Saturday, December 7, 2024
Homeताजा खबरJharkhand: हेमंत सोरेन चौथी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, राहुल, तेजस्वी,...

Jharkhand: हेमंत सोरेन चौथी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, राहुल, तेजस्वी, ममता समेत कई शीर्ष नेता हो सकते समारोह में शामिल

रांची, हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा. समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव सहित इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं.

56 सीटें जीतकर दूसरी बार हासिल की सत्ता

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में शानदार वापसी करते हुए 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल कर ली, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को महज 24 सीटें ही मिल सकीं. वहीं सोरेन ने बरहैट सीट से भाजपा के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराया है.

राहुल गांधी समेत ये नेता हो सकते शपथ ग्रहण में शामिल

कांग्रेस नेता ने बताया, कि 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ‘इंडिया’ के सभी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. इस समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और राजद नेता तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना है.’

कांग्रेस को मिल सकते 4 मंत्री पद

जहां तक ​​मंत्री पद की बात है, पूरी संभावना है कि हर 4 सीट जीतने पर एक मंत्री पद की प्रारंभिक योजना के अनुसार, कांग्रेस से 4 मंत्री हो सकते हैं. झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं, जो पार्टी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. कांग्रेस को 16 सीटें मिलीं, राजद को 4 और भाकपा (माले) को 2 सीटें मिलीं. समझौते के अनुसार, राजद को एक मंत्री पद मिल सकता है

सोरेन को चुना गया था विधायक दल का नेता

इस बीच, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं. सोरेन ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले राज्य में ‘इंडिया’ के नेताओं ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना था.

सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. 28 नवंबर को शपथ ग्रहण होने तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे.गंगवार से मुलाकात के बाद सोरेन ने बताया था, ‘मैं राज्यपाल से मिला. हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया और गठबंधन सहयोगियों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपा. उन्होंने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा.’

14वें मुख्यंत्री के रूप में शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जिसे 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग करके बनाया गया था. वे चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 सीटों का है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments