Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 88

Guillain Barre Syndrome: आंध्र प्रदेश में GBS से एक महिला की मौत, 10 दिनों में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से 2 की मौत

GBS Outbreak: आंध्र प्रदेश में पिछले 10 दिन में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी से पीड़ित 45 वर्षीय महिला और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कमलम्मा की मौत रविवार को गुंटूर के सरकारी जनरल अस्पताल में हुई जबकि 10 वर्षीय लड़के की 10 दिन पहले श्रीकाकुलम के एक निजी मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई.

आंध्र प्रदेश में 17 GBS मामले

यादव ने बताया, ”इस समय 17 जीबीएस मामले हैं. यह एक गैर-संचारी रोग है. जीबीएस के मामलों में अचानक वृद्धि नहीं हुई है, बल्कि यह सामान्य स्थिति है.”यादव के अनुसार, वर्ष 2024 में इस बीमारी के कुल 267 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 141 मामले वर्ष की पहली छमाही में और 126 दूसरी छमाही में सामने आए थे.

‘हर महीने सामने आते हैं 25 मामले’

मंत्री ने बताया कि औसतन हर महीने 25 मामले सामने आते हैं जिनमें से अधिकांश का इलाज सामान्य रूप से किया जा सकता है. कुछ गंभीर मामलों में इम्युनोग्लोबुलिन इंजेक्शन और आईसीयू में भर्ती करने की आवश्यकता होती है.

कब होता है GBS ?

GBS तब होता है जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से परिधीय तंत्रिकाओं पर हमला कर देती है जिससे मांसपेशियों में कमजोरी, सुन्नता और झुनझुनी जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं.

Sam Pitroda On China: ‘चीन हमारा दुश्मन नहीं’ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान से फिर छिड़ा विवाद, BJP बोली-‘कांग्रेस और चीन की दोस्ती काफी पुरानी’

Sam Pitroda Statement Controversy: कांग्रेस की विदेश इकाई के प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि चीन भारत का दुश्मन नहीं है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा की चीन के खतरे को हमेशा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. पित्रोदा ने सुझाव देते हुए कहा कि भारत को चीन को दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए. बीजेपी ने पित्रोदा के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. यह बयान उन्होंने तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी चीन से खतरे को नियंत्रित कर पाएंगे.

सैम पित्रोदा ने बयान में क्या कहा ?

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने कहा, “मैं चीन से खतरे को नहीं समझ पा रहा हूं. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है क्योंकि अमेरिका की प्रवृत्ति दुश्मन को परिभाषित करने की है. मेरा मानना ​​है कि अब समय आ गया है कि सभी देश आपस में सहयोग करें, टकराव नहीं.

पित्रोदा ने आगे कहा- हमारा दृष्टिकोण शुरू से ही टकराव वाला रहा है और इस रवैये से दुश्मन पैदा होते हैं, जो बदले में देश के भीतर समर्थन हासिल करते हैं. हमें इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है और यह मानना ​​बंद करना होगा कि चीन पहले दिन से ही दुश्मन है. यह न केवल चीन के लिए बल्कि सभी के लिए अनुचित है.”

कांग्रेस और चीन की दोस्ती काफी पुरानी है : बीजेपी नेता

सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा- सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु हैं. राहुल गांधी ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन पार्टी के साथ गुप्त संधि भी की है. राजीव गांधी ने चीन से फंड लिया था. जवाहरलाल नेहरू ने अक्साई चिन और यूएनएससी में भारत की सीट चीन को दे दी थी. कांग्रेस और चीन की दोस्ती काफी पुरानी है.”

NTPC AEO Recruitment 2025: एनटीपीसी में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशंस के 400 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता समेत सभी जरूरी डिटेल्स

NTPC Recruitment 2025: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(NTPC)में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशंस(AEO) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हों. ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है

NTPC Recruitment 2025: आवेदन करने की लास्ट डेट

एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

NTPC Recruitment 2025: पदों का विवरण

एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशंस के कुल 400 पदों पर भर्ती की जाएगी. कैटेगरी वाइज पदों की संख्या इस प्रकार है. सामान्य श्रेणी के 172 पद, EWS के 40 पद, OBC के 82 पद, SC के 66 पद, ST के 40 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

NTPC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/EWS/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/PwBD/XSM/महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

NTPC Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

एनटीपीसी की इस वैकेंसी के लिए चयनित कैंडिडेट को वेतन के तौर पर 55,000 रुपए प्रतिमाह के वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.

