Saturday, July 27, 2024
HomeCrime News12 वीं की छात्रा से रेप के बाद हत्या, पूर्व सीएम राजे...

12 वीं की छात्रा से रेप के बाद हत्या, पूर्व सीएम राजे ने गहलोत को घेरा,कहा-कब होगा न्याय

सवाई माधोपुर। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम ही नही ले रहे. महिला की सुरक्षाओं को लेकर गहलोत सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं. लेकिन फिर भी अपराधियों के होसले बुलंद होते जा रहे हैं. पिछले दिनों भीलवाड़ा के कोटड़ी गांव में एक बकरी चराने गई नाबालिग लड़की को कुछ युवकों ने रेप कर भट्टी में जला दिया थी अब एक ऐसी ही घटना सवाई माधोपुर में हुई है जहां पर 12वीं क्लास पढ़ने वाली छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के ही टीचर ने पहले छात्रा का अपहरण किया.फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.उसके बाद लड़की की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी टीचर को गिऱफ्तार कर लिया हैं. पुलिस आरोपी टीचर से पूछताछ कर रही है। उधर, टीचर को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है

इस मामले के बाद सीएम गहलोत पर विपक्षी पार्टी ने हमला बोला, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भीलवाड़ा के बाद अब सवाई माधोपुर के बोंली क्षेत्र में एक बार फिर राजस्थान को शर्मसार होना पड़ा है. यहां एक स्कूली छात्रा को अगवा कर, दुष्कर्म एवं हत्या के बाद कुंए में फेंकने का मामला सामने आया है, जो बहुत भयावह एवं निंदनीय है. राजस्थान में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है. अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर कांग्रेस जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च कर योजनाओं के झूठे बखान वाले अपनी फोटो लगे बड़े-बड़े विज्ञापन छपवा रही है. वहीं अंदर के पन्ने बेटियों की चीखों से भरे मिल रहे हैं. यदि थोड़ी भी नैतिकता है तो अपने चुनावी घोषणा पत्र को याद करो और बताओ कि आखिर ‘कब होगा न्याय’ ? कब मिलेगी बेटियों को सुरक्षा ?’

वहीं बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य सरकार पर हमला बोला, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “राजस्थान के जंगलराज में एक और बेटी की बलि! क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर शासन कर रहें है या प्रदेश को अपराधियों के हवाले कर रखा है जिससे प्रदेश में आए दिन बहन बेटियों के साथ अत्याचार/ बलात्कार बढ़ रहे हैं.

पूरे मामले मे जिले के एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया, ‘ यह घटना सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र की है. 16 साल की नाबालिग लड़की सरकारी स्कूल में पढ़ती थी. नाबालिग लड़की 8 अगस्त से लापता थी। लड़की के पिता ने उसी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर रामरतन मीणा (33) के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने के बाद सीओ मीना मीणा के नेतृत्व में बौंली थाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. रात भर ग्रामीणों की मदद से थाना क्षेत्र के खेतों, विभिन्न स्थानों पर लड़की की तलाश की गई. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बौंली थाना क्षेत्र के हनुतिया गांव के कुएं में 16 साल की लड़की का शव बरामद हुआ. कुएं के बाहर उसकी चप्पल पड़ी थी. उसी को संदेह के आधार पर पुलिस लड़की को ढूंढते हुए कुएं के पास पहुंची. कुएं के अंदर लड़की की लाश तैर रही थी. लड़की का शव मिलने के बाद परिजनों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि टीचर और लड़की के बीच मोबाइल पर बातें होती थी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने आरोपी टीचर के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. ग्रामीणों ने अपनी 7 सूत्री मांगों के लिए अड़े रहे. पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने की भरपूर कोशिस की. 7 सूत्रीय मांगों में ग्रामीण मृतका के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की।. इसी के साथ आरोपी को नौकरी से बर्खास्त कर 302 के तहत केस दर्ज हो. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की. जिले के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन व प्रशासन के आला अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से समझाइश के बाद गुरुवार शाम करीब 7 बजे तक सभी मांगों को लेकर सहमति बनी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बौंली सीएचसी भेजा. पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार मृतका का शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments