Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 734

असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा पर फिर झड़प…

शिलांग। असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा के पास एक विवादित गांव में फिर से झड़प हो गई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर तीर-कमान और गुलेल से हमला किया।

अधिकारियों के अनुसार, मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले और असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले के बीच सीमा पर लापांगप गांव में मंगलवार को हुई इस झड़प में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दोनों राज्यों के पुलिस दलों ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें समझाया जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। पुलिस ने झड़प वाले स्थान पर ग्रामीणों के जुटने पर रोक लगा दी। ऐसे में शांति तो है, लेकिन बुधवार को सुबह तक स्थिति तनावपूर्ण थी।

वेस्ट जंयतिया हिल्स जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हम स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में अपने समकक्षों के साथ समन्वय कर रहे हैं। लापांगप गांव के एक बुजुर्ग देइमोनमी लिंगदोह ने दावा किया कि गांव के किसान अपने धान के खेतों में काम कर रहे थे तभी खेतों के पास छिपे असम के लोगों ने उन पर गुलेल और तीर-कमान से हमला किया। उन्होंने कहा जैसे ही हमले के बारे में जानकारी मिली तो हमारे गांव के लगभग 250-300 लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जवाबी हमला किया। कल पूरे दिन तनाव बना रहा। उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा के एक विवादित खंड पर स्थित मुकरोह गांव में पिछले साल 22 नवंबर को हुई गोलीबारी की घटना में 5 मेघालय निवासियों और असम के एक वन रक्षक सहित कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई थी। अंतरराज्यीय सीमा को पुनर्गठित करने के लिए दोनों पड़ोसी राज्यों के बीच आधिकारिक वार्ता अग्रिम चरण में है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री वार्ता के एक और दौर के लिए अगले महीने की शुरुआत में बैठक करने वाले हैं। असम और मेघालय ने मतभेद वाले 6 क्षेत्रों में विवाद को सुलझाने के लिए पिछले साल एक सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। सूत्रों ने बताया कि मतभेद वाले बाकी 6 इलाकों पर बातचीत अग्रिम चरण में है।

प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन, देखें वीडियो…

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई।

जानकारी के लिए बता दें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शकूरबस्ती (दिल्ली) से चलकर मथुरा पहुंचने वाली ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन मंगलवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर-2 ए पर आकर रुकी।

यह इसका अंतिम स्टेशन है, इसीलिए चालक दल और सभी यात्री उतर गए।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद ही ट्रेन अपने आप ही आगे बढ़ने लगी और प्लेटफार्म पर चढ़ गई। कुछ गज दूरी तय करने के बाद ट्रेन का इंजन अपने आप बंद हो गया।

आगरा रेल मंडल के प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

एक महिला मामूली रूप से घायल है। झांसी की रहने वाली ऊषा देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह ठीक हैं।

उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस असामान्य घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 2ए को छोड़कर बाकी सभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही सुचारू है।

भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत के साथ शुरूआत

हांगझोउ। संगीता कुमारी की हैट्रिक समेत अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13 . 0 से हराया।

विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत का सामना पूल ए के मैच में 34वीं रैंकिंग वाली टीम से था। तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिये संगीता (23वां, 53वां, 47वां मिनट) ने 3 गोल किये जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार 2 गोल दागे।

दीपिका (11वां), सुशीला चानू (आठवां), उदिता (छठा), नेहा (19वां), दीप ग्रेस इक्का (17वां), सलीमा टेटे (35वां), वंदना कटारिया (56वां) और मोनिका (52वां) ने गोल दागे। सिंगापुर की टीम भारतीय गोल पर हमले भी नहीं बोल सकी। भारत को अब 29 सितंबर को मलेशिया से खेलना है।

खरगे ने PM पर साधा निशाना, कहा PM के पास मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं

नयी दिल्ली। मणिपुर में 2 छात्रों के शवों की तस्वीर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि राज्य के अक्षम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया 147 दिनों से मणिपुर के लोग परेशान हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है। इस हिंसा में छात्रों को निशाना बनाए जाने की भयावह तस्वीरों ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

खरगे के मुताबिक, अब यह स्पष्ट है कि इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को हथियार बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया की खूबसूरत राज्य मणिपुर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कारण युद्ध के मैदान में बदल दिया गया है। अब समय आ गया है, प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर के भाजपा के अक्षम मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें। उथल-पुथल की किसी भी संभावित घटना को नियंत्रित करने के लिए यह पहला कदम होगा।

बता दें मणिपुर में 2 युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर मंगलवार को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के कुछ घंटे बाद मणिपुर सरकार ने अगले 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया। इम्फाल घाटी में 2 युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए।

नेपाल ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय में बनाए 3 विश्व रिकॉर्ड…

हांगझोउ। नेपाल बुधवार को यहां एशियाई खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बना और उसने मंगोलिया के खिलाफ मैच में 3 विश्व रिकॉर्ड बनाए।

उन्नीस साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशाल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक पूरा किया। उन्होंने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के संयुक्त रूप से पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 35 गेंद में शतक बनाया था।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुशाल ने 12 छक्कों और 8 चौकों से नाबाद 137 रन की पारी खेली जिससे नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 314 रन बनाए जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाच्च स्कोर है।

नेपाल के पांचवें नंबर के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ 9 गेंद में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।

युवराज ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी20 मैच में 58 रन की पारी खेलने के दौरान 12 गेंद में अर्धशतक बनाया था।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च टीम स्कोर का पिछला रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था जिसने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट पर 278 रन बनाए थे।

Rajasthan Vidhan Sabha Election : सीएम गहलोत करेंगे 9 दिन में 18 जिलों के दौरे

जयपुर। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है. लेकिन सीएम गहलोत अपने ड्रीम विजन मिशन-2023 को लेकर उतसुक है सीएम गहलोत बुधवार से 18 जिलों के 9 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम गहलोत अपने दौरे के दौरान राजस्थान की जनता से राजस्थान को मॉडल राज्य बनाने के लिए सुझाव मांगेंगे. बुधवार को सीएम गहलोत सबसे पहले बिड़ला सभागार में रत्न और हीरा कारोबारियों और जौहरियों से सवांद करेगें. यहीं से ही सीएम गहलोत अपनी 9 दिवसीय यात्रा का आगाज भी करेंगे.  सीएम गहलोत यात्रा की शुरुआत खाटूधाम से करेगें. बता दे कि सीएम गहलोत मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए पहली बार खाटूधाम बाबा श्याम के दरबार में पूजा-अर्चना करेंगे.

पहले खाटूधाम फिर सालासर बालाजी के करेंगे दर्शन

बुधवार दोपहर 12 बजे सीएम गहलोत बिड़ला सभागार में जौहरियों, रत्न व्यापारियों, ज्योतिषियों और कारीगरों से वार्ता करेंगे. यहां से सीएम गहलोत हेलिकॉप्टर चौमूं के लिए रवाना होंगे. फिर शाम को जयपुर लौटने से पहले सीएम गहलोत सीकर में खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करेगें इसके बाद सीएम गहलोत चूरू में सालासर बालाजी मंदिर भी जाएंगे. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत 28 सितम्बर को डीडवाना और नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद सीएम गहलोत 29 सितम्बर को श्रीगंगानगर और 30 सितम्बर को हनुमानगढ़ जिले में किसानों से नहरी इलाकों की समस्या को लेकर चर्चा करेंगे.

सीएम गहलोत आगामी अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह में कई जिलों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अपने 9 दिवसीय दौरे के दौरान जयपुर, सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले का दौरा करेंगे. सीएम गहलोत के सभी दौरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लगने से पहले खत्म हो जाएगे.

चंद्रयान-3 ने दुनिया को अमृतकाल में भारत की क्षमता की झलक दी – एस जयशंकर

संयुक्त राष्ट्र। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत के ऐतिहासिक और सफल चंद्र मिशन चंद्रयान-3 ने दुनिया को आगे आने वाले समय की झलक दी है।

जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में आम बहस में अपने संबोधन में कहा भारत ने अमृतकाल में प्रवेश किया है, एक चौथाई सदी जहां वृहद प्रगति और बदलाव हमारा इंतजार कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि अब खुलकर सामने आ रही हमारी प्रतिभा और रचनात्मकता हमें आगे बढ़ने की शक्ति देगी। जब चंद्रयान-3 चांद पर उतरा, तो दुनिया ने आगे आने वाले समय की एक झलक देखी।

विदेश मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि आज, दुनिया को भारत का संदेश डिजिटल रूप से सक्षम शासन और वितरण में, सुविधाओं और सेवाओं के व्यापक दायरे में, तेजी से बढ़ते बुनियादी ढांचे में और उसकी ऊर्जावान स्टार्टअप संस्कृति में मिल रहा है।

उन्होंने कहा हमारा सबसे ताजा संकल्प हमारी विधायिका में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीट आरक्षित करने के उद्देश्य से ऐतिहासिक कानून लाने में दिखाई दिया है।

