Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 802

CBSE छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने राज्य सड़क परिवहन निगम के उस फैसले पर 1 महीने के लिए रोक लगा दी है जिसमें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों को बस किराए में मिलने वाली छूट में कटौती करने और स्कूल प्रबंधन को टिकट की कीमत के 35 प्रतिशत भुगतान के लिए उत्तरदायी बनाया गया था।

केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की ओर से स्व-वित्तपोषित कॉलेज, गैर सहायता प्राप्त स्कूल और मान्यता प्राप्त स्कूलों के संबंध में 27 फरवरी को जारी ज्ञापन के खंड-4 में कहा गया था कि टिकट किराए का 35 प्रतिशत भुगतान छात्र और 35 प्रतिशत संस्थान के प्रबंधन करेंगे और केवल 30 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। इसके बाद CBSE स्कूलों के प्रबंधकों के याचिकाकर्ता संघ की ओर से उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई, जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने KSRTC के फैसले पर 1 माह के लिए रोक लगा दी है।  

याचिका में ज्ञापन के खंड-4 को रद्द करने की मांग की गई है। साथ ही KSRTC को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग रखी गई है कि जिस संस्थान में छात्र पढ़ रहे हैं, उसके आधार पर बसों में यात्रा करने वाले छात्रों से भेदभाव न किया जाए। अदालत ने केरल सरकार और KSRTC को भी नोटिस जारी किया और 9 अगस्त को होने वाली सुनवाई में याचिका में किए गए दावों पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

7 से 15 जुलाई के बीच 406 पैसेंजर ट्रेन रद्द, जानें वजह

0

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के बाद पटरियों पर जलभराव के कारण 7 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 300 से अधिक मेल व एक्सप्रेस ट्रेन और 406 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर पानी भरने की वजह से 600 से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, 500 पैसेंजर ट्रेन की सेवाएं प्रभावित हुई। उत्तर पश्चिम भारत में शनिवार से 3 दिन तक लगातार बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश दर्ज की गई। इस वजह से नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया और बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हुई।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में सेवाओं का संचालन करने वाले उत्तर रेलवे ने करीब 300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया। 100 ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया गया और 191 अन्य का मार्ग बदला गया। कुल 67 ट्रेन निर्धारित गंतव्य की जगह दूसरे स्थान से शुरू हुई। भारी जलभराव के कारण उत्तर रेलवे ने भी 406 पैसेंजर ट्रेन रद्द कीं, 28 ट्रेन के मार्ग बदले गए, 54 ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया गया और 56 ट्रेन निर्धारित गंतव्य की जगह दूसरे स्थान से शुरू हुई।

उत्तर रेलवे के एक बयान के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण अंबाला, दिल्ली, फिरोजपुर और मुरादाबाद मंडलों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई। यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। ट्रेन रद्द करने, निर्धारित गंतव्य से पहले रद्द करने/मार्ग बदलने /यात्रा शुरू करने के संबंध में स्टेशन पर नियमित रूप से घोषणाएं की जा रही हैं। यात्रियों को टिकट की जानकारी और पैसे वापस करने के लिए उत्तर रेलवे में विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जलभराव संबंधी जानकारी देने के लिए रेलवे कर्मचारियों को तैनात किया गया है और स्थिति की नियमित निगरानी की जा रही है।

इसरो अध्यक्ष ने की श्री चेंगलम्मा परमेश्वरिनी मंदिर में पूजा-अर्चना  

तिरुपति। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ ने ‘चंद्रयान-3’ मिशन के प्रक्षेपण से पहले गुरुवार को सुल्लुरपेटा स्थित श्री चेंगलम्मा परमेश्वरिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

सोमनाथ ने श्रीहरिकोटा से 22 किलोमीटर पश्चिम में तिरुपति जिले में स्थित मंदिर में पूजा की। ‘चंद्रयान-3’ मिशन का प्रक्षेपण 14 जुलाई (शुक्रवार) को अपराह्न 2 बजकर 35 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा। इसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष सोमनाथ ने कहा कि ‘चंद्रयान-3’ को शुक्रवार के दिन अपराह्न 2:35 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा। उन्होंने कहा, चंद्रयान-3 कल अपनी यात्रा शुरू करेगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक रहेगा और यह 23 अगस्त को चंद्रमा पर उतरेगा।

सोमनाथ के अनुसार, इसरो का अगला प्रक्षेपण कार्यक्रम जुलाई के अंत में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) के जरिए एक वाणिज्यिक उपग्रह का होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत का अंतरिक्ष आधारित पहला मिशन ‘आदित्य-एल1’ अगस्त में संभावित है। इसके अलावा, इसरो अध्यक्ष ने कहा कि उपग्रह का अभी परीक्षण चल रहा है और यदि परिणाम अच्छे रहे तो प्रक्षेपण निर्धारित समय (10 अगस्त) या उस तारीख के आसपास होगा।

‘चंद्रयान-1’ मिशन पर इसरो प्रमुख ने कहा कि यह एक ‘‘सुपरहिट मिशन’’ था, जिसके अच्छे नतीजे आए और यह लंबे समय तक अस्तित्व में रहा, जिसमें चंद्रमा पर पानी की खोज भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि ‘चंद्रयान-2’ ने ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ को छोड़कर कई वैज्ञानिक जानकारियां जुटाईं और पानी की मौजूदगी की पुष्टि की। यह रेखांकित करते हुए कि प्रत्येक प्रक्षेपण कई मायनों में सफल होता है, उन्होंने कहा कि ‘चंद्रयान-3’ भी वैसा ही होगा।

इस बीच, चेंगलम्मा मंदिर के कार्यकारी अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि रॉकेट प्रक्षेपण से पहले इसरो अधिकारियों का इस मंदिर में आना एक परंपरा बन गया है। रेड्डी ने कहा, हर रॉकेट प्रक्षेपण की पूर्व संध्या पर उल्टी गिनती शुरू होने से पहले, वे चेंगलम्मा मंदिर में पूजा करते हैं और फिर अपना प्रक्षेपण कार्य शुरू करते हैं।

इसके अलावा, इसरो वैज्ञानिकों की एक टीम ने चंद्र अन्वेषण मिशन की शुरुआत से पहले आज सुबह पास के तिरुमाला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का दौरा किया। इसरो टीम में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे। गुरुवार सुबह उनके मंदिर पहुंचने की तस्वीरें वायरल हो गई। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के एक अधिकारी ने उनके मंदिर पहुंचने की पुष्टि की।

घर से पैदल निकले उमर अब्दुल्ला, जानें पूरा मामला

श्रीनगर। पुलिस द्वारा कथित तौर पर अनुरक्षक वाहन (एस्कॉर्ट वाहन) देने से मना करने और ITBP की सुरक्षा से वंचित किये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुरुवार को पार्टी कार्यालय पहुंचने के लिये अपने घर से पैदल निकले।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला, आज ही के दिन 13 जुलाई 1931 को डोगरा शासक की सेना द्वारा मारे गये 22 कश्मीरियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये पार्टी मुख्यालय, नवा-ए-सुबह पहुंचकर वहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करने वाले थे। अबदुल्ला ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें पार्टी मुख्यालय जाने के लिए सुरक्षा एस्कॉर्ट वाहन और ITBP सुरक्षा देने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

उसके बाद अब्दुल्ला शहर के गुपकर इलाके में स्थित अपने घर से पैदल ही जीरो ब्रिज के पास स्थित कार्यालय के लिये निकल पड़े। इस दौरान, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक शाखा के विशेष सुरक्षा समूह के कुछ कर्मी उनके साथ चलते हुए नजर आए। पुलिस की यह शाखा VVIP की सुरक्षा के लिये जिम्मेदार है।

अब्दुल्ला ने Twitter पर एक Video साझा करते हुए लिखा, जम्मू-कश्मीर पुलिस यह मत सोचो कि मुझे एस्कॉर्ट वाहन और ITBP  सुरक्षा देने से इनकार करने के बाद मैं रुक जाउंगा। मुझे जहां जाना है, वहां पैदल जाऊंगा और अब मैं बस यही कर रहा हूं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, अब, जब मैं कार्यालय पहुंच गया हूं और अपने तय कार्यक्रम के साथ आगे बढूंगा तब आप सब कुछ भेजेंगे। तथ्य यह है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज मेरे कई वरिष्ठ सहयोगियों को भी रोकने की वही रणनीति अपनाकर उन्हें नेशनल कॉफ्रेंस कार्यालय में पहुंचने से रोक दिया।

तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य में 13 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश होता था और हर साल इस दिन आधिकारिक तौर पर एक समारोह का आयोजन किया जाता था। इस मौके पर मुख्यमंत्री या राज्यपाल मुख्य अतिथि होते थे।

