Saturday, July 19, 2025
Home Blog Page 528

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने पंजाब के लिए 4 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान,जानें किसे कहां से मिला टिकट ?

नई दिल्ली, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को पंजाब की 4 सीट के वास्ते उम्मीदवार घोषित किए जिनमें प्रमुख नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का है जिन्हें लुधियाना से टिकट दिया गया है.पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार,कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

पार्टी ने खदूर साहिब लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जसवीर सिंह गिल को टिकट नहीं दिया है.उनकी जगह कुलबीर सिंह जीरा को उम्मीदवार बताया गया है. पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंघला को आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट से वर्तमान सांसद मनीष तिवारी को इस बार चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है.पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा, मतगणना 4 जून को होगी.

अरिजीत सिंह ने लाइव कॉन्सर्ट के बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान से मांगी माफी,कही ये बड़ी बात,जानें वजह ?

नई दिल्ली,बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का हाल ही में दुबई में एक कॉन्सर्ट हुआ,सिंगर के इस कॉन्सर्ट में पाकिस्तान अभिनेत्री माहिरा खान भी शामिल हुई थीं और उन्होंने कहा कि भारतीय गायक को खुशी में झूमते हुए गाता देख उन्हें प्रसन्नता हुई.’तुम ही हो’, ‘राब्ता’ और ‘कबीरा’ जैसे मशूहर गानों के लिए लोकप्रियता पाने वाले अरिजीत ने रविवार को दुबई के कोका-कोला एरिना में आयोजित संगीत कार्यक्रम में ‘लाइव’ प्रस्तुति दी थी.माहिरा भी वहां मौजूद थीं.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो का एक वीडियो साझा किया.उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”किसी कलाकार को खुशी में झूमते हुए और प्यार से घिरे हुए प्रस्तुति देते हुए देखना कितना सुखद है.”

माहिरा ने कही ये बात

माहिरा ने कहा, ”लेकिन इससे भी अधिक, यह तब और सुंदर होता है जब आप एक कलाकार में विनम्रता देखते हैं.उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिला है.धन्य रहें अरिजीत सिंह. वाह!’इससे पहले कार्यक्रम के दौरान माहिरा को पहचान नहीं पाने पर माफी मांगने का अरिजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था.

माहिरा को पहचान नहीं पाए थे अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह ने कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ में माहिरा की 2017 में आई पहली बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’ का गाना ‘जालिमा’ गाते हुए उन्हें देखा, लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं पाए थे.हालांकि बाद में जब वह पाकिस्तानी अभिनेत्री को पहचान गए तो उन्होंने उनका नाम पुकारा.अरिजीत ने मंच से कहा, ”आप लोग हैरान हो जाएंगे, क्या मैं बता दूं? क्या हम उनकी ओर कैमरा कर सकते हैं? मैं इन्हें पहचानने की कोशिश कर रहा था तभी मुझे याद आया कि मैंने इनके लिए गाना गाया था.देवियो और सज्जनो माहिरा खान मेरे ठीक सामने बैठी हैं.”

अरिजीत सिंह ने मांगी माफी

उन्होंने कहा, ”सोचिए मैं उनका ही ‘जालिमा’ गाना गा रहा था और वह यहीं खड़ी थीं, लेकिन मैं उन्हें पहचान नहीं सका.मुझे माफ कीजिए.आपका बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद.”

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम ने कर दिया धमाका !, इंदौर लोकसभा सीट से नामांकन लिया वापस,भाजपा में होंगे शामिल

इंदौर (मध्यप्रदेश),पिछले 35 साल से इंदौर लोकसभा सीट पर जीत की बाट जोह रही कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए सोमवार को नामांकन वापस ले लिया.वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में औपचारिक रूप से शामिल होंगे.प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ‘‘एक्स’’ खाते पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें बम उनके साथ कार में बैठे नजर आ रहे हैं.गाड़ी में उनके साथ स्थानीय भाजपा विधायक रमेश मेंदोला भी नजर आए.मेंदोला को विजयवर्गीय का विश्वस्त माना जाता है.

कैलाश विजयवर्गीय ने दी भाजपा ज्वॉइन करने की जानकारी

विजयवर्गीय ने तस्वीर के साथ लिखा,”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है.”इस बीच, बम के पत्रकार कॉलोनी स्थित घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. उनके घर के बाहर कांग्रेस के स्थानीय नेता जुटने शुरू हो गए हैं.

अक्षय कांति बम का राजनीतिक करियर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मजबूत गढ़ कहे जाने इंदौर में कांग्रेस ने एकदम नये-नवेले चेहरे बम (45) को अपना उम्मीदवार बनाया था.बम ने अपने राजनीतिक कॅरियर में अब तक एक भी चुनाव नहीं लड़ा है. कांग्रेस ने उन्हें इंदौर से ऐसे वक्त उम्मीदवारी का मौका दिया था, जब जिले में कांग्रेस के 3 पूर्व विधायकों समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

शंकर लालवानी से होना था मुकाबला

इंदौर सीट पर बम का मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा के निवर्तमान सांसद शंकर लालवानी (62) से होना माना जा रहा था.मतदाताओं की तादाद के लिहाज से प्रदेश में सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र इंदौर में 25.13 लाख लोगों को मताधिकार हासिल है जहां भाजपा ने इस बार 8 लाख मतों के अंतर से जीत का नारा दिया है.

साउथ इंडियन बैंक और टाटा मोटर्स आए एक साथ,वाणिज्यिक वाहन ग्राहकों और डीलरशिप को फाइनेंसिंग के लिए MOU पर किए हस्ताक्षर

नई दिल्ली, टाटा मोटर्स ने अपने वाणिज्यिक वाहन ग्राहकों और डीलरशिप को वित्तपोषण समाधान प्रदान करने के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ समझौता किया है.टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (MOU) के तहत साउथ इंडियन बैंक मोटर वाहन प्रमुख के संपूर्ण वाणिज्यिक वाहन खंड के लिए वित्तपोषण समाधान पेश करेगा.

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन उपाध्यक्ष राजेश कौल ने कहा,”हमारे ग्राहकों को उनके वाणिज्यिक वाहनों के लिए वित्तपोषण समाधान तक आसान पहुंच उनके संचालन की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है. इस समझौते का लक्ष्य बेड़े मालिकों और डीलरशिप को उनके व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सशक्त बनाना है.’’

साउथ इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी.आर. शेषाद्रि ने कहा,”टाटा मोटर्स के साथ हमारा सहयोग हमें वाणिज्यिक वाहन के डीलर और ग्राहकों को निर्बाध वाहन वित्तपोषण समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाता है.”

61 घंटे बाद शुरू हुआ अभिनेता Sonu Sood का व्हाट्सएप अकाउंट,आए इतनी बड़ी संख्या में मैसेज

नई दिल्ली, अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को बताया कि वह 61 घंटे बाद अपने व्हाट्सएप अकाउंट का फिर से इस्तेमाल कर पा रहे हैं.अभिनेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बात की जानकारी दी.सूद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”आखिरकार मेरा व्हाट्सएप अकाउंट फिर से चालू हो गया.मुझे 61 घंटे में कुल 9,483 संदेश मिले हैं.धन्यवाद.

सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी ब्लॉक की जानकारी

अभिनेता सोनू सूद ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा था, ”क्या हो रहा है..व्हाट्सएप? जागो!! हजारों जरूरतमंद लोग मदद के लिए बेसब्री से संपर्क करने की कोशिश कर रहे होंगे.कृपया इस पर गौर करें.अकाउंट ब्लॉक हो गया है.”

सूद ने एक पोस्ट साझा किया था जिसमें कहा गया था कि उनके नंबर से उनका व्हाट्सएप अकाउंट नहीं खुल रहा है.उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”मेरा नंबर व्हाट्सएप पर काम नहीं कर रहा है.मुझे कई बार इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.मुझे लगता है कि आप लोगों के लिए अपनी सेवाओं को उन्नत करने का समय आ गया है.”

Hassan Sex Scandal : पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे और पोते के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में FIR दर्ज,महिला कुक ने जान को बताया खतरा,जानिएं क्या है पूरा मामला ?