नड्डा और शाह एक दिवसीय दौरे पर जयपुर

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जयपुर आएंगे। इस दौरान भाजपा के दोनों नेता पार्टी की विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे और प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा के साथ ही वे चुनाव से संबंधित प्रदेश से जुड़े विषयों पर भी विमर्श करेंगे। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जयपुर जिले में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया था। महासभा का आयोजन सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं के समापन के मौके पर किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के एक दिन बाद बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नडा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष के आने की भी चर्चा है। वे पार्टी के बड़े नेताओं और कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसमें आपसी समन्वय पर फोकस रहेगा, यानि पार्टी की लाइन त्तय कर देंगे। साथ ही अलग-अलग चर्चा भी संभव है। इसमे संभावित उम्मीदवारों के नाम और जीत की रणनीति पर मंथन होगा।

इस दौरान वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख लोगों से भी मिल सकते हैं। दोनों एक साथ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे। उनका रात को जयपुर में रुकने और गुरुवार सुबह लौटने का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक इनका यह दौरा संगठन और संघ दोनों ही नजरिए से महत्वपूर्ण है।

कौशांबी में छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, 1 की हालत गंभीर

कौशांबी। कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मकान का छज्जा गिर जाने से पास में खेल रहे 7 बच्चे मलबे के नीचे दब गए। पुलिस के अनुसार आसपास के ग्रामीणों ने छज्जे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेज दिया। हादसे में घायल सभी बच्चों की उम्र 7 से 10 वर्ष के बीच की बतायी गयी है।

कोखराज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद मौर्य ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे, तभी मकान का छज्जा अचानक कर गिर गया और सातों बच्चे छज्जे के नीचे दब गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने छज्जे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला।

एसएचओ ने बताया कि सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है, आदित्य नामक एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज के एस. आर. एन. अस्पताल भेज दिया है।

नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को दिए निर्देश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को निर्धारित समय सुबह साढ़े 9 बजे तक अपने-अपने कार्यालय पहुंचने का मंगलवार को निर्देश दिया। नीतीश ने विकास भवन (नया सचिवालय) और विश्वेश्वरैया भवन का औचक निरीक्षण किया। विश्वेश्वरैया भवन को तकनीकी सचिवालय भी कहा जाता है, यह राज्य की राजधानी पटना शहर के बेली रोड पर स्थित है।

विकास भवन पहुंचने पर नीतीश ने पाया कि कुछ मंत्री अपने कक्ष में मौजूद नहीं थे, जिनमें चंद्रशेखर (शिक्षा मंत्री), आलोक कुमार मेहता (गन्ना उद्योग मंत्री), समीर कुमार महासेठ (उद्योग मंत्री), शीला कुमारी (परिवहन मंत्री) और कुमार सर्वजीत (कृषि मंत्री) शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उनकी अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 9 बजे विकास भवन पहुंचे थे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, गन्ना उद्योग, सड़क निर्माण, मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के कक्षों और कार्यालयों का निरीक्षण किया और उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री जब राज्य के शिक्षा मंत्री के कक्ष पहुंचे और उन्हें अनुपस्थित पाया, तो उन्होंने तुरंत उनसे फोन पर बात की और सुबह साढ़े 9 बजे कार्यालय नहीं पहुंचने का कारण पूछा। बाद में, मुख्यमंत्री विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे। इस भवन में 6 से अधिक विभागीय कार्यालय हैं, जिनमें बिहार राज्य योजना बोर्ड, ग्रामीण कार्य विभाग, सड़क निर्माण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वेश्वरैया भवन में मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों के अंदर जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद नीतीश ने पत्रकारों से कहा मैं चाहता हूं कि सभी अधिकारी सुबह साढ़े 9 बजे तक अपने-अपने कार्यालय पहुंच जाएं। मेरे निरीक्षण के दौरान जो लोग अनुपस्थित पाए गए, उनसे तुरंत अनुपस्थिति का कारण पूछा गया।

नीतीश ने कहा कि वर्ष 2008 से 2012-13 तक वह नियमित रूप से सुबह साढ़े 9 बजे मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंच जाते थे। उन्होंने कहा अब, मैंने नियमित आधार पर सरकारी कार्यालयों का दौरा/निरीक्षण करने का फैसला किया है। इससे पहले, 20 सितंबर को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय का निरीक्षण किया था, जिसमें कैबिनेट सचिवालय, गृह, सामान्य प्रशासन, वित्त, योजना और विकास जैसे प्रमुख विभागों के कार्यालयों के साथ-साथ मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिवों के कार्यालय शामिल थे।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