नई दिल्ली। दिल्ली के नारायणा इलाके में स्थित एक नगर निगम स्कूल के पास गैस रिसाव की एक घटना के कारण स्कूल के 24 छात्र बीमार पड़ गये। सभी छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 19 छात्रों को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी छात्रों को आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने बताया स्कूल के पास हुई गैस रिसाव की घटना के कारण छात्र बीमार पड़ गए। सभी छात्र ठीक हैं, दो अस्पतालों में चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल और स्कूल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर नगर निगम के शिक्षा विभाग के अफसर भी मौजूद हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हम अपने स्तर से भी जांच करेंगे कि यह घटना किस वजह से हुई। बाद में जारी एक बयान में एमसीडी ने कहा गैस रिसाव पास के रेलवे ट्रैक पर हुआ था। इसमें कहा गया है कि एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की एक टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखने के लिए अस्पताल में मौजूद हैं।
पुलिस ने बताया कि उन्हें इंद्रपुरी स्थित निगम प्रतिभा विद्यालय के कुछ छात्रों के बीमार पड़ने और उल्टी होने की सूचना मिली थी। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 23 बच्चों को अस्पताल भेजा गया है। अस्पतालों से नियमित जानकारी ली जा रही है। सभी छात्र अब ठीक महसूस कर रहे हैं। शुरुआती जांच के अनुसार, गैस की गंध कुछ कक्षाओं में फैल गई, जिससे बच्चों को अपनी तबीयत खराब लगने लगी। उपायुक्त ने कहा गैस की गंध कम हो गई है, लेकिन एहतियातन सभी कक्षाएं खाली करा दी गई हैं। गंध के स्रोत का पता लगाने के लिए परिसर की आगे की जांच की जा रही है। पास में एक रेलवे ट्रैक है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गंध कहां से आ रही थी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरएमएल अस्पताल में छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि न तो छात्र और न ही शिक्षक बता पा रहे हैं कि यह घटना किस कारण से हुई। सचदेवा ने कहा कि एमसीडी को इस मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, अस्पताल में 16 छात्र थे और वे ठीक थे। भाजपा नेता के मुताबिक छात्रों ने कहा कि वे अपनी कक्षा में बैठे थे तभी उन्हें बहुत तेज गंध आई जिससे उल्टी हुई और वे बेहोश हो गए।
नई दिल्ली। सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा लोकसभा में दिए गए जवाब पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे समय में जब मणिपुर महीनों से जल रहा है, तब संसद में हंसी-मजाक करना प्रधानमंत्री (Narendra Modi) को शोभा नहीं देता। मणिपुर के हालात पर संसद में कांग्रेस पार्टी का अविश्वास प्रस्ताव गिरने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने लोकसभा में 2 घंटे से ज्यादा के भाषण के दौरान मणिपुर पर सिर्फ 2 मिनट बात की।
राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कल प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने लोकसभा में 2 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया लेकिन इसमें मणिपुर पर सिर्फ 2 मिनट बात की। मणिपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं, बच्चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे। ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा संसद के बीच में बैठे प्रधानमंत्री बेशर्मी से हंस रहे थे, मुद्दा कांग्रेस या मैं नहीं थे, मुद्दा यह था कि मणिपुर में क्या हो रहा है? और इसे क्यों नहीं रोका जा रहा है।
गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सदन में उनके द्वारा की गई यह टिप्पणी कि प्रधानमंत्री (Narendra Modi) मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की सिर्फ खोखले शब्द नहीं थे। उन्होंने कहा मणिपुर में भाजपा ने हिंदुस्तान की हत्या कर दी है। गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री (Narendra Modi) चाहते हैं कि मणिपुर जले, न कि आग बुझे। उन्होंने कहा कि सेना 2-3 दिन में शांति ला सकती है लेकिन सरकार उसकी तैनाती नहीं कर रही है।
जयपुर। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी आसानी से एक बार फिर से जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता, भाजपा पर भरोसा नहीं करने वाली है। वह यहां पार्टी के लोकसभा पर्यवेक्षकों और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
वेणुगोपाल ने कहा एक ही बात कहना चाहता हूं कि हम राजस्थान में निश्चित रूप से एक बार फिर जीतने जा रहे हैं। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री सिलेंडर योजना, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) आदि का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी का चुनाव का मुख्य मुद्दा राज्य सरकार की गरीबों के कल्याण वाली योजनाएं रहेंगी। वेणुगोपाल ने पूछा और किस राज्य में आप गरीबों के लिए इतनी सारी योजनाएं देखते हैं। उन्होंने कहा यहां लड़ाई गरीब व अमीर के बीच है। कांग्रेस आम लोगों के साथ है, भाजपा अमीर लोगों के साथ है। राजस्थान में लड़ाई गरीब बनाम अमीर होगी। हमें पूरा भरोसा है कि हम यह विधानसभा चुनाव आराम से जीतेंगे। पार्टी की बैठकों के बारे में उन्होंने कहा आज हमारी सभी नेताओं के साथ बैठक हुई जिसमें उन्होंने बात रखी। सभी राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर आश्वस्त हैं। जनता खुश हैं। भाजपा राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है लेकिन जनता उन पर भरोसा नहीं करने वाली। हम यह चुनाव जीतेंगे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक मॉडल लागू किया जाएगा और उम्मीदवारों की एक सूची सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। उन्होंने कहा सबकी एक राय है कि सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे राजस्थान में। कोई मनमुटाव नहीं है, मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा छोटे-मोटे मतभेद तो हिंदुस्तान में किस राजनीतिक पार्टी में नहीं होते हैं, पर सबकी मंशा एक है। हमें चुनाव जीतना है और सरकार फिर बनानी है। उस पर सबकी एक राय है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के चुनाव केवल राजस्थान के लिए नहीं हैं ये चुनाव देश के भविष्य को लेकर हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी सरकार गिराने की कोशिश की थी लेकिन यह जनता के आशीर्वाद से बच गई।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की इच्छा पूरी नहीं हुई, उनके दिल में आग लगी हुई है, वो जब सरकार नहीं गिरने दी, बाद में इन्होंने और प्रयास किया लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला कि कामयाब हो। वो आग आज भी इनके दिलों में लगी हुई है, कि वो बदला लेंगे, इन चुनाव में। उन्होंने कहा उसी रूप में मोदी इस साल 6 दौरे कर चुके हैं। अमित शाह कोई कमी नहीं रख रहे। योजनाएं एवं षडयंत्र रचे जा रहे हैं गृह मंत्रालय में बैठकर हमें इसकी जानकारी है। गहलोत ने कहा ये बातें हमारे जहन में हैं और हम बता देंगे कि आपने जो सरकार गिराने का प्रयास किया था, प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है, जनता मोहर लगाएगी इस बार सरकार रिपीट करने के लिए, ताकि इन्हें सबक मिले कि आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हो। आप चुनी हुई सरकार को गिरा रहे हो। यह सबक सिखाने का मौका राजस्थान का आया है। उन्होंने कहा इस चुनाव में हम अवश्य कामयाब होंगे यही संकल्प बैठक में सबने लिया है। उस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ेंगे और सरकार को रिपीट करेंगे जनता के आशीर्वाद से। इस बार बहुमत नहीं भारी बहुमत रहेगा, और मिशन-156 (200 विधानसभा सीटों में से 156 सीटें जीतने के लिए) के साथ चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देगी। उन्होंने कहा कांग्रेस टिकट देने के लिए हमेशा जीतने की क्षमता और पार्टी के प्रति वफादारी देखी जाती है। विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार की पहली सूची सितंबर के आखिरी या अक्टूबर के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। पहली बैठक लोकसभा पर्यवेक्षकों के साथ थी और दूसरी बैठक राजनीतिक मामलों की समिति की थी, जिसमें चुनाव संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की उस याचिका पर शुक्रवार को समाचार पोर्टल News Click और उसके प्रधान संपादक से जवाब मांगा, जिसमें धनशोधन मामले में उन्हें दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण देने के पहले के एक आदेश को हटाने का अनुरोध किया गया है। न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने News Click और उसके प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को नोटिस जारी करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया, अंतरिम संरक्षण हटाने के खिलाफ जांच एजेंसी की दलीलों में दम है और इस पर विचार-विमर्श करने की आवश्यकता है।
यह अर्जी पोर्टल की उस याचिका पर चल रही अदालती कार्यवाही का हिस्सा है, जिसमें ED की ओर से दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) की एक प्रति का अनुरोध किया गया है। ED के वकील ने कहा कि नयी सामग्री का पता चला है, जिससे धनशोधन के अपराध का खुलासा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है, क्योंकि ECIR एक आंतरिक दस्तावेज है, जिसे प्रदान नहीं किया जा सकता और याचिकाकर्ता अंतरिम राहत का सहारा नहीं ले सकते।
