Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 93

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम इस बार नए अंदाज में, दीपिका पादुकोण, विक्रांस मैसी समेत कई बड़ी हस्तियां देंगी छात्रों को टिप्स

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आठवां संस्करण एक अलग प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, 6 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी.

10 फरवरी को प्रसारित होगा कार्यक्रम

सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 10 फरवरी को प्रसारित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में कुल 8 कड़ियां होंगी, जिनमें विशेषज्ञ छात्रों से बात करेंगे और उन्हें ”एग्जाम वरियर” (परीक्षा को लेकर तनाव में घिरे रहने वाले) से “एग्जाम वॉरियर” (तनावमुक्त होकर परीक्षा देने वाले) बनने के उपाय सुझाएंगे.

परीक्षा पर चर्चा में कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा, सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, ‘हेल्थ इंफ्लूएंसर’ फूड फार्मर, अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी और राधिका गुप्ता भी शामिल होंगे.

कार्यक्रम का क्या है उद्देश्य

‘परीक्षा पे चर्चा’ एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं. कार्यक्रम के दौरान, वह छात्रों के परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं. छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 7वां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

Parliament Budget Session: लोकसभा में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही बाधित, लोकसभा स्पीकर बिरला ने कही ये बात

नई दिल्ली। अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने गुरुवार को लोकसभा में जोरदार नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 10 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दोपहर 12 बजे कार्यवाही फिर शुरू हुई लेकिन विपक्षी सांसदों का हंगामा जा रही रहा. जिसके चलते कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

विपक्ष ने उठाया अवैध प्रवासियों को वापस भेजने का मुद्दा

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर विपक्षी सदस्यों ने इस विषय को उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह 12 बजे विपक्षी सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस पर विचार करेंगे. कई विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए थे. बिरला ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया. नारेबाजी के बीच नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए.

आप…भारतीय मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं : बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और सदन चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, ”नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान पैदा करना संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है.” बिरला ने यह भी कहा, ”आपके सारे विषय सरकार ने संज्ञान में लिए हैं. यह विदेश नीति का मामला है. उनकी अपनी नीतियां होती हैं. इस पर सरकार गंभीर है. आपसे आग्रह है कि सदन चलने दें. आप लोग हर रोज प्रश्नकाल में गतिरोध पैदा करके भारतीय मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं.” हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

अमेरिका ने 104 अवैध प्रवासियों को वापस भेजा भारत

उल्लेखलनीय है कि अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा. अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है.

WI Vs AUS: वेस्टइंडीज में एक दशक बाद टेस्ट सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया, जानें मैचों का शेड्यूल

सेंट जॉन्स (एंटीगा)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया 3 टेस्ट और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए इस साल जून और जुलाई में कैरेबियाई दौरे पर आएगा. यह 2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट दौरा होगा. यही नहीं 2015-16 में वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी.

टेस्ट मैचों का शेड्यूल

फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 25 जून से ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 3 जुलाई से सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा में और तीसरा टेस्ट 12 जुलाई से किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा.

टी20 मैचों का शेड्यूल

इसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला खेली जाएगी. इसके पहले दो मैच किंग्स्टन में सबीना पार्क 20 और 22 जुलाई को जबकि बाकी 3 मैच 25, 26 और 28 जुलाई को सेंट किट्स के बैसेटेरे में खेले जाएंगे.

America से निर्वासित 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर विमान पहुंचा अहमदाबाद, पुलिस वैन से घर हुए रवाना। Indian Deported From US

अहमदाबाद। गुजरात के 33 लोगों को लेकर एक विमान गुरुवार सुबह अमृतसर से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा. गुजरात के ये लोग उन 104 भारतीयों में शामिल थे जिन्हें अवैध आव्रजन के आरोप में अमेरिका से निर्वासित किया गया था. सहायक पुलिस आयुक्त (जी) डिविजन आर. डी. ओझा ने बताया कि देश वापसी के तुरंत बाद इन 33 प्रवासियों को पुलिस के वाहनों में गुजरात में उनके मूल स्थानों पर पहुंचाया गया. इनमें कुछ बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं.

पुलिस वाहन से भेजा मूल स्थान

ओझा ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ”बच्चों और महिलाओं सहित 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर एक विमान सुबह अमृतसर से हवाई अड्डे पर उतरा. वे उन लोगों में से थे जिन्हें अमेरिका से निर्वासित किया गया था. हमने उन्हें उनके संबंधित स्थानों पर ले जाने के लिए हवाई अड्डे पर पुलिस वाहन तैनात किए.”

जब मीडियाकर्मियों ने निर्वासित प्रवासियों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और पुलिस वाहनों में अपने मूल स्थानों के लिए रवाना हो गए. सूत्रों ने बताया कि उनमें से अधिकांश मेहसाणा, गांधीनगर, पाटन, वडोदरा और खेड़ा जिलों से हैं. गुजरात के इन अवैध प्रवासियों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उन्हें नहीं पता कि उनके परिजन विदेशी धरती पर कैसे पहुंचे.

पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कही ये बात

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने निर्वासित गुजरातियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और इस तथ्य को रेखांकित किया कि वे नौकरी या कैरियर की तलाश में विदेश गए थे तथा उन्हें अपराधी के रूप में चित्रित नहीं किया जाना चाहिए।

पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध जांच विभाग (सीआईडी-अपराध), परिक्षिता राठौड़ ने कहा कि पुलिस इस स्तर पर निर्वासित लोगों से पूछताछ नहीं करेगी. बता दें कि गुजरात के 33 सहित 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को पंजाब के अमृतसर में उतरा.

Stock Market Update: शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त गंवाई, Sensex 126 अंक लुढ़का, निफ्टी 23,653 पर, इन स्टॉक्स में रहा फायदा

मुंबई। घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की लेकिन जल्द ही उन्होंने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 280.38 अंक चढ़कर 78,551.66 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 77.25 अंक की बढ़त के साथ 23,773.55 अंक पर रहा. हालांकि बाद में, दोनों ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे. सेंसेक्स 126.78 अंक की गिरावट के साथ 78,141.80 अंक पर और निफ्टी 42.85 अंक फिसलकर 23,653.45 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा

पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर फायदे में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 1,682.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक बार फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर किया हमला, तोड़फोड़ कर आग के हवाले किया, जानें क्यों भड़की हिंसा ?

बांग्लादेश में एक फिर हिंसा भड़क गई है. बुधवार 5 फरवरी की रात को भीड़ ने शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला कर दिया. घर में तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया. यह तोड़फोड़ उस समय हुई जब उनकी बेटी और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ‘ऑनलाइन’ लोगों को संबोधित कर रही थीं. यही वही घर है जिसे शेख मुजीबुर्रहमान संग्रहालय में बदला गया था. प्रदर्शनकारी अपने साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे थे. पहले उन्होंने गेट तोड़कर परिसर के अंदर प्रवेश किया फिर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की और बाद में मकान को आग लगा दी.

बांग्लादेश में क्यों भड़की हिंसा ?

बता दें अवामी लीग ने 6 फरवरी को अपने कार्यकर्ताओं से सड़कों पर उतरने की अपील की थी. पार्टी का कहना था कि शेख हसीना के खिलाफ दर्ज मामलों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में यह मार्च निकाला जाएगा. इसी के जवाब में सोशल मीडिया पर ‘बुलडोजर जुलूस’ का आह्वान किया गया था, क्योंकि हसीना स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे अपना संबोधन देने वाली थीं. इस मार्च को निकालने की योजना रात 9 बजे की थी. लेकिन प्रदर्शनकारी पहले ही 8 बजे मुजीबुर्रहमान के धनमंडी 32 स्थित आवास पहुंच गए और हिंसा आगजनी शुरू कर दी.

