Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 799

बारिश में डूब गए हिमाचल प्रदेश के 8000 करोड़, 70 हजार पर्यटकों को बचाया

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आई भारी बारिश ने राज्य को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि भारी बारिश के चलते राज्य को लगभग 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, शुक्रवार रात तक यह नुकसान लगभग 4,000 करोड़ रुपये का था और सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से 2,000 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत राशि मांगी है।

15 हजार वाहनों को भेजा बाहर

सुक्खू ने कहा कि राज्य में फंसे लगभग 70,000 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि 15 हजार वाहनों को बाहर भेजा गया। लगभग 500 पर्यटकों ने स्वेच्छा से यहीं रुकने का फैसला किया। कुल्लू जिले के कसोल, मणिकरण और आसपास के अन्य इलाकों में फंसे कुछ पर्यटकों ने अपने वाहनों के बिना यहां से जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने स्थिति सामान्य होने तथा सभी सड़कें खुलने तक यहीं रुकने का फैसला किया है।

80 प्रतिशत क्षेत्रों में आ रही है बिजली

कसोल-भुंटर मार्ग पर डुंखरा के पास भूस्खलन के कारण वाहन फंस गए और पर्यटकों को दूसरी ओर जाने के लिए पैदल चलना पड़ा। राज्य सरकार ने कहा कि इन पर्यटकों का ध्यान रखा जा रहा है। आपदा प्रभावित 80 प्रतिशत क्षेत्रों में बिजली, पानी और दूरसंचार सेवाएं अस्थायी रूप से बहाल कर दी गई हैं। शेष क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

899 मार्गों पर बस सेवा बंद

हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सेवा 899 मार्गों पर बंद है और 256 बसों को बीच रास्ते में रोक दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एचआरटीसी को 5.56 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस बीच, मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय ने 15 से 17 जुलाई तक लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर राज्य के 12 जिलों में से 10 में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। साथ ही इसने भूस्खलन, अचानक बाढ़ आने और नदियों व नालों के जलस्तर में वृद्धि का अनुमान भी जताया है।

अभी भी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम कार्यालय ने 18 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है और 21 जुलाई तक राज्य में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। राज्य में जुलाई में अब तक 284.1 मिलीमीटर(मिमी) बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश यानी 110.4 मिलीमीटर से 157 प्रतिशत अधिक है। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश जारी है। धर्मशाला में 131 मिमी बारिश हुई। वहीं, पालमपुर में 51 मिमी, सुंदरनगर और नाहन (दोनों में 45-45 मिमी), कांगड़ा (27 मिमी), मंडी और नारकंडा, प्रत्येक में 16 मिमी बारिश हुई।

डूब रही दिल्ली! सियासत आरोप-प्रत्यारोप में डूबी

नई दिल्ली। डूब रही दिल्ली के नेता खुद आरोप-प्रत्यारोप में डूबे नजर आ रहे हैं। जी हां, दिल्ली की बाढ़ पर आ रहे सियासी बयान इस ओर इशारा कर रहे हैं। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में बाढ़ के लिए यहां की आम आदमी पार्टी सरकार की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार जिम्मेदार है। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्थिति से निपटने में ‘असफल’ रहने के लिए जनता से माफी मांगे।

आरोप, नहीं साफ की यमुना

यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और पार्टी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई क्योंकि केजरीवाल सरकार ने गत आठ साल में यमुना से गाद निकालने के लिए काम नहीं किया। भाटिया ने कहा, आप और केजरीवाल अपने भ्रष्टाचार और निष्क्रियता से बचने के लिए बहाना बना रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने कोविड-19 और प्रदूषण के दौरान केंद्र और अन्य राज्यों को जिम्मेदार ठहराया था, उसी तरह अब वह दिल्ली में आई बाढ़ के लिए हरियाणा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

मदद की जगह साजिश कर रही ‘आप’

