Tuesday, July 1, 2025
Home Blog Page 479

सिंगापुर वायुसेना का F-16 लड़ाकू विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त,पायलट सफलतापूर्वक निकला बाहर

सिंगापुर,वायुसेना का एफ-16 लड़ाकू विमान सैन्य हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विमान को दोपहर करीब 12.35 बजे उड़ान भरने के दौरान ‘‘एक समस्या’’ का सामना करना पड़ा. विमान के तेंगाह वायु सेना अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट सफलतापूर्वक बाहर निकल गया.

मंत्रालय ने कहा,”पायलट होश में है और उसकी हालत ठीक है.उसे चिकित्सा सहायता दी जा रही है.किसी अन्य कर्मी को चोट नहीं आई है.मंत्रालय ने कहा कि मामले में जांच जारी है.

30 से अधिक वर्षों से संचालन कर रहा

चैनल ‘न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, सिंगापुर 30 से अधिक वर्षों से एफ-16 लड़ाकू विमानों का संचालन कर रहा है.मई 2004 में, अमेरिकी राज्य एरिजोना में एक रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान एक RSAF एफ-16सी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 25 वर्षीय सिंगापुरी पायलट की मौत हो गई थी. जांच बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि यह घटना मानवीय कारण से हुई थी.चैनल की खबर के अनुसार, सिंगापुर के एफ-16 बेड़े को हाल में उनकी क्षमताओं में सुधार करने और उन्हें 2030 के मध्य तक परिचालन के लिए तैयार रखने को लेकर उन्नत बनाया गया था.

इसमें अत्याधुनिक रडार शामिल हैं जो एफ-16 को दूर से कई लक्ष्यों को ट्रैक करने और उन पर हमला करने में सक्षम बनाता है. साथ ही इसमें सटीक हथियारों के साथ हर मौसम में जमीन पर हमला करने की भी क्षमता है.चैनल की खबर में कहा गया है कि एफ-16 बेड़े को अंततः लॉकहीड मार्टिन के एफ-35 श्रेणी द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा.सिंगापुर ने फरवरी में घोषणा की थी कि वह आठ एफ-35ए लड़ाकू विमान खरीदेगा, जिसमें ‘‘बी’’ संस्करण के 12 एफ-35 विमान के पहले के ऑर्डर को जोड़ा जाएगा।

Baran News : संपत्ति विवाद में बेटा बना हत्यारा, माता-पिता की धारदार हथियार से की हत्या,जानें पूरा मामला

कोटा, राजस्थान के बारां शहर में पेंशन और संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी.पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी,पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार रात नकोडा कॉलोनी में हुई जब आरोपी गगेंद्र गौतम (50) और उसके माता-पिता के बीच संपत्ति को लेकर कहासुनी हुई.

संपत्ति विवाद में माता-पिता की हत्या

वृत्त निरीक्षक (सीआई) राम विलास मीणा ने कहा कि पेंशन के पैसे और संपत्ति को लेकर बहस बढ़ने के बाद गौतम ने माता-पिता के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उनके सिर दीवार पर दे मारे.उन्होंने कहा कि बाद में गौतम ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी.पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पूर्व ग्राम पंचायत सचिव प्रेमबिहारी गौतम (75) और उनकी पत्नी देवकी बाई (72) के रूप में हुई है.

छोटे भाई की शिकायत पर मामला दर्ज

गौतम के छोटे भाई की शिकायत के आधार पर गौतम, उसकी पत्नी और उनके बच्चों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया.इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मीणा ने कहा कि उन्होंने पाया कि गौतम की पत्नी और बच्चे पहले ही घर छोड़ चुके थे.उन्होंने कहा कि गौतम को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है जबकि उसकी पत्नी और बच्चों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Arjun Kapoor : अर्जुन कपूर ने बढ़ाया मदद का हाथ,सड़क पर ‘रोल’ बेचने वाले मासूम के लिए कही ये बड़ी बात,जानें

नई दिल्ली, अभिनेता अर्जुन कपूर ने बुधवार को 10 वर्षीय जसप्रीत सिंह को मदद की पेशकश की.हाल में अपने पिता को खोने के बाद रोजी-रोटी के लिए ‘रोल’ बेचने वाले नई दिल्ली के लड़के जसप्रीत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. अभिनेता कपूर से पहले कारोबारी आनंद महिंद्रा, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जरनैल सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता राजीव बब्बर जसप्रीत और उनकी बहन तरणप्रीत कौर को मदद की घोषणा कर चुके हैं.

