Wednesday, July 9, 2025
Home Blog Page 473

Goa Airport पर आकाशीय बिजली गिरने से फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित, 6 उड़ानों के मार्ग में किया परिवर्तन

पणजी, गोवा के मनोहर अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर आकाशीय बिजली गिरने से 6 उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया और इसके कारण रनवे के किनारे लगीं (रनवे एज) लाइट क्षतिग्रस्त हो गई हैं.एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

MIA के प्रवक्ता ने दी यह जानकारी

एमआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उत्तरी गोवा के मोपा स्थित हवाईअड्डे पर बुधवार शाम करीब 5.15 बजे बिजली गिरी थी.उन्होंने कहा, ”एमआईए ने रात 8 बजे तक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) लिया.तब तक हवाईअड्डे के परिचालन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए क्षतिग्रस्त सभी लाइट को ठीक कर लिया गया था.”

6 उड़ानों को किया गया डायवर्ट

अधिकारियों ने बताया कि एनओटीएएम के दौरान 6 उड़ानों को नजदीकी हवाईअड्डों की ओर डायवर्ट दिया गया. उन्होंने कहा, ”यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. ऐसे प्राकृतिक संकट मानवीय नियंत्रण से परे हैं.”एमआईए के अलावा तटीय राज्य के दक्षिण हिस्से में डेबोलिम में एक और हवाईअड्डा है.

Share Market Update : हरे निशान पर खुला बाजार, Sensex और Nifty में बढ़त, जानें शेयर मार्केट का ताजा हाल ?

मुंबई, घरेलू बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 41.65 अंक चढ़कर 74,262.71 अंक पर पहुंच गया.एनएसई निफ्टी 20.1 अंक की बढ़त के साथ 22,617.90 अंक पर रहा.शुरुआती सौदों के बाद बीएसई 225.06 अंक बढ़कर 74,456.44 पर और निफ्टी 77.50 अंक चढ़कर 22,675.30 अंक पर कारोबार कर रहा था.

इन शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

इन शेयर में रहा नुकसान

पावर ग्रिड, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ।

एशियाई बाजारों का कैसा रहा हाल ?

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे.

अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.57 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 686.04 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

Arvind kejriwal के खिलाफ दिल्ली मेट्रो में नारे लिखने का आरोपी बरेली से गिरफ्तार,अदालत ने दी जमानत,जानें कोर्ट ने क्या कहा ?

नई दिल्ली, दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों और ट्रेन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने के आरोपी 33 वर्षीय व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे एक अदालत ने जमानत दे दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नारे लिखे होने की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने के आरोपी की पहचान अंकित गोयल के रूप में हुई है.घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा की थी.इसके तुरंत बाद, एक CCTV फुटेज भी सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति को मेट्रो स्टेशन की दीवार पर कुछ लिखते हुए देखा गया.

पहले था आम आदमी पार्टी का समर्थक

अधिकारी ने बताया कि बरेली में एक बैंक में ऋण मामलों के प्रबंधक गोयल ने दिल्ली आकर मेट्रो के कोच और स्टेशनों पर संदेश लिखे और अपने शहर बरेली लौट गया.गोयल ने पुलिस को बताया कि पहले वह आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थक था लेकिन पार्टी में हालिया घटनाक्रम के चलते वह नाराज था.

मेट्रो के अंदर क्या लिखा था ?

मेट्रो कोच के अंदर लिखे गए संदेशों में से एक में लिखा गया था, ”केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए प्लीज ”.अन्यथा, आपको 3 थप्पड़ याद करने होंगे जो चुनाव से पहले आपको पड़े थे.अब असली और वास्तविक मुक्का/थप्पड़ जल्द ही पड़ेगा.आज की बैठक झंडेवालान में. अंकित डॉट गोयल _91 .’’

कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत

बुधवार दोपहर को गोयल को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया जिसने उसे जमानत दे दी.सूत्रों ने कहा कि जमानत इस आधार पर दी गई कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत लगाए गए आरोप जमानती हैं.

आप ने गिरफ्तारी को बताया दिखावा

आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी को ‘पूरी तरह दिखावा’ करार दिया.पार्टी ने कहा कि “जैसा कि अपेक्षित था, मुख्यमंत्री को खुलेआम धमकी देने का गंभीर अपराध करने के बावजूद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है.आप ने एक बयान में आरोप लगाया कि जो कोई भी मुख्यमंत्री पर हमला करता है उसे भाजपा का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होता है.