उन्होंने कहा कि केंद्र, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, दिल्ली के उप राज्यपाल और अन्य एजेंसियां लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जबकि ‘आप’ नेता और केजरीवाल सरकार के मंत्री शहर में आई बाढ़ के लिए ‘साजिश’का आरोप लगा रहे हैं। वर्मा ने दावा किया इस साल 23 मई को हुई बैठक में मानसून के दौरान यमुना में कितना पानी छोड़ा जाएगा और दिल्ली की आप सरकार यह जानती थी। भाटिया ने सवाल किया कि केजरीवाल सरकार ने नदियों की सफाई के लिए केंद्र द्वारा दिए गए 6800 करोड़ रुपये में से कितनी राशि यमुना से गाद निकालने पर व्यय की। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार जल निकासी की उचित व्यवस्था करने में असफल रही और समय से दिल्ली के नालियों की सफाई नहीं कराई जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर जल जमाव की स्थिति की उत्पन्न हुई।

काम करने की जगह, बहाने बनाते हैं केज​रीवाल

भाटिया ने आरोप लगाया, वर्ष 2013 से 2019 के बीच हथिनीकुंड बैराज से यमुना में आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस साल केवल 3.5 लाख क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया और इससे भी दिल्ली में बाढ़ आ गई। यह इसलिए हुआ क्योंकि केजरीवाल की प्राथमिकता काम करना नहीं बल्कि बहाने बनाना है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली की स्थिति के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए। वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार और ‘आप’ के नेता अपनी असफलता के लिए केंद्र और हरियाणा को जिम्मेदार ठहराने एवं राजनीति करने में संलग्न हैं।

खेल-खेल में खेल कर गई मौत

कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पूनम कॉलोनी इलाके में रहने वाली 14 साल की बच्ची के गले में खेल-खेल में फंदा लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से भी इनकार कर दिया। मामला शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे का है। बच्ची का नाम दीपिका है और वो छठी क्लास में पढ़ रही थी। उसके पिता राजेंद्र शर्मा रेलवे में वेंडर के पद पर कार्यरत हैं। दीपिका तीन-भाई बहनों में सबसे छोटी थी। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की बहन जयपुर में पढ़ाई करती है।

बता दें जिस घर में यह हादसा हुआ उसकी पहली मंजिल पर रेलिंग लगी है। दूध, सब्जी और अन्य सामान लेने के लिए परिवार के लोगों ने इस रेलिंग पर रस्सी बांध रखी थी ताकि सामान लेने में आसानी हो सके और नीचे नहीं आना पड़े। रात को दीपिका अपने डॉग के साथ घर के बाहर खेल रही थी। परिवार के सदस्य घर के अंदर थे। खेलते-खेलते दीपिका ने रेलिंग से लटक रही रस्सी को अपने गले में डाल लिया। कुछ सेकेंड तक तो वह रस्सी के साथ खेलती रही फिर अचानक रस्सी टाइट हो गई जिससे दीपिका के गले में रस्सी फंस गई।

पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल ने बताया कि बच्ची रात को घर के बाहर बंधे डॉग के साथ खेल रही थी। खेलते समय बच्ची ने रस्सी को गले में डाल लिया। करीब 10-15 मिनट बाद पड़ोसी की नजर पड़ी, तब उसने परिजनों को बताया। परिजन उसे उतार कर MBS हॉस्पिटल लेकर गए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

‘थेड्स’ के ये शानदार फीचर्स यूजर्स को लग रहे हैं “वंडरफुल”

मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘थ्रेड्स’ लॉन्चिंग के साथ ही चर्चा में है। शब्द सीमा से राहत, इंस्टाग्राम के जरिए लॉन्गिन जैसी कई सुविधाओं के कारण यह लॉन्चिंग के साथ लोकप्रिय भी हो गया है। अब धीरे-धीरे इसके नए फीचर्स भी सामने आ रहे हैं, जो जानना हर यूजर के लिए जरूरी है।

क्विक फॉलो का विकल्प

थ्रेड्स में यूजर्स को क्विक फॉलो फीचर मिलता है। इसके जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अन्य यूजर्स को तुरंत फॉलो कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस फीचर का उपयोग यूजर्स अपनी प्रोफाइल खोले बिना ही कर सकते हैं। बस फॉलो बटन पर टैप करके ही इसे आसानी से फॉलो कर सकते हैं।

