Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 470

Range Rover, रेंज रोवर स्पोर्ट का अब भारत में होगा प्रोडक्शन,कंपनी ने किया बड़ा ऐलान,इतने प्रतिशत सस्ती मिलेंगी गाड़ियां

मुंबई,जगुआर लैंड रोवर भारत में अपनी रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का उत्पादन शुरू करेगी. इनके 54 साल के लंबे इतिहास में पहली बार ब्रिटेन के बाहर इन प्रतिष्ठित मॉडल का उत्पादन किया जाएगा.जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व टाटा मोटर्स के पास है.

दोनों मॉडल की कीमत में आएगी कमी

अभी तक इन दोनों मॉडल का उत्पादन केवल ब्रिटेन में जगुआर लैंड रोवर के सोलिहुल संयंत्र में किया जाता है और वहां से इनका भारत सहित वैश्विक स्तर पर करीब 121 बाजारों में निर्यात किया जाता है.स्थानीय उत्पादन के साथ दोनों मॉडल की कीमत 18-22 प्रतिशत तक कम होना तय है.

देश में बिक्री में होगी बढ़ोतरी

टाटा समूह के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने 15 साल पहले टाटा परिवार में जेएलआर ब्रांड लाने के लिए टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की सराहना की.उन्होंने कहा,”..रेंज रोवर का मैन्युफेक्चरिंग यहीं भारत में किया जाएगा,यह एक शानदार एहसास है.यह एक बहुत ही खास पल है और इस पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है.इस कदम से कंपनी को भविष्य में देश में बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

”आगे का सफर बेहतरीन होगा”

चंद्रशेखरन ने कहा,’अधिक बिक्री होगी, मुझे विश्वास है कि आगे का सफर बेहतरीन होगा. उन्होंने कहा कि यहां इसके विनिर्माण से संकेत मिलता है कंपनी को इस बाजार में कितना विश्वास है.

भारतीय ग्राहकों को होगा फायदा

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने पीटीआई से कहा कि देश में ग्राहकों के व्यापक वर्ग के वास्ते दोनों मॉडल तक पहुंच सुलभ बनाने के लिए स्थानीय उत्पादन कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है.कंपनी के इतिहास में पहली बार रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का उत्पादन अब भारत में किया जाएगा.यह हमारे लिए एक बड़ी घोषणा है क्योंकि ये हमारी प्रमुख वाहन हैं और इनके 54 साल के इतिहास में इनका उत्पादन केवल सोलिहुल में जाता रहा है.”जेएलआर इंडिया की पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में खुदरा बिक्री 81 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,436 इकाई रही थी.

Rajasthan Heat Wave Alert : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, 12 लोगों की मौत,अभी और बढ़ेगा तापमान,मौसम विभाग ने 3 दिन का जारी किया अलर्ट

जयपुर, धूप और भीषण गर्मी कहर बनकर लोगों पर टूट रही है.गर्मी से राज्य में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है.सबसे ज्यादा मौत जालोर में हुई है जहां 5 लोगों ने दम तोड़ दिया.मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों और अभी गर्मी और लू से राहत नहीं मिलेगी, विभाग ने अगले 3 दिन में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार को रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.बीकानेर में बीती रात तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

अधिकतम-न्यूनतम तापमान सामान्य 2 से 5 डिग्री बढ़ा

राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जहां अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक दर्ज किया गया है.बाड़मेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.बता दें कि पश्चिमी राजस्थान के पाक बॉर्डर एरिया के पास पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.

कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान

विभाग के अनुसार बीती रात सिरोही में न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनू) में 29.1 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य स्थानों पर रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.विभाग ने आगामी कुछ दिन तक राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है.

हीटवेव का अलर्ट

पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में भीषण लू का दौर जारी है.मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 9 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इनमें अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और गंगानगर शामिल है. इसके अलावा जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, कोटा, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर में भी लू का अलर्ट है.

