Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 479

Kota Student Kidnap: MP की छात्रा के कोटा से अपहरण मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,सामने आई पूरी कहानी,जानें पुलिस ने क्या बताया ?

कोटा (राजस्थान), मध्य प्रदेश की एक छात्रा ने मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस जाने के वास्ते कथित तौर पर 30 लाख रुपये एकत्रित करने के लिए कोटा में अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी.पुलिस ने बुधवार को बताया कि काव्या धाकड़ ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपने झूठे अपहरण के पीछे की मंशा का खुलासा किया.उसे और उसके दोस्त हर्षित को मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को इंदौर से यहां लाया गया.

पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को पता लगाया कि 15 से अधिक दिनों से लापता दोनों लोगों इंदौर में हैं और उसने उन्हें राजस्थान पुलिस को सौंप दिया. मध्य प्रदेश की शिवपुरी निवासी काव्या ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखकर अपने अपहरण की साजिश रची.पुलिस ने बताया कि काव्या के पिता रघुवीर धाकड़ ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए 18 मार्च को यहां विज्ञान नगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई.

पुलिस ने बताया कैसे रची अपहरण की झूठी साजिश

कोटा (सिटी) की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि काव्या अपनी मां के साथ दो अगस्त 2023 को कोटा आई थी जो कोचिंग कक्षा में उसका दाखिला कराने और एक हॉस्टल में उसके रहने की व्यवस्था करने के बाद लौट गईं.उन्होंने बताया कि काव्या यहां महज 3 दिन रही और इंदौर चली गई जहां वह अपने 2 पुरुष मित्रों के साथ रह रही थी.वह अपने माता-पिता को यह भरोसा दिलाने के लिए उन्हें तस्वीरें और संदेश भेजती रही कि वह कोटा में है.उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाले उसके माता-पिता हाल में तब हैरान रह गए जब उन्हें 30 लाख रुपये की फिरौती का फोन आया और उनकी बेटी की तस्वीरें मिलीं जिसमें उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे.इसके बाद रघुवीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

इस वजह से बनाई अपहरण की झूठी कहानी

एसपी के अनुसार पूछताछ के बाद काव्या ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाएगी जिससे उसके माता-पिता परेशान होंगे.इसलिए उसने हर्षित की मदद से इंदौर में अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी ताकि उसे रूस जाकर MBBS की पढ़ाई करने का पैसा मिल जाए.उसकी उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद ही भारत लौटने की योजना थी.

पुलिस हिरासत में रखा गया

विज्ञान नगर पुलिस थाने के क्षेत्राधिकारी सतीश चौधरी ने बताया कि पुलिस अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने के लिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कानूनी सलाह ले रही है और इस बीच उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है.

Rajya Sabha: सोनिया गांधी और अश्विनी वैष्णव सहित इन 14 सांसदों ने राज्यसभा सदस्य के रूप ली शपथ,जानें उनके नाम

नई दिल्ली, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत 14 सांसदों ने गुरुवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन में उन्हें शपथ दिलाई.सोनिया गांधी ने राजस्थान से उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली जबकि वैष्णव ने ओडिशा से राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली.

कर्नाटक से कांग्रेस नेता अजय माकन, उत्तर प्रदेश से भाजपा नेता आरपीएन सिंह और पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समिक भट्टाचार्य उन 14 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली.आंध्र प्रदेश से वाईएसआरसीपी नेता गोला बाबू राव, मेधा रघुनाथ रेड्डी और येरम वेंकट सुब्बा रेड्डी ने भी राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.सभी ने बाद में राज्यसभा सभापति के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई.

सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा की सदस्य बनी हैं.उन्होंने सदन के नेता पीयूष गोयल और कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में शपथ ली.शपथ ग्रहण के दौरान उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और महासचिव पी सी मोदी भी इस मौके पर मौजूद थे.

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी आज बिहार के जमुई से NDA के लोकसभा चुनाव अभियान का करेंगे आगाज

पटना,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बिहार में एक रैली के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.मोदी ने आज सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है.यहां के मेरे परिवारजनों ने राज्य की सभी सीटों पर भाजपा-राजग उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है.आज दोपहर करीब 12 बजे जमुई की जनसभा में जनता-जनार्दन से संवाद का सुअवसर मिलेगा.

