Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 906

कुत्ते को कार से कुचला, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कार चालक द्वारा एक कुत्ते को कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी सम्बन्ध में विकासपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दें भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने कार का नंबर शेयर कर दिल्ली पुलिस से कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता सड़क पर बैठा है तभी काले रंग की एसयूवी कार के चालक ने अगला पहिया कुत्ते पर चढ़ा दिया। वीडियो में कुत्ता दर्द से कराहता दिख रहा है और उठ भी नहीं पा रहा है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विकासपुरी पुलिस थाने को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

ऋण प्रतिभूतियों के खुलासा प्रावधान में SEBI ने किए बदलाव

नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने ऋण प्रतिभूतियां जारी करने वाले संस्थानों को बार-बार दस्तावेज जमा करने से राहत देने के लिए नियमों को अधिसूचित कर सामान्य सूचना और प्रमुख सूचना दस्तावेज़ की संकल्पना पेश की है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि प्रतिभूति जारीकर्ताओं की तरफ से दाखिल किए जाने वाले सामान्य सूचना दस्तावेज़ (GID) में सामान्य अनुसूची में उल्लिखित सूचनाएं और खुलासे शामिल होंगे। पहली बार प्रतिभूति जारी करते समय शेयर बाजारों के पास इसे जमा करना होगा।

SEBI ने कहा कि GID की वैधता अवधि 1 वर्ष होगी। इसके बाद वैधता अवधि के भीतर गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूतियों के निजी आवंटन के लिए प्रतिभूति जारीकर्ताओं को शेयर बाजारों के पास केवल 1 प्रमुख सूचना दस्तावेज (KID) दाखिल करना होगा। KID में वित्तीय जानकारियों का ब्योरा शामिल होगा।

SEBI के मुताबिक, GID और KID की संकल्पना को शुरुआती दौर में 31 मार्च, 2024 तक ‘अनुपालन या स्पष्टीकरण’ के आधार पर लागू किया जाएगा और उसके बाद इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा।  

SEBI ने इस अधिसूचना के जरिये ऋण प्रतिभूतियों या गैर-परिवर्तनीय तरजीही शेयरों को जारी करने के मसौदे में किए जाने वाले खुलासों के बीच समरूपता स्थापित करने की कोशिश की है। संशोधित नियम बृहस्पतिवार से लागू हो गए हैं।

अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए आजमा रही हर हथकंडे – Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडे आजमा रही है।

इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि जनता के हितों से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार साम, दाम, दंड, भेद का सहारा ले रही है। उन्होंने रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कविता का एक अंश उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘समर शेष है, जनगंगा को खुल कर लहराने दो, शिखरों को डूबने और मुकुटों को बह जाने दो, पथरीली ऊंची जमीन है तो उसको तोड़ेंगे, समतल पीटे बिना समर की भूमि नहीं छोड़ेंगे, समर शेष है, चलो ज्योतियों के बरसाते तीर, खण्ड-खण्ड हो गिरे विषमता की काली जंजीर।’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘राहुल गांधी इस अहंकारी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि देश के लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने वाले सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि उनसे महंगाई पर सवाल न पूछे जाएं, युवाओं के रोजगार पर कोई बात न हो, किसानों की भलाई की आवाज न उठे, महिलाओं के हक की बात न हो, श्रमिकों के सम्मान के सवाल को न उठाया जाए।’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडे आजमा रही है, जनता के हितों से जुड़े सवालों से भटकाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, छल, कपट सब अपना रही है। लेकिन, सत्य, सत्याग्रह और जनता की ताकत के सामने न तो सत्ता का अहंकार ज्यादा दिन टिकेगा और न ही सच्चाई पर झूठ का परदा।’ उनका कहना था कि राहुल गांधी ने इस अहंकारी सत्ता के सामने जनता के हितों से जुड़े सवालों की ज्योति जलाकर रखी है।

प्रियंका ने कहा, इसके लिए राहुल गांधी हर कीमत चुकाने को तैयार हैं और तमाम हमलों और अहंकारी भाजपा सरकार के हथकंडों के बावजूद एक सच्चे देशप्रेमी की तरह जनता से जुड़े सवालों को उठाने से पीछे नहीं हटे हैं। जनता का दर्द बांटने के कर्तव्य पथ पर डटे हुए हैं। सत्य की जीत होगी। जनता की आवाज जीतेगी।

गुजरात उच्च न्यायालय ने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध खारिज कर दिया।

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर 2019 के मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए 2 साल जेल की सजा सुनाई थी। फैसले के बाद राहुल गांधी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।

पिता की गैर इरादतन हत्या के दोषी बेटे को 6 वर्ष की सजा

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले की अदालत ने एक युवक को उसके पिता की गैर इरादतन हत्या करने का दोषी ठहराते हुए 6 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। सहायक शासकीय अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि रोजा जलालपुर गांव निवासी सुमन नामक महिला ने 27 नवंबर, 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति राजेंद्र कुमार ने उसके ससुर महिपाल कुमार पर ईंट से हमला किया था जिसमें वह गंभीर रूप से हो गए थे।

महिला ने बताया कि उसके ससुर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार मिश्रा की अदालत ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें और गवाहों के बयान सुनने के बाद आरोपी राजेंद्र को मामले में दोषी पाया और उसे 6 वर्ष कारावास की सजा सुनाई।

तीस हजारी अदालत में गोलीबारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित तीस हजारी अदालत परिसर में गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता को लेकर शुक्रवार को वकीलों के दोनों समूहों के नेताओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा और एसोसिएशन के सचिव अतुल शर्मा के भाई ललित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है और छापेमारी जारी है।

इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार 3 वकीलों को एक स्थानीय अदालत ने बृहस्पतिवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया था। तीस हजारी अदालत परिसर में बुधवार को गोलीबारी की घटना हुई थी और पुलिस ने कहा कि इसमें वकीलों के 2 समूह कथित तौर पर शामिल थे। आरोप है कि दिल्ली बार एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने एसोसिएशन के एक अन्य सदस्य के समर्थकों पर गोलियां चलाई। सोशल मीडिया पर आए घटना के एक वीडियो में एक व्यक्ति हवा में गोली चलाता दिखता है, जबकि कुछ लोग पत्थर और लकड़ी के तख्ते फेंकते नजर आ रहे हैं।

गुरुवार को भलस्वा, स्वरूप नगर, हैदरपुर, शालीमार बाग और विकासपुरी में रात भर चले तलाशी अभियान के बाद वकील अमन सिंह, सचिन सांगवान और रवि गुप्ता को पकड़ा गया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के प्रतिद्वंद्वी समूहों से हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से 3 देशी पिस्तौल, 4 कारतूस और 2 कार जब्त की गई हैं।

कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

मंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी रही, जिससे वहां के अलग-अलग हिस्सों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ और वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही।

पुलिस ने बताया कि बंटवाल के सजीपामुन्नुरू गांव में नंदवरागुम्पु के एक घर पर पहाड़ी का एक हिस्सा गिर जाने से 2 महिलाएं फंस गई। सूत्रों ने बताया कि उनमें से एक महिला शफा (20) को बचा लिया गया और दूसरी महिला जरीना (49) को बचाने के लिए अभियान जारी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि बारिश से प्रभावित 53 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है और मुल्की तालुक में 2 और मंगलुरु और बंटवाल तालुक में 1-1 राहत शिविर खोले गए हैं। गुरुवार को चेल्याडका में एक पुल के पूरी तरह से डूब जाने के बाद जिले में पुत्तूर-पनाजे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई।

आपको बता दें पिछले 2 दिनों के दौरान बारिश से 29 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर बिजली के खंभे और लाइन भी नष्ट हो गई हैं।

मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ के तटीय क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को रेड अलर्ट और शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मौसम की चेतावनी के लिए 4 ‘रंगों के कोड’ का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा’ (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला’ (देखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी’ (तैयार रहें) और ‘लाल’ (कार्रवाई करें) शामिल हैं। स्थिति के अनुसार, इन रंगों के अलर्ट जारी किए जाते हैं। ये अलर्ट ‘ग्रीन अलर्ट’, ‘येलो अलर्ट’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ और ‘रेड अलर्ट’ होते हैं। इस बीच, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टियों की घोषणा की।

छत्तीसगढ़ के विकास में आड़े आ रहा है कांग्रेस का ‘पंजा’ – PM Narendra Modi

छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के विकास में उसका ‘पंजा’ आड़े आ रहा है और वह लोगों से ना सिर्फ उनका हक छीन रहा है बल्कि राज्य को ‘लूट कर बर्बाद’ करने को आतुर भी है।

मोदी अपने एक दिवसीय दौरे में शुक्रवार को सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को उपहार मिल रहा है क्योंकि इन परियोजनाओं से यहां रोजगार के कई नए अवसर भी पैदा होंगे और यहां के किसानों, खनिज सम्पदा से जुड़े उद्यमियों और अन्य लोगों को लाभ होगा।

यहां साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और जिनकी आधारशिला रखी गई, उनसे रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होंगे और राज्य के लोगों का जीवन आसान होगा।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ वह राज्य है, जिसके निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है। भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है, उनकी जरूरतों को जानती है। अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत ही अहम हैं, लेकिन इसके विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है, जो आपसे आपका हक छीन रहा है। इस पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर बर्बाद कर देगा।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। याद कीजिए गंगा जी को साक्षी मानकर इन्होंने एक घोषणा पत्र जारी किया था और दावा किया था 10 दिन के भीतर ये कर देंगे वो कर देंगे। तब कांग्रेस ने बड़ी-बड़ी बातें कही थी। लेकिन आज घोषणा पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है। आपको बता दें छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों को उपहार मिल रहा है। यह उपहार ‘संपर्क’ के लिए है। छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है। यहां के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है। इन परियोजनाओं से यहां रोजगार के कई नए अवसर भी पैदा होंगे। यहां के किसानों, खनिज सम्पदा से जुड़े उद्यमियों और अन्य लोगों को इससे लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि जहां भी बुनियादी ढांचा कमजोर था, वहां विकास देर से पहुंचा, इसलिए भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास कर रहे हैं जो विकास की दौड़ में पिछड़ गए थे।

उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में छत्तीसगढ़ में 3,500 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं स्वीकृत की गईं, जिनमें से 3,000 किलोमीटर की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और ये परियोजनाएं आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सुविधाओं व विकास की एक नयी यात्रा शुरू करेंगी। मोदी ने कहा कि केंद्र पिछले कई दशकों से अन्याय झेल रहे और सुविधाओं की कमी से जूझ रहे लोगों को आज आधुनिक सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

उन्होंने कहा, भारत सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले गए हैं। इन खातों में 6 हजार करोड़ रुपये जमा हैं। यह श्रमिकों और मजदूरों का पैसा है। जनधन खातों से उन्हें केंद्र की परियोजना से सीधे मदद मिल पा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए भी केंद्र सरकार काम कर रही है। भारत सरकार ने छोटे उद्योगों को मदद देने के लिए भी विशेष योजना चलायी है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 2 लाख उद्यमियों को 5 हजार करोड़ रुपये की मदद दी गई है।

अपने संबोधन में मोदी ने कहा, इससे पहले किसी सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों की सुध नहीं ली, इसलिए वे गांव से जाकर शहरों में काम करते हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी योजनाएं बनायी हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है और भाजपा ही यहां के लोगों को समझती है, उनकी जरूरतों को जानती है।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से सुबह लगभग साढ़े 10 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा नेताओं ने बताया कि विमानतल में स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर में सवार होकर साइंस कॉलेज मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। बीती रात से ही रायपुर में बारिश हो रही है।

राज्य के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के पंडित रविशंकर शुक्ल हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्रम और ‘श्रीअन्न’ (मोटे अनाज) की टोकरी भेंट की।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन और एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के अंतर्गत छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड (43 किलोमीटर), सरगी-बासनवाही (57 किलोमीटर) और बसनवाही-मारंगपुरी खंड (25 किलोमीटर) का शिलान्यास किया।

इसके अलावा कोरबा में 136 करोड़ रुपये की लागत से बने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक एपलीजी बॉटलिंग प्लांट का भी प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘आयुष्मान भारत परियोजना’ के तहत लाभार्थियों को कार्ड के वितरण की शुरुआत की और अंतागढ़ (कांकेर जिला) से रायपुर के लिए एक नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आपको बता दें बारिश में ही साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल हुए।

गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले ने Congress के संकल्प को किया दोगुना

नई दिल्ली। कांग्रेस ने, मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध करने संबंधी उनकी याचिका शुक्रवार को गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के फैसले को लेकर कहा कि इस निर्णय ने मामले को आगे ले जाने के उसके संकल्प को दोगुना कर दिया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता पर गुजरात उच्च न्यायालय की एकल पीठ का फ़ैसला हमारे संज्ञान में आया है। फैसले का अध्ययन किया जा रहा है, जैसा कि होना चाहिए। अभिषेक मनु सिंघवी दोपहर 3 बजे संवाददाता सम्मेलन में इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, उच्च न्यायलय के फ़ैसले ने इस मामले को आगे ले जाने के हमारे संकल्प को दोगुना किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने संबंधी याचिका खारिज करने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जाएगी। गुजरात उच्च न्यायालय ने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध खारिज कर दिया।

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर 2019 के मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी। फैसले के बाद गांधी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।

PM तेलंगाना में करेंगे 6,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार यानि 8 जुलाई को वारंगल में 6,100 करोड़ रुपये की कई अहम विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार यानि 7 जुलाई को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रमों में शामिल होने से पहले प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर जाएंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की इस चुनावी राज्य में इस वर्ष यह तीसरी यात्रा है। इससे पहले वह जनवरी और अप्रैल माह में तेलंगाना आए थे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ आज वारंगल रवाना हुए।

गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला भी रखेंगे। इस आधुनिक विनिर्माण इकाई में उन्नत वैगन निर्माण क्षमता होगी। इससे स्थानीय रोजगार सृजन में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री की वारंगल यात्रा के मद्देनजर तेलंगाना पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। बयान में कहा गया कि पुलिस महानिदेशक अंजनि कुमार ने वारंगल के आयुक्त और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुरक्षा इंतजामों पर समीक्षा बैठक की। कुमार ने कहा कि संबद्ध विभागों को समन्वय से काम करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कोई चूक नहीं हो।

वारंगल के पुलिस आयुक्त ए वी रंगनाथ ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है, साथ ही मामुनूर, भद्रकाली मंदिर और आर्ट्स कॉलेज में कड़े सुरक्षा इंतेजाम किए गए हैं। रंगनाथ ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में 3,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यातायात परामर्श पहले ही जारी किया जा चुका है और वारंगल को 6 से 8 जुलाई तक उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जा चुका है।

Twitter ने Meta को दी धमकी

न्यूयॉर्क। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच Twitter  ने फेसबुक का संचालन करने वाली कंपनी Meta के लिखित संदेश पर आधारित नए ऐप थ्रेड्स को लेकर उस पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।   

सेमाफोर के पास उपलब्ध एक पत्र के मुताबिक, Twitter  के एक वकील ने Meta के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग को लिखे पत्र में Twitter  के कारोबारी रहस्यों का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करने और बौद्धिक संपदा अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। Twitter  का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील एलेक्स स्पिरो ने बुधवार को लिखे इस पत्र में कहा है कि मेटा ने Twitter  के पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखते हुए थ्रेड्स के रूप में एक ‘नकलची’ ऐप बनाया है।

स्पिरो ने कहा, इस मामले में Twitter  अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों को लागू करने का इरादा रखती है। अन्याय से राहत पाने के लिए कंपनी दीवानी उपायों का इस्तेमाल करेगी। Twitter  के वकील ने जुकरबर्ग को लिखे पत्र को एक औपचारिक नोटिस बताते हुए कहा है कि संभावित कानूनी विवाद में यह प्रासंगिक दस्तावेज होगा। 

Meta ने बुधवार रात को संदेश आधारित ऐप थ्रेड्स को पेश किया था और कुछ घंटों में ही लाखों लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया। इस ऐप का विकास Meta की इंस्टाग्राम टीम ने किया है और इसे Twitter  की बादशाहत को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। 

आपको बता दें Twitter  के वकील की तरफ से दी गई कानूनी कार्रवाई की धमकी पर Meta के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा, थ्रेड्स के विकास से जुड़ी हुई टीम का कोई भी सदस्य ट्विटर का पूर्व कर्मचारी नहीं है। यह दावा सही नहीं है।  

इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए एसोसिएटेड प्रेस ने Twitter  और स्पिरो दोनों से संपर्क करने की कोशिश की। इस पर Twitter  ने बस एक इमोजी के साथ जवाबी ईमेल भेजा है। कंपनी आम तौर पर संवाददाताओं के ईमेल का यही स्वचालित जवाब देती है।

हालांकि Twitter  के मालिक एलन मस्क ने Meta पर कानूनी कार्रवाई की संभावना को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है लेकिन उन्होंने थ्रेड्स को पेश किए जाने पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। Twitter  की मुख्य कार्यपालक अधिकारी लिंडा याकारिनो ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा, हमारी अक्सर नकल की जाती है. लेकिन Twitter  समुदाय को कभी भी दोहराया नहीं जा सकता है।    

Meta के नए ऐप थ्रेड्स को लेकर निजी आंकड़ों से संबंधित कुछ चिंताएं भी जताई जा रही हैं। दुनिया के 100 से अधिक देशों में थ्रेड्स को पेश किया जा चुका है लेकिन यूरोपीय संघ ने अपने सख्त डेटा सुरक्षा नियमों की वजह से इसे अभी मंजूरी नहीं दी है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