Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 468

बल्लेबाजों ने डुबोई रॉयल्स की लुटिया, हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराया, जायसवाल-जुरेल के अलावा नहीं चल पाया आर आर का कोई बल्लेबाज़

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ एलिमिनेटर मैच जीतकर पहली बाधा पार करने वाली राजस्थान का सफर हार के साथ यहीं समाप्त हो गया। अब रविवार को खिताबी मुकाबले में हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।

Chennai: Sunrisers Hyderabad players celebrate after winning the Indian Premier League (IPL) Qualifier 2 cricket match against Rajasthan Royals, at MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, May 24, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar)(PTI05_24_2024_000463B)

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया। अभिषेक ने 5 गेंद में 12 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 15 गेंद में 37 रन बनाए। एडन मार्करम कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने 28 गेंद में 34 रन बनाए। नीतीश 10 गेंद में पांच रन और अब्दुल बिना खाता खोले आउट हुए। शाहबाज अहमद 18 और जयदेव 5 रन बना सके। ट्रेंट बोल्ट और आवेश ने 3-3 विकेट चटकाए।

Chennai: Rajasthan Royals batter Dhruv Jurel reacts after being hit by a ball during the Indian Premier League (IPL) Qualifier 2 cricket match between Rajasthan Royals and Sunrisers Hyderabad, at MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, May 24, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar)(PTI05_24_2024_000452B)

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 4 ओवर में एक विकेट खोकर 24 रन बनाए। कैडमोर 16 गेंद में 10 रन ही बना सके। यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 42 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन 11 गेंद में 10 रन ही बना सके। रियान पराग ने 10 गेंद में 6 रन और अश्विन बिना खाता खोले आउट हुए। शिमरोन हेटमायर 10 गेंद में 4 रन ही बना सके। बीच के ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनरों (शाहबाज, अभिषेक) ने राजस्थान के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। राजस्थान ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। हालांकि एक छोर से ध्रुव जुरेल ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी लेकिन दूसरी छोर से उनको साथ नहीं मिला। वह अंत तक टिके रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ध्रुव 35 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद ने तीन, अभिषेक ने दो और कमिंस-नटराजन ने 1-1 विकेट चटकाए। 

Share Market Close : मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Nifty 22,900 के पार बंद,जानें अपडेट

मुंबई, तेजी के रथ पर सवार स्थानीय शेयर बाजारों के शुक्रवार को नए शिखर पर पहुंचने के बाद दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, आईटी और स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों में मुनाफावसूली हावी होने से मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.

Sensex में हुई मामूली गिरावट

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 7.65 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 75,410.39 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह 218.46 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 75,636.50 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी पहुंच गया था.

Nifty का रहा ये हाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में पहली बार 23,000 अंक के स्तर को पार कर गया.कारोबार के दौरान निफ्टी 58.75 अंक यानी 0.25 प्रतिशत चढ़कर 23,026.40 के अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच गया.लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में यह 10.55 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,957.10 अंक पर बंद हुआ.लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ तेजी रही.आम चुनावों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

इन शेयर में रही गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी में प्रमुख रूप से गिरावट रही.

इन शेयर में रही बढ़त

दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बढ़त रही।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों की बिकवाली के बाद गुरुवार को फिर से खरीदार बन गए.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 4,670.95 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी.

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए.

यूरोपीय बाजारों का हाल

यूरोप के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.अमेरिकी बाजार गुरुवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत गिरकर 80.77 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 1.6 प्रतिशत से अधिक की छलांग के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे.

MS Dhoni बने Citroen के ब्रांड एंबेसडर,कंपनी को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली, वाहन बनाने वाली फ्रांस की सिट्रोएन ने भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.कंपनी ने एक बयान में कहा, धोनी जल्द एक अभियान के जरिए सिट्रोएन के साथ नजर आएंगे.

सिट्रोएन इंडिया ने क्या कहा ?

सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड निदेशक शिशिर मिश्रा ने कहा,’हमारा मानना ​​है कि भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक धोनी का हमारे साथ जुड़ना भारतीय बाजार में हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगा.उनकी विनम्रता और उत्कृष्टता हमारे ब्रांड की विचारधारा से पूरी तरह से मेल खाती है.”

महेंद्र सिंह धोनी ने कंपनी के लिए क्या कहा ?

धोनी ने कहा,’ब्रांड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टिकाऊ समाधानों को लेकर मेरी सोच के अनुरूप है,और मेरी ही तरह उस चीज पर ध्यान देता है जो वास्तव में मायने रखता है.’

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 58 सीटों पर शनिवार को होगा मतदान,जानें किन दिग्गज नेताओं की किस्मत होगी EVM में कैद

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार यानि 25 मई को होगा.इस चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा.दिल्ली की 7 , उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा. छठे चरण में सबसे अधिक उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में हैं वो हरियाणा के हैं.दरअसल हरियाणा की 10 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

झारखंड की गिरिडीह,धनबाद, रांची और जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कुल 93 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 16 गिरिडीह, धनबाद से 25, रांची से 27 और जमशेदपुर से 25 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल की तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर लोकसभा सीट पर कुल 79 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें बांकुड़ा और झाड़ग्राम से सबसे ज्यादा 13-13 उम्मीदवार, पुरुलिया से 12 और मेदिनीपुर व तमलुक से 9-9 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

छठे चरण में ये प्रमुख उम्मीदवार मैदान में : संबलपुर (ओडिशा) से धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा), उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (भाजपा) व कन्हैया कुमार (कांग्रेस), सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (भाजपा),अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), तमलुक (पश्चिम बंगाल) से अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), करनाल से मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं.

Lok Sabha Election :’इंडिया गठबंधन की होगी अपमानजनक हार,लालू प्रसाद की पार्टी खाता नहीं खोल पाएगी,आरा में बोले अमित शाह,जानें भाषण की बड़ी बातें

आरा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शु्क्रवार को यहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख ने न तो पिछड़े वर्गों और न ही ‘यादव’ समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए कोई काम किया.

”राजद जीतता है तो बिहार में जंगलराज की वापसी होगी”

शाह ने आरा संसदीय क्षेत्र से अपनी पार्टी के उम्मीदवार आर. के. सिंह के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा-‘अगर घमंडिया गठबंधन का हिस्सा राजद जीतता है तो बिहार में जंगलराज की वापसी होगी.लोग बिहार में जंगलराज, गैंगवार या अपहरण उद्योग की वापसी नहीं चाहते.लालू प्रसाद ने न तो पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए काम किया, न ही अपनी जाति (यादव समुदाय) के लोगों के लिए.यादव समुदाय के लोग गलत धारणा रखते हैं कि लालू उनके लिए (कोई विकास का) काम करेंगे.”

लालू यादव पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा,”लालू जी ने अपने 2 बेटों को मंत्री बनाया,एक बेटी को राज्यसभा भेजा और दूसरी बेटी लोकसभा का चुनाव लड़ रही है,अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया.वह अपनी जाति के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते.”

‘कांग्रेस के अलावा लालू,ममता सभी OBC के आरक्षण-विरोधी हैं’

उन्होंने कहा,’कांग्रेस और राजद अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को छीनकर इसे मुसलमानों को देने की कोशिश कर रहे हैं.मोदी जी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ऐसा नहीं होने देगा.कांग्रेस के अलावा लालू और ममता सभी ओबीसी के आरक्षण-विरोधी हैं. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में कई समुदायों को दिया गया ओबीसी का दर्जा रद्द कर दिया. वे पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं.’

‘लालू प्रसाद की पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी’

शाह ने यह भी कहा,”लोकसभा चुनाव के 5 चरण पूरे होने के बाद,मैं आपको परिणाम बता सकता हूं.छठे चरण का मतदान कल होगा.मोदी जी पांचवें चरण तक 310 सीट पर जीत हासिल करते नजर आ रहे हैं.लालू प्रसाद की पार्टी (राजद) अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.इस चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा.”