Team India Head Coach : रिकी पोंटिंग के दावे को जय शाह ने किया खारिज, कहा-‘किसी ऑस्ट्रेलियाई से संपर्क नहीं किया’,बताया कैसा होना चाहिए टीम इंडिया का हेड कोच

मुंबई,बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को इन दावों का खंडन किया कि बोर्ड ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से भारत का मुख्य कोच बनने के लिए संपर्क किया है.उन्होंने यह कहकर राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय कोच की नियुक्ति का संकेत दिया कि नये कोच को देश में खेल के ढांचे की गहरी समझ होनी चाहिए.

राहुल द्रविड़ ने कार्यकाल विस्तार से किया मना

माना जा रहा है कि द्रविड़ ने बोर्ड को बता दिया है कि वह कार्यकाल में और विस्तार नहीं चाहते.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने दावा किया है कि उन्होंने इस पद की पेशकश ठुकरा दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर और पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी इस पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है.

जयशाह ने खबरों का किया खंडन

शाह ने एक बयान में कहा,” मैंने या BCCI किसी ने भी किसी ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर से कोच के पद के लिए संपर्क नहीं किया है.मीडिया में चल रही इस आशय की खबरें सरासर गलत हैं .”पोंटिंग और लैंगर इंडियर प्रीमियर लीग में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच हैं .

भारतीय ही होगा कोच जयशाह ने दिया संकेत

द्रविड़ के बाद भारतीय कोच ही चुनने का संकेत देते हुए शाह ने कहा,”राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच तलाशना लंबी प्रक्रिया है.हम ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसे भारतीय क्रिकेट के ढांचे की गहरी समझ हो और अपने हुनर से शिखर तक पहुंचा हो.”

बीसीसीआई सचिव ने यह भी कहा कि अगले कोच की नियुक्ति के लिये भारत के घरेलू क्रिकेट ढांचे की समझ होना महत्वपूर्ण है. बीसीसीआई ने कोच के पद के लिएआवेदन देने की आखिरी तारीख 27 मई रखी है.

रिकी पोंटिंग ने क्या कहा था

पोंटिंग ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें पद की पेशकश की गई थी लेकिन इस समय उनकी जीवनशैली से मेल नहीं खाने के कारण उन्हें इसे ठुकरा दिया .पोंटिंग ने ICC रिव्यू से कहा ,‘‘मैने इसके बारे में काफी खबरें पढ़ी हैं.आम तौर पर ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर पहले आ जाती हैं लेकिन आईपीएल के दौरान आमने सामने बात हुई ,सिर्फ मेरी रूचि जानने के लिए.

उन्होंने कहा ,”मैं किसी राष्ट्रीय टीम का सीनियर कोच बनना चाहूंगा लेकिन मेरी अपनी जिंदगी है और मुझे घर को भी समय देना है.सभी को पता है कि भारतीय टीम का कोच होने पर आप किसी आईपीएल टीम से नहीं जुड़ सकते तो यह भी चला जाएगा.”

उन्होंने कहा ,‘‘मैंने अपने बेटे से इसके बारे में बात की तो उसने कहा कि आप यह पेशकश स्वीकार कर लो.हम कुछ साल वहां रह लेंगे.उन्हें भारत और भारत में क्रिकेट के कल्चर से इतना प्यार है. लेकिन फिलहाल यह मेरी जीवनशैली से मेल नहीं खाता.’’

जस्टिन लैंगर ने क्या कहा था ?

वहीं लैंगर ने बीबीसी स्टम्प्ड पॉडकास्ट पर कहा ,”यह शानदार काम होगा.मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 4 साल कोच रह चुका हूं लेकिन यह काफी थकाऊ होता है. लेकिन किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.”

उन्होंने कहा,”मैं केएल राहुल से बात कर रहा था तो उसने कहा कि आईपीएल टीम में अगर आपको दबाव और राजनीति लगती है तो उसका हजारों गुना भारतीय टीम की कोचिंग में होता है.यह अच्छी सलाह थी.यह पद आकर्षक है लेकिन अभी मेरे लिये नहीं.”

भारतीय टीम के कोच के पद से प्रतिष्ठित काम कोई नहीं : शाह

शाह ने कहा कि भारत का मुख्य कोच बनना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित काम है और इसमें उच्च स्तर का पेशेवरपन चाहिए. उन्होंने कहा,’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के कोच के पद से प्रतिष्ठित काम कोई नहीं.टीम इंडिया के दुनिया भर में प्रशंसक है और उनकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं.हमारा खेल में गौरवशाली इतिहास है और खेल को लेकर जुनून है.इस पद के लिये शीर्ष स्तर के पेशेवरपन की जरूरत है.’

उन्होंने कहा ,’एक अरब प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरना बड़े सम्मान की बात है और BCCI सही उम्मीदवार को चुनेगा जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सके .’’

Realme Narzo N65 5G : रियलमी ला रहा ये धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन,कैमरा से लेकर बैटरी तक सब पावरफुल,दमदार प्रोसेसर से होगा लैस,जानें लॉन्च डेंट और फीचर्स

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में रियलमी का नया फोन लॉन्च होने जा रहा है.कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वो 28 मई को Realme Narzo N65 5G लॉन्च करेगी. इससे पहले कंपनी ने NARZO 70X5G फोन को पेश किया था. कंपनी ने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है.आइए बताते हैं इस फोन में क्या फीचर्स होंगे.

रियलमी के फोन में होंगे ये फीचर्स

Realme का यह फोन एडवांस्ड फीचर्स और स्लीक डिजाइन के साथ आएगा.रियलमी के नए हैंडसेट में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5G चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. इससे फोन में मल्टीटास्किंग समेत काम करने के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस का साथ मिलेगा.इसके अलावा, हैंडसेट वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आएगा. यह फोन स्मार्ट टच फीचर को भी सपोर्ट करती है, जिसका मतलब है कि बारिश की पानी से भीगने के बाद भी फोन का टच काम करेगा.इस फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है.

OS और कैमरा कैसा होगा ?

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो रियलमी का नया फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा, इस फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा होगा.नए स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी से लैस होगा.जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.स्मार्टफोन 6.67 HD डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया जाएगा, जिससे स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा.

क्या होगी फोन की कीमत ?

कंपनी ने फोन की आधिकारिक कीमत का अभी ऐलान नहीं किया है.लॉन्च के दौरान ही कंपनी Narzo N65 5G की कीमत का ऐलान होगा.फोन को आप अमेजन और रियलमी की ऑफिशियल साइट से खरीद पाएंगे.

Sarkari Naukari : सरकार नौकरी पाने का सुनहरा मौका,यहां निकली बंपर भर्तियां,आप कर सकते हैं आवेदन,जानें जॉब की डिटेल्स

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है,इस खबर में हम आपको सरकारी वैकेंसी के बारे में जानकारी देंगे.यह सभी भर्तियां ऐसी है जिनके फॉर्म मई 2024 से जून 2024 के बीच भरे जाने हैं.आप भी अपनी योग्यता को ध्यान में रखकर इन वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

गुजरात हाईकोर्ट में इंग्लिश स्टेनो ग्रेड II,कंप्यूटर ऑपरेटर(ITसेल ),डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (SO)सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. गुजराती स्टेनो ग्रेड- II और ग्रेड- III के लिए भर्ती निकाली है.आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो चुकी है.अंतिम तारीख 15 जून है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

गुजरात हाईकोर्ट वैकेंसी के लिए आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल तय की गई है.

इंग्लिश स्टेनो ग्रेड II- अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए साथ ही कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए. इंग्लिश शॉटहैंड 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (SO)-इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज.

कंप्यूटर ऑपरेटर– BCS या आईटी या कंप्यूटर साइंस में बैचेलर डिग्री होनी चाहिए. डाटा एंट्री ऑपरेशन या कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में कम से कम एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए.

एयरफोर्स में ऑफिसर की जॉब

भारतीय वायुसेना में ऑफिसर पद पर वैकेंसी है.CDAC ने एफकैट 2 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है. 30 मई से 28 जून तक AFCAT 2024 फॉर्म भरे जा सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती : ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल, फ्लाइंग ब्रांच और नॉन टेक्निकल के लिए कुल 300 से ज्यादा पदों पर IAF भर्ती होनी है.जिनके पास NCC का सर्टिफिकेट है वो भी अप्लाई कर सकते हैं.

भर्ती के लिए योग्यता : 12वीं में PCM (physics,chemistry,maths) की पढ़ाई की हो.मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट हों या फिर संबंधित ट्रेड में बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है.

उम्मीदवार https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाकर अपना फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं.

Bihar Panchayati Raj Vacancy

बिहार में पंचायती राज में 6570 पदों पर भर्ती निकाली है.अकाउंट और IT असिस्टेंट पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 29 मई है.अभ्यर्थी पंचायती राज विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in/biharprd पर विजिट कर वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

बिहार पंचायती राज भर्तियों के लिए योग्यता

बी.कॉम, एम.कॉम या सीए इंटर पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.CA इंटर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

अब ट्रेन से टकराकर नहीं कटेंगे जानवर! रेलवे करेगा ऐसी तकनीक का इस्तेमाल,जानें टेक्नोलॉजी का कैसे होगा उपयोग

रेलवे की पटरी पर आए दिन जानवर ट्रेन की चपेट में आकर मर जाते हैं लेकिन अब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से जानवरों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा.भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने AI मॉडल विकसित किया है.रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के लिए यह AI मॉडल तैयार किया गया है.अब इस तकनीक को रेलवे को देकर ट्रायल कराने की तैयारी हो रही है.

ड्राइवर 500 मीटर पहले ही चल जाएगा पता

इस तकनीक के जरिए ट्रेन के ड्राइवर को 500 मीटर पहले ही पता चल जाएगा की ट्रेन की पटरी पर या उसके आसपास कोई जानवर है.और इंजन में ट्रिगर अलार्म बजने के साथ ही स्क्रीन पर उसका वीडियो भी दिखने लगेगा.जिससे ड्राइवर अलर्ट हो जाएगा.

इस तकनीक से होगा यह फायदा

इस टेक्निक के माध्यम से ट्रेन से आए दिन जानवरों के कटने की दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.इसका सबसे ज्यादा फायदा जंगल वाले इलाकों में होगा.पहाड़ी इलाकों में भी इस तकनीक से काफी फायदा होगा. ऐसे इलाकों में ट्रेन की पटरियों के दोनों तरफ दीवार या फैंसिंग करना भी आसान काम नहीं होता है.इसके साथ ही जहां फैंसिंग और दीवारें है उनकी मरम्मत की भी जरूरत नहीं होगी.इससे खर्च में काफी कमी आएगी.उत्तराखंड,हिमाचल जैसे राज्यों में यह तकनीक काफी कारगर साबित होगी और जानवरों के ट्रेन से टकराने की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी.

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ, हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे सुरक्षा को लेकर नई तकनीक को अपनाया जा रहा है. इस नई एआई तकनीक के रेलवे को मिलने पर दुर्गम इलाकों में ट्रेन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

Landslide in Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से तबाही ,100 से अधिक लोगों की मौत की आशंका,बढ़ सकती मृतकों की संख्या

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प (एबीसी) ने बताया है कि पापुआ न्यू गिनी के एक दूरदराज के इलाके में शुक्रवार को हुए भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है.एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भूस्खलन की घटना कथित तौर पर दक्षिण प्रशांत द्वीपीय देश की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत के काओकलाम गांव में घटी.यह हादसा स्थानीय समयानुसार तड़के 3 बजे के करीब हुआ

मरने वालों की संख्या 100 से अधिक होने की आशंका

इलाके के निवासियों का कहना है कि मृतकों की संख्या 100 से अधिक भी हो सकती है.हालांकि अधिकारियों ने इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है.सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में स्थानीय लोग भूस्खलन के बाद दबे हुए शवों को बाहर निकालते हुए देखे जा सकते हैं.