ED के वकील ने कहा कि यह पेड न्यूज के लिए एक आपराधिक साजिश है, जहां कानूनों का उल्लंघन करके करोड़ों रुपये आए हैं। न्यायमूर्ति बनर्जी ने कहा प्रथम दृष्टया, इस अदालत की राय में, (ED की) उपरोक्त दलील में दम है और इस पर विचार करने की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर, नोटिस जारी किया जाए। न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 6 सितंबर तय की। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि मामले में कोई जल्दबाजी नहीं है।
इक्कीस जून, 2021 को उच्च न्यायालय ने ED को धनशोधन मामले में News Click और पुरकायस्थ के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था और 29 जुलाई, 2021 को यह अंतरिम संरक्षण बढ़ा दिया गया था। ED ने दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू की थी और विदेशों से प्राप्त धन के संबंध में News Click के परिसरों और कई अन्य स्थानों पर छापे मारे थे।
मुंबई। अदालत ने हाल में महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में अपने वरिष्ठ सहकर्मी और 3 यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल चेतन सिंह को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सिंह को उसकी पिछली रिमांड की समाप्ति पर शुक्रवार को उपनगरीय बोरीवली में एक मजिस्ट्रेटी अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्योंकि मामले की जांच कर रही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आगे कोई रिमांड नहीं मांगी थी। संबंधित घटनाक्रम में अदालत ने जांच एजेंसी को सिंह पर ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को विश्लेषण परीक्षण करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
जीआरपी ने यह कहते हुए परीक्षण के लिए सहमति मांगी थी कि मामला बहुत गंभीर है और गहन जांच की जरूरत है। घटना 31 जुलाई को महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि सिंह (34) ने कथित तौर पर अपने वरिष्ठ – आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक टीकाराम मीणा – और ट्रेन में सवार 3 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
बाद में यात्रियों ने मीरा रोड स्टेशन (मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर) के पास ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रोका जिसके बाद भागने की कोशिश करते सिंह को पकड़ लिया गया और उसका हथियार भी जब्त कर लिया गया।
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में एक बाप ने एक दिन घर से बाहर रहने के बाद लौटी अपनी 20 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर गांवभर में घसीटा। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता ने अपनी बेटी के शव को बाद में रेलवे पटरी पर फेंक दिया। मोटरसाइकिल से शव को घसीटे जाने की घटना इलाके के सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना जंडियाला शहर के अंतर्गत आने वाले मुच्छल गांव की है। उन्होंने बताया कि आरोपी बाऊ एक निहंग सिख है और वह एक मजदूर के रूप में काम करता है। सिंह ने बताया कि उसकी बेटी बुधवार को परिवार में किसी को बताए बिना घर से चली गई और गुरुवार को वापस लौटी। इस बात को लेकर बाऊ अपनी बेटी से नाराज था और जब वह घर लौटी तब उसने उसकी पिटाई की और बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सांसदों की हर घर तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई और कहा कि भारत का उदय अब थमने वाला नहीं है। यह रैली प्रगति मैदान से प्रारंभ हुई और इंडिया गेट के गोल चक्कर की परिक्रमा करते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में संपन्न हुई।
धनखड़ ने कहा यह निश्चित रूप से एक महान अवसर है, यह एक ऐसा अवसर है जो हमें यह महसूस करवाएगा कि पृथ्वी पर विशालतम लोकतंत्र वाले भारत का उदय इस प्रकार हो रहा है जैसे पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अवसर जहां संसद सदस्य उस आयोजन का एक पक्ष बने, जिसमें हमारी खुशियों, उपलब्धियों एवं प्राप्तियों का उत्सव मनाया जाएगा और हमारे तिरंगे का सम्मान किया जाएगा, निश्चित रूप से एक स्मरणीय आयोजन है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी, मीनाक्षी लेखी सहित कई नेता उपस्थित रहे। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा मनाया जाएगा जिसमें लोगों को उनके घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वाधीनता के 75 वें वर्ष के अवसर पर मनाया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य स्वाधीनता संग्राम और देश की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करना है।
जयपुर। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के बीएड अभ्यर्थियों को लेकर एक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले में एनसीपीई व केन्द्र सरकार की एसएलपी को खारिज करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया गया है. अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद केवल BSTC डिप्लोमा धारक ही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में पात्र होंगे.
