बड़ी बातें

Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने कहा-“2024 का ये अंतिम कालखंड चल रहा है. देश पूरे उमंग और उत्साह के साथ 2025 के स्वागत की तैयारी में भी लगा है. संसद का ये सत्र अनेक प्रकार से विशेष है. सबसे बड़ी बात है हमारे संविधान के 75 साल की यात्रा, 75वें साल में उसका प्रवेश लोकतंत्र के लिए बहुत ही उज्ज्वल अवसर है. कल संविधान सत्र में हम सब मिलकर संविधान के 75वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत करेंगे.”

संसद में स्वस्थ चर्चा हो : PM मोदी

PM मोदी ने कहा, “संसद में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें. दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिनको जनता ने अस्वीकार किया है, वे संसद को भी मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. देश की जनता उनके सारे व्यवहारों को गिनती है और समय आने पर सजा भी देती है. लेकिन दुख की बात है कि नए सांसदों के अधिकारों को कुछ लोग दबोच देते हैं.”

जनता को उन्हें बार-बार नकारना पड़ रहा है: PM मोदी

PM मोदी ने आगे कहा, “पुरानी पीढ़ी का काम है आने वाली पीढ़ियों को तैयार करें. लेकिन 80-90 बार जिनको जनता ने नकार दिया है वे न संसद में चर्चा होने देते हैं न लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं. न वो लोगों के प्रति अपना दायित्व समझ पाते हैं. वे जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते. जनता को उन्हें बार-बार नकारना पड़ रहा है।”

Stock Market Today: शेयर मार्केट में धमाकेदार तेजी, Sensex 1289 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,300 के पार, इन शेयर में रहा मुनाफा

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स पिछले सत्र की तेजी को जारी रखते हुए शुरुआती कारोबार में 1,289.89 अंक चढ़कर 80,407 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 405.25 अंक की बढ़त के साथ 24,312.50 अंक पर रहा.

किन शेयर में फायदा और किन में नुकसान ?

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे अधिक मुनाफे लाभ में रहे. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील और इंफोसिस के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,278.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Up Accident News: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, बारातियों की बस और कार में भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 4 घायल, सीएम ने हादसे पर जताया शोक

हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार तड़के बारातियों की एक बस और कार के बीच भीषण टक्कर में 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि यह हादसा मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी नगर में हुआ जिसमें कार सवार सीमा (40), प्रतिभा (32), रामलली (45), प्रतिभा (42) और शुभम की मौत हो गई

पुलिस ने हादसे को लेकर दी ये जानकारी

पुलिस के मुताबिक शिवराजपुर से बारातियों को लेकर जा रही एक कार मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी नगर में तड़के करीब 3 बजे बघौली से आ रही एक बस से टकरा गई. बस में भी बाराती सवार थे. उसने बताया कि इस घटना में 4 अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

हादसे पर CM योगी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार सुनिश्चि करें.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