Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 730

Kota Coaching Suicide: बढ़ती आत्महत्याओं के बीच राजस्थान सरकार ने कोचिंग संस्थानों के लिए दिशा निर्देश जारी किए

जयपुर। देश के कोचिंग हब कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने उनके कल्याण के मद्देनजर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनके तहत नौंवी कक्षा से पहले छात्रों को कोचिंग संस्थानों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और छात्रों के मानसिक दबाव को कम करने की जिम्मेदारी कोचिंग संस्थानों की होगी. राजस्थान सरकार ने कोटा सहित राज्य के अनेक शहरों में चल रहे कोचिंग सेंटरों के नियमन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसमें छात्रों को डेढ़ दिन का साप्ताहिक अवकाश देना व बच्चों और शिक्षकों का अनुपात सही रखना शामिल है.

15 सदस्यीय समिति की गठित

राज्य सरकार ने इस संबंध में शिक्षा सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय समिति गठित की थी। इसके कुछ दिनों बाद नौ पन्नों के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। समिति का गठन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थानों के केंद्र कोटा शहर में विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बाद कोचिंग संस्थानों और अन्य हितधारकों के परामर्श से किया गया था. इन दिशा निर्देश में मुख्यतः इस बात पर बल दिया गया की नौवीं क्लास से पहले कोचिंग संस्थानों में प्रवेश न दिया जाए। साथ ही ‘असेसमेंट रिजल्ट’ सार्वजनिक नहीं करने, डेढ़ दिन का साप्ताहिक अवकाश देने, बच्चों और शिक्षकों का अनुपात सही करने, ‘इजी एग्जिट’ एवं हेल्पलाइन सेवाएं तथा निगरानी व्यवस्था को 24 घंटे सुचारू रूप से चलाये जाने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए.

इसके अलावा संस्थानों द्वारा रिफंड पॉलिसी को अपनाने पर भी जोर दिया गया। काउंसलिंग एवं ट्रेनिंग संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए गए। छात्रों पर मानसिक दबाव को कम करने के लिए भी कई उपाय सुझाए गए हैं. सरकार की ओर से जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को भी जिले के कोचिंग संस्थानों में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश के कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा शहर में इस साल 23 छात्रों ने आत्महत्या की है, जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. पिछले साल यह आंकड़ा 15 था. राज्य में चल रहे कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में तनाव कम करने एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश 2023 की अनुपालन में एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक गुरुवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के अवांछित तनाव को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि वह हताश और निराश होकर गलत कदम न उठाएं.

घटना को रोकने की जिम्मेदारी कोचिंग संचालको की

सरकारी बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों में इस तरह की किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की जिम्मेदारी कोचिंग संचालकों की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से इस दिशा में प्रयास किया जा रहे हैं. उन्होंने हर 10 दिन में इस संबंध में बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए. मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर और जिला एसपी को भी जिले के कोचिंग संस्थानों में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में प्रमुख शासन सचिव (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा) भवानी सिंह देथा ने बताया कि विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा संबंधित भागीदारों जैसे कोचिंग संचालकों, अभिभावकों, मनोवैज्ञानिक सलाहकारों,शिक्षाविदों आदि से विस्तृत विचार विमर्श कर सुझाव लिए गए. उन्होंने बताया कि प्राप्त सुझावों का गहन अध्ययन एवं विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को पेश कर दी गई है. इसके अनुसार बैठक में कोचिंग संचालकों द्वारा सभी दिशा निर्देशों की पूरी तरह पालना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया.

IAS Veenu Gupta News: रेरा की नई चेयरपर्सन बनी वीनू गुप्ता

जयपुर। गुरुवार देर रात राज्य सरकार ने फेरबदल करते हुए सीनियर IAS ऑफिसर वीनू गुप्ता को रेरा (Rajasthan Real Estate Regulatory Authority) का चेयरपर्सन बनाया है. अप्रेल में IAS एनसी गोयल के पद से हटने के बाद से यह पद खाली पड़ा था. बता दे सीनियर IAS वीनू गुप्ता इस साल रिटार्यड होने वाली है वर्तमान में IAS वीनू गुप्ता MSME में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त हैं.

5 साल रहेगा कार्यकाल

Urban Development Department की औऱ से जारी आदेशों में वीनू गुप्ता का कार्यकाल 5 साल तक रहेगा. या फिर 65 की उम्र पूरी होने तक वीनू गुप्ता का कार्यकाल चलेगा. बता दे कि पहले वीनू गुप्ता को मुख्य सचिव बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन पिछले दिनों ही राज्य सरकार ने मौजूदा मुख्य सचिव ऊषा शर्मा का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया. इस वजह से वीनू गुप्ता मुख्य सचिव बनने से रह गई. रेरा का गठन सरकार ने राज्य में बिल्डरों की मनमानी को रोकने और लोगों को समय पर बिना धोखाधड़ी के आवास मिलने के उदेश्य से किया था.

अहम पदो में पर अपनी सेवा दे चुकी है वीनू गुप्ता

सीनियर IAS वीनू गुप्ता 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. साल 2023 के दिसंबर महीने में उनका रिटायरमेंट होने वाला है. अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग किसी भी दिन राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर सकता है. ऐसे में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले वीनू गुप्ता को रेरा का चेयरपर्सम नियुक्त किया गया है. वीनू गुप्ता इससे पहले राज्य सरकार में एसीएस मेडिकल हेल्थ, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरपर्सन, कमिश्नर प्राइमरी एजुकेशन काउंसिल के अलावा कई अन्य विभागों में अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है.

Cauvery Big Update : 140 साल पुराने मामले को लेकर राज्य बंद, यातायात से लेकर शिक्षा पर असर

बेंगलुरु। तमिलनाडु को जल देने के विरोध में ‘कन्नड़ ओक्कूटा’ की ओर से शुक्रवार को राज्य बंद का आहवान किया गया.  कन्नड़ ओक्कूटा की ओर से किए गए बंद को बेंगलुरु और राज्य के दक्षिणी इलाकों के लोगों का पूरा समर्थन मिला. राज्य मे बंद से आम जन-जीवन प्रभावित रहा. अधिकारियों ने बेंगलुरु शहर, मांड्या, मैसुरु, चामराजनगर, रामनगर और हसन जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है. साथ ही वहां के स्कूल और कॉलेज के लिए छुट्टी घोषित की गई है.

किसान समूह के संगठन ने किया राज्य बंद

‘कन्नड़ ओक्कूटा’ कन्नड़ और किसान समूहों का एक मूल संगठन है। नदी जल विवाद को लेकर मंगलवार को बेंगलुरु में भी बंद का आहवान किया गया.  मांड्या जैसे कावेरी बेसिन जिलों में अधिकतर दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और भोजनालय आदि बंद रहे। उन इलाकों में निजी वाहन भी सड़कों से नदारद रहे.  बहुत कम संख्या में सरकारी बसें चलीं. राज्य के अन्य हिस्सों में बंद का मिला-जुला असर रहा. प्रदर्शनकारियों ने चित्रदुर्ग में राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का पुतला भी जलाया. कन्नड़ फिल्म जगत ने भी बंद को समर्थन दिया है.

अधिकतर कर्मचारियों को घर के काम करने की सलाह

बंद के दौरान ‘कर्नाटक फिल्म एक्जीबीटर्स एसोसिएशन’ ने राज्य भर में सिनेमाघरों में शाम तक के शो को रद्द कर दिया है. बेंगलुरु की अधिकतर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और अन्य कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. बेंगलुरु में प्रमुख बजार मसलन चिकपेट, बालेपेट और आसपास के व्यापारिक इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. ‘ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स यूनियन’ और ‘ओला ऊबर ड्राइवर्स एंड ओनर्स एसोसिएशन’ ने भी बंद को समर्थन दिया है.

Rajasthan Latest News: कार से 300 किलो चांदी, 24 लाख की नकदी पकड़ी

डूंगरपुर। डूंगरपुर पुलिस ने लग्जरी कार में 300 किलो चांदी और 24 लाख रुपए पकड़े। पुलिस ने दो तस्करों को भी अरेस्ट किया। चांदी कार में बनाए गए स्पेशल बॉक्स में छिपा रखी थी। मामला बिछीवाड़ा थाना इलाके गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर का है। पुलिस ने सुबह 11 बजे कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि लग्जरी कार से अवैध चांदी की तस्करी करने की सूचना मिली थी। इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल के साथ पुलिस टीम ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक लग्जरी कार को रुकवाया। कार में ड्राइवर समेत 2 लोग बैठे हुए थे। दोनों ने आगरा से गुजरात के राजकोट ले जाना बताया, लेकिन पूछताछ में दोनों घबरा गए। एसपी ने बताया कि पुलिस ने कार की तलाशी ली। पुलिस को एक बार कार में कुछ नहीं मिला, लेकिन शक होने पर कार की सीट के नीचे बने गुप्त केबिन में पैकेट छिपे हुए मिले। इन पैकेट में भरे सामान के बारे में पड़ताल की तो दोनों पहले कुछ नहीं बता सके। पुलिस ने पैकेट खोलकर देखा तो चांदी के साथ ही भारी मात्रा में कैश था। पुलिस ने कार में गुप्त केबिन से 300 किलो चांदी जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए है।

