Saturday, December 7, 2024
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन...

IND Vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से दी शिकस्त, तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड

पर्थ, कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 295 रन से हराकर इस देश में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ 5 मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

भारत ने की धारदार गेंदबाजी

भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले कार्यवाहक कप्तान बुमराह (42 रन पर 3 विकेट) और मोहम्मद सिराज (51 रन पर 3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गया. बुमराह और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष और मध्य क्रम को ध्वस्त किया जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर (48 रन पर दो विकेट), नितीश कुमार रेड्डी (21 रन पर दो विकेट) और हर्षित राणा (69 रन पर एक विकेट) ने निचले क्रम को समेटा. राणा और रेड्डी इस मैच में डेब्यू कर रहे थे.

ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 89 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 89 रन बनाए. उन्होंने स्टीव स्मिथ (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 और मिचेल मार्श (47) के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा पाए.

पर्थ टेस्ट जीत के साथ भारत ने बनाया रिकॉर्ड

यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 1977 में मेलबर्न में 222 रन से हराया था. एशिया के बाहर भारत ने सबसे बड़ी जीत अगस्त 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से दर्ज की थी.

सिराज ने सुबह के सेशन में की शानदार गेंदबाजी

सिराज ने सुबह के सत्र में शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (04) और खराब फॉर्म से जूझ रहे स्मिथ (17) को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 3 विकेट पर 12 रन से की और जल्द ही ख्वाजा (04) का विकेट गंवा दिया जो सिराज की गेंद को पुल करने की कोशिश मे हवा में लहरा गए और IPL की नीलामी में रविवार को सबसे महंगे 27 करोड़ रुपये में बिके विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका. पिछले कुछ समय से भारत को लगातार परेशान करते आ रहे हेड और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन जोड़कर विकेटों के पतन पर कुछ देर विराम लगाया

स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की खराब फॉर्म

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खराब प्रदर्शन करने वाले सिराज ने हालांकि असमान उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. स्मिथ ने सिराज की अच्छी लेंथ से मूव होती गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच थमाया. स्मिथ और मार्नस लाबुशेन मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जो मेजबान टीम ने चिंता का विषय है. हेड ने हालांकि टूटती हुई पिच पर शानदार बल्लेबाजी की और कमजोर गेंद पर रन बनाने का कोई मौका नहीं गंवाया. हेड ने सिराज की गेंद को विकेकीपर के सिर के ऊपर से 4 रन के लिए भेजकर सिर्फ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments