RPSC New Chairman, Utkal Ranjan Sahu: राजस्थान लोकसेवा आयोग को नया अध्यक्ष मिल गया है. राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी करते हुए DGP उत्कल रंजन साहू को RPSC का चेयरमैन नियुक्त किया है. पिछले करीब 10 महीने से आरपीएससी में अध्यक्ष का पद खाली था. आरपीएससी के सदस्य कैलाश मीणा के पास कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी थी.
चेयरमैन की नियुक्ति में देरी पर कांग्रेस ने उठाए थे सवाल
कांग्रेस ने आरपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति में देरी को लेकर सवाल उठाया था. एक दिन पहले ही पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि भाजपा के नेताओं ने चुनाव से पूर्व युवाओं को गुमराह करने एवं हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाकर भ्रम फैलाने के लिए RPSC में सकारात्मक परिवर्तन कर परीक्षा एवं भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का वादा किया था. दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि भाजपा सरकार 10 महीने में RPSC का नया चेयरमैन तक नियुक्त नहीं कर सकी है और न ही सदस्यों के रिक्त पदों को भर सकी है. यहां तक की पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार हुए एक निलंबित सदस्य तक को बर्खास्त नहीं करवा सकी है. RPSC में रिक्त पदों के कारण भर्तियों में समय लग रहा है. जिन भर्तियों में इंटरव्यू हो रहे हैं उनमें कई-कई महीने लग जा रहे हैं और बेरोज़गार युवाओं का इंतजार लम्बा होता जा रहा है. यह भाजपा की कथनी और करनी का अंतर है जिससे युवाओं में आक्रोश है.
मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं यूआर साहू
उत्कल रंजन साहू साल 1988 बैच के IPS ऑफिसर हैं. यूआर साहू मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं. वह राजस्थान पुलिस में सबसे सीनियर आईपीएस हैं. दिसंबर 2020 में ही उन्हें डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था. इससे पहले वो लगभग 2.5 साल तक DGडीजी (डायरेक्टर जनरल) होमगार्ड पद पर तैनात थे. पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद राज्य सरकार ने साहू को DGP का कार्यभार सौंपा था.लेकिन 10 फरवरी 2024 को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए उत्कल रंजन साहू को राजस्थान का स्थायी DGP बना दिया था. उनकी 2 साल के लिए इस पद पर नियुक्ति हुई थी. साहू सीकर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, धौलपुर व जोधपुर जिले में SP पद पर भी रहे चुके हैं.