कैश गिनने को मंगानी पड़ी मशीन

पुलिस ने बताया कि कार में 500-500 रुपए की गडि्डयां मिलीं। कैश को गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई। करीब 24 लाख 19 हजार 640 रुपए का कैश जब्त किया है। चांदी और कैश किसके लिए लेकर जा रहे थे, इसका पता किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि कार सवार अनिश पुत्र प्रभुदास साचौरा जामनगर गुजरात और रमेश भाई पुत्र देवराज निवासी राजकोट गुजरात को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई चांदी और कैश के बारे में जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी जा रही है। चुनाव के चलते जिला पुलिस सतर्क हो गई है। राेज नाकाबंदी की जा रही है।

Rajasthan BJP News: गिले-शिकवे हुए दूर, भाटी ने थामा कमल का निशान

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर गुरूवार को प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा परिवार में वापसी की। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी, सीएलसी डायरेक्टर श्रवण चौधरी, बांदीकुई से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी भागचंद सैनी और गेटवैल हॉस्पिटल सीकर के बीएल रणवां को माला और भाजपा का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर बहुत उत्साह और उत्सुकता है। कांग्रेस सरकार के जंगलराज और कुशासन से आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। लोगों की भाजपा के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ा है। यह पूर्ण रूप से स्पष्ट है कि प्रदेश में आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत से जीत हासिल होगी। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रदेश की सभी सीटें जीतेगी। 

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेताओ एवं नए गणमान्य सदस्यों का भाजपा परिवार में स्वागत है। भाजपा का कुनबा बढ़ने का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा के प्रति आमजन का बेहद विश्वास है।  प्रदेश कांग्रेस सरकार ने बीते पौने पांच सालों में हर क्षेत्र में प्रदेश को शर्मसार किया है। राजस्थान जैसा शांत प्रदेश आज महिला उत्पीड़न, दुष्कर्म, बिगड़ी कानून व्यवस्था के मामलों में नंबर वन पर आ गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई नेता यह मान चुके हैं कि कांग्रेस राजस्थान में सरकार नहीं बना पा रही है। इनके बयानों से लगातार घबराहट सामने आ रही है। अब 2023 में राजस्थान में कमल खिलने वाला है।

कांग्रेस के पास न कल्चर, ना ही कार्यकर्ता

प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि ज्वॉइन करने वाले सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास कर ही पार्टी में शामिल हुए हैं। प्रदेश में कांग्रेस के जंगलराज, कुशासन, युवाओं के साथ कुठाराघात व पेपर लीक जैसी अनेकों समस्याओं से आमजन त्रस्त है और किसानों की दुर्दशा को देखकर ही भाजपा में विश्वास जताते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।  नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो कल्चर बचा है ना ही कार्यकर्ता। जनता ने इस बार भाजपा सरकार का मन बना लिया है।

मैं भटक गया था, आपने छाती से लगाया

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि पांच वर्ष बाद आपने हमें छाती से लगाया है, मै खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । मैं किन्हीं बिन्दुओं के कारण भटक गया था व कुछ गिले-शिकवे थे वो अब दूर हो गए है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। आने वाले समय मे हमारे सभी समर्थक सड़को पर उतरेंगे और कांग्रेस की नकारा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने राज्य में किया येलो अलर्ट जारी

तिरुवनंतपुरम। राज्य में गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश हो रही है बारिश के कहर के  के कारण शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति हो गई. इस कारण यातायात जाम हो गया. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 10 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के जिन 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें  पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल है. इन राज्यों में गुरुवार देर रात से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

मौसम विभाग जारी करता है चार तरह के अलर्ट

आईएमडी मौसम की चेतावनी के लिए चार ‘रंगों के कोड’ का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा’ (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला’ (नजर रखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी’ (तैयार रहें) और ‘लाल’ (कार्रवाई करें) शामिल हैं. स्थिति के अनुसार, इन रंगों के अलर्ट जारी किए जाते हैं। ये अलर्ट ‘ग्रीन अलर्ट’, ‘येलो अलर्ट’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ और ‘रेड अलर्ट’ होते हैं. आईएमडी के सूत्रों ने कहा कि राज्य में अगले दो दिनों तक कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यहां कहा कि विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है तथा ऊंचाई वाले और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए. लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और इसके परिणामस्वरूप तिरुवनंतपुरम जैसे जिलों में यातायात जाम हो गया, जहां मौसम की कोई विशेष चेतावनी नहीं दी गई है.

