Thursday, May 22, 2025
Home Blog Page 476

‘निर्वाचन आयोग क्या BJP का सहायक संगठन है ?’,चुनाव आयोग के नोटिस पर बोलीं AAP नेता आतिशी,BJP के लिए कही बड़ी बात

नई दिल्ली, दिल्ली की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शुक्रवार को ‘कारण बताओ’ नोटिस मिलने के बाद निर्वाचन आयोग (ईसी) पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या यह भाजपा का ‘सहायक संगठन’ है. आतिशी को यह नोटिस उनकी इस टिप्पणी पर जारी किया गया था कि भाजपा ने उनसे संपर्क कर उन्हें या तो पार्टी में शामिल होने या 1 महीने के भीतर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा था.

आतिशी ने लगाया ये आरोप

आप नेता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें ईमेल के जरिए नोटिस भेजे जाने से 1 घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे मीडिया में लीक कर दिया.

क्या निर्वाचन आयोग भाजपा का ‘सहायक संगठन’ है ?

उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और चुनाव से पहले कांग्रेस के बैंक खाते को ‘फ्रीज’ (लेनदेन पर रोक) किए जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने संबंधित केंद्रीय एजेंसियों को नोटिस क्यों नहीं जारी किया.उन्होंने सवाल किया कि क्या निर्वाचन आयोग भाजपा का ‘सहायक संगठन’ है ?उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा के ‘आपत्तिजनक’ होर्डिंग और पोस्टर पर निर्वावन आयोग को कई पत्र लिखे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

आतिशी ने कहा कि वह नोटिस का जवाब देंगी और निर्वाचन आयोग को देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपेक्षित तटस्थता और गैर-पक्षपातपूर्ण रवैये की याद दिलाएंगी.

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को आतिशी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया और उनसे उनके इस बयान का तथ्यों के साथ समर्थन करने को कहा कि भाजपा ने पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया था.भाजपा ने आतिशी द्वारा 2 अप्रैल को किए गए दावे के खिलाफ 1 दिन पहले निर्वाचन आयोग का रुख किया था.

Accident News : पंजाब के फरीदकोट में दर्दनाक सड़क हादसा,5 लोगों की मौत, 5 अन्य घायल

चंडीगढ़, पंजाब के फरीदकोट जिले में शुक्रवार को एक मिनी ट्रक और एक ट्रेलर की टक्कर में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना कोटकपुरा-मोगा रोड पर हुई जब 10 यात्रियों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक एक ट्रेलर से टकरा गया.पुलिस ने बताया कि 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल 5 अन्य लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मराड़ कलां निवासी लगभग 15 व्यक्ति बच्चों सहित बाघा पुराना के गांव नगाहां स्थित धार्मिक स्थल पर मत्था टेकने के लिए गए थे.वहां से मत्था टेकने के पश्चात वे रात के लगभग 2 बजे जब लौट रहे थे तो पंजगराईं खुर्द के नजदीक कोटकपूरा की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रोले ने उन्हें टक्कर मार दी.जिसमें 5 लोगों की मौत और 5 अन्य घायल हो गए.मृतकों की पहचान 38 वर्षीय सुखदेव सिंह, 22 वर्षीय लवप्रीत, 36 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुरेश कुमार, दीपक कुमार तथा 35 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुखचैन सिंह के रूप में हुई है.

Online Gaming: ई-गेमिंग कंपनियों पर 28 प्रतिशत GST मामले में केंद्र सरकार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाएं अपने पास ट्रांसफर की

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने ई-गेमिंग कंपनियों पर 28 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगाये जाने के विरुद्ध 9 उच्च न्यायालयों में दाखिल याचिकाओं पर प्रामाणिक निर्णय संबंधी केंद्र की याचिका शुक्रवार को स्वीकार कर ली और सभी याचिकाएं अपने पास हस्तांतरित कर ली.

