नई दिल्ली। युद्धग्रस्त इजराइल में फंसे भारतीयों को लाने गए स्पाइजेट के विमान में तकनीकी खामी आ गई है और विमान को समस्या दूर करने के लिए जॉर्डन भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार स्पाइसजेट ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत ए340 विमान के जरिये विशेष उड़ान का परिचालन कर रहा है।
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विमान के तेल अवीव हवाई अड्डे पर उतरते ही उसमें तकनीकी खामी का पता चला। समस्या को दूर करने के लिए विमान को जॉर्डन ले जाया गया जो इस तरह की समस्या दूर करने का नजदीकी केंद्र है। स्पाइसजेट ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
स्पाइसजेट ने रविवार को कहा कि वह तेल अवीव से ए 340 विमान के जरिये उड़ान का परिचालन कर रहा है। भारत सरकार ने आतंकवादी समूह हमास के इजराइल पर हमले और इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बाद इलाके में तेज होते संघर्ष के मद्देनजर इजराइल में फंसे भारतीयों को लाने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया है।वहीं दूसरी ओर इजराइली सेना का दावा है कि गाजा में 199 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है, यह संख्या पूर्व के अनुमानों से अधिक है।