Thursday, July 10, 2025
Home Blog Page 476

Rajasthan Heat Wave Alert : राजस्थान में गर्मी का सितम,पारा पहुंचा 47 डिग्री के पार,चिकित्साकर्मियों की छुट्टियां रद्द ,हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी, जानें मौसम का ताजा अपडेट

जयपुर,राजस्थान में गर्मी अब दिन के साथ-साथ रात में भी सितम बरसा रही है जहां राजधानी जयपुर में बीती मंगलवार रात पारा 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सीमावर्ती जैसलमेर में यह 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम केंद्र जयपुर ने आगामी 2-3 दिन में तापमान और बढ़ने की संभावना के साथ-साथ राज्य के अधिकांश स्थानों पर तेज गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.भीषण गर्मी के बीच राज्य में चिकित्सा व पेयजल विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय पर ही रहने को कहा गया है.

पिलानी रहा सबसे ज्यादा गर्म

मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 44.9 डिग्री व 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राज्य में पड़ रही गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीती रात जैसलमेर में तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर व फतेहपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस और कोटा में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इस दौरान सर्वाधिक तापमान पिलानी में 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सामान्य तौर पर राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन में गर्मी के बाद रात में तापमान कम रहता है.

तापमान में 2 डिग्री की और होगी बढ़ोतरी

मौसम केंद्र के अनुसार आगामी कुछ दिन में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है.अधिकारियों के अनुसार आगामी 2 दिन राज्य के अधिकांश स्थानों पर ‘हीटवेव’ व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है.

23 और 24 मई को लेकर लू का अलर्ट

वहीं 23-24 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व तेज लू चलने का पूर्वानुमान है.मौसम विभाग के अनुसार इसी तरह रात का तापमान भी बढ़ेगा और आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान भी औसत से 2-5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज होने व कहीं-कहीं उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है.

चिकित्साकर्मियों के अवकाश निरस्त

बढ़ती गर्मी के बीच सभी चिकित्सा कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं और उन्हें मुख्यालय पर ही रहने को आदेशित किया गया है.विभाग ने राज्य में तेज लू चलने से लू—तापघात की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया है.वहीं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने भी पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं पेयजल के प्रभावी प्रबन्धन हेतु सभी फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.आधिकारिक बयान के अनुसार सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं.

Pune car crash : पुणे पोर्शे कार हादसा मामले में खुलासा,आरोपी नाबालिग को दादा के आश्वासन के बाद दी गई थी जमानत,जानें खबर का अपडेट

पुणे में कथित तौर पर अपनी महंगी कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले 17 वर्षीय लड़के को 7,500 रुपये के मुचलके और उसके दादा द्वारा उसे बुरी संगत से दूर रखने के आश्वासन पर जमानत दी गई थी.रविवार सुबह पुणे के कल्याणी नगर इलाके में जिस पोर्शे कार से हादसा हुआ था उसे कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था.हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.पुलिस ने नाबालिग किशोर के बारे में दावा किया कि वह नशे में था.

किशोर न्याय बोर्ड ने दी थी जमानत

आरोपी किशोर के पिता एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं.आरोपी को बाद में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और कुछ समय बाद उसे जमानत दे दी गई.पुलिस के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि किशोर अपने दोस्तों के साथ रात 9.30 बजे से 1 बजे के बीच 2 होटलों में गया था और वहां उसने कथित तौर पर शराब पी थी.

किशोर न्याय बोर्ड ने क्या कहा था ?

रविवार को किशोर न्याय बोर्ड द्वारा पारित आदेश में कहा गया, ‘आरोपी किशोर के दादा ने आश्वासन दिया है कि वह बच्चे को किसी भी बुरी संगत से दूर रखेंगे तथा उसकी पढ़ाई पर या कोई ऐसा व्यावसायिक पाठ्यक्रम कराने पर ध्यान देंगे जो उसके कॅरियर के लिए उपयोगी हो. वह उस पर लगाई गई शर्त का पालन करने के लिए तैयार हैं इसलिए किशोर को जमानत पर रिहा करना उचित है.”

जमानत देते समय लगाई थी ये शर्त

आदेश पारित करते हुए बोर्ड ने यह भी कहा कि किशोर को 7,500 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा किया जाता है और यह शर्त है कि उसके माता-पिता उसकी देखभाल करेंगे और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में कभी भी किसी अपराध में वह शामिल ना हो.