लखनऊ में बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 2 महीने की बच्ची की मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात हादसा हो गया. इस हादसे में 2 महीने की बच्ची सहित 1 व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट ढहने से हुआ. फर्श ढह जाने से बेसमेंट में मलबा भर गया. इस मलबे में दबने से 14 मजदूर घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पीजीआई थाना क्षेत्र के कालिंदी पार्क के पास एक अपार्टमेंट के बेसमेंट का निर्माण कार्य हो रहा था.

बचाव कार्य अभी भी जारी

अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सैयद अली अब्बास ने बताया, ‘‘निर्माण स्थल पर काम करने वाले कुछ मजदूर बेसमेंट में अस्थायी झोपड़ियों में रहते थे. बेसमेंट की फर्श ढह जाने से मलबा इन झोपड़ियों पर गिर गया जिससे अंदर सो रहे मजदूर घायल हो गए।’’ सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया. इस घटना में एक मजदूर मुकादम (30) और दो महीने की बच्ची आयशा की मौत हो गयी। करीब 14 अन्य घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंच गयी और बचाव कार्य अब भी जारी है.

Rajasthan petroleum dealers : पेट्रोल पंप ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतानवी

जयपुर। गुरुवार से फिर एक बार राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी. हड़ताल के पहले दिन पेट्रोल पंप मालिकों ने गुरुवार को रात 8 से 10 बजे तक लाइट बंद कर दी. प्रदेश के 6700 पेट्रोल पंपों पर कल रात अंधेरा रहा. वहीं पेट्रोल और डीजल की बिक्री भी बंद कर दी. हड़ताल से पहले पेट्रोल पंप डीलर्स ने गुरुवार को दिन में जगह-जगह ज्ञापन भी दिए गए.

1 अक्टूबर को सांकेतिक हड़ताल

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिकों ने राजस्थान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं करती है तो 1 अक्टूबर से सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सांकेतिक हड़ताल की जाएगी. इसके बाद भी अगर सरकार द्वारा मांगो पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो पेट्रोल पंप मालिको 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

2000 पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर

पेट्रोल पंप डीलर्स द्वारा बताया गया कि वर्तमान में वैट की वजह से 270 पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं. इसके अलावा 2000 पंप बंद होने की कगार पर चल रहे है. 30 सितम्बर को राज्य सरकार की ओर से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के साथ और 3 अक्टूबर को राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की जाएगी. ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन व संबंधित समस्त हितधारकों के साथ चर्चा करने के उपरांत 10 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

Asian Games 2023 :भारत को निशानेबाजी में पांचवां गोल्ड मेडल, महिला टीम ने रजत जीता

हांगझोउ। भारतीय निशानेबाजों का एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस टीम ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि युवा निशानेबाजी ईशा सिंह की अगुवाई में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने रजत पदक अपने नाम किया . पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण ( 587) थे जिन्होंने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया. चीन 1763 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक मिला .

निशानेबाजी में भारत के पास 15 पदक

ऐश्वर्य और स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में पहले और दूसरे स्थान पर रहकर व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया. भारत ने अब तक निशानेबाजी में पांच स्वर्ण समेत 15 पदक जीत लिये हैं. महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में 18 वर्ष की ईशा ( 579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575 ) का कुल स्कोर 1731 रहा. चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है. चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला. ईशा और पलक क्रमश: पांचवें और आठवें स्थान पर रहकर व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भी पहुंच गए. दिव्या दसवें स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकी. ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत भी जीता है ।वहीं ईशा, मनु भाकर और रिदम सांगवान ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

राहुल ने चलाई आरी, फर्नीचर मार्केट का किया दौरा…

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक नया रुप देखने को मिला। राहुल ने दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने अनुभव के बारे में बताया।

राहुल ने पोस्ट में लिखा दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं। मजबूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।

वहीं, X पर कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से राहुल गांधी की कुछ और तस्वीरें साझा की गई। साथ ही पोस्ट में यह भी लिखा गया कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है… 

आपको बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने 21 सितंबर को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर कुलियों से भी मुलाकात की थी।

इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ पहुंचे तो उन्होंने जनरल ट्रेन में सफर किया और इस दौरान आम लोगों से मिले।

इसी साल रमजान के महीने के दौरान 18 अप्रैल को राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार में खाने-पीने की चीजों का लुत्फ लिया था, साथ ही वह बंगाली मार्केट भी गए थे। 2 दिन बाद ही यानी 20 अप्रैल को राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से मुलाकात करने पहुंच गए थे।

वहीं, जून में राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वह करोल बाद में मोटर मैकेनिक्स के साथ बाइक ठीक करते हुए दिखे थे। 

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