प्रधान न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने केंद्र की याचिका मंजूर करते हुए उसे ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की लंबित याचिकाओं पर 20 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है.पीठ ने एक नोडल अधिवक्ता को भी नियुक्त किया है, जो मामले में रिकॉर्ड एकत्र करेगा.अब इन याचिकाओं पर मई के पहले सप्ताह में सुनवाई होगी.

ड्रीम 11, गेम्स 24×7 और हेड डिजिटल वर्क्स जैसी कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने GSTलगाए जाने को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था.इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी को जारी 21 हजार करोड़ रुपये के GST सूचना नोटिस रद्द करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी थी.

Lok Sabha Election 2024 : ‘हम सबसे वोट मांगेंगे, वोट दोगे तो ठीक नहीं तो बाद में हिसाब होगा’,बदायूं से सपा उम्मीदवार शिवपाल यादव ने दिया बयान, Video वायरल

बदायूं (उप्र), बदायूं से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार शिवपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि”हम सबसे वोट मांगेंगे, वोट दोगे तो ठीक नहीं तो बाद में हिसाब होगा.वायरल हुए शिवपाल यादव के वीडियो में सपा के वरिष्ठ नेता के साथ मंच पर सहसवान से सपा विधायक ब्रजेश यादव और शिवपाल के बेटे भी नजर आ रहे हैं.वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि शिवपाल ने यह टिप्पणी कहां की है. उन्होंने यह टिप्पणी कब की, यह भी स्पष्ट नहीं है.

हालांकि, शिवपाल यादव के साथ मंच साझा करते नजर आ रहे सपा विधायक ब्रजेश यादव ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा,”वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.यह वीडियो 15 मार्च का है और यह तब का है जब शिवपाल यादव गुन्नौर की ओर जा रहे थे.उन्होंने यह बयान बदायूं के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में दिया.”

जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार ने बताया कि हमने वीडियो का पता लगा लिया है.कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी मांगी है.उनके द्वारा जनपद में गठित शिकायत प्रकोष्ठ में मीडियाकर्मियों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो की जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.शिवपाल यादव वर्तमान में इटावा जिले के जसवंतनगर से सपा विधायक हैं.बदायूं में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा.

UP में चलते रहेंगे मदरसे,मदरसा बोर्ड को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई अंतरिम रोक,जानें कोर्ट ने आदेश में क्या कहा ?

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था.

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली 3 न्यायाधीशों की पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिकाओं पर केंद्र, उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया.पीठ में न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल हैं.

पीठ ने क्या कहा ?

पीठ ने कहा,”मदरसा बोर्ड का उद्देश्य नियामक सरीखा है और प्रथम दृष्टया इलाहाबाद उच्च न्यायालय की यह बात सही नहीं प्रतीत होती कि बोर्ड का गठन धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन होगा.शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्च न्यायालय ने 2004 के अधिनियम के प्रावधानों के गलत अर्थ निकाले’

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या कहा था ?

बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 22 मार्च को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘‘असंवैधानिक’’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया था.उच्च न्यायालय ने साथ ही राज्य सरकार को वर्तमान छात्रों को औपचारिक स्कूल शिक्षा प्रणाली में समायोजित करने को कहा था.अदालत ने यह आदेश अंशुमान सिंह राठौर नाम के व्यक्ति की याचिका पर दिया.याचिका में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की संवैधानिकता को चुनौती दी गई थी.

55 करोड़ की संपत्ति,9 मामलों में नामजद आरोपी, Shashi Tharoor ने नामांकन पत्र में दिया ब्योरा,पढ़ें डिटेल्स

तिरुवंतपुरम, केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने नामांकन पत्रों में अपनी संपत्ति 55 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है.तिरुवनंतपुरम से मौजूदा सांसद थरूर ने वित्त वर्ष 2022-2023 में अपनी कुल आय 4.32 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है.

