Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 580

NMC ने गैर-जीवविज्ञान(Maths) छात्रों के लिए डॉक्टर बनने के दरवाजे खोले, दे सकेंगे NEET UG एग्‍जाम

नई दिल्ली:

जिन छात्रों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी 10+2 परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, वे अभी भी डॉक्टर बनने की आकांक्षा रख सकते हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के नए दिशानिर्देश ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक मार्ग की रूपरेखा तैयार करते हैं। अर्हता प्राप्त करने के लिए, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर पर एक अतिरिक्त विषय के रूप में जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

एनएमसी द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आवश्यक विषयों-भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी को अतिरिक्त विषयों के रूप में भी शामिल किया है, उन्हें प्रवेश के लिए एनईईटी-यूजी परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। देश में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम। इसके अतिरिक्त, ये उम्मीदवार एनएमसी से पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्त करने के पात्र होंगे, जो विदेश में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए उनकी पात्रता की पुष्टि करने वाला एक कानूनी दस्तावेज है।

पहले, एमबीबीएस या बीडीएस कार्यक्रमों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10 और 12 के दौरान प्रैक्टिकल सहित भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी में दो साल के निरंतर अध्ययन से गुजरना अनिवार्य था। यह दो साल का अध्ययन एक नियमित स्कूल में पूरा किया जाना था, न कि किसी खुले स्कूल या ‘निजी’ उम्मीदवार के रूप में।

पिछले नियमों के अनुसार, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, छात्रों को अतिरिक्त विषय लेने की अनुमति नहीं थी और इसके बजाय उन्हें मुख्य पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, या किसी अन्य आवश्यक विषय में अपनी पढ़ाई पूरी करनी होती थी। इस प्रतिबंध को नए एनएमसी आदेश द्वारा हटा दिया गया है, जो उन व्यक्तियों के लिए मेडिकल स्कूल का मार्ग प्रदान करता है जो इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, भले ही कक्षा 11 और 12 में जीव विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी की आवश्यकता न हो।

एनएमसी ने कहा कि इस मामले पर 14 जून को चर्चा हुई, जिसके परिणामस्वरूप एनईईटी-यूजी पात्रता के मानदंडों में ढील देने और विदेश में चिकित्सा का अध्ययन करने के लिए पात्रता प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) द्वारा शुरू किए गए लचीलेपन के अनुरूप है, जो कक्षा 12 में विभिन्न विषयों के अध्ययन के लिए अधिक अनुकूलनीय दृष्टिकोण की अनुमति देता है।

Rape Victim Case : रेप विक्टिम की पहचान उजागर करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर हाईकोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2021 में बलात्कार और हत्या की शिकार दलित लड़की की पहचान उजागर करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध वाली याचिका पर गुरुवार को पुलिस को अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया। गांधी पर पीड़िता के माता-पिता के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा कर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप हैं। याचिकाकर्ता मकरंद सुरेश म्हादलेकर के वकील ने दलील दी कि गांधी ने गंभीर अपराध किया है लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के वकील ने कहा कि यौन अपराधों के नाबालिग पीड़ितों की पहचान छुपाने वाले कानून में किसी तरह की छूट नहीं है और पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि पुलिस के जवाब दाखिल करने के बाद कार्यवाही आगे बढ़ेगी। पीठ ने दिल्ली पुलिस से 10 दिनों में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध की।

गांधी की ओर से पेश वकील तरन्नुम चीमा ने कहा कि जनहित याचिका पर कांग्रेस नेता को अभी तक कोई औपचारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के वकील ने कहा कि संबंधित पोस्ट के बाद गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था और बाद में पोस्ट को भी हटा दिया गया था। हालांकि, याचिकाकर्ता के वकील ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया मंच गांधी को बचाने की कोशिश कर रहा है और पोस्ट को केवल भारत में हटाया गया है। वर्ष 2021 में, सामाजिक कार्यकर्ता म्हादलेकर ने नाबालिग दलित लड़की की पहचान कथित तौर पर उजागर करने के लिए गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था।

Brutal Murder : 16 साल के लड़के की भयानक करतूत, बराबर उम्र के साथी पर 55 पर बार चाकू से वार, पहले गला काटा फिर नाचते हुए शव को घसीटा

नई दिल्ली। वेलकम कॉलोनी में पिछले सप्ताह नशे में धुत्त 16 वर्षीय एक किशोर ने एक अन्य किशोर पर चाकू से 55 बार हमला किया। इस दौरान आरोपी ने किशोर का गला काटा तथा नाचते हुए पीड़ित के शव को सड़क पर घसीटा। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जनता मजदूर कॉलोनी में हुई इस हत्या की भयावह तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 2.23 मिनट के फुटेज में आरोपी अपने आसपास के लोगों को धमकी देते हुए नजर आ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया कि वह उस 17 वर्षीय किशोर को नहीं जानता था, जिससे उसने बिरयानी खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, ‘‘हमने हत्या में इस्तेमाल हथियार पहले ही बरामद कर लिया है। हम जांच कर रहे हैं कि उसने चाकू कहां से खरीदा था।” अधिकारी ने बताया कि वारदात मंगलवार रात करीब सवा ग्यारह बजे हुई थी, घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को एक संकरी गली में एक व्यक्ति को घसीटते हुए और चाकू से वार करते हुए देखा जा सकता है। अपराध की जांच कर रहे एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह यहीं नहीं रुका। घटना को अंजाम देते वक्त उसे नाचते हुए देखा गया। एक व्यक्ति ने यह देखने के लिए दरवाजा खोलने की कोशिश की कि क्या हो रहा है, लेकिन आरोपी ने चाकू दिखाकर उसे धमकाया।”

अधिकारी ने बताया कि यह तब शुरू हुआ जब पीड़ित ने आरोपी के लिए बिरयानी खरीदने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज आरोपी गुस्से में आ गया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। अधिकारी ने बताया, “आरोपी ने जाफराबाद निवासी 17 वर्षीय किशोर के साथ जबरदस्ती की। आरोपी ने पीड़ित का गला तब तक दबाए रखा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया, इसके बाद उसने अपनी जेब से एक छोटा चाकू निकाला और उस पर कई बार वार किया। इसके बाद वह उसे घसीटकर एक गली में ले गया। पीड़ित के चेहरे, गर्दन, पीठ और आंखों के नीचे 55 से अधिक बार चाकू के हमले के निशान मिले।”

उन्होंने बताया कि घटना के दौरान आरोपी लोगों से दूर रहने के लिए कह रहा थ्ा। जांचकर्ता ने कहा, ‘‘घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था।’’ अधिकारी ने बताया कि बात यहीं खत्म नहीं हुई। घटना को देखकर हम भी हैरान रह गए। आरोपी मृतक को बालों से पकड़ कर उसे वापस उसी पतली गली में खींचकर ले गया और उससे 350 रुपये लूट कर वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि हमने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है तथा हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमें आरोपी की पहचान करने में मदद मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।’’

वोटिंग के बाद ‘कूल-कूल’ हैं पांडे जी! ‘आप’ की चाहत का वीडियो देख वोटर्स हुए बेकाबू

दमोह- मध्यप्रदेश में नई विधानसभा के गठन के लिये 17 नवंबर को मतदान हो चुका है, अब सबकी निगाहें तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना पर आकर टिक गई है। उम्मीदवार अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। इसी बीच एक उम्मीदवार ऐसी भी हैं जिन्हें हार-जीत की कोई फिक्र ही नहीं है। चुनाव के परिणामों से दूर वे अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही हैं। दरअसल, दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार चाहत पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में चाहत पांडेय जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं।

इस एक मिनट 6 सेकेंड के वायरल वीडियो में चाहत पांडेय ने जबरदस्त डांस किया है। चाहत पांडेय ने वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। चाहत पांडेय इस वीडियो में सारा अली खान की फिल्म सिंबा के गाने ‘लड़की आंख मारे’ के गाने पर डांस कर रही हैं। चाहत पांडेय विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी सुर्खियों में थीं।

कौन हैं चाहत पांडेय
चाहत पांडेय मध्यप्रदेश के दमोह जिले की रहने वाली हैं। वह टीवी एक्ट्रेस के रूप में काम कर चुकी हैं। पढ़ाई खत्म करने के बाद चाहत पांडेय ने इंदार से एक्टिंग की पढ़ाई की। एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद वह काम की तलाश में मुंबई चली गईं। 2016 में उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र बंधन में काम किया है। चाहत पांडेय कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। वह टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।

दमोह से लड़ रही हैं चुनाव
चाहत पांडेय को आम आदमी पार्टी (आप) ने दमोह विधानसभा सीट से टिकट दिया है। दमोह विधानसभा सीट से बीजेपी के सीनियर नेता जयंत मलैया चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने मौजूदा विधायक अजय टंडन को टिकट दिया है। अपने पक्ष में वोटिंग करने पहुंची चाहत पांडेय ने कहा था कि वह व्यवस्था परिवर्तन के लिए विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा था कि सत्ता परिवर्तन के लिए चुनाव मैदान में नहीं हैं।


China Mysterious Pneumonia: चीन में शैक्षणिक संस्थानों में फैल रहा रहस्यमय निमोनिया का प्रकोप, स्कूल और कक्षाएं निलंबित होने की कगार पर

चीन, जो अभी भी COVID-19 महामारी के बाद से उबरने की प्रक्रिया में है, अब एक रहस्यमय निमोनिया के प्रकोप से जूझ रहा है जिसने देश भर के स्कूलों को प्रभावित किया है।

रॉयटर्स के अनुसार , विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आधिकारिक तौर पर चीन से बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियों में अचानक वृद्धि और निमोनिया के समूहों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करने का अनुरोध किया है। WHO ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि चीन ने अतिरिक्त जानकारी के अनुरोध पर कैसे प्रतिक्रिया दी है।

इस प्रकोप का केंद्र बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत हैं। स्थिति की गंभीरता के कारण कुछ स्कूलों में कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं, क्योंकि छात्र और शिक्षक दोनों बीमार हो गए हैं। पिछले हफ्ते, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चीनी अधिकारियों ने देश में श्वसन रोगों की घटनाओं में वृद्धि की सूचना दी, डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा। अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, चीनी अधिकारियों ने वृद्धि के लिए कोविड-19 प्रतिबंधों को हटाने और इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया (एक आम जीवाणु संक्रमण जो आम तौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है), श्वसन सिंकाइटियल वायरस और ज्ञात रोगजनकों के प्रसार को जिम्मेदार ठहराया हैबीजिंग के एक नागरिक ने ताइवानी समाचार वेबसाइट एफटीवी न्यूज को बताया , “कई, कई (बच्चे) अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें खांसी नहीं है और कोई लक्षण भी नहीं है। उनके पास बस उच्च तापमान होता है और कई में फुफ्फुसीय नोड्यूल विकसित होते हैं

21 नवंबर को, मीडिया और सार्वजनिक रोग निगरानी प्रणाली प्रोमेड ने उत्तरी चीन में बच्चों में अज्ञात निमोनिया के समूहों की सूचना दी। डब्ल्यूएचओ ने उत्तरी चीन में प्रकोप और चीनी अधिकारियों द्वारा पहले से स्वीकार किए गए श्वसन संक्रमण में व्यापक वृद्धि के बीच संभावित संबंध के बारे में अनिश्चितता व्यक्त की है। इसने मौजूदा स्थिति के संबंध में बीजिंग से अतिरिक्त व्यापक जानकारी का अनुरोध किया है।

बयान में कहा गया है, “डब्ल्यूएचओ ने अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम तंत्र के माध्यम से बच्चों के बीच इन रिपोर्ट किए गए समूहों से अतिरिक्त महामारी विज्ञान और नैदानिक ​​​​जानकारी के साथ-साथ प्रयोगशाला परिणामों का अनुरोध किया।” वैश्विक स्वास्थ्य संगठन ने व्यक्तियों को टीकाकरण प्राप्त करने, अस्वस्थ लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे निवारक उपाय अपनाने की भी सिफारिश की है।