शेख हसीना ने संबोधन में कही ये बात

शेख हसीना को जब पिता के घर पर आगजनी और तोड़फोड़ की खबर मिली थी तो वो भड़क गई पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देशवासियों से वर्तमान शासन के खिलाफ संगठित प्रतिरोध करने का आह्वान किया. हसीना ने स्पष्ट रूप से नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘उनके पास अभी भी इतनी ताकत नहीं है कि वे राष्ट्रीय ध्वज, संविधान और उस स्वतंत्रता को बुलडोजर से नष्ट कर सकें, जिसे हमने लाखों शहीदों के जीवन की कीमत पर अर्जित किया है. उन्होंने कहा, ‘वे इमारत को ध्वस्त कर सकते हैं, लेकिन इतिहास को नहीं. लेकिन उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि इतिहास अपना बदला लेता है.’

उपद्रवियों के आगे बेबस दिखी सेना

प्रदर्शनकारियों की मांग थी की अवामी लीग से जुड़ी सभी संपत्तियों को ध्वस्त किया जाए. उनका कहना था कि मुजीबु्र्रहमान के परिवार से जुड़ा यह घर तानाशाही और फासीवाद का प्रतीक है. इस दौरान सेना भी मौके पर मौजूद थी. लेकिन उपद्रवी भीड़ के आगे सेना बेबस नजर आई. प्रदर्शनकारी सैनिकों से भी भिड़ने को तैयार हो गए. लेकिन सेना ने कोई एक्शन नहीं लिया. इसके बाद कई उपद्रवी बालकनी पर चढ़ गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी.

Champions Trophy में बुमराह की वापसी में जल्दबाजी को लेकर रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, टीम इंडिया की जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा

दुबई। पूर्व कप्तान रवि शास्त्री का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की संभावित अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को काफी कमजोर कर सकती है लेकिन उन्होंने इस मुख्य तेज गेंदबाज की राष्ट्रीय टीम में वापसी में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी.

बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में आ गया था खिंचाव

बुमराह की जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी. उन्होंने तब से भारत के लिए गेंदबाजी नहीं की है, हालांकि उन्हें प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरूआती टीम में शामिल किया गया है. बुमराह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की श्रृंखला के लिए वनडे टीम में नहीं हैं.

फिटनेस के आधार पर होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन

खेल विज्ञान विशेषज्ञों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को उनकी फिटनेस पर अपडेट देने की उम्मीद है जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला लिया जाएगा जो पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की जाएगी. इसका पहला मैच 19 फरवरी को कराची में होना है जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

बुमराह को लेकर रवि शास्त्री ने कही ये बात

शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ‘रिव्यू’ में कहा, ”बुमराह के फिट नहीं होने से भारत की (चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की) संभावना 30 प्रतिशत, नहीं 30 से 35 प्रतिशत कम हो जाएगी. पूरी तरह से फिट बुमराह के खेलने से आपके पास ‘डेथ ओवरों’ में अच्छी गेंदबाजी की गारंटी होती है.”

बुमराह को चुना गया है साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह को ICC के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ ICC के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने भारत को 2024 टी20 विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीम में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

शास्त्री ने बुमराह की वापसी में जल्दबाजी पर जारी की चेतावनी

शास्त्री ने इस दिग्गज को जल्दबाजी में वापसी कराने के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि उनका जल्दबाजी में वापसी कराना बहुत जोखिम भरा है. भारत को आगे काफी क्रिकेट खेलना है. और अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि वह बहुत ही ज्यादा अहम हैं और उन्हें अचानक एक मैच के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए.” उन्होंने कहा, ”उम्मीदें बहुत ज्यादा लगी होंगी. उन्हें लगेगा कि वह आते ही धूम मचा देगा. जब आप चोट से वापसी करते हैं तो यह कभी भी इतना आसान नहीं होता.”

