नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े उन 2 मामलों में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई 4 सितंबर को करेगा जिनकी जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहे हैं।
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी की पीठ ने सिसोदिया की पत्नी के चिकित्सकीय दस्तावेजों को देखा और कहा कि उनकी हालत काफी हद तक स्थिर है इसलिए पीठ पूर्व उप मुख्यमंत्री की अंतरिम जमानत याचिकाओं पर नियमित जमानत याचिकाओं के साथ ही गौर करेगी। सिसोदिया ने अपनी पत्नी की खराब सेहत के आधार पर अंतरिम जमानत का अनुरोध किया है। उच्चतम न्यायालय ने 14 जुलाई को दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित 2 मामलों में सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिकाओं पर CBI और ED से जवाब दाखिल करने को कहा था। दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 के आखिर में इसे वापस ले लिया गया।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के पास आबकारी विभाग भी था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उन्हें घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए पहली बार 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं। उन्होंने 28 फरवरी को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। ED ने तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ के बाद 9 मार्च को CBI की प्राथमिकी से जुड़े धनशोधन मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उच्च न्यायालय ने 30 मई को CBI मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि उपमुख्यमंत्री एवं आबकारी विभाग का मंत्री होने के नाते, वह एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति हैं, जो गवाहों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। अदालत ने 3 जुलाई को आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में उन्हें जमानत देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि उनके खिलाफ आरोप बहुत गंभीर प्रकृति के हैं।
जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री निवास पर सीएम गहलोत की अध्यक्षता में बैठक आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में नए जिलों के प्रारूप की अधिसूचना पर मुहर लग सकती है। साथ ही बैठक में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ा धमाका किया है। ACB ने महिला आबकारी निरीक्षक को ट्रैप किया है। एसीबी ने अंकिता माथुर को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है
मुख्यमंत्री निवास पर सीएम गहलोत की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे बैठक होगी। इस बैठक में नए जिलों के प्रारूप की अधिसूचना पर मुहर लग सकती है। साथ ही, बैठक में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी खुद मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1:00 बजे सीएम गहलोत कॉन्फ्रेंस करेंगे और पूरे मामले की जानकारी देंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद नए जिलों के प्रारूप को लेकर जो खाका तैयार हुआ है, उसकी अधिसूचना जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत घोषणा कर सकते हैं और इसके बाद प्रदेश में नए जिले प्रशासनिक दृष्टि से कामकाज के लिए अस्तित्व में आ सकते हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में 19 नए जिलों की घोषणा के बाद लंबे समय से अधिसूचना जारी होने का इंतजार है।.
File Photo
8 लाख तक की आय वालों को नहीं देना होगा प्रीमियम:
चुनावी साल में गहलोत सरकार आए दिन प्रदेशवासियों को नई-नई सौगातें देने में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में अब आठ लाख तक की आय वाले लोगों को 850 रुपए का प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा। अंगदान महाअभियान के शुभारंभ समारोह के दौरान सीएम गहलोत ने यह घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अंगदान महाअभियान के तहत 220 करोड़ की लागत से 148 व 551 करोड़ की लागत से 101 चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही 10 चिरंजीवी, 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस व 25 मोबाइल फ़ूड टेस्टिंग लैब का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में अब आठ लाख तक की आय वाले लोगों को 850 रुपए का प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा, उनका प्रीमियम अब सरकार भरेगी। अब तक चिरंजीवी योजना में खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल और बीपीएल परिवारों का फ्री बीमा हो रहा था। अब आठ लाख तक की आय वाले हर कैटेगरी के लोगों का फ्री बीमा होगा।
File Photo
भीलवाड़ा कांड पर वसुंधरा ने CM गहलोत को घेरा:
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी गांव में एक नाबालिग को कोयले की भट्टी में जिंदा जलाने का मामला सामने आने के बाद फिर से सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एकदूसरे पर जुबानी हमलावर बोलना शुरू कर दिया है। भाजपा बढ़ते अपराध और महिला अत्याचारों को लेकर लगातार कांग्रेस को घेर रही है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी केंद्र सरकार को घेरते हुए इस तरह की घटनाओं को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि भीलवाड़ा में एक मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप और भट्टी में जिंदा जला देने की घटना ने फिर सिद्ध कर दिया है कि राजस्थान महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। राजे ने कहा कि सीएम गहलोत आंकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छिपाते रहेंगे? उन्हें नैतिकता निभाते हुए बहन-बेटियों की अस्मत बचाते हुए न्याय दिलाना चाहिए। वही भीलवाड़ा मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जो सरकार बच्चियों और नारी की सुरक्षा नहीं कर सकती है, वो भला आमजन की सुरक्षा कैसे करेगी? उन्होंने कहा कि जब सीएम से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा है तो कुर्सी से क्यों चिपके हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इतना ही नहीं भाजपा ने इस मामले में प्रदेश स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर सदस्यों को मौके पर भेजा है.
भीलवाड़ा में नाबालिग से गैंगरेप मामले में होगी जांच:
भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की का जला हुआ शव मिलने के प्रकरण में राष्ट्रीय महिला आयोग का दल जांच करेगा. राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य डेलिना खोंगडूप भीलवाड़ा आएंगी. उनके साथ आयोग में JTE निधि आर्य भी आएंगी. आपको बता दें कि भीलवाड़ा में मासूम बच्ची को भट्टी में जलाने के मामले को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है. प्रशासन की टीम के साथ आरोपियों के डेरों पर बुलडोजर चला है. बता दे की इस भट्टी कांड का पुलिस ने 10 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। गैंगरेप और जघन्य हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पहले कालबेलिया परिवार के चार लोगों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और फिर हत्या कर दी। इसके बाद परिवार के लोगों ने पड़ोसी लोगों की सहायता से बच्ची को कोयले की भट्टी में जलाकर राख कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी, बहन, मां और पिता सहित 10 लोगों को आरोपियों बनाया है। जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।.
पीएम 8 को भाजपा सांसदों से चुनावी तैयारियों पर करेंगे चर्चा:
पीएम नरेंद्र मोदी 8 अगस्त को प्रदेश के 24 लोकसभा सांसदों और 4 राज्यसभा सांसदों से विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी अगस्त में एक या दो बार चुनावी सभाएं कर सकते हैं। किस जिले में सभा होगी? इस पर मुहर लगनी शेष है। वही नागौर, जोधपुर, करौली, हाड़ौती रीजन के जिलों में से सभा के लिए चयन होना है। मारवाड़ के किसी जिलों को इस माह सभा के लिए चुना जा सकता है। सीएम के गृह जिले जोधपुर में पीएम के दौरे और एम्स विस्तार से लेकर कई योजनाओं का शिलान्यास भी हो सकता है।.
चुनावी साल में ग्रेड-थर्ड टीचर्स को मिल सकती है राहत:
राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर सरकार के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। पिछले साढ़े 4 साल से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे टीचर्स ने अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनावी साल में सरकार टीचर्स को खुश करने के लिए एक बार फिर ट्रांसफर इसे बैन हटाने की तैयारी कर रही है। बता दे की पिछले साल शिक्षा विभाग द्वारा नई ट्रांसफर पॉलिसी तैयार कर कार्मिक विभाग को भेजी गई थी। लेकिन, डीओपी ने पॉलिसी में संशोधन के लिए उसे लौटा दिया था। इसके बाद एजुकेशन डिपार्टमेंट ने देशभर में दूसरे राज्यों की ट्रांसफर पॉलिसी का अध्ययन कर संशोधित पॉलिसी को फिर से डीओपी को भेजा है। जिसके लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। ऐसे में चुनावी साल में सरकार ट्रांसफर से बैन खुलने के साथ ही ग्रेड थर्ड टीचर्स का ट्रांसफर भी कर सकती है। हालांकि इसको लेकर आखरी फैसला CM अशोक गहलोत के स्तर पर होगा। ऐसे में कैबिनेट बैठक में भी ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर मंथन किया जा सकता है।.
जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई:
जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ा धमाका किया है. ACB ने महिला आबकारी निरीक्षक को ट्रैप किया है. एसीबी ने अंकिता माथुर को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. जानकारी के अनुसार शराब का ठेका चलाने देने की एवज में 10 लाख की घूस मांगी गई थी.तीन किश्तों में 10 लाख रुपए लेना तय हुआ था. पूरे मामले में एक शख्स की भी भूमिका संदिग्ध है. बता दे की ACB की टीम ने श्याम नगर में कार्रवाई को अंजाम दिया है . एडिशनल एसपी राजेन्द्र नैन की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DG हेमंत प्रियदर्शी, DIG रणधीर सिंह के निर्देश पर ये कार्रवाई हुई है।.
संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन:
संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है। मणिपुर मुद्दे पर संसद में हंगामा जारी है। इस बीच लोकसभा और राज्यसभा में बिल भी पास हो रहे हैं। 3 अगस्त को लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास हो गया। इस पर अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की पीठ में छुरा घोंपने का काम कर रही है। इस बिल (द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टैरिटरी ऑफ दिल्ली बिल) से दिल्ली के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार केंद्र सरकार को मिल जाएगा। वही जानकारी के अनुसार सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है। ये चर्चा 11 अगस्त को होगी। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि मणिपुर पर गतिरोध खत्म करने के लिए सदन के नेता को एक बीच के रास्ते का प्रस्ताव दिया है। बता दे की कहा गया है कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है। ये चर्चा 11 अगस्त को होगी। इसी मानसून सत्र का आखिरी दिन है। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि मणिपुर पर गतिरोध खत्म करने के लिए सदन के नेता को एक बीच के रास्ते का प्रस्ताव दिया है।.
ASI की टीम ज्ञानवापी पहुंची, प्रदेश में हाईअलर्ट:
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है। इस बार ASI टीम में 61 सदस्य हैं। यानी पिछली बार की तुलना में 40 सदस्य ज्यादा है । ज्ञानवापी परिसर को 4 ब्लॉक में बांटा गया है। चारों तरफ कैमरे लगाए हैं। वीडियोग्राफी की जा रही है। ज्ञानवापी की पश्चिम दीवार पर सबसे ज्यादा फोकस है। दीवार की बारीक स्कैनिंग की जा रही है। कलाकृतियों को देखा जा रहा है। ASI के साथ हिंदू पक्ष अंदर गया है। जबकि मुस्लिम पक्ष ने सर्वे में शामिल होने से इनकार कर दिया है। मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी नहीं पहुंचा। जुमा को देखते हुए प्रदेश में हाईअलर्ट रखा गया है। ज्ञानवापी के आसपास भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। बता दे की गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ASI को ज्ञानवापी के वैज्ञानिक सर्वे की अनुमति दी थी। वही अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने हिंदू पक्ष के 7 और मुस्लिम पक्ष के 9 लोगों को सर्वे टीम के साथ अंदर जाने की अनुमति दी है।
आंखों के फ्लू ने लगाया लोगों की सेहत में ‘अड़ंगा:
प्रदेश में हुई बारिश के बाद अब मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ती जा रही है। डेंगू और आई फ्लू ने सबसे ज्यादा परेशानी खड़ी कर दी है। डेंगू जानलेवा बनता जा रहा है तो बाजार में आई फ्लू की दवा की कमी आ गई है। राजस्थान में आई फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बच्चे, बुजुर्गों से लेकर महिलाएं और युवा सभी आई फ्लू से पीड़ित हैं। पिछले एक हफ्ते के दौरान शहर की दवा दुकानों से आई ड्रॉप का स्टॉक खत्म होने लगा है। वही प्रदेश के सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी पीलिया, डेंगू, आईफ्लू के मरीज अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 4 हजार से ज्यादा मरीज इन बीमारियों से पीड़ित पहुंच रहे हैं। ओपीडी में बढ़ते मरीज पीलिया, वायरल, खांसी, सर्दी जुकाम, पेट दर्द, जैसी बीमारियों से परेशान हैं। दूसरी ओर आई फ्लू के साथ ही डेंगू के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अब डेंगू जानलेवा बन गया है। जमवारामगढ़ में अड़सठ वर्षीय एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई। इस साल राजस्थान में डेंगू से होने वाली ये पहली मौत बताई जा रही है
भारत में स्मार्टफोन का सालान मार्केट करीब 2022 में करीब 90000 करोड़ रुपए का रहा. इससे पहले यह आंकड़ा करीब 45000 करोड़ का था. देखा जाए तो एक साल में दोगुना कारोबार हुआ है. उद्योग संगठन इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आइसीईओ) के अनुसार इन आंकड़ो को जारी किया गया है. भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में साल 2022 में सैमसंग का जलवा था. लेकिन चीनी ब्रांड Vivo ने सैमसंग को पछाड़ते हुए नंबर-1 की पॉजिशन हासिल कर ली है. IDC द्वारा जारी लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. वहीं सैमसंग को दूसरे स्थान पर रहना पड़ा. तीसरे नंबर पर Realme, चौथे पर ओप्पो और Xiaomi पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.
भारत के स्मार्टफोन मार्केट इस साल चीनी कंपनी विवो का दबदबा रहा. नंबर-1 की पॉजिशन हासिल करने के लिए Vivo ने कोरियाई कंपनी सैमसंग को मात दी. IDC की लेटेस्ट रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए है. इस रिर्पोट के अनुसार Vivo का भारतीय मार्केट में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी हुई. जबकि पिछले साल इसी क्वार्टर में वीवो का मार्केट शेयर 14.5 प्रतिशत रहा था. इस पीरियड के दौरान कंपनी की शिपमेंट में 7.4 प्रतिशत का इजाफा दिखाया. वही दूसरे नंबर पर कोरियाई कंपनी सैमसंग का शेयर 15.7% का रहा है, जबकि बीते साल इस क्वार्टर में सैमसंग का मार्केट शेयर 16.3 प्रतिशत का था. जारी आंकड़ो में तीसरे नंबर पर Realme Brand है. इस साल की दूसरी तिमाही में रियलमी का मार्केट शेयर 12.6 प्रतिशत है, जबकि बीते साल इस क्वार्टर में यह आकड़ा 17.5 प्रतिशत का था. चौथे स्थान पर ओप्पो ब्रांड मौजूद है, जिसका मार्केट शेयर 11 प्रतिशत है, जबकि बीते साल इस क्वार्टर में कंपनी का मार्केट शेयर 11.5 प्रतिशत का था.
Xiaomi कभी भारतीय बाजार में टॉप रैंक पर रहने वाली कंपनी, अब वह पांचवे स्थान पर पहुंच गई है. इस साल के दूसरे क्वार्टर में ब्रांड का मार्केट शेयर 11 प्रतिशत का है, जबकि बीते साल 17.6 प्रतिशत था. Poco का मार्केट शेयर इस साल के दूसरे क्वार्टर में 5%प्रतिशत का है, जबकि बीते साल इस क्वार्टर में इसका मार्केट शेयर 2.8 प्रतिशत का था. यब Fastest-growing ब्रांड के रूप में सामने आया है. वहीं शिपमेंट में 76.5% Year-Over-Year की ग्रोथ है. वहीं, Apple और OnePlus की ग्रोथ 61.1 प्रतिशत की रही है, जबकि इनका मार्केट शेयर क्रमशः 5.5 प्रतिशत और 5 प्रतिशत का रहा है.