ICC ODI Rankings : तीसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, वर्ल्ड कप 2023 में बने थे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

मुंबई। आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज फिर से नंबर वन बनने के करीब पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वे अब दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और भारतीय ओपनर शुभमन गिल हैं। गिल इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप 2023 शानदार गुजरा। विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। 

भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में हैं। शुभमन गिल पहले स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय चौथे पायदान पर हैं। गिल के खाते में 826 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि बाबर के खाते में 824 अंक हैं। विराट कोहली 791 अंकों के साथ तीसरे और रोहित शर्मा 769 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं। विराट ने 3 शतक इस वर्ल्ड कप में लगाए थे। 

हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय गेंदबाजों को आईसीसी रैंकिंग में घाटा हुआ है। मोहम्मद सिराज दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं, कुलदीप यादव छठे से सातवें स्थान पर फिसल गए हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बीच में 9वें स्थान पर थे, लेकिन अब 10वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा को भी एक पायदान का घाटा हुआ है। वे 9वें से 10वें स्थान पर फिसल गए हैं। 

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए कुल 765 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पता चलता है कि विराट कोहली ने कितनी निरंतरता अपने प्रदर्शन में रखी। वे भारत के लिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक और फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी थे। विराट कोहली फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने में सफल हुए थे। 

Rajasthan Election : जेबकतरा अकेला नहीं आता, तीन लोग आते हैं, ध्यान भटकाने वाला मोदी, जेब काटने वाला अडाणी और लाठी मारने वाला शाह : राहुल गांधी

भरतपुर। प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोपों के तीर छोड़ने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं। भरतपुर की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया। इस बार उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बिजनेसमैन अडानी को भी लपेटे में लिया। राहुल गांधी ने तीनों को जेबकतरे बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उद्योगपति गौतम अडानी देश में जनता को लूटने के लिए मिलकर काम करते हैं।

**EDS: IMAGE VIA AICC** Bharatpur: Congress leader Rahul Gandhi during a public meeting with AICC in-charge of Rajasthan Sukhjinder Singh Randhawa and other party leaders at Nadbai, in Bharatpur district, Wednesday, Nov. 22, 2023. (PTI Photo) (PTI11_22_2023_000157B)

कांग्रेस नेता ने कहा कि जेबकतरा यानी पॉकेटमार कभी अकेला नहीं आता। तीन लोग होते हैं। एक सामने से आता है, एक पीछे से और एक दूर से देखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपका ध्यान भटकाना है। वे सामने से टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी और जीएसटी के विषय उठाकर जनता का ध्यान भटकाते हैं। इसी बीच अडानी पीछे से आते हैं और पैसे ले जाते हैं। अमित शाह तीसरे व्यक्ति हैं और उनकी भूमिका निगरानी करना है। वह सुनिश्चित करते हैं कि किसी को भी पता न चले कि क्या हो रहा है।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार में सचिव स्तर के पदों की नियुक्ति में पिछड़ी जातियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की कम भागीदारी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे से पूछें कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहता है तो वह बच्चा कहेगा कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। केंद्र सरकार वहां तैनात सचिवों के जरिए ही चलाई जाती है। जब हमने पूछा कि कितने अधिकारी पिछड़े वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं, तो उन्होंने चुप रहने का विकल्प चुना।

**EDS: IMAGE VIA AICC** Bharatpur: Congress leader Rahul Gandhi during a public meeting with AICC in-charge of Rajasthan Sukhjinder Singh Randhawa and other party leaders at Nadbai, in Bharatpur district, Wednesday, Nov. 22, 2023. (PTI Photo) (PTI11_22_2023_000151B)

पनौती वाली टिप्पणी : राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘पनौती’ जैसी टिप्पणी किए जाने के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा ने चुनाव आयोग से राहुल की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ ‘जेबकतरे’ और ‘पनौती’ जैसी टिप्पणी के लिए शिकायत की। केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल ने मंगलवार को राजस्थान में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ शब्दों का इस्तेमाल किया था।