क्विक क्रिएट न्यू थेड

ट्विटर के मुकाबले थेड्स में नया पोस्ट करना काफी आसान है। नया थ्रेड पोस्ट करने के लिए यूजर्स को नीचे दिए प्लस के आइकन पर क्लिक करना होता है। इसमें अधिक पोस्ट एड करने के लिए प्लस बटन पर टैप करके इसे आसानी से कर सकते हैं। नया सब-थ्रेड बनाने के लिए यूजर्स को कीबोर्ड पर एंटर बटन को तीन बार टैप करना होता है। ऐसे में यह फीचर काफी आसान हो जाता है।

अनचाही पोस्ट करें म्यूट

थेड्स का सबसे खास और अनोखा विकल्प है इसे म्यूट कर देना। जी हां, अगर आप भी बार-बार आ रहे नोटिफिकेशन से परेशान हैं तो फिर आप म्यूट का विकल्प चुन सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि आप कुछ लोगों को फॉलो तो करते हैं, लेकिन उनके बार-बार आते नोटिफिकेशन आपको परेशान करते हैं। ऐसे में थेड्स आपकी मदद करता है। इसके लिए आप उक्त पोस्ट पर जाकर तीन प्वॉइंट पर जाएं और म्यूट विकल्प पर क्लिक कर दें।

आजम खान को 2 साल की सजा  

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्थानीय सांसद-विधायक अदालत ने शनिवार को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में उप्र सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्‍ठ नेता आजम खान को दोषी ठहराते हुए 2 साल कारावास की सजा सुनाई है।

इसके पहले भी भड़काऊ भाषण देने के एक अन्य मामले में खान को सजा सुनाई जा चुकी है जिसके चलते उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता गंवा दी थी। सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश शोभित बंसल ने आजम खान को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई और ढाई हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा नेता आजम खान द्वारा थाना शहजादनगर के धमोरा में एक चुनावी जनसभा में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर एक मामला तत्कालीन वीडियो निगरानी टीम प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने दर्ज कराया था। इस मामले में आजम खान के खिलाफ तत्कालीन मुख्यमंत्री, रामपुर के तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन आयोग को निशाना बनाते हुए भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।

पिछले साल रामपुर की एक सांसद/विधायक अदालत ने खान को 2019 के एक अन्य नफरती भाषण मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें 3 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। खान के खिलाफ उक्त मामला अप्रैल 2019 में मिलक कोतवाली क्षेत्र के खत नगरिया गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रामपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्ज किया गया था।

इस साल मई में, एक सांसद-विधायक सत्र अदालत ने सजा के खिलाफ दायर अपील को स्वीकार करते हुए निचली अदालत द्वारा खान को दी गई 3 साल की सजा को पलट दिया था। संयुक्त निदेशक (अभियोजन) शिव प्रकाश पांडेय ने बताया कि आजम खान को आज अदालत ने दोषी ठहराया है। 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 8 अप्रैल को धमोरा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए खान ने अभद्र भाषा और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद आज फैसला सुनाया गया। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

तिवारी ने बताया कि अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 389 में प्रावधान है कि यदि सजा 3 वर्ष तक की होती है तो अभियुक्त को जमानत पाने का अधिकार है, अगर वह जमानत लेता है तो उसे जमानत दिया जाएगा क्योंकि खान को 2 वर्ष की ही सजा हुई है, इसलिए इसमें जमानत मिल जाएगी।

CUET-UG Result : सीयूईटी-यूजी परिणाम घोषित

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शनिवार को साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (CUET-UG) के नतीजे घोषित किए, जिसमें 22,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

छात्रों ने सबसे ज्यादा अंक अंग्रेजी में हासिल किए हैं, उसके बाद जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र के छात्र हैं। प्रवेश परीक्षा के दूसरे संस्करण के लिए 11.11 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परीक्षा में 5,685 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए, 4,850 उम्मीदवारों ने जीवविज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/जैव रसायन विज्ञान में शीर्ष स्कोर प्राप्त किया, इसके बाद 2,836 उम्मीदवारों ने अर्थशास्त्र में उच्च स्कोर प्राप्त किए।

NTA की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, ‘‘प्रत्येक उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन समान-परसेंटाइल विधि का इस्तेमाल करके किया गया है, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार के सामान्यीकृत अंकों की गणना एक ही विषय के लिए कई दिन के सत्र में छात्रों के प्रत्येक समूह के परसेंटाइल का इस्तेमाल करके की गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एनटीए की भूमिका उम्मीदवारों के पंजीकरण, परीक्षा का संचालन, उत्तर कुंजी प्रस्तुत करने, चुनौतियों को आमंत्रित करने, उत्तर कुंजी को अंतिम रूप देने, परिणाम तैयार करने और घोषित करने तथा स्कोरकार्ड की मेजबानी तक ही सीमित है।’’

पाराशर ने बताया, ‘‘भागीदारी वाले विश्वविद्यालयों और संस्थाओं द्वारा एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए CUET (UG) – 2023 के स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी काउंसलिंग के बारे में निर्णय लेंगे।’’ आवेदकों की संख्या के हिसाब से CUET-UG देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। इसके पहले संस्करण में 12.5 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 9.9 लाख ने अपने आवेदन जमा किए थे।

CM अशोक गहलोत का केंद्र पर बड़ा बयान…

जयपुर। राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि उसका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) तथा आयकर जैसी जांच एजेंसियों के माध्यम से राज करना चाहती है।

इसके साथ ही गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके सामने बड़ी चुनौती है क्योंकि इस समय कांग्रेस की केंद्र में सरकार नहीं है। उन्‍होंने कहा क‍ि राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है। गहलोत कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 4 मुद्दों में से एक ‘अहिंसा’ का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘अहिंसा, ये सबसे बड़ा मुद्दा है देश के लिए, जो देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इतनी हिंसा, इतना तनाव देश में पहले कभी नहीं था, क्योंकि जो (केंद्र) सरकार में जो बैठे है उनका लोकतंत्र में विश्वास है। वे तो ED (प्रवर्तन निदेशालय), इनकम टैक्स व CBI के माध्यम से राज करना चाहते हैं।’

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘यह देश किस दिशा में जा रहा है यह चिंता का विषय होना चाहिए हम सब के लिए।’ गहलोत ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा,’चुनौती हमारे सामने है, बड़ी है क्योंकि आज हम दिल्ली में सत्ता में नहीं हैं। राहुल गांधी अकेले कुछ नहीं कर सकते। आप राहुल गांधी, सोनिया गांधी के हाथ मजबूत करो, मल्लिकार्जुन खरगे साब का हाथ मजबूत करो, इस नारे का मतलब होता है कि हम अपने क्षेत्र में कांग्रेस को कैसे मजबूत कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में क्षमता है, व्यवहार कुशलता है वे ईमानदार हैं, विचारधारा एवं देश के प्रति निष्ठावान हैं जबकि ये (भाजपा वाले) नकली लोग हैं जो खाली बातें करते हैं जिनकी कथनी करनी में अंतर हैं।’’

गहलोत ने कहा, ‘इनका चाल चलन चेहरा सामने आ चुका है।’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की बात की ओर इशारा करते हुए CM ने कहा कि पहली बार राज्य सरकार का विरोध (एंटी इंकम्बेंसी) नहीं है। उन्होंने कहा,’ यह बड़ा प्वाइंट है। यह ऐसे ही नहीं हुआ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी व सरकार ने मिलकर प्रस्ताव पारित किए। हमने एक से बढ़कर एक बजट घोषणा की। और उसके बाद हम लोगों ने तैयार की। जनता को बताया कि सरकार की मंशा क्या है और मैं समझता हूं कि उसी ढंग से जनता का माहौल बदला है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ‘सरकार फिर आ सकती है की सोच को सरकार आएगी’ में बदल सकते हैं। बैठक को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी संबोधित किया।

BJP की साजिश के चलते आई दिल्ली में बाढ़ – AAP

नयी दिल्ली। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र और हरियाणा की सरकारों ने जानबूझकर राष्ट्रीय राजधानी की ओर पानी छोड़ा, जिसकी वजह से शहर में बाढ़ आई।

भारद्वाज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 3-4 दिन में दिल्ली में भारी बारिश नहीं हुई, फिर भी यमुना में जल स्तर 208.66 मीटर तक पहुंच गया। उन्होंने कहा हथिनीकुंड बैराज से 3 नहरों – पश्चिमी नहर, पूर्वी नहर और यमुना में पानी छोड़ा जाता है। 9 से 13 जुलाई के बीच षड़यंत्र के तहत यमुना नहर से केवल दिल्ली की ओर पानी छोड़ा गया। पश्चिमी और पूर्वी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया।