आप सोशल मीडिया (Social Media) तो यूज करते ही होंगे। क्या आपको मालूम हैं आज के समय में दुनिया के टॉप 10 सोशल मीडिया (Social Media) साइट्स और प्लेटफार्म कौनसे हैं। तो चलिए हम आपको बताते है…
दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म Youtube है। यह एक विडियो शेयरिंग सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म हैं जिसकी मदद से आप अपने टैलेंट को दुनिया के सामने ला सकते हैं। आज के समय में Youtube कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कमाई का जरिया बन गया हैं। Youtube के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 32.33 बिलियन हैं। Facebook दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म हैं। Facebook के जरिए हम उन लोगों से भी वापस मिल सकते है जिनसे शायद हम सालों से ना मिले हो। Facebook के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 16.87 बिलियन हैं। इसका नाम बदल कर अब Meta कर दिया गया है। तीसरे नंबर पर है Tweeter । यह एक मायक्रो ब्लॉग्गिंग (Micro blogging) और सोशल नेटवर्किंग (Social Networking) सर्विस है और इस पर यूजर, पोस्ट और बातचीत कर सकते हैं। हाल ही में इसका नाम एक्स (X) हो गया है। Tweeter के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 6.353 बिलियन हैं। Instagram एक फोटो और विडियो शेयरिंग सोशल मिडिया (Social Media) प्लेटफार्म हैं और यह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। Instagram अपने यूजर्स को मीडिया अपलोड करने की अनुमति देता है जिसे फिल्टर के साथ एडिट किया जा सकता है। Instagram के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 6.185 बिलियन हैं।
Whatsapp…यह पांचवां सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग (Social Messaging) ऐप है। Whatsapp के जरिए आप अपने दोस्तों, परिवारवालों और रिश्तेदारों से टेक्स मैसेज, वॉइस और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। बता दें आज यह Facebook का ही प्रोडक्ट हैं। Whatsapp के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.826 बिलियन हैं। छठें नंबर पर है Tik Tok । इसकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी हैं। अमेरिका और भारत में प्रतिबंधित होने के बावजूद, Tic Toc के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.909 बिलियन हैं। Reddit इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है। यह सोशल साइट्स (Social Sites) समाचारों के साथ-साथ विज्ञान, फिल्में, वीडियो गेम जैसे विभिन्न विषयों को कवर करते हैं। Reddit के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.669 बिलियन हैं। 8वें स्थान पर Linkedin है। यह एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म है जहां पर यूजर अपने अनुभव, अपनी प्रोफेशनल लाइफ, अपनी काबिलियत शेयर करते हैं। Linkedin का उपयोग मुख्य रूप से प्रोफेशनल नेटवर्किंग (Professional Networking) के लिए किया जाता हैं। Linkedin के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.649 बिलियन हैं। Discord इस सूची में 9वें पायदान पर है। इससे आप वीडियो कॉल, वॉइस कॉल के साथ-साथ लाइव स्ट्रीम (Live Stream) भी कर सकते हैं। इस एप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा यूट्यूबर्स और गेमर्स करते है। Discord के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.092 बिलियन हैं। और 10वें नंबर पर आता है Twitch। यह एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Online Streaming) प्लेटफार्म है। इसमें ऑनलाइन गेम खेलने के साथ-साथ आप अपने साथी प्लेयर से ऑनलाइन चेट (Online Chat) भी कर सकते है। इसके साथ ही आप अपना ऑनलाइन चैनल (Online Channel) भी खोल सकते है या फिर अपने पसंदीदा स्ट्रीमर को फोलो कर सकते है। आपको बता दें यह एप कुछ हद तक Youtube जैसा ही है। Twitch के मासिक सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.071 बिलियन हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में पिछले 5 वर्षों के दौरान संगठित क्षेत्र में सिर्फ 12.2 लाख नई नौकरियों का सृजन हुआ। उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा के शासनकाल में युवाओं का भविष्य अंधकारमय है।
खरगे ने ट्वीट किया मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत में पिछले 5 साल में संगठित क्षेत्र की केवल 12.2 लाख नई नौकरियां सृजित की गई। इसका मतलब यह है कि प्रति वर्ष औसतन केवल 2,44,000 नौकरियां मिलीं। हम इस आंकड़े को पेश नहीं कर रहे हैं। यह मोदी सरकार ही है जिसने यह विमर्श गढ़ा कि EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) में नियमित खाताधारकों की संख्या का मतलब उतनी नौकरियों का सृजन होता है! EPF डेटा इसकी पुष्टि करता है।
उन्होंने दावा किया भाजपा ने प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था! यानी 9 साल में 18 करोड़ नौकरियां पैदा हो सकती थी। हमारा युवा अंधकारमय भविष्य की ओर देख रहा है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि सड़कों पर गुस्सा और हिंसा है। रोजगार देने में भाजपा बुरी तरह विफल! कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अकल्पनीय स्तर की बेरोजगारी, पीड़ादायक महंगाई और भाजपा द्वारा थोपी गई सुनियोजित नफरत के कारण यह विनाशकारी स्थिति पैदा हुई है। खरगे ने कहा हमारे गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के अस्तित्व के लिए, भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा।
नई दिल्ली/जयपुर, 03 अगस्त। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर चौतरफा घिरी राजस्थान की गहलोत सरकार पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को जोरदार तंज कसा। उन्होंने कहा कि अभी तो भ्रष्टाचार की लाल डायरी ही आई है। कई सतरंगी डायरियां आनी बाकी हैं, जिस दिन वे बाहर आएंगी, कांग्रेस के कई नेता पर्दे में छिपने को मजबूर हो जाएंगे। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पुलिस पहुंचने पर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत जी ने अपने ही पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पुलिस भेज दी है। जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाले अब क्या पुलिस का सदुपयोग कर रहे हैं?
शेखावत ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के हालात पर जोरदार हमला बोला और कहा कि कुर्सी के द्वंद के चलते सरकार के मुखिया की प्राथमिकता कुर्सी बचाने में रही। इसके चलते राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है। लगातार साढ़े चार साल तक सरकार को गली-मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहे तक हर जगह चेताने के बावजूद कानून व्यवस्था को ठीक करने के बजाय वे अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे। इसका दुष्परिणाम राजस्थान की करोड़ों की जनता भुगत रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान रेप कैपिटल बना है। सर्वाधिक रेप राजस्थान में हो रहे हैं। यहां 17 रेप प्रतिदिन हो रहे हैं और सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री विधानसभा के पटल पर कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसलिए रेप ज्यादा होते हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक स्टेटमेंट और कोई नहीं हो सकता। गहलोत सरकार को अब तक की भ्रष्टतम सरकार बताते हुए शेखावत ने कहा कि हम पिछले साढ़े चार से यह कहते आ रहे हैं कि राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कुर्सी बचाने की मजबूरी में जिस तरह का आचरण सरकार के मुखिया ने किया। इससे लॉ एंड ऑर्डर और गवर्नेंस से उनका ध्यान हटा। वे केवल खुद की अपनी पीठ थपथपाते रहे। इससे कानून व्यवस्था हालत खराब होते चले गए।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि अभी तो भ्रष्टाचार की एक लाल डायरी सामने आई है। अभी कई सतरंगी डायरियां बापर्दा रखी हैं, जिस दिन वे बेपर्दा होंगी। कांग्रेस के कई दिग्गजों को पर्दें में छिपने को मजबूर हो जाएंगे।
दुष्कर्मी मान चुके हैं, उन्हें रोकने वाला कोई नहीं भीलवाड़ा में कोयले की भट्टी से बालिका के अवशेष मिलने पर शेखावत ने ट्ववीट किया कि भीलवाड़ा में 14 साल की बालिका के अवशेष भट्टी से प्राप्त होना बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित राजस्थानवासियों का दर्द और भी बढ़ाने वाली वारदात है। पुलिस-प्रशासन के प्रति जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है और गहलोत सरकार केवल आंकड़े कम दिखाने की जुगत में लगी है। दुष्कर्मी मान चुके हैं, उन्हें रोकने वाला कोई नहीं। एसपी और कलेक्टर को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचना था। इस प्रकरण में जलाई गई बिटिया के परिजनों की हर बात सुनी जानी चाहिए।
When you type “are latinas hot” into Google, the very first thing that appears is a photo of Sofia Vergara wearing nothing but lingerie choices in a provocative pose. These types of https://thebestmailorderbrides.com/latin-countries/venezuelan-mail-order-bride/ stereotypes might be a little over the top, nonetheless they show that folks still think of Latin girls as unique and sexy. They are, although that’s not all that they are. Latin women are usually confident and family-oriented. Put together with their unique charm, these attributes make them appealing to many guys.