चुनाव आयोग को भेजी चिट्ठी में भाजपा ने लिखा कि प्रधानमंत्री की तुलना एक जेबकतरा और पनौती से करना, एक वरिष्ठ नेता के लिए बहुत ही अशोभनीय है और यह राजनीतिक चर्चा के गिरते स्तर का एक लक्षण है। पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को ऐसे उदाहरण देने के लिए जेबकतरा कहना न सिर्फ क्रूर बर्ताव और निजी हमला है, बल्कि उस व्यक्ति का चरित्र हनन भी है…. जिसके खिलाफ उसकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने और जनता को स्पष्ट रूप से गुमराह करने के इरादे से ऐसी टिप्पणी की गई।

Encounter with Terrorism : राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो कैप्टन सहित 4 जवान शहीद

राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के कैप्टन स्तर के दो अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए। वहीं एक अन्‍य घायल जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे उधमपुर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। शहीद अधिकारियों की पार्थिव देह जंगल से बाहर लाई जा चुकी हैं। जम्‍मू के आईजी आनंद जैन ने बताया कि राजौरी के कालाकोट इलाके में थाना धर्मसाल के सोलकी गांव के बाजी माल इलाके में कम से कम दो आतंकवादियों के होने की सूचना थी। इस इलाके में विशेष सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया था।

NEW DELHI: J&K-RAJOURI-ENCOUNTER. PTI GRAPHICS. (PTI11_22_2023_001010001B)

मुठभेड़ में दो कैप्‍टन और दो जवानों के शहीद होने के बाद से गांव में मातम का माहौल है और सेना ने जंगल के उस इलाके को चारों ओर से घेर लिया है, जहां से फायरिंग हो रही है। जैश और पीएएफएफ के कुछ अलग-अलग समूह हैं जिन्हें बाजीमल क्षेत्र के पास गुलाबगढ़ वन क्षेत्रों में घेर लिया गया है। यह एक पुराना समूह है जिसे शुरुआत में 5 अक्टूबर को भी देखा गया था, जिसके बाद शुरुआती गोलीबारी हुई, उसके बाद ऑपरेशन जारी है। सेना और पुलिस के अफसर मौके पर मौजूद हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाने के लिए रविवार से ही घेराबंदी एवं तलाशी अभियान जारी है। एक ग्रामीण ने बताया कि अभियान के कारण हमें घर पर ही रहने और बाहर न निकलने के लिए कहा गया था। हमारे बच्चे घर पर ही रहे और स्कूल नहीं गए। गांव के नजदीक वन क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने कहा कि बाजीमाल में मुठभेड़ स्थल पर घेरे गए दोनों आतंकवादी विदेशी नागरिक हैं और रविवार से इलाके में घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने एक उपासना स्थल पर भी शरण ली थी।

कश्‍मीर पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके को घेरा

इलाके की घेराबंदी में कश्‍मीर पुलिस और भारतीय सेना के कई जवान तैनात हैं। उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने पूरे इलाके को घेर कर रखा है। जंगल का इलाका होने के कारण यहां आतंकियों का ठिकाना पता करने और उन तक पहुंचने में दिक्‍कत हो रही है। हालांकि उनके ठिकाने को जानने के लिए अन्‍य तरीके भी अपनाए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में दो से तीन आतंकी मौजूद हैं जो किसी स्थानीय निवासी के घर आए और वहां उन्‍होंने खाना खाया। बीते 4 दिनों से सेना और पुलिस इलाके में छानबीन में जुटी हुई थी। इसके बाद मंगलवार को घेराबंदी करते हुए सेना और पुलिस ने कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यहां बुधवार सुबह से मुठभेड़ जारी है।

Deepfake Tech : फेक अकाउंट और डीपफेक फोटो से परेशान हुईं सारा तेंदुलकर, इंस्टा पोस्ट से शेयर किया दर्द