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय किशनकौल के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने NCPI व केन्द्र सरकार की SLP सहित मुकेश कुमार व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ.मनीष सिंघवी ने सरकार का पक्ष रखा. वहीं, डिप्लोमा धारियों की ओर से अधिवक्ता विज्ञान शाह ने की पैरवी की. दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार के नोटिफिकेशन को वैध बताया. राजस्थान हाईकोर्ट ने B.Ed डिग्रीधारियों को कक्षा 1 से 5 तक के लिए पात्र मानने वाले नोटिफिकेशन को रद्द किया था. राजस्थान हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही बताया. इस फैसले के साथ ही एनसीपीई व केन्द्र सरकार की एसएलपी को भी खारिज कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देशभर के BSTC अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलने के साथ B.Ed. अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान के भी लाखों बीएड पास कैंडिडेट्स पर भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का असर होगा. इस फैसले के बाद अब अब तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 के लिए केवल BSTC डिप्लोमा धारक ही पात्र होंगे. जबकी एनसीपीई ने बीएड अभ्यर्थियों को भी लेवल-1 के लिए पात्र माना था.
NCTE ने साल 2018 में नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि B.Ed. डिग्रीधारकों को भी रीट लेवल-1 के लिए योग्य माना जाएगा. साथ ही कहा था कि अगर B.Ed. डिग्रीधारी लेवल-1 में पास होते हैं, तो उन्हें नियुक्ति के साथ 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होगा। राजस्थान में रीट लेवल-1 में B.Ed. डिग्री धारकों को शामिल करने पर BSTC स्टूडेंट्स ने करीब 2 माह तक आंदोलन किया था। इसके बाद यह मामला राजस्थान हाईकोर्ट में पहुंचा था. एनसीटीई के नोटिफिकेशन को चुनौती दी गई तो दूसरी तरफ B.Ed. अभ्यर्थियों ने रीट लेवल-1 में शामिल करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए हुए B.Ed. अभ्यर्थियों को लेवल-1 से बाहर कर दिया था. साथ ही बीएसटीसी डीग्रीधारियों को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद एनसीटीई और केंद्र सरकार की तरफ से B.Ed. अभ्यर्थियों के समर्थन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
उदयपुर। झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर शहर में एक पत्रकार ने आपसी कलह के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान भरत मिश्रा के रुप में हुई. जो कि उदयपुर शहर में रहता था. पत्रकार भरत मिश्रा ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया. इस सुसाइड नोट में पत्रकार भारत मिश्रा ने इस कदम के लिए अपनी पत्नी और कथित प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया.