बिहार पुलिस ने प्रधानमंत्री की रैली से पहले कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है.राजग के घटक दलों के बीच हुए सीटों के बंटवारे के तहत भाजपा की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में गई जमुई सीट से पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण भारती को चुनावी मैदान में उतारा है.जमुई संसदीय सीट का लगातार दो बार प्रतिनिधित्व करने के बाद चिराग इसबार अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान के पुराने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.चिराग पासवान की पार्टी 5 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रही है

चिराग ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए कहा,”यह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जमुई के लोगों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री इस निर्वाचन क्षेत्र से बिहार में अपना अभियान शुरू करने के लिए सहमत हुए हैं.हम उनके 400 से अधिक सीट, जिसमें बिहार की सभी 40 सीटें शामिल हैं, के राजग के लक्ष्य को हासिल करने में मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

Arvind Kejriwal News : तिहाड़ जेल में ज्यादातर वक्त किताबें पढ़ने,योग करने में बिता रहे हैं केजरीवाल,पढ़ें कैसी है दिनचर्या ?

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल की अपनी कोठरी में अपना ज्यादातर वक्त ध्यान लगाने, किताबें पढ़ने और योग करने में बिता रहे हैं.सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.एशिया की सबसे बड़ी जेल में बंद देश के पहले मौजूदा मुख्यमंत्री केजरीवाल को तिहाड़ की जेल संख्या 2 के जनरल वार्ड संख्या 3 में 14 फुट लंबी और 8 फुट चौड़ी कोठरी में रखा गया है.उन्हें आबकारी नीति मामले में एक अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद तिहाड़ जेल लाया गया था.

हर दिन दो बार ध्यान लगाते हैं

जेल के सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल दिन में ज्यादातर समय किताबें पढ़ते हैं और योग करते हैं और हर दिन दो बार ध्यान लगाते हैं.एक आधिकारिक सूत्र ने कहा,वह हर दिन सुबह और शाम करीब डेढ़ घंटे योग करते हैं और ध्यान लगाते हैं.जेल में उन्हें जो किताबें उपलब्ध करायी गई है उनमें हिंदू महाकाव्य रामायण और महाभारत और ‘हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ शामिल हैं.सूत्र ने बताया,”उन्हें अक्सर अपनी कोठरी में कुर्सी पर बैठकर इन किताबों को पढ़ते और कुछ लिखते हुए देखा जाता है.”

टीवी कराया गया उपलब्ध

जेल के एक अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल कैदियों के लिए बने पुस्तकालय में उपलब्ध किताबें भी पढ़ सकते हैं.लेकिन अभी उन्होंने कोई और किताब नहीं मांगी है.सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री को उनकी कोठरी में एक टीवी उपलब्ध कराया गया है जिसमें 20 चैनल हैं.उन्होंने कहा कि लेकिन वह टीवी देखना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं.उन्होंने बताया कि अदालत के निर्देश पर केजरीवाल को एक मेज, एक कुर्सी और बिजली से चलने वाली एक केतली मुहैया करायी गई है.

CCTV कैमरों से निगरानी

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को अपनी कोठरी की सफाई के लिए एक झाड़ू, एक बाल्टी और कपड़े का एक टुकड़ा भी उपलब्ध कराया गया है जो जेल नियमावली के अनुसार सभी कैदियों को दिया जाता है.अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़ जेल के अधिकारी कोठरी में लगाए गए दो CCTV कैमरों से 24 घंटे उन पर नजर रख सकते हैं.उनकी कोठरी के बाहर एक छोटी-सी जगह (लॉबी) है जहां वह चहलकदमी कर सकते हैं.

अन्य कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं

सुरक्षा कारणों से केजरीवाल को अन्य कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और तमिलनाडु विशेष पुलिस कर्मियों का एक त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरटी) 24 घंटे उनके वार्ड के बाहर तैनात है.एक सूत्र ने बताया,”जब भी वह अपने वकील से मिलने जाते हैं, जो कि रोज होता है, तो क्यूआरटी कर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि अभी केजरीवाल को रोज चाय और घर से लाया गया भोजन दिया जा रहा है.उन्होंने कहा,”केजरीवाल ने अभी के लिए कुछ और नहीं मांगा है.”

