Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 530

RSS On Reservation : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विवाद के बीच किया आरक्षण का समर्थन,कही ये बड़ी बात,जानिए क्या कहा ?

हैदराबाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि संघ परिवार ने कुछ समूहों को आरक्षण देने का कभी विरोध नहीं किया है.एक शैक्षणिक संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि संघ का मानना है कि आरक्षण तब तक दिया जाना चाहिए जब तक कि इसकी जरूरत है.

गौरतलब है कि आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच छिड़े वाकयुद्ध के बाद भागवत ने यह टिप्पणी की है. RSS प्रमुख भागवत ने पिछले साल नागपुर में कहा था कि जब तक समाज में भेदभाव है तब तक आरक्षण दिया जाना चाहिए.उन्होंने कहा था कि भेदभाव समाज में व्याप्त है, भले ही यह दिखाई नहीं देता हो.

Sahil Khan News : महादेव बेटिंग एप केस में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई,एक्टर साहिल खान को हिरासत में लिया,जानें क्या है पूरा मामला ?

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है.15 हजार करोड़ के इस घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में अभिनेता साहिल खान हिरासत में लिए गए हैं.बीते गुरुवार को SIT ने मामले में उनसे 6 घंटे की पूछताछ भी की थी. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की SIT ने साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में लिया है.एक्टर का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

जानकारी के मुताबिक साहिल खान द लायन बुक एप नाम के एक सट्टेबाजी एप से जुड़े थे जो कि महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का ही हिस्सा है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने साहिल से पूछताछ भी की थी. मुंबई के माटुंगा पुलिस मेहादेव बेटिंग ऐप केस की जांच में साहिल खान का नाम सामने आया था. साहिल ने जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया था लेकिन कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली थी.

कौन है साहिल खान ?

अगर साहिल खान की बात की जाए तो वो एक बॉलीवुड एक्टर हैं.अभिनय के साथ-साथ वो अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं.उनकी फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने ‘Excuse Me’ और स्टाइल जैसी फिल्मों में काम किया है.वो अलग बात है की वो फिल्मों में ज्यादा सफल साबित नहीं हुए.वो डिवाइन न्यूट्रिशन नाम की एक कंपनी भी चलाते हैं और फिटनेस सप्लिमेंट्स बेचते हैं .

15 हजार करोड़ रुपए का घोटाला

पुलिस द्वारा इस मामले में दर्ज FIR के अनुसार, यह घोटाला करीब 15,000 करोड़ रुपए का है.पुलिस ने बताया कि खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच जारी है जिसके तहत उनके बैंक खातों, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच की जा रही है.

Lok Sabha Election 2024 : ओडिशा में जेपी नड्डा और राहुल गांधी भरेंगे हुंकार,आज करेंगे कई चुनावी रैलियां,जानिए पूरा शेड्यूल

भुवनेश्वर,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा रविवार को ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पार्टी के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि राहुल गांधी का दोपहर करीब 1 बजे कटक जिले के सलीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने और ‘उत्कल गौरव’ मधुसूदन दास को श्रद्धांजलि देने के लिए सत्याभामापुर जाने का कार्यक्रम है.उन्होंने बताया कि 4 लोकसभा क्षेत्रों कटक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर और जगतसिंहपुर के लोग राहुल गांधी की रैली में भाग लेंगे.

जेपी नड्डा का ये रहेगा कार्यक्रम

वहीं, भाजपा प्रवक्ता गोलक नायक ने बताया कि नड्डा का शाम 4.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचने और करीब 5.30 बजे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंबापुआ इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.वह बरहामपुर में 3 लोकसभा क्षेत्रों बरहामपुर, कोरापुट और नबरंगपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ‘‘विस्तृत बातचीत’’ भी करेंगे.

पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

पुलिस ने भुवनेश्वर में दोनों नेताओं के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं.दोनों बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से अपने-अपने गंतव्यों तक जाएंगे.

Arvinder Singh Lovely Resigns : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका,दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा,जानिए क्या रही वजह ?

नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शनिवार को लिखे पत्र में लवली ने कहा कि वह पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहने में असमर्थ हैं.लवली ने पिछले साल अगस्त में अध्यक्ष पद संभाला था.

अरविंदर सिंह लवली ने पत्र में क्या लिखा ?

अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में लिखा- “दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी.इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.

पत्र में आगे लिखा है कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया.मैंने पिछले 7-8 महीने में पार्टी को फिर स्थापित करने की पुरजोर कोशिश की.ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी फिर से उसी स्थिति में पहुंच जाए जैसे कभी थी.उन्होंने पत्र में लिखा कि जब मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी तो उस समय पार्टी इकाई किस स्थिति में थी.यह सबको पता है.

उन्होंने पत्र में आरोप लगाते हुए कहा, जब मुझे दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तब भी मुझे किसी भी सीनियर को नियुक्त करने की इजाजत नहीं थी.दिल्ली के प्रभारी सर्वसम्मत फैसलों पर भी रोक लगा देते थे. मैंने एक अनुभवि नेता को मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त करने की अपील की लेकिन दिल्ली के प्रभारी नहीं माने.

ATS और NCB की गुजरात,राजस्थान में छापेमारी,230 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

अहमदाबाद, गुजरात और राजस्थान में नशीले पदार्थ बनाने वाली चार इकाइयों पर छापेमारी के दौरान 230 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त की गई है और इस संबंध में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि एटीएस को गोपनीय सूचना मिली थी कि अहमदाबाद निवासी मनोहरलाल एनानी और राजस्थान के कुलदीपसिंह राजपुरोहित ने मेफेड्रोन बनाने वाली इकाइयां स्थापित की हैं, जिसके बाद गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को छापेमारी की.

सिरोही और जोधपुर स्थित इकाईयों में छापेमारी

ATS की एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि एनानी और राजपुरोहित के साथ-साथ उनके सहयोगियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई, जिसके बाद राजस्थान के सिरोही और जोधपुर में स्थित इकाइयों और गुजरात में गांधीनगर के पिपलाज गांव और अमरेली जिले के भक्तिनगर औद्योगिक क्षेत्र में छापे मारे गए.”एटीएस ने 22.028 किलोग्राम (ठोस) मेफेड्रोन और 124 किलोग्राम तरल मेफेड्रोन बरामद की जिसकी कुल कीमत 230 करोड़ रुपये है.राजपुरोहित को गांधीनगर में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया और एनानी को सिरोही से पकड़ा गया.”

जांच के अनुसार, राजस्थान स्थित एक औद्योगिक इकाई में मेफेड्रोन के उत्पादन में संलिप्तता के मामले में 2015 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा पकड़े जाने के बाद एनानी 7 साल तक जेल में रहा था.आरोपी वलसाड जिले के वापी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से कच्चा माल खरीद रहे थे.इसमें कहा गया, ‘‘यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि वे नशीले पदार्थ का उत्पादन कब से कर रहे थे, क्या उन्होंने इसे पहले बेचा था और पूरे गिरोह में कौन-कौन शामिल है.’’

मतदान केंद्र पर शेरगढ़ से भाजपा विधायक ने की बदसलूकी, ड्यूटी पर तैनात जवानों और कर्मचारियों को धमकाया

जोधपुर में मतदान के दौरान शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। वोट देने पहुंचे भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने पोलिंग बूथ के अंदर मतदान कर्मचारियों को धमका दिया। वे धमकाकर बीएलओ को बाहर आने को कहते हैं। उन्होंने BSF जवान को देख लेने की धमकी दी और कहा- बन्दूक मत दिखाना। उन्होंने BSF जवान पर मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप भी लगाया। मामला शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नाथडाऊ गांव स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। सोशल मीडिया पर विधायक के धमकाने का वीडियो वायरल है।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में भाजपा विधायक बाबू सिंह BSF के जवान को बोलते नजर आ रहे हैं-

बंदूक किसको बता रहा है, बंदूक मत बता हमको, कभी से बंदूक बता रहा है। आईडी देखने का अधिकार किसने दिया तुझे।

इस पर जवान बोलता है- मैंने कोई आईडी नहीं देखी। इसके बाद बाबू सिंह बूथ की तरफ बढ़ जाते हैं। यहां वोटिंग रूम में पहुंच कर मतदान कर्मचारी को बाहर आने के लिए कहते हैं।

वोटिंग रूम में प्रवेश कर बाबू सिंह पीआरओ बालू सिंह खींची से कहते हैं- आप यहां बैठे हो ऐसे कैसे चलेगा। इसके बाद पीठासीन अधिकारी से कहते हैं- वोट देने से क्यों रोक रहे हो।

BLO कहता है- बिना आईडी के वोट कैसे देने दें।

इस पर बाबू सिंह भड़क गए और बोले- नाम क्या है?

इस पर अधिकारी बोला- नाम की क्या आवश्यकता है सर।

बाबूसिंह जोर से कहते हैं- आपका नाम बोलिए।

अधिकारी कहता है- इस तरह बदतमीजी से क्यों बात कर रहे हो।

इस पर बाबू सिंह 2 से 3 बार चिल्ला कर चुप रहने को कहते हैं।

विधायक ने लगाए आरोप
विधायक बाबू सिंह ने कहा कि बूथ पर मौजूद मतदाताओं का कहना था कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा। मतदाताओं ने पुलिस और BSF जवानों पर आरोप लगाया कि आधार कार्ड चेक कर बिना वोट दिए ही वापस भेज रहे थे। वोटर्स की इस शिकायत पर बाबू सिंह वहां तैनात बीएसएफ के जवान पर भड़क गए थे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने गन तान दी थी। इसकी शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों से की थी। उन्होंने बताया कि मेरे बूथ से जाने के बाद वहां से जवान को ड्यूटी से हटाया गया था।

रांची में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 16 बच्चे घायल, अभिभावकों ने लगाया ये आरोप

रांची में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क हादसे में स्कूल बस पलट जाने से 15 बच्चे घायल हो गए। यह घटना मंदार के सेंट मारिया स्कूल के पास हुई। बताया जा रहा है कि स्कूल बस में कुल 30 बच्चे सवार थे। घायल बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंदार पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि बस हादसे में करीब 15 बच्चे घायल हो गए। सभी का पास के मिशन अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बच्चे के सिर में चोट लगी है और उसका सीटी स्कैन किया जा रहा है।

वहीं, इस घटना को लेकर बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि बस तेज रफ्तार में थी और दुर्घटना के वक्त ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था। इस वजह से बस हादसे का शिकार हुई। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि आज बस 45 मिनट लेट आई थी। ऐसे में समय की भरपाई के लिए ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। साथ ही वह फोन पर किसी से बात भी कर रहा था।

अब इस घटना के बाद से पुलिस एक्टिव है और मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार हो गया है। आरोपित बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ का एक और वीडियो आया सामने, बीच सड़क हुई हाथापाई, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की और कुछ लोगों के बीच जुबानी जंग चल रही है। यह लड़की कोई और नहीं बल्कि दिल्ली में वड़ा पाव बेचने वाली ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका गेरा दीक्षित है। सोशल मीडिया पर इस लड़की की अपनी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में उसके एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, जिसमें वो रो-रोकर वड़ा पाव बेचती नजर आई थी। ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसमें देखा गया कि लोग यहां से वड़ा पाव खाने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए। अब इस लड़की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़ाई -झगड़ा और हाथापाई करती दिखाई दे रही है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठी इस वायरल गर्ल की मां को लोगों से लड़ते-झगड़ते हुए और लड़ाई की रिकॉर्डिंग कर रहे लोगों पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। हंगामे के दौरान वह भीड़ को अपशब्द भी कहने का प्रयास करती है। फिर कुछ ही देर बाद वह घटनास्थल से भाग जाती है, लेकिन इसके बाद आगे का नजारा और भी डरावना जब हो जाता है जब ‘वड़ा पाव गर्ल’ एक महिला के साथ मारपीट की कोशिश करती नजर आती है। दोनों ही आक्रामक रूप से एक दूसरे पर चिल्ला रहे थे। हालांकि इस बीच कुछ लोग बीच-बचाव करने आ जाते हैं और दोनों को एक दूसरे से दूर कर देते हैं।

हालांकि यह झगड़ा क्यों हो रहा था, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है और ना ही ये पता चल पाया है कि लड़ाई में शामिल किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई है या नहीं, पर झगड़े का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर बवाल मचा रहा है। करीब दो मिनट के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।

बेयरस्टो के तूफान में उड़ी KKR, पंजाब किंग्स ने T20 इत‍िहास में पहली बार दिखाया जलवा, 42 छक्कों के साथ बने और भी कई रिकॉर्ड