घटना गुरुवार देर शाम गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र की है, जहां स्थानीय पत्रकार भरत मिश्रा ने अपनी प्रेमिका बिन्सी परेरा के घर जाकर खुद को गोली मार ली. भारत की दोपहर में बिन्सी से फोन पर बहस हुई थी और शाम को उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार भरत ने कुछ समय पहले ही फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी में उथल-पुथल के लिए अपनी पत्नी कौशल्या और प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि उनकी आत्महत्या के लिए ये दोनों महिलाएं जिम्मेदार हैं. थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
पढिए भरत मिश्रा द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट
नमस्कार ,में भरत मिश्रा पुत्र किशोर मिश्रा अपने होश और हवास में यह कदम उठा रहा हूँ और मेरी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूँ और इसकी पूरी ज़िमेदारी कौशल्या मिश्रा ( पत्नी) की और मेरी प्रेमिका बिंसी परेरा की है क्योंकि मेरी पत्नी कौशल्या की हरकतों से मेरे दोस्तों और मेरे परिचितों में बदनाम हो रहा हूँ इस औरत (कौशल्या) ने मेरी हर जगह चाहे वो मेरा काम हो या मेरी दोस्ती सभी में बदनामी की है और मुझे इस औरत ( कौशल्या ) से कोई पत्नी होने का सुख नहीं मिला इसने सिर्फ़ मेरे नाम का उपयोग किया है और मेरी महिला मित्रों के पास जा कर झगड़ा कर के उनको भी भला बुरा कहा है और उन महिला मित्रों के सामने मुझे कई बार शर्मिंदा होना पड़ा है ।लेकिन अब इस औरत के हरकतों से में परेशान हो चुका हूँ इससे मुझे किसी प्रकार का कोई सुख नहीं मिला इस औरत ( कौशल्या ) ने मुझे सिर्फ़ हर जगह मेरी इज्जत ख़राब की है और जहां मेरी कोई महिला मित्र या मेरे दोस्त मुझे समय देते या समय माँगते तो यह औरत ( कौशल्या ) उनके पास जा कर मेरी बदनामी करती है और उनसे मेरा व्यवहार ख़राब कर देती है ।इस बात को लेकर कई बार हमारे बीच में झगड़ा भी हो चुका है और कई बार मैंने समझाने की कोशिश भी की लेकिन इस औरत ( कौशल्या ) ने एक नहीं सुनी और इसकी हरकते बढ़ने लगी और इस रिलेशन को लगभग 21 साल हो गये है लेकिन में इस औरत ( कौशल्या ) को नहीं समझा पाया ।कई बार सोचा की इस औरत से तलाक़ ले लू लेकिन मेरे बूढ़े माँ और बाप की इज्जत के मारे में इसको बर्दाश्त करता रहा फिर मैंने उसको अपने से अलग कर दिया और मैं अपनी धुन में रहने लगा।
इसी दरमियान मेरी ज़िंदगी में एक लड़की का आना हुआ जिसको मैंने मेरी सारी बारे बताई तो उस लड़की जिसका नाम (बिंसी परेरा )है उसके बाद उसने मेरी लाइफ में पत्नी की कमी को पूरा किया एक पत्नी होने का सारा फ़र्ज़ निभाया और हमारी लाइफ़ काफ़ी अच्छे से चल रही थी इसके बाद पिछले महीने की 9 तारीख़ मेरी बिंसी के घर पर कौशल्या आई और उसको भला बुरा कहने लगी और मेरी बदनामी कारते हुए मेरे फोटो को दिखाने लगी और हर कुछ कहने लगी जिस पर में भी बिंसी के घर पर पहुँचा और मैंने कौशल्या को बिंसी और मेरे रिश्ते के बारे में बता दिया दिया जिस पर कौशल्या ने कई बार बिंसी के घर जा कर उसको भला बुरा कहा ।