अर्जुन कपूर ने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखी ये बात

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर जसप्रीत के बारे में एक खबर साझा की और इस कठिन समय में लड़के के जज्बे के लिए उसकी सराहना की.कपूर ने पोस्ट में लिखा,”चेहरे पर मुस्कान के साथ, वह आगे की जिंदगी और उसके साथ आने वाली सभी चुनौतियों का सामना कर रहा है.मैं इस 10 वर्षीय बच्चे को अपने पैरों पर खड़े होने और अपने पिता के निधन के 10 दिन के भीतर उनका काम संभालने का साहस दिखाने के लिए सलाम करता हूं.”

अभिनेता ने पोस्ट में लिखा है,”मुझे उनकी या उनकी बहन की शिक्षा में मदद करने में खुशी होगी,अगर किसी को उनके ठिकाने के बारे में पता है, तो मुझे बताएं.”

फूड ब्लॉगर सरबजीत सिंह ने साझा किया था वीडियो

वीडियो को मूल रूप से एक सप्ताह पहले फूड ब्लॉगर सरबजीत सिंह ने साझा किया था.इसमें दिखा है कि कैसे पिछले महीने मस्तिष्क टीबी से अपने पिता को खोने के बाद जसप्रीत ने अपने 19 वर्षीय चचेरे भाई गुरमुख सिंह के साथ ‘फूड कार्ट’ चलाने की जिम्मेदारी संभाल ली थी.जसप्रीत और उनकी बहन अपनी चाची के साथ रह रहे हैं क्योंकि उनकी मां पंजाब में अपने गृहनगर चली गई हैं.

PM Modi ने राहुल गांधी पर किया तगड़ा प्रहार,कहा-‘शहजादे घोषित करें,चुनाव में अंबानी-अडाणी से कितना माल उठाया’,जानें क्या कहा ?

हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों से सुबह उठते ही ‘अंबानी और अडाणी के नाम की माला जपने वाले कांग्रेस के शहजादे’ ने उनसे ‘कितना माल उठाया’ है जो लोकसभा चुनाव घोषित होते ही उन्होंने उन्हें ‘गाली देना’ बंद कर दिया.उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का नाम लिए बगैर ‘दाल में कुछ काला’ होने की आशंका जताई कि कोई न कोई ‘चोरी का माल टेम्पो भर-भर के ‘आपने पाया है’ और उन्हें देश को इसका जवाब देना पड़ेगा.

हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह दावा भी किया कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके ‘इंडी’ गठबंधन के घटक दलों का तीसरा ‘फ्यूज’ उड़ गया है.उन्होंने कहा कि मतदान के 4 चरण शेष हैं और जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जीत की ओर बढ़ रहा है.

”अंबानी अडाणी को गाली देना बंद कर दिया”

मोदी ने कहा,”आपने देखा होगा.कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरु करते थे. लेकिन जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडड हो गया तब से एक नई माला जपना शुरू किया.5 साल से एक ही माला जपते थे.पांच उद्योगपति… फिर धीरे-धीरे कहने लगे.अंबानी, अडाणी.पांच साल से. लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी अडाणी को गाली देना बंद कर दिया.”

”इस चुनाव में अंबानी अडाणी से कितना माल उठाया है”

उन्होंने कहा,”जरा ये शहजादे घोषित करे कि इस चुनाव में अंबानी अडाणी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भर के रुपये मारे हैं? क्या टेम्पो भर के नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं क्या? क्या सौदा हुआ है कि आपने रातों-रात अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया? जरूर दाल में कुछ काला है.5 साल तक अंबानी, अडाणी को गाली दी और रातों रात गालियां बंद हो गई.मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भर-भर के आपने पाया है.ये जवाब देना पड़ेगा देश को.”

बता दें कि मोदी सरकार पर हमला करने के लिए कांग्रेस, प्रधानमंत्री मोदी पर व्यवसायी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी सहित देश के शीर्ष 5 उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाती रही है.

Haryana Politics : क्या हरियाणा में गिर जाएगी बीजेपी की सरकार ?,कांग्रेस ने की बर्खास्त करने और चुनाव कराने की मांग की,जजपा से कही ये बात

चंडीगढ़, कांग्रेस ने 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के चलते हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के विधानसभा में अल्पमत में आने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने और चुनाव कराने की बुधवार को मांग की.पार्टी ने कहा कि वह हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगी.

पार्टी ने जननायक जनता पार्टी (जजपा), इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू से कहा कि वे भी इसी तरह राज्यपाल को पत्र लिखकर भाजपा का विरोध करने के अपने दावे के बारे में उन्हें जानकारी दें.

बुधवार को सिरसा में पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनकी सरकार संकट में नहीं है और मजबूती से काम कर रही है.

