Friday, May 9, 2025
Home Blog Page 819

इस देश के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा चाय

वैसे तो चाय लोगों की पहली पसंद है लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश के लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं। भारत, जापान या फिर चीन? नहीं, इनमें से कोई नहीं… सबसे ज्यादा चाय तुर्की के लोग पीते हैं।  

वर्ल्ड और स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, तुर्की में प्रति व्यक्ति चाय खपत (सालाना) 3.16 किलो है। यानी तुर्की का एक व्यक्ति एक साल में 3.16 किलो चाय पत्ती की चाय पी लेता है।

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आयरलैंड है। यहां सालाना प्रति व्यक्ति चाय खपत 2.19 किलो है।

तीसरे स्थान पर आता है यूके, यहां सालाना प्रति व्यक्ति चाय खपत 1.94 किलो है। पाकिस्तान की बात करें तो यहां के लोग भी खूब चाय की चुस्कियां लेते हैं। यहां प्रति व्यक्ति चाय खपत (सालाना) 1.50 किलो है।

इसके बाद नाम आता है इरान का, यहां सालाना प्रति व्यक्ति चाय खपत पाकिस्तान के बराबर ही 1.50 किलो है।

आपको बता दें रूस में भी चाय काफी पसंद की जाती है। यहां एक व्यक्ति सालभर में 1.38 किलो चाय पी लेता है।

यह आंकड़ा मोरक्को में 1.22 किलो, न्यूजीलैंड में 1.19 किलो, चिली में 1.19 किलो, इजिप्ट में 1.01 किलो है।

बते दें पोलैंड में भी लोग सालभर में 1 किलो चाय पी जाते हैं। जापान में यह आंकड़ा 0.97 किलो, सऊदी अरब में 0.90 किलो, चीन में 0.57 किलो और कनाडा में 0.51 किलो है।

अब बात करते है भारत की यहां के अधिकतर घरों में एक प्याली चाय के बिना सुबह की शुरुआत नहीं होती। चाय भारत का सबसे लोकप्रिय ड्रिंक है। दुनियाभर में हर साल 59,66,467 (उनसठ लाख छियासठ हज़ार चार सौ सड़सठ) टन चाय का उत्पादन होता है।

दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में भारतीय इतनी ज्यादा भी चाय नही पीते हैं। प्रति व्यक्ति चाय खपत के मामले में भारत का स्थान काफी नीचे है। भारत में प्रति व्यक्ति चाय खपत (सालाना) 0.32 किलो है। इस लिस्ट में भारत से नीचे यूएसए, फ्रांस, स्पेन और इटली भी है। लिस्ट में सबसे नीचे मैक्सिको है, जहां प्रति व्यक्ति चाय खपत (सालाना) 0.14 किलो है। अमेरिका की बात करें, तो यहां प्रति व्यक्ति चाय खपत (सालना) 0.23  किलो है। वहीं, फ्रांस में यह आंकड़ा 0.20 किलो है।

कोटा में ट्रोले ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को मारी टक्कर, देखें LIVE VIDEO

कोटा के जेडीबी कॉलेज के सामने एक ट्रोले ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रोला स्कूटी पर सवार छात्रा को स्कूटी सहित घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. हादसे का CCTV आया सामने आया है. लोगों ने ट्रोले को रोककर स्कूटी सवार छात्रा को निकाला और अस्पताल पहुंचाया. एक घायल छात्रा अंजलि कांग्रेस नेता महेश आहूजा की भतीजी है. दोनों को घायल अवस्था में महाराव भीमसिंह अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि हादसे में एक छात्रा की रीढ़ की हड्डी टूट गई

सेंसेक्स 340 अंक की छलांग के साथ नये शिखर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

मुंबई: शेयर बाजार में एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 339.60 अंक की छलांग के साथ नये शिखर पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह जारी रहने और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 339.60 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 65,785.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, मानक सूचकांक 386.94 अंक की तेजी के साथ 65,832.98 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.80 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,497.30 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 113.7 अंक उछलकर रिकॉर्ड 19,512.20 अंक तक चला गया था।

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा लगभग पांच प्रतिशत मजबूत होकर सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और विप्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहें।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और टाटा स्टील शामिल हैं।

वहीं एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में बुधवार को नरमी रही। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 76.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

राष्ट्रगान का ‘अपमान’ करने के आरोप में 12 लोग ‘निरुद्ध’

जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर में जून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजते वक्त खड़े नहीं होने को लेकर 12 लोगों को ‘निरुद्ध’ किया गया है। आपको बता दें इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस के ‘म्यूजिक बैंड’ के खिलाफ भी यह सुनिश्चित नहीं कर पाने को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है कि राष्ट्रगान बजते समय सभी लोग खड़े रहें। पुलिस ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धाराओं 107 और 151 के तहत 12 लोगों को ‘निरुद्ध’ किया गया है। ये दोनों धाराएं अधिकारियों को अपराध की आशंका होने पर किसी व्यक्ति को बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए कहने या गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने का अधिकार देती हैं।

अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 25 जून को आयोजित ‘पेडल फॉर पीस’ साइकिलिंग कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजाए जाते वक्त कुछ लोग खड़े नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राष्ट्रगान के ‘अपमान’ किए जाने पर कड़ा रुख अपनाया और कथित उल्लंघन की जांच शुरू की।

पुलिस सूत्रों ने पहले बताया था कि राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है, लेकिन बाद में श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट के जरिये इस खबर को गलत बताया और कहा कि उसने सीआरपीसी की धाराओं के तहत 12 लोगों को केवल ‘निरुद्ध’ किया है, न कि उन्हें गिरफ्तार किया है।

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘एक असत्यापित खबर प्रसारित की जा रही है कि राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 व्यक्तियों/पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार/निलंबित किया गया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है।’’ उन्होंने कहा कि CRPC की धाराओं 107/151 के तहत 12 लोगों को ‘निरुद्ध’ किया गया है।

विद्यार्थियों को तकनीक का उपयोग सिखाना ‘अच्छी चीज’ –  अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि 10वीं और 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को दिन-प्रतिदिन की समस्याओं को सुलझाने के लिए तकनीक का प्रयोग सिखाया जा रहा है, जो एक ‘अच्छी चीज’ है। केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले आज तक ऐसा नहीं हुआ था।

केजरीवाल दिल्ली रोबोटिक्स लीग के फाइनल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पहले की शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को दिन-प्रतिदिन की समस्याओं का समाधान खोजने के लिए प्रशिक्षित नहीं कर पाती थी।

केजरीवाल ने कहा, ”मैंने आईआईटी-खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मैं छुट्टियों में अपने गांव जाता था। एक बार, मेरे दादाजी ने मुझसे एक पंखा ठीक करने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा कि मैं यह ठीक नहीं कर सकता।” मुख्यमंत्री के अनुसार उनके दादाजी ने कहा कि वह आईआईटी में पढ़ाई करते हैं लेकिन एक पंखा भी नहीं ठीक कर सकते।

केजरीवाल ने कहा, ”उन दिनों, मुझे लगता था कि हमारा शिक्षा तंत्र हमारी दिन-प्रतिदिन की समस्याओं से बिल्कुल अलग-थलग है। हमें ऐसी चीजें सिखाई जा रही हैं जिनसे हमारी रोजमर्रा की समस्याएं हल नहीं होतीं।” उन्होंने कहा कि लेकिन मैं खुश हूं कि आज 10वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को तकनीक का प्रयोग कर दिन-प्रतिदिन की समस्याओं को हल करना सिखाया जा रहा है। इस दौरान केजरीवाल ने फाइनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दीं।

प्रधानमंत्री ने किया बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को फोन, दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आज 88वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे उन्हें फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बताया कि धर्मगुरु दलाई लामाके 88वें जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। बता दें कि आज देशभर में बौद्ध धर्म मानने वाले लोग उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं।

इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि परमपावन दलाई लामा को उनके 88वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले अनगिनत वर्षों तक दयालुता और सहानुभूति फैलाते रहेंगे।

आपको बता दें कि 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो का जन्म छह जुलाई, 1935 को पूर्वी तिब्बत में हुआ था। तिब्बत में चीन सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते उन्हें तिब्बत छोड़ना पड़ा था। वह 31 मार्च, 1959 को भारत आ गए थे। तभी से दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मैक्लोडगंज में रहकर तिब्बत की संप्रभुता के लिए अहिंसात्मक संघर्ष कर रहे हैं।

पिनराई विजयन के खिलाफ टिप्पणी को लेकर AICC के सचिव के खिलाफ मामला दर्ज

केरल। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विश्वनाथन पेरुमल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विपक्षी दल कांग्रेस के यहां हालिया विरोध प्रदर्शन के दौरान पेरुमल ने राज्य के बहुचर्चित सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी सपना सुरेश और विजयन को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,कि टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन पर सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पेरुमल कांचीपुरम से लोकसभा के पूर्व सदस्य हैं और केरल और लक्षद्वीप में AICC के प्रभारी सचिव हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड घटना के पीड़ित से की मुलाकात, किया सम्मान

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में पेशाब कांड की घटना के पीड़ित से मुलाकात की। सीएम ने उसके पैर धोकर, टीका किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। सीएम ने घटना को लेकर दुख जताया और माफी मांगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आरोपी पर NSA लगाया जाएगा। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। बता दें आरोपी के घर बुल्डोजर एक्शन लिया गया। उसे अरेस्ट कर लिया गया। 

आपको बता दें मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों में खूब वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स को दूसरे शख्स पर कथित तौर पर नशे की हालत में सिगरेट पीते हुए पेशाब करते देखा गया। जांच में सामने आया कि पेशाब करने वाला युवक बीजेपी नेता है। बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है। हालांकि, बीजेपी विधायक ने खुद प्रवेश से पल्ला झाड़ लिया। केदार शुक्ला ने कहा कि प्रवेश उसका प्रतिनिधि नहीं है। करीब एक हफ्ते पुराने इस वीडियो के सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 भारतीय दंड विधान 71 SC-ST एक्ट के तहत साथ ही NSA की कार्रवाई भी की जा रही है।

