Sunday, July 6, 2025
Home Blog Page 500

Guangdong Highway collapse : दक्षिणी चीन में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा,हाईवे ढहने से बने गड्ढे में गिरी 18 कारें,19 लोगों की मौत, 30 घायल

बीजिंग, दक्षिण चीन में एक राजमार्ग का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई.स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिन से इलाके में भारी बारिश होने के कारण यह हादसा हुआ.

हाईवे ढहने से बने गहरे गड्ढे में गिरी 18 कारें

ग्वांगदोंग प्रांत के मीझोऊ शहर में अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि राजमार्ग का 17.9 मीटर लंबा बड़ा हिस्सा ढह जाने से बने गहरे गड्ढे में 18 कारें गिर गईं.घटना देर रात करीब 2 बजे की है.

30 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

घटना से कुछ समय पहले ही उस मार्ग से गुजरे चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने जोरदार आवाज सुनी और कई मीटर गहरा गड्ढा देखा.सरकार के स्वामित्व वाले प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने बताया कि बचावकर्मियों ने 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Australia Squad T20 World Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मार्श को बनाया कप्तान, स्मिथ,मैकगुर्क को नही मिली जगह,जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका ?

मेलबर्न, हरफनमौला मिचेल मार्श को टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का कप्तान चुना गया जबकि अनुभवी स्टीव स्मिथ और युवा जैक फ्रेसर मैकगुर्क को टीम में जगह नहीं मिली है. यह एक दशक में पहली बार है कि पूर्व कप्तान और आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक स्मिथ को विश्व कप टीम से बाहर रखा गया है.चयनकर्ताओं ने ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर और मार्श पर भरोसा जताया है.IPL में किसी टीम के साथ करार नहीं होने से भी स्मिथ को नुकसान हुआ.

स्टीव स्मिथ,जैक फ्रेसर मैकगुर्क को नहीं मिली जगह

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में शुमार स्मिथ ने 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 125 . 45 की स्ट्राइक रेट से 1094 रन बनाए हैं.वहीं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये 5 मैचों में 237 . 50 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बना चुके मैकगुर्क का दावा भी पुख्ता था लेकिन चयनकर्ताओं ने कैमरन ग्रीन और जोश इंगलिस को चुना.टीमों के पास 25 मई तक बदलाव का मौका होगा जिसके बाद ICC इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी लेनी होगी .

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श ( कप्तान ), एश्टोन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जम्पा .

Toyota April Sales : टोयोटा की कारों की बिक्री अप्रैल में 32 प्रतिशत बढ़ी,20,494 यूनिट्स बेची

नई दिल्ली, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक बिक्री सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई हो गई. कंपनी ने अप्रैल 2023 में 15,510 इकाई बेची थी.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक बयान में कहा कि परिचालन क्षमता, उत्पादकता और सुरक्षा को बनाए रखने के वास्ते मशीनरी और उपकरणों के रखरखाव के लिए 6 अप्रैल से एक सप्ताह के रखरखाव बंद के बावजूद वृद्धि गति बरकरार रही.

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 18,700 इकाई रही, जबकि निर्यात कुल 1,794 इकाई रहा.टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा,”हमारी उत्पाद रणनीति विविध खंड के दम पर बाजार के साथ मजबूत संबंध को दर्शाती है.”

Hardik Pandya fined : लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, BCCI ने ठोका भारी भरकम जुर्माना,हार्दिक पंड्या पर मंडराया बैन का खतरा, जानें वजह

लखनऊ, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दूसरी बार टीम की ओवरगति धीमी रहने के कारण 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है .

इंपैक्ट खिलाड़ी समेत बाकी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपये या मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया.मुंबई को लखनऊ ने 4 विकेट से हराया.

IPL ने बयान में क्या कहा ?

आईपीएल ने एक बयान में कहा” मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के 48वें मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना लगाया गया है.”इसमें कहा गया ,”यह इस सत्र में धीमी ओवर गति संबंधित टीम का दूसरा अपराध था तो पंड्या पर 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.बाकी सदस्यों पर छह छह लाख रूपये या मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है.”

हार्दिक पंडया पर लग सकता है बैन

हार्दिक पंड्या के लिए अब मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है.हार्दिक की कप्तानी में अगर मुंबई इंडियंस की टीम अगर तीसरी बार यह अपराध करती है तो कप्‍तान हार्दिक पांड्या को एक मैच से सस्पेंड होना पड़ेगा.

Delhi-Noida School Bomb Threat : दिल्ली-NCR के 80 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी,मामले पर गृह मंत्रालय का आया बड़ा बयान,कही ये बात,जानें क्या कहा ?

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के स्कूलों में बम रखे होने की धमकी को अफवाह बताया और लोगों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.मंत्रालय ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार जरूरी कदम उठा रही हैं.

गृह मंत्रालय ने मामले पर क्या कहा ?

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ”घबराने की कोई जरूरत नहीं है.ई-मेल से दी गई बम की धमकी अफवाह लगती है.दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कदम उठा रही हैं.