”नए सिरे से चुनाव कराने की मांग करेंगे”

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने कहा, ‘हम राज्यपाल को पत्र लिखकर सूचित करेंगे कि 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है और उन्होंने हमारी पार्टी को समर्थन दिया है.सरकार अल्पमत में है और उसे बरकरार रहने का कोई अधिकार नहीं है.हम सरकार को बर्खास्त करने, राष्ट्रपति शासन लगाने और नए सिरे से चुनाव कराने की मांग करेंगे.”

”अन्य पार्टियों को भी राज्यपाल को लिखना चाहिए पत्र”

उन्होंने कहा, ‘इसी तरह, जजपा को भी पत्र लिखकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग करनी चाहिए.सरकार के विरोध का दावा करने वाले इनेलो के अभय सिंह चौटाला और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को भी राज्यपाल को इसी तरह का पत्र लिखना चाहिए.’भान ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायक पहले ही समर्थन वापसी के संबंध में राज्यपाल को पत्र लिख चुके हैं.

”जजपा को पत्र लिखकर करना चाहिए स्पष्ट”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीबी बत्रा ने कहा कि कभी राज्य में भाजपा की सहयोगी रही जजपा को राज्यपाल को पत्र लिखकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह सरकार का समर्थन नहीं कर रही है.मंगलवार को जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा था कि कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को जनता का विश्वास खो चुकी नायब सिंह सैनी की सरकार को गिराने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए.

चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बत्रा ने कहा, ”जजपा राज्यपाल को एक पत्र लिखकर कहे कि वह भाजपा सरकार का समर्थन नहीं कर रही है.हम इस तथ्य को जानते होंगे (कि जजपा उसका समर्थन नहीं कर रही है) लेकिन उन्हें एक पत्र लिखकर इस बारे में बताना चाहिए’उन्होंने कहा, ‘जैसे 3 निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने अपना समर्थन वापस ले लिया है.जजपा को भी ऐसा करना चाहिए.’

3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया था वापस

तीन निर्दलीय विधायकों – सोमबीर सांगवान (दादरी), रणधीर सिंह गोलेन (पुंडरी) और धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी) ने मंगलवार को हरियाणा में भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस के समर्थन की बात कही थी.

हाल के दिनों में जजपा के कुछ विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का संकेत दिया है.90 सदस्यीय सदन में भाजपा के 40, कांग्रेस के 30 और जजपा के 10 विधायक हैं.

Arvind Kejriwal : जेल में केजरीवाल के लिए सुविधाओं की मांग करने वाली जनहित याचिका खारिज,कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार,जानें कोर्ट ने क्या कहा ?

नई दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेल से सरकार चलाने के वास्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए उपयुक्त इंतजाम करने की अपील करते हुए एक वकील द्वारा दायर की गई एक जनहित याचिका को बुधवार को 1 लाख रुपये के जुर्माने के साथ खारिज कर दिया.याचिकाकर्ता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को केजरीवाल के इस्तीफे के लिए ‘अनुचित दबाव’ डालने से रोकने की भी मांग की थी.

कोर्ट ने क्या कहा ?

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अगुवाई वाली एक पीठ ने कहा कि चूंकि आप नेता अपनी गिरफ्तारी के विरूद्ध पहले ही उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटा चुके हैं, ऐसे में न्यायिक हिरासत में उन्हें कोई सुविधा प्रदान करने के संबंध में ‘किसी आदेश की अपील न की जाए.’

क्या हम आपातकाल लगाते हैं?

न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति पी एस अरोड़ा की इस पीठ ने कहा कि यह अदालत मीडिया पर सेंसरशिप नहीं लगा सकती और न ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को बयान देने से रोक सकती है. क्या हम आपातकाल लगाते हैं? क्या हम सेंसशरिप लगाते हैं? हम मार्शल लॉ लगाते हैं? हम कैसे प्रेस पर पाबंदी लगा दें? राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों (का मुंह बंद कर दें)?उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता से कहा, ‘‘एक लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट तैयार रखिए।’’

याचिकाकर्ता ने क्या दलील दी ?

याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि वैसे तो जेल से सरकार चलाना ‘व्यावहारिक रूप से असंभव’ है लेकिन प्रौद्योगिकी की मदद से ऐसा संभव किया जा सकता है.जनहित याचिका में उसने जेल में केजरीवाल के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस का इंतजाम करने का अनुरोध किया.उसने यह भी गुजारिश की कि मीडिया को केजरीवाल के इस्तीफे या दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने संबंधी अटकलबाजी वाली ‘सनसनीखेज हेडलाइन’ चलाने से रोका जाए.

अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल चेतन शर्मा ने कहा कि यह याचिका गलत धारणा पर आधारित है और किसी परोक्ष मंशा से दायर की गई है.