”तो एक बार फिर बिहार में नक्सलवाद लौट आएगा”

शाह ने कहा कि अगर आरा लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) का उम्मीदवार जीतता है, तो एक बार फिर बिहार में नक्सलवाद लौट आएगा.आरा लोकसभा सीट के लिए 1 जून को मतदान होना है और केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं.भाकपा (माले) के सुदामा प्रसाद आरा से महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

आजम खान के परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत,फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में मिली जमानत

प्रयागराज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के जन्म प्रमाणपत्र में कथित फर्जीवाड़ा मामले में आजम खान, उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को शुक्रवार को जमानत दे दी.

आजम खान की सजा पर रोक लगाई

न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने हालांकि केवल आजम खान की सजा पर रोक लगाई जबकि डॉक्टर तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को राहत देने से इनकार कर दिया.अदालत ने सपा नेता आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे द्वारा दायर तीन आपराधिक पुनरीक्षण याचिकाओं पर अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था.

रामपुर सत्र न्यायालय के फैसले को दी थी चुनौती

आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे ने अब्दुल्ला के जन्म प्रमाणपत्र के कथित फर्जीवाड़ा मामले में रामपुर के सत्र न्यायालय द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को सुनाई गई 7 साल की सजा को चुनौती दी थी.

रामपुर विधायक ने दर्ज कराया था मामला

अभियोजन पक्ष के मुताबिक यह मामला 3 जनवरी 2019 का है.रामपुर के निवासी और मौजूदा समय में रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम खान के लिए 2 जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था.इसके बाद सत्र अदालत ने 18 अक्टूबर 2023 को इस मामले में तीनों को 7 साल के कारावास की सजा सुनाई थी.

Cyclone Remal Alert : बंगाल की खाड़ी से आ रहा तूफान,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश,100 km प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

कोलकाता/भुवनेश्वर, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र और ज्यादा सघन होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और इसके 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप व बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच जमीन से टकराने का अनुमान है.मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में हो सकती भारी बारिश

विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के जमीन से टकराने पर पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कैनिंग से करीब 810 किलोमीटर दक्षिण में मध्य बंगाल की खाड़ी पर बन रहे दबाव क्षेत्र के सघन होकर 25 मई की सुबह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी दिशा में आगे बढ़ते हुए यह दबाव क्षेत्र 25 मई की शाम तक सघन होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा।

26 और 27 मई को हो सकती भारी बारिश

विभाग ने बताया कि इस भीषण चक्रवाती तूफान के 26 मई की मध्यरपात्रि को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के तटों को पार करने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस चक्रवाती तूफान के टकराने से 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

पश्चिम बंगाल में यहां होगी बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग ने 26 व 27 मई को कोलकाता, दक्षिण व उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर और हावड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

विभाग ने इन दिनों में दक्षिण 24 परगना में 90 से 100 किमी प्रति घंटे, पूर्व मेदिनीपुर में 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है जबकि कोलकाता, उत्तर 24 परगना और हावड़ा में हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है.मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है.

ओडिशा के लिए भी जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इसके प्रभाव से 25 मई से उत्तर और दक्षिण ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है.विभाग ने बताया कि 26 मई को बालासोर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) की चेतावनी जारी की गई है.वहीं भद्रक और केंद्रपाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (सात से 11 सेमी) हो सकती है.

ओडिशा के इन जिलों में हो सकती बारिश

मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि ओडिशा के जिन जिलों में 26 मई को बारिश होने की संभावना है उनमें बालासोर, भद्रक और केंद्रपाड़ा शामिल है वहीं 27 मई को बालासोर, भद्रक और मयूरभंज में बारिश हो सकती है.

Range Rover, रेंज रोवर स्पोर्ट का अब भारत में होगा प्रोडक्शन,कंपनी ने किया बड़ा ऐलान,इतने प्रतिशत सस्ती मिलेंगी गाड़ियां

मुंबई,जगुआर लैंड रोवर भारत में अपनी रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का उत्पादन शुरू करेगी. इनके 54 साल के लंबे इतिहास में पहली बार ब्रिटेन के बाहर इन प्रतिष्ठित मॉडल का उत्पादन किया जाएगा.जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व टाटा मोटर्स के पास है.