दिल्ली,नोएडा के 80 से अधिक स्कूलों को मिला ई-मेल

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोस के नोएडा शहर में 80 से अधिक स्कूलों को बुधवार को सुबह उनके परिसर में बम रखे होने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.ई-मेल के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया और सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया.

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा ?

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले.दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है.”पोस्ट में आगे कहा गया है, “कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह अफवाह है.हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें.”

‘बिग बॉस’ से चर्चित ट्रांसजेंडर प्रतिभागी तमन्ना पीठापुरम विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव,पवन कल्याण को देंगी चुनौती

विशाखापत्तनम, आंधप्रदेश विधानसभा चुनाव में पीठापुरम सीट पर ट्रांसजेंडर प्रत्याशी तमन्ना सिम्हाद्री का लक्ष्य यहां ब्राह्मण बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए वैदिक स्कूल की स्थापना करने के अलावा इस शहर को राष्ट्रीय स्तर पर आध्यात्मिक केंद्र के रूप में तब्दील करना है.

तमन्ना ने खड़ी कर दी बड़ी चुनौती

भारतीय चैतन्य युवाजन पार्टी से प्रत्याशी तमन्ना की उम्मीदवारी ने इस निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक परिदृश्य को पेचीदा बना दिया है क्योंकि उन्होंने अपने विरोधियों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी एवं जनसेना के संस्थापक पवन कल्याण एवं वाईएसआर कांग्रेस की वंगा गीता के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.

2019 में राजनीति में रखा था कदम

तमन्ना ने 2019 में मॉडलिंग छोड़कर राजनीति में कदम रखा और आंध्रप्रदेश में चुनाव लड़ने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं. उन्होंने तब मंगलगिरि से तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें पराजय मिली थी.

बिग बॉस से आई थी सुर्खियों में

तमन्ना ‘बिग बॉस’ के तेलुगु संस्करण में हिस्सा लेकर सुर्खियों में आई थीं.यह इस कार्यक्रम का तीसरा संस्करण था जो तेलुगु टीवी चैनलों पर प्रसारित हुआ था.

जब तमन्ना से पूछा गया कि क्या वह इतने ताकतवर नेताओं को चुनौती दे पाएंगी तो उन्होंने कहा,”मुझे चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपये क्यों चाहिए? मुझे घूमने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत नहीं है.मैं पैसे बांटकर वोट नहीं खरीदती. मेरा दृष्टिकोण बहुत साफ़ है. मैं घर-घर जाकर प्रचार करूंगी.लोग मेरा आदर कर रहे हैं.”

हलफनामें में दी ये जानकारी

तमन्ना के चुनाव हलफनामे के अनुसार उनके पास साढ़े सात लाख रुपये की चल संपत्ति है जिनमें स्वर्णाभूषण भी हैं.उनके इंस्टाग्राम पेज के 40000 से अधिक ‘फॉलोवर्स’ हैं.उनका फेसबुक और यूट्यूब एकाउंट भी है जहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक हैं.

उन्होंने कहा, ”यदि मैं जीत जाती हूं तो मैं पीठापुरम को राष्ट्रीय स्तर पर आध्यात्मिक केंद्र में बदलना चाहती हूं. मैं वैदिक विद्यालय स्थापित कर ब्राह्मण बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना चाहती हूं. मैं यह भी सुनिश्चित करना चाहती हूं कि सरकार एक आध्यात्मिक केंद्र के वास्ते 20 एकड़ जमीन दे.”वह इस क्षेत्र में एक सिंचाई परियोजना भी क्रियान्वित होते हुए देखना चाहेंगी ताकि साल में 2 फसलों की गांरटी सुनिश्चित हो.

Salman Khan House Firing Case : लॉरेंस बिश्नोई को कहां से मिल रहा पैसा और हथियार ? पुलिस पता लगाने में जुटी,अनमोल बिश्नोई को लेकर कही बड़ी बात

मुंबई,अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही मुंबई पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को भारत के बाहर सक्रिय देश विरोधी तत्वों से धन अथवा हथियार के रूप में किसी प्रकार की मदद तो नहीं मिली थी.

आरोपियों को 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा

मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह 2 लोगों ने गोलियां चलाई थीं.इसी अपार्टमेंट में सलमान खान रहते हैं.घटना के बाद पुलिस ने दोनों शूटर विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को गुजरात से गिरफ्तार किया था और हथियार आपूर्तिकर्ताओं सोनू कुमार चंदर बिश्नोई (37) और अनुज थापन (32) को पंजाब से गिरफ्तार किया था.मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गुप्ता, पाल और थापन को सोमवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 8 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

क्या पुर्तगाल में है अनमोल विश्नोई ?

गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई इस मामले में आरोपी हैं.माना जा रहा है कि अनमोल फिलहाल अमेरिका अथवा कनाडा में है.अनमोल ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से गोलीबारी प्रकरण की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसका ‘आईपी एड्रेस’ पुर्तगाल का मिला है.

लॉरेंस बिश्नोई को कहां से मिल रहा पैसा और हथियार ?