बयान में कहा गया कि दिल्ली के लोगों को अच्छी तरह याद है कि कैसे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने मुख्यमंत्री पर हमला करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए भीड़ का नेतृत्व किया था.आप ने कहा,”भाजपा सभी प्रकार के अपराधियों को संरक्षण देती है.देश की जनता भाजपा की नकारात्मक, प्रतिगामी राजनीति से तंग आ चुकी है और 25 मई को उसे सबक सिखाएगी.”

England Vs Pakistan : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच बारिश के चलते रद्द,जानें कब होगा श्रृंखला का अगला मैच ?

लीड्स (यूके), इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बुधवार को बारिश के चलते रद्द हो गया ,बारिश के कारण हेडिंग्ले में मैच को एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया.दोनों टीमें 4 मैचों की इस श्रृंखला को अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अभ्यास के तौर पर देख रही हैं.इंग्लैंड गत चैंपियन है.

बुधवार को मैच रद्द होना इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा जिन्हें चोट के कारण लंबे समय से बाहर रहने के बाद अपनी फिटनेस साबित करने के लिए खेलने का समय चाहिए.

श्रृंखला का अगला मैच शनिवार को बर्मिंघम के एजबस्टन में खेला जाएगा जिसके बाद अगले सप्ताह कार्डिफ और लंदन के ओवल में मैच होंगे.इंग्लैंड अपना टी20 विश्व कप अभियान 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ शुरू करेगा जबकि पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 जून को अमेरिका के खिलाफ खेलेगा.

विश्वेंद्र सिंह की पत्नी का बड़ा आरोप,कहा-अशोक गहलोत ने छिड़का घी,हमारी कॉल रिकॉर्डिंग की जा रही’,पढ़ें और क्या कहा ?

Royal family Dispute: भरतपुर राज परिवार का पारिवारिक विवाद कोर्ट में पहुंच गया है.भरतपुर में हुई पंचायत पर विश्वेंद्र सिंह के बेटे कुंवर अनिरुद्ध सिंह और पत्नी दिव्या सिंह ने आज यानि 22 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.उसमें पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत का नाम लिया,उन्होंने आरोप लगाया की गहलोत ने दो-ढाई साल तक आग में घी डालने का काम किया है.

अशोक गहलोत पर लगाए बड़े आरोप

विश्वेन्द्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह व बेटे अनिरुद्ध सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भरतपुर राजपरिवार का निकास करौली से हुआ है और भरतपुर राजपरिवार के झगड़े के लिए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिम्मेदार है.उन्होंने जख्म में नमक डालने का काम किया.कांग्रेस राज में हमारे फोन कॉल रिकॉर्ड किए गए.मोती महल पर लगी सुरक्षा गार्ड को हटाया,हमको धमकी भरे फोन आते हैं. इसकी शिकायत हमनें ढाई साल पहले भरतपुर एसपी को पत्र लिखकर कर रखी है.दिव्या सिंह ने कहा कि भरतपुर राजपरिवार का निकास करौली राजपरिवार से हुआ है.चाहे किसी इतिहासकार से पूछ लो

”SDM कोर्ट और न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है”

दिव्या सिंह व अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हमारा SDM कोर्ट और न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है.वो जो भी निर्णय लेंगे सिर आंखों पर होगा.हमें कोई पंचायत बुलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पंचायतें तो मैंने बहुत देखी हैं.अरुण सिंह, काका रघुराज, कृष्णेंद्र कौर दीपा के खिलाफ भी पंचायतें हुई थीं, लेकिन सब अपने घर में आराम से बैठे हैं. चाहे 51 लोगों की कमेटी बना लो या 5100 की.क्योंकि हम 2024 के लोकतंत्र में हैं, इसका कोई असर SDM ऑफिस पर भी नहीं होगा.

”हमने कई बार कांग्रेस नेता से मिलने का भी प्रयास किया”

अनिरुद्ध सिंह ने कहा-हमने कई बार कांग्रेस नेता से मिलने का भी प्रयास किया, लेकिन रोक दिया गया.मोतीमहल एक ऐतिहासिक भवन है, जिसके लिए गार्ड लगाए गए थे, लेकिन उसे हटा लिया गया. ऐसे में यदि मोतीमहल से कोई ऐतिहासिक वस्तु या चीज लापता/गायब हो जाती है तो उसके लिए कांग्रेस नेता ही जिम्मेदार होंगे.

OBC Certificate : कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट को किया रद्द,जानें कोर्ट ने आदेश में क्या कहा ?

कोलकाता, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में कई वर्गों का OBC(अन्य पिछड़े वर्ग) दर्जा रद्द कर दिया और राज्य की नौकरियों में रिक्तियों के लिए 2012 के एक अधिनियम के तहत इस तरह के आरक्षण को अवैध पाया.

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा ?

अधिनियम के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आदेश पारित करते हुए उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि जिन वर्गों का OBC दर्जा हटाया गया है,उसके सदस्य यदि पहले से ही सेवा में हैं या आरक्षण का लाभ ले चुके हैं या राज्य की किसी चयन प्रक्रिया में सफल हो चुके हैं, तो उनकी सेवाएं इस फैसले से प्रभावित नहीं होंगी.मामले से जुड़े एक वकील ने कहा कि इस फैसले से राज्य में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे.

अदालत ने पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अलावा) (सेवाओं और पदों में रिक्तियों का आरक्षण) कानून, 2012 के तहत OBC के तौर पर आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले कई वर्गों को संबंधित सूची से हटा दिया.

न्यायमूर्ति तपब्रत चक्रवर्ती और न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि 2010 से पहले OBC के 66 वर्गों को वर्गीकृत करने वाले राज्य सरकार के कार्यकारी आदेशों में हस्तक्षेप नहीं किया गया, क्योंकि इन्हें याचिकाओं में चुनौती नहीं दी गई थी.पीठ ने निर्देश दिया कि 5 मार्च, 2010 से 11 मई, 2012 तक 42 वर्गों को OBC के रूप में वर्गीकृत करने वाले राज्य के कार्यकारी आदेशों को भी रद्द कर दिया गया.

पीठ ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग की राय और सलाह आमतौर पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 1993 के तहत राज्य विधानमंडल के लिए बाध्यकारी है.पीठ ने राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को आयोग के परामर्श से OBC की राज्य सूची में नए वर्गों को शामिल करने या शेष वर्गों को बाहर करने की सिफारिशों के साथ एक रिपोर्ट विधायिका के समक्ष रखने का निर्देश दिया.

Share Market Close : तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 267 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त,जानें ताजा अपडेट

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 267 अंक से अधिक के लाभ में रहा.वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई.

Sensex और Nifty में बढ़त

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई Sensex 267.75 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,221.06 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान एक समय यह 354.48 अंक तक उछल गया था.इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.75 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,597.80 अंक पर बंद हुआ.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले भारतीय बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला.निवेशक कंपनियों की चौथी तिमाही के परिणाम और चुनाव को लेकर अनिश्चितता कम होने से आशान्वित हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘मानसून के जल्दी आने की उम्मीद से दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) को लेकर रुचि बढ़ी है.हालांकि, बाजार का प्रदर्शन अल्पकाल में हल्का रह सकता है क्योंकि उसे चुनाव के परिणाम का इंतजार है. FII बाजार से दूरी बनाए हुए हैं.”

कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

सेंसेक्स के शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील तथा टाटा मोटर्स शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा.

यूरोप के बाजार का हाल

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था.अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को बढ़त में रहा.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.18 डॉलर प्रति बैरल रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,874.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे,बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 52.63 की गिरावट रही थी, जबकि एनएसई निफ्टी 27.05 अंक बढ़त में रहा था.

CoronaVirus : भारत में फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले,नए वेरिएंट के 300 से ज्यादा मरीज सामने आए.जानें किन राज्यों में कितने केस ?

सिंगापुर में कोरोना के नए वैरिएंट केपी.1 और केपी.2 तेजी के साथ पैर पसार रहे हैं. चिंता की बात है कि इस वैरिएंट की भारत में भी एंट्री हो गई है.जिसके चलते देशभर में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं.भारत में अब तक कोरोना वायरस के 324 नए मामले सामने आए हैं.भारत में कोविड-19 सब वैरिएंट केपी.2 से 290 और केपी.1 से 34 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.ये वही सब वैरिएंट हैं जिसकी वजह से सिंगापुर में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं.ये दोनों जेएन 1 वैरिएंट के सब वैरिएंट हैं यह लोगों के लिए बेहद घातक नहीं हैं.इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

केपी.1 के भारत में कहां कितने मामले ?