इसी तरह के आरोप उन्होंने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लगाए थे। दिल्ली सरकार ‘रेगुलेटर’ टूटने को लेकर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से भिड़ गई थी, जिसके कारण कथित तौर पर विकास मार्ग पर पानी भर गया था। आम आदमी पार्टी द्वारा शनिवार को लगाए गए ताजा आरोप पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

मैं हॉलीवुड के साथी कलाकारों के साथ एकजुटता से खड़ी हूं : Priyanka Chopra

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra) ने हॉलीवुड (Hollywood) के कलाकार संघ द्वारा आहूत हड़ताल के प्रति समर्थन जताया है और कहा है कि वह अपने साथी कलाकारों के साथ एकजुटता से खड़ी हैं।

‘स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ रेडियो एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स’ (SAG-AFTRA) ने गुरुवार को मोशन पिक्चर और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स (AMPTP) की अगुवाई में स्टूडियो और स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ एक नये अनुबंध को लेकर आम सहमति नहीं बन पाने के बाद पटकथा लेखकों संग पहली संयुक्त हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया।

प्रियंका (Priyanka Chopra) ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम (Instagram) पर SAG-AFTRA का लोगो साझा करते हुए लिखा मैं कलाकार संघ और साथी कलाकारों के साथ एकजुटता से खड़ी हूं। हम एक बेहतर कल का निर्माण करेंगे। यह 1980 के बाद हॉलीवुड कलाकारों की पहली हड़ताल है। यही नहीं, 1960 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब हॉलीवुड के 2 प्रमुख संघ एक ही समय पर हड़ताल पर हैं। राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (WGA) के सदस्य बेहतर मेहनताने और उच्च न्यूनतम वेतन सहित कई अन्य मांगों को लेकर मई की शुरुआत से ही हड़ताल पर हैं।  

G-20 Meeting : फैशन शो की मेजबानी करेगा NIFT

गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर में स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) रविवार को G-20 के वित्त मंत्रियों के लिए आयोजित सांस्कृतिक रात्रिभोज के दौरान ‘पंचतत्व’ के प्राचीन ज्ञान से प्रेरित एक फैशन शो की मेजबानी करेगा।

निफ्ट (NIFT) ने शनिवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि G-20 सम्मेलन में भाग ले रहे वैश्विक नेताओं के सामने इस कार्यक्रम में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं जीवंत फैशन उद्योग को प्रदर्शित किया जाएगा।  उसने कहा कि (NIFT) निदेशक समीर सूद के मार्गदर्शन में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मिशन लाइफ’ के दृष्टिकोण को रेखांकित करने के लिए इस कार्यक्रम के हर पहलू की योजना बनायी है और उसे अमलीजामा पहनाया।

संस्थान ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत के पारंपरिक शिल्पों को प्रदर्शित करने के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में काम करेगा तथा वह एकता एवं सभी सजीव वं निर्जीवों के बीच परस्पर निर्भरता का प्रतीक होगा। सूद ने कहा  पंचतत्व -क्षितिज , जल , पावक, गगन एवं समीर के प्राचीन ज्ञान से प्रेरित हमारी प्रदर्शनी ऋगवेद से रामचरित मानस तक के प्रांचीन ग्रंथों में उल्लेखित इन पांच तत्वों के प्रति गहरी श्रद्धा की झलक पेश करती है। उन्होंने कहा कि हर तत्व को प्रदर्शित करते हुए पांच क्रम बनाये गये हैं जो स्वदेशी पारंपरिक शिल्प, शिल्पकौशल तथा कौशल एवं मानसिक क्रिया के माध्यम से एकता को प्रदर्शित करेगा।

संस्थान ने बताया कि मशहूर भारतीय डिजायनर रितू बेरी, अंजू बेदी और पायल जैन ने निफ्ट के साथ मिलकर इन 5 क्रमों में से 3 का डिजायन तैयार किया है। गांधीनगर में 17-18 जुलाई को G-20 के वित्तमंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक की मेजबानी करेगा और इस सम्मेलन में 66 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्वरूप से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?