Despite these great characteristics, there are several stereotypes that should be averted when seeing a Latina woman. For example , you should never assume that a Latina is a gold-digger or that she will are expecting you to pay for anything. These beliefs are not always the case, and they can result in misunderstandings and disappointment.
Another important aspect to consider when internet dating a Latina is that the woman with loyal with her partner. She is going to always prepare them that help them through tricky times. Yet , she will not tolerate dirty work or sweeping problems underneath the rug. She will appreciate a man that is willing to discuss complicated issues with her.
A man also need to realize that a Latin woman will probably be incredibly family-oriented. She may want to fork out a lot of time with her father and mother and littermates, which can be complicated for some lovers. However , she’ll be loyal to her partner as long as he shows that he cares about her fantastic family.
Lastly, guys should understand that a Latina woman will very likely be highly emotional and fiery in romantic relationships. While this is beneficial in the long run, it is hard for a few people to handle. If a guy is certainly not prepared to handle these powerful emotions, this individual should steer clear of dating a Latin female.
Overall, Latinas are a couple of the most beautiful and attractive ladies in the world. Their curves, darker hair, and also other physical features set them apart from different women. Also to their lovely beauty, Latinas are also keen and family-oriented, which makes these people an attractive match for many men. They are also known for their spontaneity and are sometimes easy to get along with. Actually Latinas often produce great girlfriends or wives and moms because of their commitment to their groups.
इंफाल। मणिपुर में पुलिस शस्त्रागार से हथियार लूटे जाने की एक और घटना सामने आई है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार भीड़ ने बिष्णुपुर जिले के नारानसीना स्थित द्वितीय इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के मुख्यालय में घुसकर एके और ‘घातक’ शृंखला की राइफल तथा विभिन्न बंदूक की 19 हजार से अधिक गोलियां लूट लीं. अधिकारियों ने बताया कि चुराचांदपुर की ओर मार्च करने के लिए बहुसंख्यक समुदाय एक भीड़ नारानसीना में इकट्ठा हुई थी, जहां आदिवासी राज्य में तीन मई को भड़की जातीय हिंसा में मारे गए समुदाय के लोगों को सामूहिक रूप से दफनाने की योजना बना रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ ने विभिन्न बंदूक की 19,000 राउंड से अधिक गोलियां, एके शृंखला की एक असॉल्ट राइफल, तीन ‘घातक’ राइफल, 195 सेल्फ-लोडिंग राइफल, पांच एमपी-4 बंदूक, 16.9 एमएम की पिस्तौल, 25 बुलेटप्रूफ जैकेट, 21 कार्बाइन, 124 हथगोले सहित अन्य हथियार लूट लिए.
आदिवासियों द्वारा जातीय संघर्ष में मारे गए लोगों को सामूहिक रूप से दफनाने की योजना ने राज्य में नये सिरे से तनाव पैदा कर दिया है. बहुसंख्यक समुदाय इस योजना का विरोध कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि भीड़ जुटने पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद गुरुवार को बिष्णुपुर जिले के कांगवई और फौगाकचाओ में शवों को दफनाए जाने वाले स्थल की ओर निकाले जा रहे जुलूस को रोकने के लिए सेना और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस दौरान हुई इड़पों में 25 से अधिक लोग घायल हो गए. बहुसंख्यक समुदाय ने इंफाल में दो अन्य शस्त्रागारों को भी लूटने का प्रयास किया, लेकिन उसे विफल कर दिया गया.