सरकार और पुलिस ने नहीं की कोई टिप्पणी

पापुआ न्यू गिनी की सरकार और पुलिस ने इस घटना पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.पापुआ न्यू गिनी एक विविधतापूर्ण विकासशील देश है, जहां 800 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं. यहां अधिकतर लोग खेती करके अपनी आजीविका कमाते हैं.पापुआ न्यू गिनी की जनसंख्या 1 करोड़ है.यह ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे अधिक आबादी वाला दक्षिण प्रशांत देश है.ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 2 करोड़ 70 लाख है.

केदारनाथ में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा,हेलीकॉप्टर की कराई इमरजेंसी लैंडिंग,पायलट समेत 7 लोग थे सवार,जानें पूरा मामला

देहरादून/रुद्रप्रयाग, केदारनाथ में एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर को तकनीकी गड़बड़ी के कारण आपात स्थिति में हेलीपैड से कुछ ही मीटर की दूरी पर उतारना पड़ा.हेलीकॉप्टर में 6 श्रद्धालु समेत 7 लोग सवार थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि,उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और श्रद्धालुओं को भगवान केदारनाथ के दर्शन करा दिए गए हैं.

केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर इमरजेंसी लैंडिंग

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 7 बजे की है जब क्रिस्टल एवियेशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच शेरसी हेलीपैड से उड़ान भरी. प्रशासन की ओर से बताया गया कि इसी बीच, तकनीकी खामी की जानकारी मिलते ही पायलट ने हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर आपात स्थिति में उतारा.

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.उन्होंने कहा कि तकनीकी खामी की जानकारी मिलने के बाद पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में सुरक्षित उतारा.जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और सभी को बाबा केदारनाथ के दर्शन करा दिए गए हैं.गहरवार ने कहा कि हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है.

बांग्लादेश के सांसद हनी ट्रैप का हुए शिकार,CID ने जताई आशंका,मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे,जानें पूरा मामला

कोलकाता,पश्चिम बंगाल CID ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की ‘‘हत्या’’ में कथित संलिप्तता को लेकर गुरुवार शाम एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस का मानना है कि सांसद को एक महिला न्यू टाउन के एक फ्लैट में प्रलोभन देकर ले गई और फिर भाड़े के हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई होगी.

पुलिस ने दी ये जानकारी

अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक से मुलाकात की थी.उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पश्चिम बंगाल के एक इलाके का निवासी है,हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान बताए बिना कहा कि यह पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है कि वह व्यक्ति सांसद से क्यों मिला था और उन्होंने क्या चर्चा की थी.

दोस्त ने दी थी हत्या की सुपारी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके दोस्तों में से एक ने उनकी (सांसद) हत्या के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी.अधिकारी ने कहा कि अवामी लीग के सांसद के दोस्त के पास कोलकाता में एक फ्लैट है और वह संभवत: इस समय अमेरिका में है.

पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के जिस फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद को आखिरी बार प्रवेश करते देखा गया था, उसे उसके मालिक ने अपने दोस्त को किराए पर दिया था.इस फ्लैट का मालिक उत्पाद शुल्क विभाग का कर्मचारी है.

हनीट्रैप में फंसे बांग्लादेशी सांसद

उन्होंने कहा,”जांच से संकेत मिला कि बांग्लादेशी सांसद एक महिला द्वारा बिछाए गए ‘हनी ट्रैप’ में फंस गए, जो सांसद के दोस्त की भी करीबी थी. ऐसा लगता है कि महिला ने अनार को न्यू टाउन के फ्लैट में जाने का प्रलोभन दिया था.हमें आशंका है कि वहां पहुंचते ही उनकी हत्या कर दी गई.”

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुजमन खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता से लापता सांसद की हत्या हुई है और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Share Market Update : शेयर मार्केट ने तोड़े रिकॉर्ड,Sensex ऑल टाइम हाई पर,Nifty पहली बार 23 हजार के पार,जानें किन शेयर में मुनाफा,नुकसान ?

मुंबई, घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 164.24 अंक चढ़कर 75,582.28 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 36.4 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 23,000 अंक के पार पहुंचा. वह 23,004.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में रहा मुनाफा

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे.

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,670.95 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