Jaipur: इंस्पेक्टर के बेटे ने ले ली युवक की जान,पिता CM की सुरक्षा में तैनात,सामने आया CCTV

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने युवक की बल्ले से पीट पीटकर जान ले ली.हत्या करने वाला आरोपी क्षितिज शर्मा सीएम की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा का बेटा है. बताया जा रहा है कि जयपुर में युवक का इंस्पेक्टर के बेटे से झगड़ा हुआ था जिसके बाद गुस्से में आकर उसने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी .इस हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.सूचना पर DCP वेस्ट अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.डीसीपी ने बताया हमनें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात करणी विहार थाना इलाके की रजनी विहार कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि क्षितिज की मृतक मोहन से पुरानी दुश्मनी थी,मोहन रजनी विहार पार्क के पास ठेला लगाता था ,उस पर क्षितिज समेत कई लोगों को आपत्ति थी,इसी के चलते वह विरोध करते थे.क्षितिज चाहता था कि मोहन यहां ठेला न लगाए.मंगलवार को इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया और क्षितिज ने बल्ले से पीट-पीटकर मोहन की जान ले ली.

इस पूरी घटना का CCTV सामने आया है .इसमें नजर आ रहा है मोहन से बहस के बाद शितिज अपने घर से बल्ला लेकर आया और मोहन पर ताबड़तोड़ वार किए.जिससे मोहन बेसुध होकर सड़क पर ही गिर गया.घटना की सूचना मिलने पर क्षितिज के पिता भी मौके पर पहुंचे,बेटे के साथ मिलकर मोहन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Sanjay Nirupam: इस्तीफे के बाद पार्टी से निष्कासन पर संजय निरुपम का कांग्रेस पर बड़ा हमला,कहा-‘ऐसी तत्परता देखकर अच्छा लगा’,पढ़ें और क्या कहा ?

मुंबई, पूर्व सांसद संजय निरुपम ने अपने निष्कासन को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए दावा किया कि पार्टी को अपना इस्तीफा भेजने के बाद उन्हें निष्कासित किया गया. बता दें कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर शाम निरुपम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की मंजूरी दे दी.

संजय निरुपम ने क्या कहा ?

कांग्रेस की मुंबई इकाई के पूर्व प्रमुख निरुपम ने गुरुवार को सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ऐसा लगता है कि पार्टी ने कल रात मेरा त्यागपत्र मिलने के तुरंत बाद मेरे निष्कासन का निर्णय ले लिया. ऐसी तत्परता देखकर अच्छा लगा.”

खरगे को लिखे पत्र में निरुपम ने कहा, ‘मैंने आखिरकार आपकी बहुप्रतीक्षित इच्छा को पूरा करने का फैसला किया है और मैंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय ले लिया है.निरुपम की नजर मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र पर थी और आगामी संसदीय चुनावों के लिए शिवसेना (यूबीटी) को यह सीट देने को लेकर वह कांग्रेस से नाराज थे.

मुंबई सीट उद्धव ठाकरे की पार्टी को देने से थे नाराज

निरुपम के खिलाफ कार्रवाई की मांग तब बढ़ गई जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के तहत सीट-बंटवारे की बातचीत के दौरान मुंबई की सीट उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को देने को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना की.इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक की सूची से निरुपम का नाम हटा दिया था, जिससे संकट के बढ़ने का संकेत मिला.

पार्टी पर बोला था तीखा हमला

इसके बाद निरुपम ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ‘गंभीर वित्तीय संकट’ का सामना कर रही है, इसलिए उसे खुद को बचाने के लिए स्टेशनरी और ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए.उन्होंने पार्टी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई के संदर्भ में यह कहा था.मुंबई उत्तर से पूर्व सांसद निरुपम ने यह भी कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को शिवसेना (यूबीटी) की धौंस में नहीं आना चाहिए.

निरुपम ने दावा किया था कि मुंबई में एकतरफा तरीके से उम्मीदवार उतारने के शिवसेना (यूबीटी) के फैसले को स्वीकार करना कांग्रेस के विनाश की अनुमति देने जैसा है.निरुपम ने 2005 में शिवसेना छोड़ दी थी. 2009 में वह मुंबई उत्तर सीट से जीते थे. वह 2014 में मुंबई उत्तर सीट से भाजपा के गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव हार गए थे.

Vivek Dhakar News : मांडलगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या

राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से विधायक रहे विवेक धाकड़ ने आत्महत्या कर ली है.जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ आज अपने आवास पर अचेत अवस्था में मिले.बताया जा रहा है कि उनके हाथ की नसें कटी हुई थी,परिजन विवेक को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.हालांकि आत्महत्या करने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है.पूर्व विधायक की आत्महत्या की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच गए हैं

पुलिस ने दी यह जानकारी

भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि धाकड़ को उनके परिवार के सदस्य अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.उन्होंने कहा,FSL की टीम उस स्थान की जांच कर रही है जहां उन्होंने अपनी नसें काटी थीं.आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं और मामले की जांच की जा रही है.शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है.