300 शब्दों में निबंध लिखने का दिया था आदेश

न्यायालय ने उसे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाकर यातायात नियमों का अध्ययन करने और 15 दिनों के भीतर बोर्ड के समक्ष एक प्रस्तुतिकरण देने का भी निर्देश दिया.आदेश में कहा गया है, ‘किशोर सड़क दुर्घटनाओं और उनके समाधान विषय पर 300 शब्दों का निबंध लिखेगा.”

पुणे पुलिस ने जमानत आदेश को दी थी चुनौती

पुणे पुलिस ने जमानत आदेश को चुनौती देते हुए सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और लड़के के साथ एक वयस्क के रूप में व्यवहार करने की अनुमति मांगी थी क्योंकि उसने जो अपराध किया है वह ‘जघन्य’ है.हालांकि अदालत ने पुलिस से कहा कि वह आदेश की समीक्षा के लिए किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष याचिका दायर करे.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि कार दुर्घटना मामले से निपटने में पुलिस की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है और उन्होंने मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर किसी तरह का दबाव होने से भी इनकार किया था.

Swati Maliwal Case : बिभव कुमार को मुंबई से वापस लेकर दिल्ली लौटी पुलिस,इस बीच स्वाती मालीवाल ने लगाया ये आरोप, जानें क्या कहा ?

नई दिल्ली, स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई से वापस ले आई है.बिभव के आईफोन का डेटा फिर से हासिल करने के लिए उन्हें मंगलवार को मुंबई ले जाया गया था.एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास में राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार के आरोप में बिभव कुमार पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं.

गिरफ्तारी से पहले फॉर्मेट कर दिया था फोन

कुमार को उनके आईफोन का डेटा प्राप्त करने के लिए मंगलवार को मुंबई ले जाया गया था.बिभव ने अपनी गिरफ्तारी से पहले कथित रूप से फोन को ‘फॉर्मेट’ कर दिया था. पुलिस को संदेह है कि मुंबई में किसी व्यक्ति को या वहां किसी उपकरण में अपने फोन का डेटा भेजने के बाद बिभव ने अपना फोन फॉर्मेट किया था.

पुलिस जुटा रही सबूत

एक अधिकारी ने बताया कि कुमार के फोन, लैपटॉप और केजरीवाल के घर की CCTV रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को कुमार की हिरासत खत्म हो रही है.इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर सभी साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है.

स्वाती मालीवाल ने लगाया ये आरोप

इस बीच, मालीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने के लिए पार्टी में सभी पर ‘बहुत दबाव’ है. मालीवाल ने कहा, ”कल मुझे पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया.उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हर किसी पर बहुत दबाव है कि उन्हें मेरे खिलाफ बुरी बातें कहनी हैं.उन्हें मेरी निजी तस्वीरें लीक करके मुझे परेशान करना है.कहा जा रहा है कि जो कोई भी मेरा समर्थन करेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा.”

”अलग-अलग लोगों की दी गई जिम्मेदारी”

उन्होंने कहा, ”किसी को संवाददाता सम्मेलन करने का काम मिला है तो किसी को ट्वीट करने की जिम्मेदारी दी गई है.किसी को अमेरिका में बैठे कार्यकर्ताओं को फोन करने और मेरे खिलाफ कुछ चीजें निकालने का काम भी सौंपा गया है.”

Lok Sabha Election 2024 : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के खिलाफ BJP का एक्शन,पार्टी से किया निलंबित,बताई ये वजह

पटना,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने राज्य की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है.पार्टी ने एक बयान में कहा कि पवन सिंह को पार्टी के फैसले के खिलाफ काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने पर तत्काल प्रभाव से भाजपा से निलंबित कर दिया गया है.

पार्टी ने किया निलंबित

बिहार भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा द्वारा जारी और पवन सिंह को संबोधित एक पत्र में कहा गया है,”लोकसभा चुनाव में आप राजग के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है,जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है और पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है.अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निलंबित किया जाता है.”