हासन (कर्नाटक), कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ रविवार को यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. बता दें कि उनके घर काम कर चुकी एक कुक ने इस मामले में कर्नाटक की हासन के होलेनरासीपुर थाने में केस दर्ज कराया है.कर्नाटक सरकार ने JDS के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवेगौड़ा के पोते एवं हासन से सांसद प्रज्वला रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित सैक्स स्कैंडल की जांच के लिए SIT का गठन किया है,एच.डी. रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा के बेटे हैं. प्रज्वल रेवन्ना हासन से मौजूदा सांसद हैं. 33 वर्षीय प्रज्वल हासन लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.

महिला कुक की शिकायत पर मामला दर्ज

रेवन्ना की घरेलू सहायिका की शिकायत के आधार पर जिले के होलेनरासीपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.शिकायतकर्ता ने कहा कि वह रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि काम शुरू करने के 4 महीने बाद रेवन्ना उनका यौन उत्पीड़न करने लगे जबकि प्रज्वल उनकी बेटी को वीडियो कॉल करके ‘‘अश्लील बातें’’ करते थे.शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ-साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जान को भी खतरा है.

SIT करेगी मामले की जांच

कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार ने इस पूरे मामले की SIT जांच के आदेश दिए हैं.SIT गठित करने का निर्णय राज्य महिला आयोग द्वारा सिद्धारमैया सरकार को कार्रवाई करने की सिफारिश के बाद आया.मुख्यमंत्री ने कहा, हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं, जहां ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है.

Share Market Today : घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, Sensex में 411 अंक की उछाल,Nifty में 94 अंक की बढ़त,जानिए किन शेयरों में हुआ फायदा ?

मुंबई, घरेलू सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. BSE का 30 शेयर वाला Sensex शुरुआती कारोबार में 411.15 अंक उछलकर 74,141.31 अंक पर पहुंच गया,NSE निफ्टी 94.2 अंक चढ़कर 22,514.15 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध आईसीआईसीआई बैंक में शेयर में करीब 2 प्रतिशत की तेजी आई. इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयरों को भी फायदा हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे.अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,408.88 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

Srinivas Prasad Death : भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीनिवास प्रसाद का निधन,76 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस,पीएम मोदी ने जताया शोक

बेंगलुरु, कर्नाटक के चामराजनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद का सोमवार को निधन हो गया.उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. प्रसाद का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और आज सुबह तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली.वह 76 वर्ष के थे.प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी और 3 बेटियां हैं.

18 मार्च को लिया था राजनीति से संन्यास

प्रसाद चामराजनगर से 6 बार सांसद और मैसूरु जिले के नंजनगुड से 2 बार विधायक चुने गए. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे.प्रसाद ने इस साल 18 मार्च को चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी.उन्होंने पहली बार 1974 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा था.वह 1976 में तत्कालीन जनता पार्टी से जुड़े और 1979 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. भाजपा में शामिल होने से पहले वह जनता दल (सेक्युलर), जनता दल (यूनाइटेड) और समता पार्टी में भी रहे थे.

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रहे थे मंत्री

प्रसाद ने 1999 से 2004 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रसाद 2013 में विधायक चुने गए और सिद्धरमैया सरकार में उन्होंने राजस्व और धार्मिक बंदोबस्ती मंत्री का पद संभाला.

प्रसाद ने 2016 में कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और फिर से भाजपा में शामिल हो गए.उन्होंने 2017 में भाजपा के टिकट पर नंजनगुड उपचुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. इसके बाद वह 2019 में चामराजनगर से लोकसभा चुनाव में विजयी रहे थे.

पीएम मोदी ने निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं वरिष्ठ नेता और चामराजनगर से सांसद वी. श्रीनिवास प्रसाद के निधन से अत्यंत दुखी हूं. वह सामाजिक न्याय के पैरोकार थे और उन्होंने अपना जीवन गरीबों, वंचितों और दलितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया.मोदी ने प्रसाद के परिजनों और समर्थकों के प्रति शोक-संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि वह सामुदायिक सेवा के अनेक कार्यों के लिए बहुत लोकप्रिय थे.”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने उनके निधन पर दुख जताते हुए उन्हें उत्पीड़ित दलितों के लिए एक मजबूत आवाज बताया.उन्होंने कहा, ”अन्याय और असमानता के खिलाफ संघर्ष करने वाले नेता का जाना राज्य में सामाजिक न्याय के राजनीतिक संघर्ष के लिए एक बड़ा झटका है.”