उपचुनाव में जीत की थी हासिल

विवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ विधानसभा सीट से ही 2013, 2018 और 23 में भी भाग्य आजमाया था. मगर तीनों बार उनको कामयाबी नहीं मिली.लेकिन उन्हें जीत उपचुनाव में हासिल हुई,धाकड़ मांडलगढ़ से 9 माह तक विधायक रहे

कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अनेक नेताओं ने धाकड़ के निधन पर शोक जताया है.गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ पर लिखा, मांडलगढ़, भीलवाड़ा के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. आपका अचानक इस तरह हम सबसे दूर चले जाना पार्टी व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.”

Gourav Vallabh Resigns: कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ का पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा,वजह बताते हुए लिखी बड़ी बात,जानें

नई दिल्ली, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गुरुवार को पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते और ‘वेल्थ क्रिएटर्स’ (पूंजी का सृजन करने वालों) को गाली नहीं दे सकते. वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे त्यागपत्र को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया.उन्होंने कहा कि पार्टी जिस तरह से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए वह खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहे थे. बता दें कि गौरव वल्लभ कई महीनों से पार्टी की ओर से टेलीविजन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे थे और लंबे समय से उनकी कोई प्रेस वार्ता भी नहीं हुई थी.

गौरव वल्लभ ने बताई इस्तीफे की वजह

वल्लभ ने कहा, ‘‘मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और न ही सुबह शाम वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं.इसलिए पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.जब मैं कांग्रेस में शामिल हुआ था तो मेरा यह मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है जिसमें युवाओं और बौद्धिक लोगों की और उनके विचारों की कद्र होती है.लेकिन पिछले कुछ समय से महसूस हुआ की पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए विचार वाले युवाओं के साथ सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है.”

कांग्रेस को लेकर किया यह दावा

बल्लभ ने दावा किया कि कांग्रेस जमीन से पूरी तरह कट चुकी है और वह नए भारत की आकांक्षा को नहीं समझ पा रही है जिसके कारण पार्टी न तो सत्ता में आ पा रही है और न ही मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है.

”मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं”

वल्लभ का कहना है कि पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम से दूर रहने का जो रुख अपनाया उससे वह क्षुब्ध हुए.उन्होंने इस्तीफे में कहा, ‘‘मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं. पार्टी के इस रुख ने मुझे हमेशा क्षुब्ध और परेशान किया.पार्टी व (इंडिया) गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन धर्म के खिलाफ बोलते हैं और उस पर पार्टी का चुप रहना, उसे एक तरह से मौन स्वीकृति देने जैसा है.”

”पार्टी एक खास धर्म की हिमायती है”

जाति जनगणना के मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा है कि पार्टी इस संदर्भ में भी गलत दिशा में आगे बढ़ रही है.उन्होंने कहा,”एक तरफ हम जाति जनगणना की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ संपूर्ण हिंदू समाज के विरोधी नजर आ रहे हैं.यही कार्य शैली जनता के बीच यह भ्रामक संदेश दे रही है कि पार्टी एक खास धर्म की हिमायती है. यह कांग्रेस के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है.”

”कांग्रेस का रुख वेल्थ क्रिएटर्स को नीचा दिखाने वाला रहा”

वल्लभ ने त्यागपत्र में यह दावा भी किया कि वर्तमान में आर्थिक मामलों पर कांग्रेस का रुख हमेशा वेल्थ क्रिएटर्स को नीचा दिखाने वाला रहा है और देश में होने वाले हर विनिवेश पर पार्टी का नजरिया नकारात्मक रहा है.उनका कहना है कि आर्थिक मुद्दों पर पार्टी के रुख को लेकर भी वह घुटन महसूस कर रहे थे.

Toyota Taisor Launched: टोयोटा ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV,जानें इसकी कीमत और फीचर्स

टोयोटा किर्लोस्कर ने भारतीय बाजर में अपनी अब तक की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च कर दिया है. और इसका नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर है.स्टाइलिश SUV खरीदने वालों के लिए टाइजर बेहतरीन विकल्प बन सकती है.जिसकी शुरुआती एक्सशोरुम प्राइस 7.73 लाख रुपए है.टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड मॉडल है,टोयोटा टाइजर में मारुति फ्रोंक्स से कुछ अलग फीचर्स देखने को मिले हैं.कंपनी ने इस कार को 2 इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 89 bhp और 113 Nm टॉर्क देता है.जबकि दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है और यह 99 bhp और 148 Nm टॉर्क पैदा करता है. इनमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया है. इसमें CNG का भी ऑप्शन दिया है गया है.