NTPC Recruitment 2025 Notification

Stock Market Today: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट, जानें किन स्टॉक्स में फायदा और किन में नुकसान ?

Share Market Update: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. विदेशी पूंजी की सतत निकासी इसकी मुख्य वजह रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 297.8 अंक की गिरावट के साथ 75,641.41 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 119.35 अंक फिसलकर 22,809.90 अंक पर रहा.

शुरुआती सौदों के बाद दोनों बाजारों में और गिरावट आई. सेंसेक्स 476.70 अंक की गिरावट के साथ 75,470.18 अंक पर, जबकि निफ्टी 146.80 अंक फिसलकर 22,782.45 अंक पर कारोबार करने लगा.

इन स्टॉक्स में रही गिरावट

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

इन स्टॉक्स में रही बढ़त

बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,294.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Earthquake News: दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता

Earthquake in Bihar : बिहार के सिवान और उसके आसपास के जिलों में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा, भूकंप से संपत्ति या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.”सिवान में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और वे इमारतों से बाहर निकल आए. आसपास के जिलों में भी लोग भूकंप से घबराकर सड़कों पर आ गए.

भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पटना कार्यालय के मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र सिवान में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

जानमाल के नुकसान के खबर नहीं

सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि भूकंप के कारण अभी तक जान-माल की क्षति की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. भूकंप के झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए.

IPL Schedule 2025 : आईपीएल का शेड्यूल जारी, 22 मार्च से होगा टूर्नामेंट का आगाज, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का शेड्यूल जारी हो गया है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा. 65 दिन के टूर्नामेंट में 10 टीमें 13 शहरों में 74 मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च होगा. फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. 22 मार्च से 18 मई तक 70 लीग राउंड मैच खेले जाएंगे. वहीं, फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक खेले जाएंगे.

23 मार्च यानी रविवार को डबर हेडर मुकाबला खेला जाएगा. रविवार को पहले डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी, जबकि दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स 3 मैच धर्मशाला में खेलेगी. दिल्ली की टीम 3 मैच विशाखापत्तनम और राजस्थान रॉयल्स 2 मैच गुवाहाटी में खेलेगी.

Lalu Prasad Yadav: ‘अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ’, RJD प्रमुख लालू यादव के बिगड़े बोल, बीजेपी ने साधा निशाना

Lalu Yadav Statement Controversy: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को विवादित बयान देते हुए महाकुंभ को अर्थहीन करार दिया और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से हुई लोगों की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस भगदड़ में मरने वाले बिहार के लोगों और घायलों की सही संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

लालू यादव ने बयान में क्या कहा ?

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने इस घटना को लेकर केंद्र की NDA सरकार पर निशाना साधा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की. पटना में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा, ”बहुत दुखद घटना घटी है. हम सब लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. यह रेलवे की गलती है. रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.” महाकुंभ को लेकर बढ़ती भीड़ के बारे में पूछे जाने पर राजद प्रमुख ने कहा, ”अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ.”

बीजेपी ने साधा निशाना

लालू की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा, ”राजद प्रमुख अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं. राजद नेताओं ने हमेशा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. राजद प्रमुख का महाकुंभ को ‘अर्थहीन’ बताने वाला ताजा बयान हिंदू धर्म के प्रति पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है. वे (राजद) श्रावण मास में मांसाहारी भोजन करके सनातन धर्म के नियमों की अवहेलना करते हैं.”

Rajasthan News: PWD इंजीनियर निकला धनकुबेर, जयपुर, उदयपुर समेत 6 ठिकानों पर ACB की छापेमारी, आय से 200 प्रतिशत ज्यादा प्रॉपर्टी का खुलासा

Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के एक अभियंता के कई परिसर पर छापेमारी करके उसके पास ज्ञात आय से 200 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने का खुलासा किया. ब्यूरो के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. ब्यूरो की 12 टीम ने शनिवार रात जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद (हरियाणा) में आरोपी अधिशाषी अभियन्ता दीपक मित्तल से जुड़े परिसर पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी अब भी जारी है.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी

ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद एसीबी ने अदालत से तलाशी वारंट हासिल किया है. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि मित्तल ने अपनी वैध आय से 4.02 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की है.