IPL के 17वें सीजन के 26 अप्रैल को हुए 42वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हरा दिया। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में KKR ने PBKS को जीत के लिए 262 रनों का टारगेट दिया था, जिसे PBKS 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। T20 क्रिकेट और IPL के इतिहास का ये सबसे सफल रनचेज रहा। मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की यह 9 मैचों में तीसरी जीत रही वहीं KKR की आठ मैचों में यह तीसरी हार रही।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 6 विकेट पर 261 रन बनाए। कोलकाता के लिए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। साल्ट ने इस दौरान 6 छक्के और 6 चौके लगाए। वहीं सुनील नरेन ने 71 रन बनाए। नरेन ने 32 गेंदों की पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े। नरेन-साल्ट ने मिलकर 10.2 ओवरों में 138 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। वेंकटेश अय्यर ने भी 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 24 और श्रेयस अय्यर ने 28 रनों की तूफानी पारियां खेलीं। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Kolkata: Punjab Kings’ Jonny Bairstow celebrates after winning the Indian Premier League (IPL) 2024 cricket match between Kolkata Knight Riders and Punjab Kings, at the Eden Gardens, in Kolkata, Friday, April 26, 2024. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI04_26_2024_000533B)

बेयरस्टो रहे जीत के हीरो

पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो रहे। बेयरस्टो ने 48 गेदों पर नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। शशांक सिंह ने भी महज 28 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली। शशांक ने अपनी पारी में 8 छक्के और 2 चौके लगाए। ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ प्रभसिमरन सिंह ने महज 20 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। प्रभसिमरन और बेयस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 93 रनों की साझेदारी हुई, जिसने पंजाब को मोमेंटम प्रदान किया।

पंजाब किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (262/2, 18.4 ओवर)

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
प्रभसिमरन सिंह54रनआउट1-93
रिली रोसो26सुनील नरेन2-178

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
सुनील नरेन71राहुल चाहर1-138
फिल साल्ट75सैम करन2-163
आंद्रे रसेल24अर्शदीप सिंह3-203
श्रेयस अय्यर28अर्शदीप सिंह4-246
रिंकू सिंह5हर्षल पटेल5-253
वेंकटेश अय्यर39रनआउट6-261
Kolkata: Kolkata Knight Riders’ supporters wave a large banner during an Indian Premier League (IPL) 2024 cricket match between Kolkata Knight Riders and Punjab Kings, at the Eden Gardens, in Kolkata, Friday, April 26, 2024. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI04_26_2024_000405B)

मैच में बने कई रिकॉर्ड

KKR और पंजाब किंग्स के बीच इस मैच में आईपीएल के साथ, टी20 इत‍िहास का सबसे बड़ा रनचेज हुआ। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ा, ज‍िसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अब आपको बताते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में कई रिकॉर्ड बने, आइए इस पर नजर डालते हैं।

सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड 
KKR और पंजाब किंग्स के बीच मैच में 42 छक्के लगे, जो किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा हैं। इसने पिछले महीने हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस; और पिछले हफ्ते बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में लगे कुल 38 छक्कों को पीछे छोड़ दिया।

टी20 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के 
पंजाब किंग्स ने KKR के खिलाफ रनचेज करते हुए कुल 24 छक्के लगाए, जो पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ नेपाल के 26 छक्कों के बाद टी20 में किसी टीम द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे अधिक छक्के हैं। किंग्स के 24 छक्के किसी आईपीएल मैच में किसी एक टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं, जिसने पिछले सप्ताह RCB और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ SRH के 22 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टी20 का दूसरा बड़ा एग्रीगेट 
शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में KKR और PBKS द्वारा बनाए गए कुल 523 रन बेंगलुरु में RCB और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में 15 अप्रैल 2024 को बनाए गए 549 रनों के बाद टी20 में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा मैच स्कोर है। 27 मार्च 2024 को मुंबई और एसआरएच के मैच में भी दोनों टीमों का मिलाकर स्कोर 523 रन था। 