कार के खास फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Taisor में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले (वायरलेस) के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा, इसमें एक वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड तकनीक, आर्कमिस म्यूजिक सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है.

सेफ्टी फीचर्स पर खास फोकस

Toyota की इस कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो अपनी इस SUV में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है.टोयोटा टाइजर में कंपनी ने 6 एयरबैग्स के साथ मार्केट में उतार रही है.इसके अलावा, इस कार में ईएसपी और हिल-होल्ड असिस्ट कंट्रोल, सभी तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी दिए गए हैं.

कार का डिजाइन

टोयोटा टाइजर का एक्सटीरियर डिजाइन में ज्यादातर बॉडी पैनल्स मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के बेस्ड मॉडल जैसे ही हैं. लेकिन, इसके फ्रंट ग्रिल को कंपनी ने री-डिजाइन किया है. फ्रोंक्स के लीनियर डिजाइन में थ्री-क्यूब्स को देखा गया है जबकि टोयोटा ने LED DRLs का प्रयोग किया है. टोयोटा ने अपने मॉडल में नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स लगाए हैं.

कार के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है

‘राहुल गांधी अमेठी से क्यों भाग गए ?’,BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने इसको लेकर किया बड़ा दावा,जानें क्या कहा ?

पटना,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमेठी से फरार होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें वायनाड में भी कड़ी टक्कर मिलेगी.उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह भी आरोप लगाया कि गांधी केरल के निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में ‘‘मुसलमानों और ईसाइयों की भारी संख्या के कारण’’वहां से चुनाव लड़ रहे हैं, पर उन्हें वहां भी कड़ी टक्कर मिलेगी.

”राहुल गांधी अमेठी से क्यों भाग गये ?”

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा ,राहुल गांधी अमेठी से क्यों भाग गए.उन्होंने वहां से चुनाव जीता था.इससे पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके पिता और दिवंगत चाचा संजय गांधी ने किया था.उन्हें वहां से चुनावी लड़ाई में उतरने का साहस करना चाहिए था.”

कांग्रेस अमेठी से तय नहीं कर पाई उम्मीदवार

बता दें कि जहां भाजपा ने घोषणा कर दी है कि ईरानी अमेठी से फिर से चुनाव लड़ेंगी, वहीं कांग्रेस ने अभी तक इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.फलस्वरूप अटकलें लगाई जा रही हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद गांधी इस बार यहां से चुनावी मैदान में उतरने को अनिच्छुक हो सकते हैं.

”आप जानते हैं कि राहुल गांधी ने वायनाड को क्यों चुना ?”

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि राहुल गांधी ने वायनाड को क्यों चुना.ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां मुसलमानों और ईसाइयों की भारी संख्या है. लेकिन सर्वेक्षण बताते हैं कि इस बार उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.”

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को वायनाड में त्रिकोणीय लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वहां उनकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी भाकपा की एनी राजा हैं. भाजपा ने अपनी प्रदेश इकाई प्रमुख के सुरेंद्रन को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारकर टक्कर को और भी दिलचस्प बना दिया है.वैसे भाजपा इस दक्षिणी राज्य में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरने में कामयाब नहीं हो सकी है.

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सुरेंद्रन के साथ स्मृति ईरानी के गुरुवार को वायनाड में रहने की संभावना है.वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने एक शानदार रोड शो के बाद बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

राहुल गांधी पर लगाया आरोप

अयोध्या विवाद मामले में ‘‘राम लला’’ वकील रहे प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सनातन संस्कृति का सम्मान करती है लेकिन राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं ने वोट बैंक की राजनीति के कारण ‘‘प्राण प्रतिष्ठा’’ के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया.

”इंडिया गठबंधन के पास बताने के लिए कुछ नहीं ”

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जमुई में होंगे, तो वह लोगों को बताएंगे कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में क्या हासिल किया है और वह भविष्य में क्या करने का प्रस्ताव रखती है. दूसरी ओर ‘इंडिया’ गठबंधन के पास लोगों को बताने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए वह लोकतंत्र, स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका और चुनाव आयोग को लेकर तथाकथित खतरों के बारे में दुष्प्रचार करता रहता है.प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद भी हैं.वह पटना साहिब से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