दोनों मॉडल की कीमत में आएगी कमी

अभी तक इन दोनों मॉडल का उत्पादन केवल ब्रिटेन में जगुआर लैंड रोवर के सोलिहुल संयंत्र में किया जाता है और वहां से इनका भारत सहित वैश्विक स्तर पर करीब 121 बाजारों में निर्यात किया जाता है.स्थानीय उत्पादन के साथ दोनों मॉडल की कीमत 18-22 प्रतिशत तक कम होना तय है.

देश में बिक्री में होगी बढ़ोतरी

टाटा समूह के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने 15 साल पहले टाटा परिवार में जेएलआर ब्रांड लाने के लिए टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की सराहना की.उन्होंने कहा,”..रेंज रोवर का मैन्युफेक्चरिंग यहीं भारत में किया जाएगा,यह एक शानदार एहसास है.यह एक बहुत ही खास पल है और इस पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है.इस कदम से कंपनी को भविष्य में देश में बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

”आगे का सफर बेहतरीन होगा”

चंद्रशेखरन ने कहा,’अधिक बिक्री होगी, मुझे विश्वास है कि आगे का सफर बेहतरीन होगा. उन्होंने कहा कि यहां इसके विनिर्माण से संकेत मिलता है कंपनी को इस बाजार में कितना विश्वास है.

भारतीय ग्राहकों को होगा फायदा

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने पीटीआई से कहा कि देश में ग्राहकों के व्यापक वर्ग के वास्ते दोनों मॉडल तक पहुंच सुलभ बनाने के लिए स्थानीय उत्पादन कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है.कंपनी के इतिहास में पहली बार रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का उत्पादन अब भारत में किया जाएगा.यह हमारे लिए एक बड़ी घोषणा है क्योंकि ये हमारी प्रमुख वाहन हैं और इनके 54 साल के इतिहास में इनका उत्पादन केवल सोलिहुल में जाता रहा है.”जेएलआर इंडिया की पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में खुदरा बिक्री 81 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,436 इकाई रही थी.

Rajasthan Heat Wave Alert : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, 12 लोगों की मौत,अभी और बढ़ेगा तापमान,मौसम विभाग ने 3 दिन का जारी किया अलर्ट

जयपुर, धूप और भीषण गर्मी कहर बनकर लोगों पर टूट रही है.गर्मी से राज्य में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है.सबसे ज्यादा मौत जालोर में हुई है जहां 5 लोगों ने दम तोड़ दिया.मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों और अभी गर्मी और लू से राहत नहीं मिलेगी, विभाग ने अगले 3 दिन में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार को रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.बीकानेर में बीती रात तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

अधिकतम-न्यूनतम तापमान सामान्य 2 से 5 डिग्री बढ़ा

राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जहां अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक दर्ज किया गया है.बाड़मेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.बता दें कि पश्चिमी राजस्थान के पाक बॉर्डर एरिया के पास पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.

कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान

विभाग के अनुसार बीती रात सिरोही में न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनू) में 29.1 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य स्थानों पर रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.विभाग ने आगामी कुछ दिन तक राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है.

हीटवेव का अलर्ट

पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में भीषण लू का दौर जारी है.मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 9 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इनमें अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और गंगानगर शामिल है. इसके अलावा जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, कोटा, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर में भी लू का अलर्ट है.

Team India Head Coach : रिकी पोंटिंग के दावे को जय शाह ने किया खारिज, कहा-‘किसी ऑस्ट्रेलियाई से संपर्क नहीं किया’,बताया कैसा होना चाहिए टीम इंडिया का हेड कोच

मुंबई,बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को इन दावों का खंडन किया कि बोर्ड ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से भारत का मुख्य कोच बनने के लिए संपर्क किया है.उन्होंने यह कहकर राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय कोच की नियुक्ति का संकेत दिया कि नये कोच को देश में खेल के ढांचे की गहरी समझ होनी चाहिए.