पुलिस ने अपनी हिरासत याचिका में कहा कि भले ही लॉरेंस बिश्नोई जेल में है लेकिन उसका आपराधिक नेटवर्क अतंरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है और वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या बिश्नोई गिरोह को भारत के बाहर देश विरोधी तत्वों से हथियार और धन के रूप में किसी प्रकार की मदद मिली है.

शूटरों को कहां से मिले हथियार ?

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस मामले में कथित शूटरों को हथियार कहां से मुहैया कराए गए थे.अधिकारी के अनुसार, जांचकर्ताओं का मानना है कि बिश्नोई गिरोह देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में आतंक पैदा करना चाहता है.

Delhi School Bomb Threat : दिल्ली के 5 स्कूलों को मिली परिसर में बम होने की धमकी,पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर,जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली,दिल्ली के 5 विद्यालयों को बुधवार सुबह परिसर में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई.

5 विद्यालयों को कराया गया खाली

उन्होंने बताया कि सभी 5 विद्यालयों को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गई,पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों को स्कूल भेजा गया है और तलाशी अभियान जारी है,

पुलिस ने मामले पर क्या कहा ?

एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ई-मेल मिला है और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है.दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ समेत सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं.

Amit Shah Edited Video Case : अमित शाह के फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कांग्रेस MLA जिग्नेश मेवाणी के PA और आप के नेता को किया गिरफ्तार

अहमदाबाद, गुजरात पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ‘फर्जी वीडियो’ साझा करने के आरोप में कांग्रेस के एक नेता और आम आदमी पार्टी (आप) के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.इस फर्जी वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाह कथित तौर पर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण अधिकारों को खत्म करने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं.

2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान बनासकांठा के पालनपुर निवासी सतीश वंसोला और दाहोद जिले के लिमखेड़ा शहर से राकेश बारिया के रूप में हुई है.

सतीश वंसोला और राकेश बारिया को लेकर दी ये जानकारी

इसमें कहा गया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वंसोला पिछले 6 वर्षों से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के निजी सहायक (पीए) के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि बारिया पिछले 4 वर्ष से आप की दाहोद इकाई के अध्यक्ष हैं.दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले वंसोला बनासकांठा जिला कांग्रेस के महासचिव भी हैं.

इन धाराओं में दर्ज किया मामला

दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (विभिन्न समूहों में वैमनस्य को बढ़ावा देना), धारा 505 (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

व्हाट्सएप पर मिला था वीडियो

पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) लवीना सिन्हा ने कहा,”दोनों आरोपियों ने अमित शाह के संपादित वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर साझा किया था. उन्हें यह वीडियो उनके व्हाट्सएप पर मिला और उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए जांच अभी भी जारी है जिसने इस वीडियो को संपादित किया था.”

कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने क्या कहा ?

वंसोला की गिरफ्तारी के बाद मेवाणी ने कहा कि बनासकांठा और पाटन लोकसभा सीटों के दलित मतदान के दौरान इस कार्रवाई को ध्यान में रखेंगे.कांग्रेस नेता मेवाणी ने कहा, ”सतीश सिर्फ मेरे पीए नहीं हैं, वह मेरे भाई जैसे हैं.भाजपा का IT सेल लंबे समय से फर्जी वीडियो फैला रहा है लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय सतीश जैसे एक आम आदमी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने गलती से यह वीडियो साझा किया था.”

Raghav Chadha की जा सकती थी आंखों की रोशनी,ब्रिटेन में हुई सर्जरी,दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी जानकारी,चुनाव प्रचार में शामिल होने पर कही ये बात

नई दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की ब्रिटेन में आंख की बड़ी सर्जरी हुई है और स्वस्थ महसूस करने पर वह लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए आएंगे.उन्होंने कहा कि सांसद को आंखों की गंभीर बीमारी हो गई थी जिससे अंधापन हो सकता था.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा कि चड्ढा आम चुनाव के लिए पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.चड्ढा पंजाब से आप के राज्यसभा सदस्य हैं और पार्टी के चुनाव प्रचार से नदारद हैं.

ब्रिटेन में हुई राघव चड्ढा की आंख की सर्जरी

भारद्वाज ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘राघव चड्ढा की ब्रिटेन में आंख की बड़ी सर्जरी हुई है.बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर थी और अंधेपन की आशंका थी.जैसे ही वह ठीक हो जाएंगे,वह भारत वापस आएंगे और हमारे साथ चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.”चड्ढा के चुनाव प्रचार में शामिल होने के सवाल पर मान ने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से प्रचार करेंगे.’’

हर कोई निभा रहा अपनी जिम्मेदारी : भगवंत मान

तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मान ने कहा,”(क्रिकेट में) 11 खिलाड़ी होते हैं.फिर कोचिंग स्टाफ, नेट्स पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले लोग और 4 अतिरिक्त खिलाड़ी होते हैं.हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.”उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संगठन है और जिसे भी काम दिया जाएगा, वह करेगा.4 जून को आप मजबूत राजनीतिक ताकत के रूप में उभरेगी.”

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