बता दें इस मामले में खूब राजनीतिक बयानबाजी भी हुई। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार फौरन पीड़ित को न्याय प्रदान करने के लिए सख्त एक्शन लें और आरोपी की या तो संपत्ति जब्त करे या फिर उसके संपत्ति को ध्वस्त करे।

दरअसल, सीधी जिले के कुबरी गांव का पेशाब कांड का यह वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया, जब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और इसके लिए बीजेपी आदिवासी वोटर्स को लुभाने की कोशिशों में लगी है। मध्य प्रदेश में आदिवासी वोटर्स की राज्य में 21 फीसदी जनसंख्या है। 36 साल के जिस आदिवासी शख्स पर प्रवेश शुक्ला पेशाब करता दिखा, वो दशमत रावत सीधी जिले में कोल समुदाय से आता है। वहां भील और गोंड के बाद यह आदिवासियों का तीसरा सबसे बड़ा समुदाय है।

वरूण-जान्हवी की बवाल देखें 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर

मुंबई (भाषा)। फिल्म निर्माता नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी बवाल 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी जिसमें और वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। प्राइम वीडियो ने बुधवार को यह घोषणा की। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्की पिक्चर्स के सहयोग से तैयार किया है।

प्राइम वीडियो ने फिल्म का टीज़र जारी किया] जिसमें अजय दीक्षित (वरुण धवन) और निशा (जान्हवी कपूर) के बीच पनपता रोमांस दिखाया गया है। वरूण ने अजय का किरदार निभाया है जो लखनऊ में एक स्कूल में शिक्षक है, जिसे उसके छात्र आदर्श मानते हैं और शहर में हर कोई उसकी प्रशंसा करता है। जान्हवी ने निशा का किरदार निभाया है, जो एक बुद्धिमान, सुंदर, सरल लड़की है, जिसकी एकमात्र उम्मीद अपना सच्चा प्यार पाना है। कथानक साझा करते हुए निर्माताओं ने बताया, लेकिन प्यार कभी भी आसान नहीं होता है और इसे जंग से गुजरना पड़ता है।

निर्माताओं के अनुसार, एक सार्थक संदेश देने वाली फिल्म बवाल की शूटिंग भारत और कई अंतरराष्ट्रीय लोकेशन पर की गई। यह तिवारी की पांचवीं फिल्म है। वह इससे पहले चिल्लर पार्टी, दंगल और छिछोरे आदि का निर्देशन कर चुके हैं।

टीम इंडिया है टेस्ट में बेस्ट, नम्बर-1 का ताज कायम

भारत के प्रमुख गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन भी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, न्यूजीलैण्ड के कप्तान विलियमसन शीर्ष बल्लेबाज बने

दुबई। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने फिर अपना लोहा मनवाया है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद भारत टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर बरकरार रहा। वहीं भारतीय टीम और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के जो रूट को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए।

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाने वाली भारतीय टीम पहले स्थान पर बनी हुई है।अश्विन भी गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इस सीनियर ऑफ स्पिनर के 860 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 826 अंक हैं।

भारत के ही रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की सूची में 434 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। अश्विन भी इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन अक्षर पटेल ऑलराउंडर की सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से क्रिकेट से दूर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10वें नंबर के साथ भारत के शीर्ष बल्लेबाज हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: 12वें और 14वें स्थान पर हैं।

शुभमन गिल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं जबकि कोहली (आठवें)और रोहित (10वें) भी शीर्ष 10 में शामिल हैं। मोहम्मद सिराज गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वह दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान रूट पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं जिससे विलियमसन एक बार फिर नंबर एक बल्लेबाज बन गए।

विलियमसन छठी बार रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे थे। उन्होंने पहली बार नवंबर 2015 में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। वह पिछली बार अगस्त 2021 में नंबर एक बल्लेबाज बने थे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में 110 और 34 रन की पारियां खेलकर मैन ऑफ द मैच बने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चार स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

स्मिथ ने पिछली बार जून 2021 में विलियमसन को पछाड़कर शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। वह कुछ हफ्तों के लिए शीर्ष पर रहे थे जिसके बाद विलियमसन दोबारा नंबर एक बल्लेबाज बने थे। बल्लेबाजी सूची में शीर्ष स्थानों के लिए कड़ा संघर्ष है। साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट में विलियमसन के 883 रेटिंग अंक से स्मिथ सिर्फ एक अंक पीछे है। तीसरे स्थान पर मौजूद मार्नस लाबुशेन (873) और ट्रेविस हेड के बीच भी सिर्फ एक अंक का अंतर है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट 24 स्थान की छलांग के साथ पहली बार शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने दूसरे एशेज टेस्ट में 98 और 83 रन की पारियां खेली। दूसरी पारी में 155 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी नौ स्थान की छलांग के साथ 23वें पायदान पर हैं।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