पवार और पटेल ने की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा गठबंधन में नये शामिल हुए राकांपा के मंत्रियों को विभाग आवंटन को लेकर चल रहे मंथन के बीच यह मुलाकात हुई। अजित पवार और राकांपा के 8 अन्य विधायक शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी से अलग होकर 2 जुलाई को अचानक से शपथ लेकर राज्य सरकार में शामिल हो गये थे।

पटेल ने कहा कि शाह और अन्य भाजपा नेताओं के साथ यह एक ‘शिष्टाचार भेंट’ थी क्योंकि वह और अजित पवार महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के बाद से औपचारिक रूप से इन वरिष्ठ नेताओं से नहीं मिले थे। राकांपा मंत्रिमंडल में वित्त और जल संसाधन जैसे अहम मंत्रालय चाह रही है और समझा जाता है कि शिवसेना इसके खिलाफ है। पटेल ने कहा कि विभागों के आवंटन में कुछ मुद्दे रहेंगे क्योंकि पिछले साल सरकार बनते समय भाजपा और शिवसेना ने ये विभाग बांट लिये थे। उन्होंने बुधवार रात को संवाददाताओं से कहा अब उन सभी को हमारे लिए कुछ विभाग छोड़ने होंगे।

सबसे ज्यादा छुट्टियां होती है इस देश में

सबसे ज्यादा छुट्टियां नेपाल में होती है, यहां सालभर में 35 छुट्टियां होती है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर है म्यांमार, यहां पर कुल 32 छुट्टियां होती है। तीसरे नंबर पर आता है ईरान, यहां सालभर में 26 छुट्टियां होती है। श्रीलंका की बात करें तो यहां 25 छुट्टियां होती है। वहीं बांग्लादेश और मिस्र में 22 और कंबोडिया में 21 छुट्टियां होती है। बात करें भारत की तो यहां पर सालभर में कुल 21 छुट्टियां होती है और भारत इस लिस्ट में छठें स्थान पर है। वहीं आपको बता दें सबसे कम छुट्टियां मेक्सिको में होती है यहां सालभर में सिर्फ 8 छुट्टियां होती है।

जानिए आखिर क्यों ‘आग’ उगल रही है जमीन, हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। हमारे धरातल के नीचे तापमान बढ़ रहा है जिससे भूमिगत जलवायु परिवर्तन की अवधारणा को बल मिल रहा है लेकिन हमारा बुनियादी ढांचा इस हिसाब से तैयार नहीं किया गया है। वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। दुनियाभर के कई शहरी क्षेत्रों में इमारतों और भूमिगत परिवहन से निरंतर गर्मी निकलती देखी जा सकती है, जिससे जमीन खतरनाक रफ्तार से गर्म होती है और अनुसंधानकर्ताओं ने यह तापमान वृद्धि प्रति दशक 0.1 से 2.5 डिग्री सेल्सियस मापी है।

हिल जाती है जमीन

जमीन के गर्म होने से उसका विरूपण होता है जिसमें विस्तार और संकुचन दोनों शामिल होते हैं। इससे इमारत की नींव और आसपास की जमीन अत्यधिक हिल जाती है और कभी-कभी इसमें दरार पड़ जाती हैं, जिससे संरचनाओं के दीर्घकालिक कामकाज और टिकाऊपन पर असर पड़ता है। नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के सिविल और पर्यावरण इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर और ‘कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग’ पत्रिका में प्रकाशित अमेरिकी अध्ययन के प्रमुख एलेसेंड्रो रोटा लोरिया ने कहा, तापमान में बदलाव के परिणामस्वरूप जमीन खराब हो रही है, और कोई भी मौजूदा नागरिक संरचना या बुनियादी ढांचा इन बदलावों के बारे में सोचकर डिजाइन नहीं किया गया है।

ऐसे पता चला राज

शोधकर्ताओं ने शिकागो के सेंसर-प्राप्त तापमान के आंकड़ों पर ‘सिमुलेशन’ का उपयोग करके पाया कि गर्म तापमान के कारण जमीन में 12 मिलीमीटर (मिमी) तक विस्तार हुआ और (इमारत के वजन के नीचे) 8 मिमी तक संकुचन और धंसाव हुआ।

मारुति ने उतारा फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण, देगी 28 km का माइलेज, कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू

0

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये रखी गई है।

एमएसआई ने फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण दो ट्रिम में उतारा है। सिग्मा ट्रिम में इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये और डेल्टा ट्रिम में इसकी कीमत 9.27 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी ने इन सीएनजी संस्करणों के एक किलो सीएनजी में 28.51 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा किया है। फ्रॉन्क्स को कुछ महीने पहले ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था।

Maruti FRONX का सीएनजी वेरिएंट पेट्रोल मॉडल की तुलना में तकरीबन 96 हजार रुपये महंगा है, इसके सिग्मा पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये है। फ्रोंक्स सीएनजी को मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के माध्यम से 23,248 रुपये से शुरू होने वाले मासिक सदस्यता शुल्क यानी कि, सब्सक्रिप्शन के आधार पर भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं को शामिल किया है।

FRONX में कंपनी ने एडवांस 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 28.51 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है, जो कि सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है. वहीं इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 21 किमी/लीटर के माइलेज के साथ आता है।

रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले ये कार तकरीबन 96 हजार रुपये महंगी है. सेफ्टी और एडवांस फीचर्स के मामले में भी ये किफायती SUV काफी बेहतर है। मारुति को उम्मीद है कि फ्रॉन्क्स के सीएनजी संस्करण को ग्राहकों का समर्थन मिलेगा और उसकी सीएनजी हिस्सेदारी बढ़ेगी।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “वर्ष 2010 में हम पहली बार सीएनजी मॉडल लेकर आए थे। उसके बाद से अब तक हम 14 लाख से भी अधिक सीएनजी वाहन बेच चुके हैं। यह हमारे प्रति ग्राहकों के भरोसे और हमारी प्रौद्योगिकी में उनके यकीन को दर्शाता है।”

बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार में मची भगदड़ में 10 घायल, अर्जी लगाने काे उमड़ी भीड़, गर्मी-उमस से बेहोश होकर गिरे, लगी चोटें

गौतम बुद्ध नगर। देश में इस समय बागेश्वर धाम बालाजी से जुड़े पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की धूम मची है। उनके पास अर्जी लगाने वालों की संख्या इतने हजारों में बढ़ती जा रही है कि बुधवार को उनके दिव्य दरबार में भगदड़ मच गई। यूपी में ग्रेटर नोएडा में आयोजित बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में भारी भीड़ के बीच मची अफरा-तफरी में 10 से अधिक श्रद्धालुओं को चोटें लग गईं। गर्मी-उमस होने से कई लोग बेहोश भी हो गए। सबको एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार बाबा के दरबार में अर्जी लगाने की होड़ मची थी। इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। दरबार स्थल के निकट वीआईपी पास से एक छोटे से गेट से एंट्री करवाई जा रही थी। वहां पर बिजली के तार होने की वजह से एक महिला को करंट लग गया। इसकी सूचना फैलते ही वहां भगदड़ मच गई और लोग भीड़ में फंस गए। लोगों की संख्या अधिक होने से लोग बेचैन हो गए। बाद में पुलिस और सुरक्षा के लिए वहां तैनात जवानों ने हालात पर काबू पाया।


भगदड़ मचने से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ज्यादातर घायल हुए। कुछ महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट लगी। एक महिला के आंख के ऊपर चोट आई। तीन एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दोपहर 12 बजे से पहले ही दिव्य दरबार में पांच लाख से अधिक लोग पहुंच चुके थे। इसके बाद भी श्रद्धालुओं का दिव्य दरबार में आना लगातार जारी रहा। धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर हालात बेकाबू हो गए।

बाबा के पंडाल में अभी भी 1 लाख से ज्यादा भक्त उनकी कथा सुनने के लिए मौजूद हैं। बाबा की कथा शाम को 6 बजे शुरू हुई। स्थिति को देख पुलिस ने श्रद्धालुओं से दिव्य दरबार के समाप्त होने की बात कही। श्रद्धालुओं से घर जाने का अनुरोध किया। लोगों से कहा गया कि वे घरों से ही प्रवचन सुनें। टीवी पर उनका कार्यक्रम आ रहा है।

बाबा बोले- हम उनकी ठठरी बांधने आए हैं

दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत में जितने भी हली-उल्लाह करने वाले हैं, वो सुन लें। अब तुम्हारी यह फूंकने और फेंकने वाले चमत्कार बंद हो जाएंगे। हम तुम्हारी ठठरी बांधने वाले हैं। अगर तुम में दम है तो कभी भी आ जाना, हम तुम्हारे बारे में इतना बताएंगे कि तुम अपनी लुगाई को भी मुंह नहीं दिखा पाओगे। जो लोग फूंक मारकर पाखंड करते हैं, वो ये सब बंद कर दें। सनातन से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। जो लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं और कहते हैं कि भगवान नहीं है, उन लोगों को मेरा खुला चैलेंज है, वह कभी भी आकर बात कर लें, उनकी पूरी पोल पट्टी खोल दूंगा।