जोधपुर में ऑफिस की ली गई तलाशी, एक टीम फरीदाबाद रवाना

एसीबी की एक टीम ने रविवार सुबह जोधपुर में कार्यरत अधिशाषी अभियंता के कार्यालय की भी तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपनी कुछ संपत्ति अपने भाई के घर में निवेश की है. जिसके बाद एक अन्य टीम को फरीदाबाद भेजा गया.

करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अधिकारी द्वारा जयपुर, उदयपुर, अजमेर व ब्यावर में कुल 16 भूखंड क्रय करने व निमार्ण कार्य पर करोड़ों रुपये व्यय करने से जुड़े दस्तावेज समेत कई बैंक खाते, चेक बुक और लॉकर से संबंधित कागजात बरामद किए. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.

Mahakumbh 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद प्रयागराज के स्टेशनों पर अलर्ट, भीड़ प्रबंधन के प्रोटोकॉल का सख्ती से हो रहा पालन अनुपालन

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में देश के हर कोने से आ रही भारी भीड़ और शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए यहां के सभी स्टेशनों पर पूर्व में जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.

‘प्रोटोकॉल का सख्ती से हो रहा पालन’

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया, ‘हम पूर्व में जारी प्रोटोकॉल का ही सख्ती से लागू करना सुनिश्चित कर रहे हैं. हमने मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी जैसे स्नान पर्वों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया है और आगे भी यही प्रोटोकॉल जारी रहेगा.’

प्रयागराज जंक्शन पर लागू है ये व्यवस्था

उन्होंने बताया कि इस प्रोटोकॉल के तहत प्रयागराज जंक्शन पर शहर की तरफ से प्रवेश और सिविल लाइंस की तरफ से निकासी कराई जा रही है और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने तक यात्रियों को ‘होल्डिंग एरिया’ में रोककर रखा जाता है.प्रयागराज जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण में है.

उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि झूंसी और रामबाग स्टेशन पर भी पूर्व के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और ट्रेन आने तक यात्रियों को सुरक्षा क्षेत्र में रोककर रखा जा रहा है.

Mohan Bhagwat Bengal Visit: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बताया हिंदू समाज को क्यों एकजुट करना चाहता है संघ, एक लाइन में दिया जवाब

Mohan Bhagwat Bengal Visit: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने दुनिया की विविधता को अपनाने के महत्व पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि हिंदू समाज का मानना ​​है कि एकता में ही विविधता समाहित है. बर्धमान के साई ग्राउंड में RSS के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि हिंदू समाज में एकता की जरूरत है और अच्छे समय में भी चुनौतियां बनी रहेंगी.

भागवत ने बताया हिंदू समाज को एकजुट क्यों करना चाहता है संघ?

मोहन भागवत ने कहा कि संघ क्या करना चाहता है? अगर इस सवाल का एक वाक्य में जवाब देना है तो संघ पूरे हिंदू समाज को एकजुट करना चाहता है. हिंदू समाज को एकजुट क्यों करना है? क्योंकि इस देश के लिए जिम्मेदार समाज हिंदू समाज है. भारत की एक प्रकृति है, और जिन लोगों ने सोचा कि वे उस प्रकृति के साथ नहीं रह सकते, उन्होंने अपना अलग देश बना लिया. हिंदू दुनिया की विविधता को स्वीकार करके आगे बढ़ते हैं.”

संघ को एक ही काम करना है समाज को जोड़ना : भागवत

भागवत ने कहा संघ को एक ही काम करना है समाज को जोड़ना, उसे एकजुट रखना और ऐसे लोगों का निर्माण करना जो इस तरह से अपना जीवन जीते हैं, यही संघ का काम है. संघ के काम को समझना चाहिए. क्योंकि कई शताब्दियों के बाद भारत में ऐसा काम हुआ है. मेरा अनुरोध है कि संघ को समझने के लिए आपको संघ के अंदर आना चाहिए. कोई फीस नहीं है, कोई औपचारिक सदस्यता नहीं है और आप जब चाहें बाहर जा सकते हैं.”

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने पहले रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद रैली आयोजित की जा रही है. भागवत ने कहा कि देश का निर्माण अंग्रेजों ने नहीं किया था. उन्होंने कहा कि भारत एकजुट नहीं है, यह भावना अंग्रेजों ने लोगों के मन में डाली थी.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