किसी एक आईपीएल में पहली बार ओपनर्स ने किया ऐसा 
KKR और पंजाब के बीच मैच में पचास से अधिक स्कोर वाले 4 ओपनर फिल साल्ट (75), सुनील नरेन (71), प्रभसिमरन सिंह (54) और जॉनी बेयरस्टो (108 नॉट आउट) रहे। किसी आईपीएल मैच में सभी चार ओपनर बल्लेबाजों द्वारा 50 से अधिक रन बनाने का यह पहला उदाहरण रहा। पुरुषों के टी20 में ग्यारहवीं बार ऐसा हुआ है. वहीं सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 308 रन भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा हैं। 

पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे सबसे बड़ा सफल रनचेज
262 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
259 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
253 – मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
244 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018
243 – बुल्गारिया बनाम सर्बिया, सोफिया, 2022
243 – मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी, रावलपिंडी, पीएसएल 2023

आईपीएल में सबसे सफल रनचेज 
262 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
219 – मुंबई इंड‍ियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021

पुरुषों के टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के
42 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 2024
38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
38 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
37 – बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वानन, शारजाह, एपीएल 2018/19
37 – एसकेएनपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019

एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक एग्रीगेट 
549 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2024
523 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
523 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024
469 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
465 – डीसी बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2024

टी20 रन-चेज में हाइएस्ट स्कोर 
262/2- पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, आईपीएल 2024
262/7- आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
259/4- दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
254/3- मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
253/8- क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी, पीएसएल 2023

आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के
24 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
22 – एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
22 – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
21 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013

IPL 2024, DC Vs MI : जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स,मुंबई इंडियंस से कल होगा मुकाबला,जानिए टीमों में कौनसे बड़े बदलाव ?

नई दिल्ली, ऋषभ पंत के शानदार फॉर्म और बेहतरीन कप्तानी से आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो उसका लक्ष्य जीत की लय को कायम रखने का होगा. दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की तो कई में शर्मनाक हार भी झेली.पिछले 4 मैचों में से 3 जीतकर हालांकि वह अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई और मुंबई को हराने पर प्लेआफ का उसका दावा पुख्ता हो जाएगा.

मुंबई के लिए एक हार भी पड़ सकती भारी

दूसरी ओर खराब शुरूआत के बाद मुंबई ने अगले 4 में से 3 मैच जीते लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 9 विकेट से हार गई.अंकतालिका में आठवें स्थान पर काबिज मुंबई के लिये अब एक हार भी भारी पड़ सकती है.

ऋषभ पंत कर रहे शानदार बल्लेबाजी

दिल्ली के लिये सबसे सकारात्मक बात कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म रही है जो मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं.विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है और बल्लेबाजी में खुलकर खेल रहे हैं .गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार को उन्होंने मैच जिताने वाली नाबाद पारी खेली.संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक और ईशान किशन से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद टी20 विश्व कप की टीम में उनका जगह बनाना तय लग रहा है .

पृथ्वी साव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

जैक फ्रेसर मैकगुर्क के रूप में दिल्ली को शीर्षक्रम का अच्छा बल्लेबाज मिला है लेकिन सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में उनकी जिम्मेदारी सिर्फ बल्लेबाजी की है.

डेविड वॉर्नर की हो सकती वापसी

पिछले मैच में डेविड वॉर्नर की जगह खेलने वाले शाई होप कोई कमाल नहीं कर सके लिहाजा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की टीम में वापसी हो सकती है. ट्रिस्टन स्टब्स प्रभावी रहे हैं जबकि गुजरात के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने वाले अक्षर पटेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.

दिल्ली के तेज गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

कुलदीप यादव और अक्षर ने स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया है लेकिन दिल्ली के तेज गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया ने 14 के आसपास के इकॉनॉमी रेट से रन दिये हैं.खलील अहमद, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा भी प्रभावी नहीं रहे हैं.

मुंबई इंडियंस ने इस सत्र में पहली जीत दिल्ली के खिलाफ ही दर्ज की थी और कप्तान हार्दिक पंड्या उसे दोहराना चाहेंगे. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि टिम डेविड, ईशान किशन और हार्दिक बड़ी पारियां नहीं खेल सके हैं.

मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ट्रंपकार्ड रहे हैं जिन्होंने छह के करीब की औसत से 13 विकेट लिये हैं. दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी ने 10 . 10 की इकॉनॉमी रेट से 12 विकेट लिये हैं .

टीमें इस प्रकार है

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप।

मैच का समय : दोपहर 3:30 पर शुरू होगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