मुंबई। भारत रत्न और देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर एक्स पर उनके नाम का फेक अकाउंट इस्तेमाल करने और डीपफेक फोटो शेयर करने वाले पर जमकर गुस्सा उतारा। पिछले कुछ समय से सारा क्रिकेट मैच देखने के लिए स्टेडियम में जाती रही हैं और काफी चर्चाओं में भी रहीं। हाल में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी वह भारत के मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहीं। पिछले कुछ समय से सारा का नाम शुभमन गिल से जोड़ा जा रहा है और हाल में गिल के साथ उनकी डीपफेक फोटो भी वायरल हुई थी, जिससे सारा परेशान नजर आईं।

सारा तेंदुलकर ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लिखा, सोशल मीडिया खुशी, दुखी और दैनिक गतिविधियां शेयर करने के लिए बेहद शानदार जगह है। लेकिन तकनीकी का गलत इस्तेमाल देखना चिंताजनक है, यह इंटरनेट की वास्तविकता को दूर ले जाता है। मैंने अपनी कुछ डीपफेक तस्वीरें देखीं जो वास्तविकता से बहुत दूर हैं।

सारा तेंदुलकर ने कहा कि एक्स (ट्विटर) पर उनका कोई अकाउंट नहीं है, लेकिन कोई उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है। पिछले कुछ महीने से एक्स पर सारा के नाम का अकाउंट काफी एक्टिव है और उस पर सारा की जिंदगी से जुड़ी कई अहम जानकारियां शेयर की जा रही हैं। सारा ने कहा, एक्स पर @SaraTendulkar_ के नाम का पैरोडी अकाउंट है। लेकिन वह मुझे दिखाने की कोशिश कर रहा है और गुमराह करने के इरादे से बनाया गया है। मेरा एक्स पर अकाउंट नहीं है और उम्मीद है कि इस पर गौर करेगा। इस अकाउंट को हटाया जाएगा। हालांकि बाद में उन्होंने इस इंस्टा स्टोरी को हटा दिया।

IPL 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ गौतम गंभीर फिर से घर लौटे, अब केकेआर के बने मेंटर

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर (मार्गदर्शक) पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वह इसी पद पर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से जुड़ गये हैं। केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में ही 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। गम्भीर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार को डाली गयी पोस्ट में कहा, ”मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं। मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।”

वर्ष 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स से बतौर मार्गदर्शक जुड़े गम्भीर ने एक अन्य पोस्ट में अब कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने का भी ऐलान किया। केकेआर ने अपने आधिकारिक हैंडल पर इसकी पुष्टि की है। केकेआर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”घर में आपका स्वागत है, मेंटर गौतम गम्भीर।” टीम ने अपने आधिकारिक वेब पेज पर की गयी पोस्ट में कहा, ”केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने आज (बुधवार, 22 नवंबर) घोषणा की कि गौतम गम्भीर केकेआर में मेंटर के रूप में लौटेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर काम करेंगे। वर्ष 2011-17 तक गम्भीर का केकेआर के साथ पिछला जुड़ाव ऐतिहासिक था। इस दौरान टीम ने दो बार खिताब जीता, पांच बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची।”

Kolkata: Supporters of the Indian team wave the national flag during a practice session ahead of the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and South Africa, at Eden Gardens, in Kolkata, Saturday, Nov. 4, 2023. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI11_04_2023_000525B)

गम्भीर ने एक्स पर एलएसजी को अपने विदाई संदेश में कहा, ”मैं संजीव गोयनका को उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और मेरे सभी लक्ष्यों को हासिल करने में बेहतरीन सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह टीम भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देगी और लखनऊ सुपरजायंट्स के हर एक प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी। एसजी ब्रिगेड को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

गम्भीर वर्ष 2012 से 2014 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके हैं और उनकी अगुवाई में केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। केकेआर ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर गम्भीर ने कोलकाता की फ्रेंचाइजी में वापसी पर एक अन्य संदेश में कहा, ”मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं मगर यह अलग है। मैं वहीं पर वापस आ गया हूं जहां से सब शुरू हुआ था। अब मैं एक बार फिर की बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरा गला रुंधा है और दिल में आग है। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं सिटी ऑफ जॉय में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं। मैं भूखा हूं। मैं 23वें नंबर का खिलाड़ी हूं। आमी केकेआर।”

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