पोटिंग ने शमी के फिट होने को बताया सकारात्मक

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति से ध्यान शमी पर लग सकता है जिन्होंने चोट और रिहैबिलिटेशन के बाद 14 महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी की है. उन्हें यह भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव इसलिये भी हुआ हो सकता है क्योंकि दूसरे छोर पर उन्हें शमी का समर्थन नहीं मिला. पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ”टेस्ट श्रृंखला में मेरी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि बुमराह के पास बैकअप के तौर पर शमी नहीं थे और उन्हें गेंदबाजी की ज्यादातर जिम्मेदारी उठानी पड़ी. और शायद यही हुआ और शायद इसका भी कुछ लेना-देना हो कि वह (बुमराह) चोटिल हुए. शमी के नहीं होने की वजह से उन्हें शायद उस श्रृंखला में थोड़ी ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ी. इसलिए अगर शमी फिट है तो यह सकारात्मक बात है.”

PNB IO Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 1.75 लाख मिलेगी सैलरी, जानें योग्यता समेत सभी जरूरी डिटेल्स

पंजाब नेशनल बैंक(PNB)में इंटरनल ओम्बड्समैन के पदों पर निकाली वैकेंसी. जो भी उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी यानि आज से शुरू हो गई है.

PNB Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

पंजाब नेशनल बैंक की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है. अंतिम तारीख से पहले जरूर आवेदन कर दे.

PNB Recruitment 2025: आयु सीमा

पंजाब नेशनल बैंक की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. इससे ज्यादा उम्र के कैंडिडेट को योग्य नहीं माना जाएगा .

PNB Internal Ombudsman Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

पंजाब नेशनल बैंक की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 2000 रुपए का भुगतान करना होगा. भुगतान IMPS/NEFT के माध्यम से किया जा सकेगा.

अकाउंट का नाम : Recruitment of Internal Ombudsman 2024-25
अकाउंट संख्या: 9762002200000488
IFSC Code: PUNB0976200

PNB Internal Ombudsman Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती में चयनित कैंडिडेट को सैलरी के तौर पर 1.75 लाख रुपए प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा.

PNB Internal Ombudsman Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती में कैंडिडेट का चयन (ऑनलाइन/फिजिकल रूप से) के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तिथि, समय और स्थान की सूचना बाद में दी जाएगी.

PNB Internal Ombudsman Recruitment 2025 Notification

America से निर्वासित भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान पहुंचा अमृतसर, पंजाब के 30 और हरियाणा के 33 लोग शामिल। Indian Migrants sent back From US

अमृतसर। अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दोपहर 1.55 बजे उतरा. सूत्रों ने बताया कि निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, 3-3 महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तथा 2 चंडीगढ़ से हैं.
निर्वासित लोगों की संख्या के बारे में आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है.

इससे पहले की खबरों में दावा किया गया था कि 205 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिका का सैन्य विमान सी-17 रवाना हुआ ह. यह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों की पहली खेप है जिन्हें अमेरिकी सरकार ने निर्वासित किया है.

बता दें कि पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. पंजाब के कई लोग लाखों रुपये खर्च करके ‘डंकी रूट’ या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन अब उन्हें निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश, जानें 8 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम

जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान धौलपुर के सैपऊ में 6 मिलीमीटर, सरमथुरा में 3 मिमी, सीकर के नीमकाथाना में दो मिमी धौलपुर तहसील में दो मिमी, राजाखेडा में एक मिमी, धौलपुर के बाड़ी में एक मिमी और अजमेर और उसके आसपास में बूंदाबांदी दर्ज की गई.

कहां कितना दर्ज किया गया तापमान ?

विभाग के अनुसार, सीकर के फतेहपुर में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. संगरिया में 4 डिग्री, नागौर में 4.5 डिग्री, बीकानेर के लूणकरणसर में 5.5 डिग्री, जालौर में 6.6 डिग्री, सिरोही में 6.9 डिग्री, डबोक में सात डिग्री, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 7.7 डिग्री, पिलानी में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चित्तौड़गढ़ रहा सबसे गर्म

राज्य में मंगलवार को दिन का सबसे अधिक तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में दर्ज हुआ। डूंगरपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 27.4, जोधपुर में 26.2, बीकानेर में 25.1, जैसलमेर में 25.6, उदयपुर में 27.3, अजमेर में 25.4 और जयपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

8 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम

वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आगामी 8 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा और धूप खिले रहेगी.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