49 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति

थरूर ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति और देनदारियों का विवरण देते हुए कहा कि उनके पास 49 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है जिसमें 19 बैंक खातों में जमा अलग-अलग धनराशि और विभिन्न बांड, डिबेंचर, म्यूचुअल फंड आदि में निवेश शामिल है.थरूर के हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति में 32 लाख रुपये मूल्य का 534 ग्राम सोना और 36,000 रुपये नकदी भी शामिल हैं.

थरूर की अचल संपत्ति 6.75 करोड़ रुपये से अधिक

थरूर की अचल संपत्ति 6.75 करोड़ रुपये से अधिक की है, जिसमें पलक्कड़ में 2.51 एकड़ कृषि भूमि में विरासत में मिला, भूखंड एक-चौथाई हिस्सा शामिल है, जिसकी कीमत अब 1.56 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास तिरुवनंतपुरम में स्वयं अर्जित 10.47 एकड़ भूमि शामिल है, जिसकी कीमत फिलहाल 6.20 करोड़ रुपये से अधिक है.राज्य की राजधानी में स्थित उनके आवास की कीमत फिलहाल लगभग 52 लाख रुपये है.हलफनामे में कहा गया है कि सांसद के पास 2 कार मारुति सुजुकी और मारुति एक्सएल6 हैं.

शशि थरूर की एजुकेशन

थरूर फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी (टफ्ट्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका) से कानून एवं डिप्लोमेसी में PHD तक की पढ़ाई कर चुके हैं.साथ ही उनके पास पगेट साउंड विश्वविद्यालय, अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय संबंध में डॉक्टर ऑफ लेटर्स (मानद) उपाधि है.

देशभर में 9 मामलों में आरोपी के रूप में नामजद

थरूर देशभर में 9 मामलों में आरोपी के रूप में नामजद हैं.उनके खिलाफ ज्यादातर प्राथमिकी कथित तौर पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के से संबंधित हैं और केरल में एक मामला गैरकानूनी सभा और दंगे से संबंधित है.

हलफनामे में कहा गया है कि वह 4 मुकदमों का भी सामना कर रहे हैं, जिनमें से 2 मानहानि के हैं.मानहानि के 2 मामलों में से एक केरल और दिल्ली का है. उनके खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में कोलकाता में एक मामला दर्ज है.थरूर ने 2014 में अपनी संपत्ति 23 करोड़ से अधिक जबकि 2019 में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की थी.

PM Modi In Churu: ”नया भारत घर में घुसकर मारता है”,चूरू की चुनावी सभा में बोले PM मोदी,विपक्ष पर जमकर बोला हमला,पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

जयपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के बीते 10 साल में किए गए काम को महज एक ट्रेलर (नमूना) बताते हुए शुक्रवार को कहा कि अभी तो बहुत कुछ और करना है और देश को बहुत आगे लेकर जाना है.मोदी चूरू में पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि ये सिर्फ अपना हित देखते हैं, इन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित वर्ग के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है.उन्होंने कहा कि सेनाओं का अपमान और देश का विभाजन कांग्रेस की पहचान है.नया भारत घर में घुसकर मारता है.

Image Source : PTI

”जब नीयत सही तो नतीजे सही”

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के 10 साल के कार्यकाल की तुलना रेस्टोरेंट में मुख्य भोजन से पहले परोसे जाने वाले ‘ऐपेटाइजर’ और फिल्म के ट्रेलर से की. उन्होंने कहा,”जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है.जो काम इतने दशक में नहीं हुए वह हमने 10 साल में कर दिखाए. इसलिए मैं कहता हूं कि जब नीयत सही तो नतीजे सही.”

Image Source : PTI

”मन की बात मैं आज चूरू में बता देता हूं”

पीएम ने कहा कहा,”10 साल में जो हुआ.लोग तो कहते हैं कि बहुत कुछ हुआ.पहले की सरकारों की तुलना में बहुत कुछ हुआ.लेकिन मोदी के मन की बात मैं आज चूरू में बता देता हूं . जो अब तक हुआ है वह तो ट्रेलर है ट्रेलर.”

”हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है”

‘ऐपेटाइज़र’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,”ये जो मोदी ने किया है न, वह तो ऐपेटाइजर है ऐपेटाइज़र.अभी तो पूरी खाने की थाली बाकी है.बहुत कुछ करना है भाइयो.बहुत सारे सपने हैं. हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.”

Indian Econony: IMF का बड़ा बयान,कहा-‘भारत के लिए 2047 तक 8 % वृद्धि दर का अनुमान हमारा नहीं

वाशिंगटन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपने कार्यकारी निदेशक कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम के भारत की वृद्धि दर को लेकर हालिया बयान से खुद को अलग करते हुए कहा है कि यह अनुमान उसका नहीं है.IMF ने कहा है कि सुब्रमण्यम उसके मंच पर भारत के प्रतिनिधि की भूमिका में थे.

IMF प्रवक्ता जूली कोजैक ने क्या कहा ?

IMF की प्रवक्ता जूली कोजैक ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “सुब्रमण्यन द्वारा व्यक्त किए गए विचार IMF में भारत के प्रतिनिधि के रूप में उनकी भूमिका में थे. वह सुब्रमण्यम के हालिया बयानों पर एक सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें उन्होंने भारत के लिए 8 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया था. यह IMF द्वारा जारी पिछले वृद्धि दर अनुमानों से अलग है.

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने क्या कहा था ?

सुब्रमण्यम ने 28 मार्च को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर देश पिछले 10 वर्षों में लागू की गई अच्छी नीतियों को दोगुना कर देता है और सुधारों में तेजी लाता है तो भारतीय अर्थव्यवस्था 2047 तक 8 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.उन्होंने कहा था, “तो मूल विचार यह है कि पिछले 10 साल में भारत ने जिस तरह की वृद्धि दर्ज की है, अगर हम पिछले 10 वर्षों में लागू की गई अच्छी नीतियों को दोगुना कर सकते हैं और सुधारों में तेजी ला सकते हैं, तो भारत यहां से 2047 तक निश्चित रूप से 8 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है.”

आईएमएफ की प्रवक्ता ने स्पष्ट किया,”हमारे पास एक कार्यकारी निदेशक मंडल है, जो कार्यकारी निदेशकों से बना है.ये देशों या राष्ट्र समूहों के प्रतिनिधि हैं. यह निश्चित रूप से IMF कर्मचारियों के काम से अलग है.”

कोजैक ने कहा, “IMF अगले कुछ सप्ताह में अपने विश्व आर्थिक परिदृश्य को संशोधित करेगा.लेकिन जनवरी तक हमारा वृद्धि अनुमान 6.5 प्रतिशत की मध्यम अवधि की वृद्धि के लिए था, और यह अक्टूबर की तुलना में थोड़ा ऊपर की ओर संशोधन था.फिर से, हम कुछ ही सप्ताह में नवीनतम पूर्वानुमान पेश करेंगे.

IPL 2024 , RCB Vs RR :कल राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू,कैसा रहेगा पिच का मिजाज,जानें मैच से जुड़ी सारी अपडेट

जयपुर, खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स दोनों को शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में अपने शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी .RCB फिलहाल 10 टीमों में 8वें स्थान पर है जिससे पता चलता है की उसका प्रदर्शन कितना खराब है है.वहीं रॉयल्स दूसरे स्थान पर है लेकिन उसके शीर्षक्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है .

RCB के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने किया निराश

RCB के पास शीर्षक्रम में कप्तान फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे शानदार आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन कोई भी एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका .स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2 अर्धशतक समेत 203 रन बनाकर आरेंज कैप हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला .पाटीदार ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 29 रन बनाये लेकिन उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच RCB के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम से मिलती जुलती है जिस पर बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में आसानी होगी.

RR की बैटिंग संजू सैमसन और रियान पराग पर निर्भर

दूसरी ओर रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छा फॉर्म लेकर IPL में आए थे लेकिन 3 मैचों में 39 रन ही बना सके हैं.जोस बटलर की भी यही कहानी है.इंग्लैंड के टी20 कप्तान ने 3 मैचों में 35 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 85 का रहा है.रॉयल्स की बल्लेबाजी की धुरी कप्तान संजू सैमसन (109 रन) और रियान पराग (181 रन) रहे हैं. दोनों को दूसरे बल्लेबाजों से भी सहयोग की जरूरत होगी.