भारत में कोरोना की निगरानी रखने वाले इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के डाटा के अनुसार भारत में केपी 1 वैरिएंट के 34 मामले हैं.जिनमें से 23 मामले पश्चिम बंगाल में सामने आए हैं.वहीं केपी का 1 मामला गोवा, 4 मामले महाराष्ट्र, 2 मामले गुजरात, 2 मामले राजस्थान और 1 मामला उत्तराखंड में दर्ज किया गया है.

केपी.2 के कहां कितने केस ?

वहीं केपी.2 के 290 मामले सामने आए हैं.केपी.2 के 148 मामले अकेले महाराष्ट्र में ही दर्ज किए गए हैं.दर्ज किए गए हैं.दिल्ली में एक, गोवा में 12, गुजरात गुजरात में 23, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 4, मध्य प्रदेश में एक, ओडिशा में 17, राजस्थान में 21, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 16 और पश्चिम बंगाल 36 मामले सामने आए हैं.

सिंगापुर में तेजी से बढ़े कोरोना मामले

सिंगापुर में केपी.1 और केपी.2 वैरिएंट के चलते तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं देश में 5 मई से 11मई के बीच 25,900 कोरोना मामले सामने आए हैं.सिंगापुर में लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी गई है.और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लेने की बात कही गई है.

चुनाव आयोग ने नड्डा और खरगे को थमाया नोटिस,जाति व धर्म के आधार पर चुनाव प्रचार से बचने की दी नसीहत,जानें EC ने क्या कहा ?

नई दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार करने से बचने की नसीहत दी और कहा कि चुनावों के दौरान भारत के सामाजिक व सांस्कृतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को किया नोटिस जारी

राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विभाजनकारी भाषण को लेकर विपक्ष के आरोप पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी करने के करीब 1 महीने बाद आयोग ने उनके बचाव को खारिज कर दिया.साथ ही उन्हें (नड्डा) और उनकी पार्टी के स्टार प्रचारकों को धार्मिक एवं सांप्रदायिक आधार पर प्रचार नहीं करने को कहा.आयोग ने भाजपा से समाज को बांटने वाले चुनावी भाषणों को बंद करने को भी कहा।

मल्लिकार्जुन खरगे को मिला नोटिस

नड्डा के साथ ही निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था और खरगे से उनके और मुख्य विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा द्वारा उनकी टिप्पणियों के संबंध में दायर शिकायतों पर जवाब देने के लिए कहा था.आयोग ने उनके बचाव को भी खारिज कर दिया और कांग्रेस से सुरक्षा बलों का राजनीतिकरण नहीं करने और सशस्त्र बलों की सामाजिक-आर्थिक संरचना के बारे में विभाजनकारी बयान नहीं देने को कहा.आयोग ने कांग्रेस से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि उसके स्टार प्रचारक और उम्मीदवार ऐसे बयान न दें जिससे यह गलत धारणा बने कि संविधान को समाप्त किया जा सकता है.

निर्वाचन आयोग ने दोनों राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों से कहा कि वे अपने स्टार प्रचारकों को औपचारिक सलाह जारी करें ताकि वे अपने संवाद को सही कर सकें, सावधानी बरतें और शिष्टाचार बनाए रख सकें.

Lok Sabha Election 2024: ‘सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए,’इंडिया’ गठबंधन इसे कूड़ेदान में फेंक देगा’,हरियाणा में बोले राहुल गांधी,जानें और क्या कहा ?

महेंद्रगढ़ (हरियाणा),कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.इसके साथ ही उन्होंने ‘हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदलने’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की.लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में अपनी पहली जनसभा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी का दावा

अग्निवीर योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया, ”यह सेना की योजना नहीं बल्कि मोदी की योजना है, सेना ऐसा नहीं चाहती.जब ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) की सरकार बनेगी तो हम अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे.’भारत की सीमाएं देश के युवाओं द्वारा सुरक्षित हैं और हमारे युवाओं के DNA में देशभक्ति है.कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ”मोदी ने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है.”

”वे कहते हैं कि शहीद दो तरह के होंगे”

राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”वे कहते हैं कि शहीद दो तरह के होंगे-एक सामान्य जवान और अधिकारी जिन्हें पेंशन, शहीद का दर्जा, सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरी तरफ गरीब परिवार का व्यक्ति जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है.अग्निवीरों को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन और न ही कैंटीन की सुविधा मिलेगी.”

”जब हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे”

किसानों के मुद्दे पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि 4 जून को जब हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे.जहां तक कृषि ऋण को माफ करने का सवाल है तो हम कर्ज माफी आयोग लाएंगे.”

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