मुख्यमंत्री ने कहा, ”वह एक प्रगतिशील सोच वाले नेता थे. हमने पुराने मैसूरु क्षेत्र में लंबे समय तक अलग-अलग पार्टियों में काम किया, लेकिन एक-दूसरे के साथ हमारे अच्छे संबंध थे.हाल ही में जब मैं उनसे मिला तो हमारी पुरानी यादें ताजा हो गईं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि प्रसाद हमें इतनी जल्दी छोड़ कर चले जाएंगे.”

पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने जताया दुख

भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने भी प्रसाद के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ”’मैं उनसे कुछ दिन पहले ही मिला था और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं.उनकी पहचान एक प्रभावशाली दलित नेता के रूप में थी जिन्होंने राज्य और देश की राजनीति में अपनी पहचान बनाई थी.”

Accident News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा,8 लोगों की मौत,23 अन्य घायल,जानें हादसे से जुड़ा अपडेट

बेमेतरा, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सड़क दुर्घटना में 5 महिलाओं और 3 बच्चों की मौत हो गई है और 23 अन्य लोग घायल हो गए हैं.पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कठिया गांव के पास एक पिकअप वाहन रविवार रात एक अन्य मालवाहक वाहन से टकरा गया जिसके कारण 8 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य लोग घायल हो गए.उन्होंने बताया कि मृतकों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कैसे हुआ हादसा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पथर्रा गांव के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने तिरैया गांव गए थे और रविवार रात जब वे लौट रहे थे तभी पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े एक छोटे ट्रक से टकरा गया. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिनकी पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अग्निया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (पांच), रिकेश निषाद (छह) और ट्विंकल निषाद (छह) के रूप में की गई है.उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 23 अन्य लोग घायल हो गए.

4 गंभीर घायल एम्स रायपुर रैफर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शवों एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.उन्होंने बताया कि घायलों को 2 अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उनमें से 4 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में भेजा गया है.अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

Rajasthan में 4 लोकसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान,18-19 वर्ष आयु वर्ग के करीब इतने मतदाताओं ने डाला वोट,जानें किन 5 विधानसभा क्षेत्र में हुआ 90 % से अधिक मतदान ?

जयपुर, राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत पंजीकृत हुए 18-19 वर्ष आयु के कुल 16,64,845 नये मतदाताओं में से 9,91,505 ने मतदान किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने एक बयान में बताया कि इस आयु वर्ग के लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में कम है.गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 18-19 वर्ष आयु के कुल पंजीकृत 13,82,834 नये मतदाताओं में से 10,60,637 यानी 76.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

4 लोकसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान

गुप्ता ने बताया कि 2019 के चुनावों की तुलना में 4 लोकसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.साल 2019 में बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में 66.43 फीसदी मतदान हुआ था जो कि इस बार 74.59 फीसदी रहा.उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 की तुलना में इस वर्ष कोटा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 67.95 प्रतिशत से बढ़कर 73.39 प्रतिशत,अलवर में 54.41 प्रतिशत से बढ़कर 55.08 प्रतिशत और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 61.48 प्रतिशत से बढ़कर 62.01 प्रतिशत हो गया है.सबसे अधिक 8.16 प्रतिशत की वृद्धि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में हुई है.कोटा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 5.44 फीसदी बढ़ा है.

5 विधानसभा क्षेत्र में 90 फीसदी से अधिक मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के 92 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नये मतदाताओं के औसत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है.उन्होंने बताया कि इसके अलावा 5 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ.उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में 99.37 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 95.81 प्रतिशत और घाटोल विधानसभा क्षेत्र में 91.08 प्रतिशत मतदान हुआ है.जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में 97.62 प्रतिशत और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 96.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