उपेन्द्र कुशवाहा NDA के काराकाट सीट से उम्मीदवार

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा काराकाट सीट से राजग उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.पवन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

कई भाजपा नेता पवन सिंह की कर चुके आलोचना

पवन सिंह के राजग उम्मीदवार के खिलाफ काराकाट से चुनाव लड़ने के फैसले की इससे पहले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह सहित भाजपा के कुछ नेताओं ने आलोचना की थी.काराकाट लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होना है।

NLC Recruitment 2024 : नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 239 पदों पर निकली भर्ती,ऐसे करें आवेदन,जानें आयु सीमा,पात्रता सहित संपूर्ण जानकारी

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है,NLC ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी के 239 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं,सरकार नौकरी का सपना सजो रहे ऐसे युवा जो इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्रता पूरी करते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है.NLC की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार एनएलसी की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि

उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

इन पदों पर होनी है भर्ती

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में कुल 239 पदों को भरा जाएगा,जिसमें इंडस्ट्रियल ट्रेनी/SME और टेक्निकल (ओएंडएम) के लिए 100 पद और इंडस्ट्रियल ट्रेनी (माइंस एन्ड माइंस सपोर्ट सर्विस) के लिए 139 पद शामिल हैं.

NLC भर्ती के लिए आयु सीमा

NLC ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल और EWS वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए.OBC (NCL) वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए और SC-ST के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए.

आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदकों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई/इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए.

ऐसें करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर विजिट करें.

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें.

अब आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद अभ्यर्थी पहले मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें.

पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें.

MG New Car : नई MG Astor Facelift में देखने को मिलेंगे ये शानदार फीचर्स,लॉन्च से पहले तस्वीरें,डिटेल आई सामने

एमजी एस्टर का फेस लिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इस बीच लॉन्च से पहले ही इसके फोटो और फीचर्स को लेकर डिटेल सामने आई है.एमजी एस्टर फेसलिफ्ट एक कॉम्पेक्ट SUV है. कंपनी ने इसके लुक में कई बदलाव किए हैं. और यह मार्केट में मौजूद मॉडल से काफी अलग है.आपको बता दें कि यह कार 2021 में लॉन्च की गई थी.जिसके बाद पहली बार इसमें बदलाव किया जा रहा है.

कार का एक्सटीरियर

एमजी एस्टर फेसलिफ्ट मॉडल में हैडलैंप के एक स्लीक सेट को लगाया गया है.MG एस्टर में डायमंड फिनिश के साथ अट्रैक्टिव ग्रिल, बड़े वर्टिकल एयर इनलेट्स, पेंटागोनल हाउसिंग और नए हेडलैंप के साथ आक्रामक स्पोर्टी फ्रंट बंपर दिखाई देता है,कार के फ्रंट बंपर को चौड़ा किया गया है और इसकी सतह को ज्यादा चिकना बनाया गया है. कार को बेहतर लुक देने के लिए इसमें नए व्हील्स लगाए गए हैं.रैपराउंड LED टेललैंप,अपडेटेड रियर बंपर,साइड प्रोफाइल में ब्लैक-फिनिश्ड विंग मिरर और खंभे और सिल्वर फंक्शनल रूफ रेल्स हैं.

MG एस्टर फेसलिफ्ट का इंटीरियर

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डोर ट्रिम्स और सीट्स पर सफेद एक्सेंट के साथ ब्लैक थीम और माउंटेड कंट्रोल के साथ 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगा.कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए टचस्क्रीन को साथ में जोड़ दिया गया है.MG की इस कार में इलेक्ट्रिक हैंडब्रेक लगे हैं. इसके अलावा ADAS के साथ पैनोरैमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और भी कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Paytm Q4 Results : पेटीएम का चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हुआ, कंपनी का रेवेन्यू भी घटा,कंपनी ने शेयर मार्केट को दी जानकारी

नई दिल्ली,फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया.पिछले साल इसी अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपये था.वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि परिचालन आय 2.8 प्रतिशत घटकर 2,267.1 रुपये हो गई, पिछले साल समान अवधि में यह 2,464.6 करोड़ रुपये थी.

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा कम होकर 1,422.4 करोड़ रुपये रह गया.यह वित्त वर्ष 2022-23 में घाटा 1,776.5 करोड़ रुपये था.पेटीएम का वार्षिक राजस्व करीब 25 प्रतिशत बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये हो गया, यह 2022-23 में 7,990.3 करोड़ रुपये था.