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए के पास से निकला धुआं,यात्रियों में मचा हड़कंप,जानें खबर का अपडेट

जयपुर, राजस्थान के दौसा जिले के भांकरी रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक रेलगाड़ी के पहिए के पास ‘ब्रेक ब्लॉक’ से धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत फैल गई.धुएं का पता चलते ही यात्री डिब्बे से बाहर निकल आ गए.हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार रेलगाड़ी लखनऊ से साबरमती जा रही थी तभी स्टेशन मास्टर ने सामान्य डिब्बे के नीचे पहियों के पास ‘ब्रेक ब्लॉक’ से धुआं निकलते देखा.दमकलकर्मियों ने स्थिति पर काबू पाया.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कुछ देर बाद रेल अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.

बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में ट्रेनों में लेदर चिपकने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं.इससे कोच के नीचे से धुंआ उठने के मामले अक्सर देखे जाते हैं.

भारत में लॉन्च हुआ Google Wallet,एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल,ये होंगी खासियत, गूगल पे को लेकर कही ये बात, जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली, गूगल ने भारत में एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए एक निजी डिजिटल वॉलेट पेश किया है.इसमें उपयोगकर्ताओं को लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड, सार्वजनिक वाहनों के पास सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा मिलेगी.कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ‘गूगल वॉलेट’ को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.डिजिटल वॉलेट की सेवा बुधवार से भारत में शुरू हो गई.

गूगल पे करता रहेगा काम

गूगल के महाप्रबंधक एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉयड) राम पापाटला ने कहा,”गूगल पे कहीं नहीं जा रहा है.यह हमारा प्राथमिक भुगतान ऐप बना रहेगा. गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है.इस सेवा का मकसद एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना है, जहां ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) और डेवलपर्स बेहतर उत्पाद बना सकें”

गूगल ने 20 भारतीय ब्रांड के साथ की साझेदारी

इस नई सेवा के लिए गूगल ने एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो, पीवीआर और आईनॉक्स जैसे 20 भारतीय ब्रांड के साथ साझेदारी की है.उसकी आने वाले महीनों में और अधिक गठजोड़ करने की योजना है.

गूगल वॉलेज में रख सकेंगे यह चीजें

गूगल वॉलेट उपयोगकर्ताओं को फिल्म/समारोह टिकट, बोर्डिंग पास, मेट्रो टिकट रखने, कार्यालय/कॉर्पोरेट बैज रखने और भौतिक दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करने का विकल्प देगा.

80 देशों में चल रहा गूगल वॉलेट

उन्होंने कहा,”गूगल वॉलेट, सुरक्षा और गोपनीयता के आधार पर बनाया गया है. गूगल खुलापन, विकल्प और सुरक्षा प्रदान करने के अपने वादे को लेकर प्रतिबद्ध है.‘गूगल वॉलेट’ की सेवाएं वर्तमान में करीब 80 देशों में मुहैया कराई जा रही हैं.

Jolly LLB 3 में नजर आएंगी हुमा कुरैशी,पुष्पा पांडे का निभाएंगी किरदार,जानिए फिल्म से जुड़ी डिटेल्स

मुंबई, अभिनेत्री हुमा कुरैशी अदालती हास-परिहास पर आधारित फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ शृंखला की तीसरी फिल्म में पुष्पा पांडे की अपनी भूमिका को दोहराने वाली हैं. बता दें कि हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3′ की शूटिंग शुरु की है. वारसी ने साल 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ में जगदीश त्यागी उर्फ जॉली और अक्षय ने 2017 में आई इस कड़ी की दूसरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2′ में जगदीश्वर मिश्रा का किरदार निभाया था.’जॉली एलएलबी 2’ में हुमा कुरैशी ने जगदीश्वर मिश्रा की पत्नी पुष्पा पांडे का किरदार अदा किया था.

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी

हुमा कुरैशी ने मंगलवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पर ‘पुष्पा पांडे इज बैक’ का कैप्शन लिखकर यह जानकारी अपने फैंस को दी,कुरैशी को हाल ही में ‘तरला’ फिल्म के साथ-साथ उनकी हिट सीरीज ‘महारानी’ के तीसरे सीज़न में देखा गया था.उनकी आने वाली फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ है, जिसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर हैं.

फिल्म में फिर नजर आएंगे सौरभ शुक्ला

अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिल्म के पिछले 2 भागों में जस्टिस सुन्दरलाल त्रिपाठी का किरदार अदा करने वाले सौरभ शुक्ला फिल्म के तीसरे भाग में भी नजर आने वाले है. ‘जॉली एलएलबी 3’ के निर्देशक सुभाष कपूर हैं और इसका निर्माण स्टार स्टूडियोज तथा कांगड़ा टॉकीज कर रहे हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