श्रीमद् भागवत कथा 16 तक

ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा 16 जुलाई तक चलेगी। बुधवार को बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया। दोपहर 12 बजे पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंच पर पहुंचे और लोगों की अर्जियों को स्वीकार करना शुरू किया। बाबा ने सबसे पहले पर्चा बनाते हुए बोला कि सबसे पहले अर्जी स्वाति की लगी है। एक छोटे बच्चे के साथ बीच पंडाल में बैठी स्वाति बाबा के दरबार मे पहुंची। स्वाति अपनी परेशानी बतातीं, उससे पहले ही बाबा ने पर्चे पर उनकी परेशानियां लिख कर रखी थीं।

दिल्ली में फिर नृशंसता : गीता कॉलोनी में मिले महिला के शरीर के टुकड़े, एक बैग में सिर और दूसरे में बाकी के अंग भरे थे

देश की राजधानी नई दिल्ली में जघन्य वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन वहां पर महिलाओं के साथ इस तरह की नृशंस वारदातें घट रही हैं कि लोगों की रूह कापं उठे। इस बार गीता कॉलोनी में फ्लाईओवर के पास एक महिला के शव के टुकड़े मिले हैं। ये दो काले बैगों में रखे थे। एक बैग में सिर और दूसरे बैग में बाकी के अंग रखे थे। पुलिस ने बताया कि कुछ अंग मिसिंग हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

डिप्टी कमिश्नर सागर सिंह कलसी ने बताया कि वारदात को लेकर एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को सुबह सवा नौ बजे सूचना दी। उसने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे रखे दौ बैगों में मानव अंग हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसे बरामद कर लिया। कटे हुए सिर पर बड़े बाल हैं इससे अनुमान लगाया गया कि यह महिला का शव है। महिला की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच है। ऑर्थो फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि होगी। कोतवाली थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। और सबूत इकट्ठा करने के लिए ड्रोन की मदद से इलाके में तलाशी कर रहे हैं।

नहीं भुला पाए साक्षी हत्याकांड : सड़क पर 200 बार चाकू घोंपा, 6 बार सिर पर पटका पत्थर

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई को 16 साल की साक्षी की सरेराह हत्या कर दी गई थी। आरोपी साहिल जब साक्षी पर हमला कर रहा था, तब यह घटना पास लगे CCTV में कैप्चर हो गई। जिसमें दिखाई दे रहा है कि साहिल ने साक्षी को 20 से ज्यादा बार चाकू मारा था, 6 बार उसके सिर पर पत्थर भी पटका था। पुलिस के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन शनिवार को किसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया था, जिससे साहिल ने साक्षी की हत्या कर दी थी। 

निक्की यादव हत्याकांड : लिव इन पार्टनर ने गला घोंटकर फ्रिज में रख दिया था शव

दिल्ली में इसी साल फरवरी में निक्की यादव हत्याकांड सामने आया था। उसके लिव इन पार्टनर साहिल गहलोत ने उसकी हत्या कर दी थी। दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ था। 10 फरवरी को हत्या वाले दिन साहिल ने उसको बुलाया और दोनों कार से घूमने निकल गए। दोनों कश्मीरी गेट के पास पहुंचे। यहां फिर झगड़ा हुआ और गुस्साए साहिल ने कार में ही मोबाइल केबल से निक्की का गला घोंट दिया। हत्या के बाद साहिल ने अपने ढाबे के फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया।

श्रद्धा मर्डर केस : 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे, फिर जंगल में फेंके

पिछले साल मई में श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने सबको चौंका दिया था। आफताब ने 18 मई 2022 को अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की। बाद में उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे। फिर उन्हें जंगल में फेंकता रहा। आफताब ने जिस कमरे में श्रद्धा की डेड बॉडी के टुकड़े फ्रिज में रखे थे, वह उसी कमरे में लगातार 18 दिन सोता रहा। इतना ही नहीं वह रोज फ्रिज खोलकर श्रद्धा के कटे हुए सिर को भी देखता था। दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर 2022 को उसे गिरफ्तार किया था।

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?