इस बात को ले कर हमारे बीच में झगड़ा होने लगा और आज की तारीख़ में झगड़ा इतना बढ़ा हुआ है की कौशल्या बार बार धमकी देती है और मुझे व बिंसी को बदनाम करने की धमकी भी देती है कौशल्या ने बिंसी के मोबाइल पर कई उल्टे सीधे संदेश मुझे बदनाम करने के लिए और बिंसी से झगड़ा करवाने के लिए भेजे लेकिन बिंसी काफ़ी समझदार है और वो हमेशा मेरे और मेरे प्यार को समझती है,लेकिन कौशल्या ने मेरा जीना हराम कर रखा है ,एक बात और आप सभी को बताना चाहता ही कि इस औरत कौशल्या ने कई बार मेरी महिला मित्रों के साथ बदसलूकी की है और वो अब सब मेरे से सिर्फ़ कौशल्या की वजह से दूर है में उन सब का नाम नहीं लेना चाहता क्योंकि वो सब सिर्फ़ मेरी दोस्त रही है ,मेरे बूढ़े माँ बाप ने भी कई बार इस औरत कौशल्या को समझाने की कोशिश की लेकिन यह नहीं मानी और इसकी यह हरकते जारी है,बिंसी और में पिछले काफ़ी समय से एक पत्नी और पति का जीवन जी रहे है और बिंसी के पेट में मेरा होने वाला बच्चा भी पल रहा है। बिंसी में तेरे से एक ही आख़िरी इच्छा रखता हूँ की हमारे होने वाले बच्चे को मारना मत उसको जन्म देना और किसी की बात में मत आना ।लेकिन इस औरत कौशल्या की वजह से बिंसी और मेरे बीच में काफ़ी लड़ाई बढ़ने लगी ,बिंसी मुझे काफ़ी प्यार करती है और मेरे बिना एक पल भी नहीं रह सकती है दिन में हम साथ होते है और पति और पत्नी का जीवन जीते है लेकिन इस औरत कौशल्या ने मेरी पूरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी है ।
लेकिन बिंसी भी मेरी पत्नी कौशल्या की बात में आई और फिर हमारा झगड़ा बढ़ने लगा इन दोनों के झगड़ों से में परेशान हो गया ही और यही दोनों औरते है जो मेरी मौत की पूरी ज़िम्मेदार है में मेरे सभी दोस्तों से माफ़ी माँगता हूँ की मैंने इस तरह का ग़लत कदम उठाया लेकिन अब बर्दाश्त नहीं हो रहा था जहां भी मुझे ख़ुशी मिलती है वहाँ यह औरत कौशल्या आ कर सब लोगो के बीच में ग़लतफ़हमी करवा देती और फिर झगड़े से सब लोग अलग हो जाते है।मैं और मेरी बिंसी बहुत खुश थे और हम हमारा जीवन बड़े अच्छे से जी रहे थे लेकिन इस औरत कौशल्या ने भड़का कर बिंसी और मेरे बीच में लड़ाई करवा दी।बिंसी मुझे माफ़ कर देना में तुझे बीच रास्ते में छोड़ कर जा रहा हूँ लेकिन तू हिम्मत मत हारना और तेरे पेट में पल रहे हमारे होने वाले बच्चे को जन्म ज़रूर देना ।और बिंसीं तेरे से सिर्फ़ एक ही प्रथना है की तू मेरी जगह किसी और को मत देना और किसी के साथ शादी मत करना । मैंने कई बार बिंसी को समझाने की कोशिश की और कहा था कि मेरे बारे में कौशल्या ने जो बाते बताई है सब झूठ है मेरा संबंध सिर्फ़ बिंसी से ही है जो की शारीरिक ,मानसिक सभी तरह का है।
बाक़ी जो कौशल्या ने तुझे दिखाया या बताया वो सब ग़लत है और मैं ऊपर जा कर भगवान से यही प्रथम प्रार्थना करुंगा की मुझे हर जन्म में बिंसी जैसी चाहने वाली और सर आँखों पर बिठाने वाली पत्नी मिले ।बिंसी मैंने तुझे जो भी झूठ बोला है वो धोखा देने लिए नहीं था ।वो सिर्फ़ अपना रिश्ता बचाने के लिए था लेकिन तेरी सिर्फ़ एक ही गलती है की तूने सिर्फ़ एक तरफ़ की बात सुनी जो उस औरत कौशल्या ने तुझे बताई लेकिन तूने मुझे सफ़ाई का कोई मौक़ा नहीं दिया में एक मर्द हो कर भी तेरे सामने सिर्फ़ इसलिए माफ़ी माँग रहा था कि तूने मुझे पति होने का अहसास दिलाया और पत्नी होने कि सारी ज़िम्मेदारी निभाई जो की एक ईमानदार और वफ़ादार पत्नी होने की पहचान है ।लेकिन उस औरत कौशल्या ने मेरी 21 साल की ज़िंदगी ख़राब कर रखी थी और फिर बिंसी तूने भी उसकी बातों में आ कर और ज़िंदगी ख़राब कर दी और तुम दोनों की वजह से ही मुझे मौत को गले लगाना पड़ रहा हैं।
मेरी परेशानी और मेरी हालत को बिंसी तु समझ सकती है या फिर मेरे करीबी दोस्त भूपेन्द्र यादव(भयू) पंकज सिंह चौहान और निमिशा बेनी जो कि बिंसी और मेरे ख़ास दोस्त है ।यह सभी लोग मेरी मानसिक स्थिति को जानते है और कई बार में इन लोगो के सामने फुट फुट कर रोया हूँ।