RBI ने कंपनी पर लगाए थे प्रतिबंध

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 15 मार्च से व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है. पेटीएम ने पीपीबीएल पर आरबीआई के प्रतिबंध से 300-500 करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया था.

Lok Sabha Election 2024: UK से आंख की सर्जरी कराकर लौटे राघव चड्ढा ने लोकसभा चुनाव में पहली जनसभा को किया संबोधित,कही ये बड़ी बात,जानें

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने इस लोकसभा चुनाव में अपनी पहली जनसभा में कहा कि जब राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव होंगे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के लिए मतदान करेंगे और राहुल गांधी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देंगे.ब्रिटेन से आंख की सर्जरी कराके भारत लौटने के बाद राघव चड्ढा ने पहली बार जनसभा को संबोधित किया.

”मैं यहां अपने भाई का समर्थन करने आया हूं”

दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा, ”मैं यहां अपने भाई का समर्थन करने आया हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह एक अच्छे इंसान हैं, बल्कि इसलिए भी कि यह चुनाव देश और संविधान को बचाने के लिए है.”राज्यसभा सदस्य ने जनसभा में कहा कि आपके मतदान पर ही आपके बच्चों का भविष्य निर्भर करता है.

राघव चड्ढा की अनुपस्थिति पर उठे थे सवाल

केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद लंबे समय तक राघव चड्ढा की अनुपस्थिति के सवालों पर ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि चड्ढा को आंख की गंभीर बीमारी हो गई है और इससे उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय पर ‘आप’ द्वारा किए गए विरोध-प्रदर्शन में भी राघव मौजूद थे.

राघव चड्ढा ने कहा, ”जब से ‘आप’ ने दिल्ली की सत्ता संभाली है तो यहां के लोगों ने बिजली, दवा, पानी, स्कूल फीस पर प्रति माह लगभग 18,000 रुपये की बचत की है और महिलाओं के बस किराए के खर्च में भी बचत हुई है.उन्होंने कहा कि इसके बदले में हम केवल आपका वोट मांग रहे हैं.’’

”केजरीवाल वोट डालेंगे तो वह कांग्रेस को वोट देंगे.”

आप नेता ने कहा, ”25 तारीख को ‘झाड़ू’ (आप का चुनाव चिह्न) का बटन दबाएं और केजरीवाल का समर्थन करें.जब राहुल गांधी 25 मई को मतदान करेंगे तो वह आप उम्मीदवार को वोट देंगे और झाड़ू चिह्न दबाएंगे.इसी तरह, जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे तो वह कांग्रेस को वोट देंगे.”

पिछले लोकसभा चुनाव में चड्ढा ने दक्षिण दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह भाजपा के रमेश बिधूड़ी से हार गए थे.चड्ढा ने कांग्रेस-आप गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा, ”मुझे विश्वास है कि इस बार हम दक्षिण दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे.”दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा.

Share Market Open : तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 212 अंक चढ़ा,Nifty 22,577 पर पहुंचा,जानें किन कंपनियों के शेयर में फायदा,नुकसान ?

मुंबई, 22 मई (भाषा) घरेलू बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 212.21 अंक चढ़कर 74,165.52 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 48.35 अंक की बढ़त के साथ 22,577.40 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले और आईटीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन शेयर में रहा नुकसान

भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा.

अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,874.54 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

दिल्ली मेट्रो में अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरा मैसेज लिखने वाला गिरफ्तार,नामी बैंक का है कर्मचारी,जानें पूरा मामला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरा मैसेज लिखने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी का नाम अंकित गोयल बताया जा रहा है.दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने FIR दर्ज की थी और मामले की जांच कर रही थी.आरोपी ने मेट्रो में केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखे.

नामी बैंक में काम करता है आरोपी

दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी.इसमें आरोपी धमकी लिखते हुए नजर आया था.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी का नाम अंकित गोयल है और वह बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है.आरोपी एक नामी बैंक में काम करता है.सूत्रों के मुताबिक,आरोपी अंकित गोयल किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं है.आरोपी की हालत मानसिक रूप से ठीक नहीं है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह केजरीवाल का समर्थक था और कई रैलियों में हिस्सा भी ले चुका है.

बता दें कि 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सीएम केजरीवाल के लिए धमकी भरा मैसेज लिखा गया था. आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और PMO पर केजरीवाल की हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. 

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