गेंदबाजी में राजस्थान का पलड़ा भारी

गेंदबाजी में राजस्थान का पलड़ा भारी है जिसके पास तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर के अलावा अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल है.ये तीनों मिलकर 16 विकेट ले चुके हैं .अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने हालांकि 3 मैचों में एक ही विकेट लिया है.

RCB के गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज महंगे साबित हुए हैं जिन्होंने 10 से ऊपर की औसत से रन दिये हैं.अलजारी जोसेफ और रीसे टॉपली भी चल नहीं सके हैं

दोनों की टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान।

मैच का समय: शाम 7.30 बजे होगा शुरू

The Kerala Story: फिर विवादों में फिल्म ‘ द केरल स्टोरी’,दूरदर्शन पर फिल्म प्रसारित करने के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस,CM पिनराई विजयन ने कही ये बात

तिरुवनंतपुरम, केरल की कांग्रेस इकाई ने विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को प्रसारित करने के दूरदर्शन के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का रुख किया और कहा कि यह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी संभावनाओं को मजबूत बनाने के लिए धार्मिक आधार पर समाज को विभाजित करने का एक ‘मौन प्रयास’ है.दूरदर्शन के इस फैसले के बाद केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विपक्षी दल कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.बता दें कि दूरदर्शन ने 5 अप्रैल को फिल्म का प्रसारण करने की घोषणा की है.

निकाला जाएगा विरोध मार्च

राज्य में सत्तारूढ़ माकपा की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने फिल्म के प्रसारण के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को कड़ा विरोध जताया और कहा कि वह तिरुवनंतपुरम में दूरदर्शन कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेगी.

चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कही ये बात

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन ने आज (शुक्रवार को) निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के प्रसारण के दूरदर्शन के फैसले को वापस लेने का निर्देश देने की मांग की है.सतीशन ने कहा, ”जैसा कि आप जानते हैं कि ‘द केरल स्टोरी’ झूठे दावों पर आधारित दुष्प्रचार से भरी फिल्म है और इसमें राज्य के लोगों की निराशाजनक तस्वीर पेश करने का प्रयास किया गया है.मेरा मानना है कि यह देश को सांप्रदायिक रूप से विभाजित करने के संघ परिवार के जहरीले एजेंडे का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले दूरदर्शन के माध्यम से फिल्म प्रसारित करने का केंद्र सरकार का फैसला सत्तारूढ़ भाजपा की चुनावी संभावनाओं को मजबूती देने के लिए धार्मिक आधार पर समाज को विभाजित करने का एक मौन प्रयास है.दूरदर्शन का फैसला सीधे तौर पर केरल के लोगों का अपमान है. यह आदर्श चुनाव संहिता का भी उल्लंघन है, जो धार्मिक आधार पर समाज को विभाजित करने के किसी भी प्रयास को रोकता है.”

केरल के CM ने कही ये बात

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को दूरदर्शन के फैसले की निंदा की और सार्वजनिक प्रसारक को विवादास्पद फिल्म का प्रसारण रोकने के लिए कहा.उन्होंने कहा कि फिल्म का प्रसारण लोकसभा चुनाव से पहले केवल ‘सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाएगा’.विजयन ने कहा कि राष्ट्रीय समाचार प्रसारक को भाजपा और RSS गठबंधन की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिए.

विजयन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”ध्रुवीकरण को उकसाने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को प्रसारित करने का दूरदर्शन का निर्णय बेहद ही निंदनीय है.राष्ट्रीय समाचार प्रसारक को भाजपा और RSS गठबंधन की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिए और ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए जो आम चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकती है.उन्होंने कहा, ”केरल नफरत फैलाने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करेगा.”

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