भूपेन्द्र ,पंकज,निमिशा आप सभी से माफ़ी माँगता हूँ की में घुट घुट कर और मर मर कर नहीं जीना चाहता हूँ।बिंसी को भी उस औरत कौशल्या ने भला बुरा कह कर मेरे बारे में भड़का कर दूर कर दिया ।
इसके बाद जीने की इच्छा ख़त्म हो गई ।बिंसी तेरे फ़ोन में जो हमारे साथ के जो फोटो है हमारे प्यार वाले उसका फ़्रेम बना कर मेरी अर्थी पर ज़रूर रखना और मेरी लाश को जलाने पहले एक बार पत्नी होने की रस्म पूरी ज़रूर देना। और तेरे पेट मैं पल रहे मेरे बच्चे को ज़रूर जन्म देना ।
बिंसी में यह कदम नहीं उठता लेकिन तेरी दूरी ,परायापन और कौशल्या का झगड़ा अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है सोचा था की 21 साल की इस बेकार लाइफ बाद बिंसी मेरी लाइफ में गोल्डन टाइम लें कर आई है लेकिन तुने बिना सोचे समझे उस औरत कौशल्या की भड़काऊ बात में आ कर बिना सुने दूरी बना ली यह मुझे बहुत दुख दे रहा है जो अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है ।
मेरी पुलिस और प्रशासन से यही प्रथना है कि मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर करने और मेरी मौत की ज़िम्मेदार यही दोनों औरते है जिसका नाम कौशल्या मिश्रा है और बिंसी परेरा है ।
कार्तिक मेरे बेटे मुझे माफ़ के देना में एक अच्छा पिता नहीं बन पाया मेरे अकाउंट में जो रुपये पड़े है बेटे उससे तू मेरी तरफ़ से बुलेट बाइक ले लेना और तेरी स्कूल की फी जमा कर लेना ।और मेरा आई फ़ोन मेरे मरने के बाद मेरे बेटे कार्तिक को दे देना ।
जय भवानी गोल्ड के जितेंद्र सिंह के पास मेरे लग भग 4लाख 50 हज़ार रुपये पड़े है वो कार्तिक को दे देना उसकी स्कूल फी के काम आयेंगे ।
नन्नू मेरे छोटे भाई पापा और मम्मी का ध्यान रखना।मेरी प्यारी कार (छुट्टन)को बेचना मत ।
पापा मम्मी नन्नू सब को मेरा प्यार
एक बार फिर मेरे सभी प्यारे दोस्तों और साथियों को अलविदा ।
सवाई माधोपुर। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम ही नही ले रहे. महिला की सुरक्षाओं को लेकर गहलोत सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं. लेकिन फिर भी अपराधियों के होसले बुलंद होते जा रहे हैं. पिछले दिनों भीलवाड़ा के कोटड़ी गांव में एक बकरी चराने गई नाबालिग लड़की को कुछ युवकों ने रेप कर भट्टी में जला दिया थी अब एक ऐसी ही घटनासवाई माधोपुर में हुई है जहां पर 12वीं क्लास पढ़ने वाली छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के ही टीचर ने पहले छात्रा का अपहरण किया.फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.उसके बाद लड़की की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी टीचर को गिऱफ्तार कर लिया हैं. पुलिस आरोपी टीचर से पूछताछ कर रही है। उधर, टीचर को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है
इस मामले के बाद सीएम गहलोत पर विपक्षी पार्टी ने हमला बोला, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भीलवाड़ा के बाद अब सवाई माधोपुर के बोंली क्षेत्र में एक बार फिर राजस्थान को शर्मसार होना पड़ा है. यहां एक स्कूली छात्रा को अगवा कर, दुष्कर्म एवं हत्या के बाद कुंए में फेंकने का मामला सामने आया है, जो बहुत भयावह एवं निंदनीय है. राजस्थान में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है. अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर कांग्रेस जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च कर योजनाओं के झूठे बखान वाले अपनी फोटो लगे बड़े-बड़े विज्ञापन छपवा रही है. वहीं अंदर के पन्ने बेटियों की चीखों से भरे मिल रहे हैं. यदि थोड़ी भी नैतिकता है तो अपने चुनावी घोषणा पत्र को याद करो और बताओ कि आखिर ‘कब होगा न्याय’ ? कब मिलेगी बेटियों को सुरक्षा ?’