मणिपुर उच्च न्यायालय ने गुरुवार सुबह हुई सुनवाई में शवों को सामूहिक रूप से दफनाने की योजना पर रोक लगा दी थी. हालांकि, कुकी समुदाय ने दावा किया था कि उसने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद योजना स्थगित कर दी है. मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
पेरिस। फ्रांस की अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) ने कहा है कि उसने अपनी समाचार सामग्री के लिए संभावित भुगतान को सुरक्षित करने के प्रयास में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के खिलाफ कॉपीराइट (Copyright) का मुकदमा किया है। एक्स (X) को पहले ट्विटर (Twitter) के नाम से जाना जाता था।
समाचार एजेंसी ने कहा कि उसने एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी को डेटा प्रदान करने के लिए मजबूर करने को लेकर बुधवार को पेरिस की अदालत में याचिका दायर की, जिसके अनुसार एजेंसी फ्रांस-प्रेसे (AFP) को बकाया भुगतान का आकलन करने की आवश्यकता है। समाचार एजेंसी AFP ने एक बयान में कानूनी कार्रवाई की घोषणा की। एजेंसी ने कहा कि वह यूरोपीय संघ (ईयू) के बौद्धिक संपदा नियमों के तहत भुगतान किए जाने की मांग कर रहा है। ये नियम नेबरिंग राइट्स को कवर करता है, जो समाचार संस्थान और प्रकाशकों को उनका कंटेंट (विषयवस्तु) साझा करने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म से भुगतान लेने की अनुमति देता है।
फ्रांस 2019 में इन नियमों को राष्ट्रीय कानून में शामिल करने वाला ईयू का पहला देश था। समाचार एजेंसी ने कहा प्रेस के लिए नेबरिंग राइट्स को अपनाने के मुखर पैरोकार के रूप में AFP इस मुद्दे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है। AFP ने ट्विटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप बताया है। AFP ने कहा कि वह समाचार सामग्री साझा करने से उत्पन्न राजस्व का उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक प्रासंगिक मंच के साथ उचित कानूनी साधनों का इस्तेमाल करना जारी रखेगी।
एजेंसी के बयान में दावा किया गया है कि कॉपीराइट सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए एक्स ने साफ तौर से इनकार कर दिया है। बयान के अनुसार, जो समाचार एजेंसियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से मुआवजा मांगने की अनुमति देता है। मस्क ने एक ट्वीट में मामले को अजीब बताया। उन्होंने कहा वे चाहते हैं कि हम उनकी साइट पर ट्रैफिक के लिए उन्हें भुगतान करें, जबकि वे विज्ञापन से राजस्व कमाते हैं, हमें तो यह नहीं मिलता। विज्ञापन राजस्व डिजिटल कंपनियों के पास जाने से पत्रकारिता की गुणवत्ता में आ रही गिरावट को लेकर चिंता के बीच समाचार कंपनियां ईयू के कॉपीराइट सुधार की पैरवी कर रही हैं।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा की पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने में राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।
गहलोत ने यह टिप्पणी हरियाणा के मुख्यमंत्री के उस बयान की प्रतिक्रिया स्वरूप की है, जिसमें उन्होंने बुधवार को कहा था कि हरियाणा सरकार नासिर-जुनैद हत्याकांड के एक आरोपी मोनू मानेसर को पकड़ने में हर संभव सहायता करेगी। गहलोत ने ट्वीट किया है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मीडिया में बयान देते हैं कि राजस्थान पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे लेकिन जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो हरियाणा पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया। बल्कि राजस्थान पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
गहलोत ने लिखा कि फरार आरोपी की तलाश में हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री हरियाणा में हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम रहे हैं और सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं जो उचित नहीं है। मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा था कि हरियाणा सरकार मोनू मानेसर को पकड़ने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। गोरक्षक मोनू मानेसर के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने 2 मुस्लिम युवकों की हत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया था, जिनके झुलसे हुए शव फरवरी में हरियाणा के भिवानी जिले से मिले थे। उन्होंने कहा था राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर की तलाश कर रही है। हमारे पास कोई जानकारी नहीं है कि वह अब कहां है। राजस्थान पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।