राहुल द्रविड़ ने कार्यकाल विस्तार से किया मना

माना जा रहा है कि द्रविड़ ने बोर्ड को बता दिया है कि वह कार्यकाल में और विस्तार नहीं चाहते.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने दावा किया है कि उन्होंने इस पद की पेशकश ठुकरा दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर और पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी इस पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है.

जयशाह ने खबरों का किया खंडन

शाह ने एक बयान में कहा,” मैंने या BCCI किसी ने भी किसी ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर से कोच के पद के लिए संपर्क नहीं किया है.मीडिया में चल रही इस आशय की खबरें सरासर गलत हैं .”पोंटिंग और लैंगर इंडियर प्रीमियर लीग में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच हैं .

भारतीय ही होगा कोच जयशाह ने दिया संकेत

द्रविड़ के बाद भारतीय कोच ही चुनने का संकेत देते हुए शाह ने कहा,”राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच तलाशना लंबी प्रक्रिया है.हम ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसे भारतीय क्रिकेट के ढांचे की गहरी समझ हो और अपने हुनर से शिखर तक पहुंचा हो.”

बीसीसीआई सचिव ने यह भी कहा कि अगले कोच की नियुक्ति के लिये भारत के घरेलू क्रिकेट ढांचे की समझ होना महत्वपूर्ण है. बीसीसीआई ने कोच के पद के लिएआवेदन देने की आखिरी तारीख 27 मई रखी है.

रिकी पोंटिंग ने क्या कहा था

पोंटिंग ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें पद की पेशकश की गई थी लेकिन इस समय उनकी जीवनशैली से मेल नहीं खाने के कारण उन्हें इसे ठुकरा दिया .पोंटिंग ने ICC रिव्यू से कहा ,‘‘मैने इसके बारे में काफी खबरें पढ़ी हैं.आम तौर पर ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर पहले आ जाती हैं लेकिन आईपीएल के दौरान आमने सामने बात हुई ,सिर्फ मेरी रूचि जानने के लिए.

उन्होंने कहा ,”मैं किसी राष्ट्रीय टीम का सीनियर कोच बनना चाहूंगा लेकिन मेरी अपनी जिंदगी है और मुझे घर को भी समय देना है.सभी को पता है कि भारतीय टीम का कोच होने पर आप किसी आईपीएल टीम से नहीं जुड़ सकते तो यह भी चला जाएगा.”

उन्होंने कहा ,‘‘मैंने अपने बेटे से इसके बारे में बात की तो उसने कहा कि आप यह पेशकश स्वीकार कर लो.हम कुछ साल वहां रह लेंगे.उन्हें भारत और भारत में क्रिकेट के कल्चर से इतना प्यार है. लेकिन फिलहाल यह मेरी जीवनशैली से मेल नहीं खाता.’’

जस्टिन लैंगर ने क्या कहा था ?

वहीं लैंगर ने बीबीसी स्टम्प्ड पॉडकास्ट पर कहा ,”यह शानदार काम होगा.मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 4 साल कोच रह चुका हूं लेकिन यह काफी थकाऊ होता है. लेकिन किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.”

उन्होंने कहा,”मैं केएल राहुल से बात कर रहा था तो उसने कहा कि आईपीएल टीम में अगर आपको दबाव और राजनीति लगती है तो उसका हजारों गुना भारतीय टीम की कोचिंग में होता है.यह अच्छी सलाह थी.यह पद आकर्षक है लेकिन अभी मेरे लिये नहीं.”

भारतीय टीम के कोच के पद से प्रतिष्ठित काम कोई नहीं : शाह

शाह ने कहा कि भारत का मुख्य कोच बनना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित काम है और इसमें उच्च स्तर का पेशेवरपन चाहिए. उन्होंने कहा,’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के कोच के पद से प्रतिष्ठित काम कोई नहीं.टीम इंडिया के दुनिया भर में प्रशंसक है और उनकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं.हमारा खेल में गौरवशाली इतिहास है और खेल को लेकर जुनून है.इस पद के लिये शीर्ष स्तर के पेशेवरपन की जरूरत है.’

उन्होंने कहा ,’एक अरब प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरना बड़े सम्मान की बात है और BCCI सही उम्मीदवार को चुनेगा जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सके .’’

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