भीलवाड़ा के बाद अब सवाई माधोपुर के बोंली क्षेत्र में एक बार फिर राजस्थान को शर्मसार होना पड़ा है। यहां एक स्कूली छात्रा को अगवा कर, दुष्कर्म एवं हत्या के बाद कुंए में फेंकने का मामला सामने आया है, जो बहुत भयावह एवं निंदनीय है।
राजस्थान में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है।…
वहीं बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य सरकार पर हमला बोला, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “राजस्थान के जंगलराज में एक और बेटी की बलि! क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर शासन कर रहें है या प्रदेश को अपराधियों के हवाले कर रखा है जिससे प्रदेश में आए दिन बहन बेटियों के साथ अत्याचार/ बलात्कार बढ़ रहे हैं.
राजस्थान के जंगलराज में एक और बेटी की बलि! क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर शासन कर रहें है या प्रदेश को अपराधियों के हवाले कर रखा है जिससे प्रदेश में आए दिन बहन बेटियों के साथ अत्याचार/ बलात्कार बढ़ रहे हैं। (1/2) pic.twitter.com/vpoIfGuPlZ
पूरे मामले मे जिले के एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया, ‘ यह घटना सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र की है. 16 साल की नाबालिग लड़की सरकारी स्कूल में पढ़ती थी. नाबालिग लड़की 8 अगस्त से लापता थी। लड़की के पिता ने उसी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर रामरतन मीणा (33) के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने के बाद सीओ मीना मीणा के नेतृत्व में बौंली थाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. रात भर ग्रामीणों की मदद से थाना क्षेत्र के खेतों, विभिन्न स्थानों पर लड़की की तलाश की गई. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बौंली थाना क्षेत्र के हनुतिया गांव के कुएं में 16 साल की लड़की का शव बरामद हुआ. कुएं के बाहर उसकी चप्पल पड़ी थी. उसी को संदेह के आधार पर पुलिस लड़की को ढूंढते हुए कुएं के पास पहुंची. कुएं के अंदर लड़की की लाश तैर रही थी. लड़की का शव मिलने के बाद परिजनों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि टीचर और लड़की के बीच मोबाइल पर बातें होती थी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने आरोपी टीचर के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. ग्रामीणों ने अपनी 7 सूत्री मांगों के लिए अड़े रहे. पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने की भरपूर कोशिस की. 7 सूत्रीय मांगों में ग्रामीण मृतका के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की।. इसी के साथ आरोपी को नौकरी से बर्खास्त कर 302 के तहत केस दर्ज हो. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की. जिले के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन व प्रशासन के आला अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से समझाइश के बाद गुरुवार शाम करीब 7 बजे तक सभी मांगों को लेकर सहमति बनी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बौंली सीएचसी भेजा. पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार मृतका का शव परिजनों को सौंपा जाएगा.