Sunday, July 6, 2025
Home Blog Page 460

Train Derailment Palghar : मुंबई के पास मालगाड़ी के 7 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे,रेल यातायात प्रभावित,कई ट्रेनें रद्द ,डायवर्ट

मुंबई, महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया और कई ट्रेन का समय बदल दिया.अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के 15 घंटे बाद भी रेल मार्ग बहाल करने का कार्य जारी है.

7 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे

रेलवे के एक प्रवक्ता ने पूर्व में यहां बताया था कि मंगलवार शाम 5 बजकर 8 मिनट पर पालघर पर मालगाड़ी के 7 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं.उन्होंने बताया कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मालगाड़ी में थे 43 डिब्बे

विशाखापत्तनम से गुजरात के करम्बेली की ओर जा रही मालगाड़ी में 43 डिब्बे थे और उसपर लोहे के तार के बंडल लदे हुए थे. रेलवे सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा गार्ड वाला डिब्बा सहित मालगाड़ी के पीछे के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें रखे लोहे के तार के कुछ बंडल गिर गए.

कई ट्रेनें डायवर्ट और रद्द

सूत्रों के मुताबिक डिब्बों के पटरी से उतरने और तार के बंडलों के प्रभाव से पटरियों और पटरियों के किनारों पर लगे खंभों को काफी नुकसान हुआ.पश्चिमी रेलवे ने इस दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों को पूर्ण व आंशिक रूप से रद्द करने और कुछ ट्रेनों की यात्रा को गंतव्य से पहले समाप्त करने तथा कुछ के मार्ग परिवर्तित करने की घोषणा की है.

एक तरफ के मार्ग पर रेल परिचालन शुरू

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बुधवार को PTI को बताया कि पटरी से उतरे सभी डिब्बों को घटनास्थल से हटा दिया गया है.उन्होंने बताया कि कल (मंगलवार) रात से ही एक तरफ के मार्ग पर रेल परिचालन शुरू कर दिया गया और बोइसर-पालघर-केलवे रोड स्टेशनों के बीच जाने वाले (डाउन) मार्ग पर कुछ ट्रेनें चलाई जा रही हैं.अधिकारी ने बताया, ”मार्ग पर रेल यातायात बहाल करने का काम जोरों पर चल रहा है.उम्मीद है कि अपराह्न 2 बजे तक यह काम पूरा हो जाएगा.”

Chhindwara Mass murder : छिंदवाड़ा में बेटे ने ही कर दी परिवार के 8 लोगों की हत्या,फिर खुद भी लगा ली फांसी,वारदात से इलाके में सनसनी

छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश),मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र माहुलझिर के गांव बोदलकछार में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई.परिवार के बेटे ने ही सभी को कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला.इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता,पत्नी,बच्चे और भाई सहित कुल 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

हत्याकांड की वजह नहीं आई सामने

फिलहाल आठ लोगों की हत्या के मामले में कारणों का अब तक पता नहीं चला है.पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है.इसकी पड़ताल की जा रही है.

सबसे पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट

आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया,फिर एक-एक कर मां,भाई ,बहन,भाभी और बच्चों को मार डाला.आरोपी ने इसके बाद ताऊ के घर जाकर 10 साल के बच्चे पर भी हमला किया,लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और आस पास के लोगों को पूरी घटना के बारे में बताया.इसके ग्रामीणों ने पुलिस को हत्याकांड के बारे में जानकारी दी

हत्याकांड को लेकर पुलिस ने दी यह जानकारी

माहुलझिरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बोदल कछार गांव में हुई.अधिकारी ने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जिलधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे हैं.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Delhi Liquor Scam : कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ ED के आरोप पत्र पर फैसला रखा सुरक्षित,ईडी ने कोर्ट में किया बड़ा दावा, जानें क्या कहा ?

नई दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के संबंध में फैसला 4 जून के लिए सुरक्षित रख लिया.एजेंसी ने आरोप पत्र में दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में शराब के व्यापार में निवेश करने के ऐवज में पंजाब के व्यापारियों से भी रिश्वत ली गई थी.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) शासित पंजाब के उन व्यापारियों को पड़ोसी राज्य में शराब कारोबार में निवेश नहीं करने दिया गया, जिन्होंने रिश्वत नहीं दी थी.

दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया.एजेंसी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.ईडी ने आरोप पत्र में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया है.पहली बार धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत किसी दल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को बताया मुख्य साजिशकर्ता

ईडी ने अदालत को बताया है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी कथित घोटाले से जुड़े हुए थे.ईडी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं, जिसमें अन्य आप नेता और निजी व्यक्ति भी शामिल हैं.

उदयपुर में सगाई समारोह में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग,3 लोगों की मौत,36 हॉस्पिटल में भर्ती

राजस्थान में उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भोजन के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 अन्य का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कार्यक्रम में शामिल हुए थे 80 लोग

थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सावन क्यारा गांव में सोमवार को एक कार्यक्रम में करीब 80 लोग शामिल हुए थे.उनके अनुसार रात को भोजन के कुछ देर बाद कई लोगों को उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया जहां एक महिला और 2 लोगों की मौत हो गई.उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बाबू गमार (30), मसरू गमार (28) और अमिया पारगी (35) के रूप में की गई है.

कोटड़ा के BCMO ने दी ये जानकारी

कोटड़ा के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शंकरलाल चव्हाण ने बताया कि सावन क्यारा में एक कार्यक्रम में खाने में बकरे का मटन, मिक्स वेज, बैंगन, टमाटर, मक्के का दलिया, दाल गुड़ आदि का भोजन के साथ लोगों को देशी और अंग्रेजी शराब भी परोसी गई थी.उन्होंने बताया कि भोजन करने और शराब का सेवन के कुछ देर बाद लोगों ने पेट में जलन, जी घबराने, उल्टी आदि की शिकायत की जिसपर उन्हें स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र लाया गया.

अस्पताल में 3 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक महिला और दो अन्य की मौत हो गई जबकि 36 अन्य का इलाज चल रहा है.11 लोग कोटड़ा में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में उपचाराधीन है जबकि 25 अन्य लोगों के परिजन नजदीक गुजरात सीमा से लगे अस्पतालों में ले गए हैं.उन्होंने बताया कि सभी खाद्य सामग्री और शराब का नमूना जांच के लिये भेज दिये है.

Naxalites Arrested : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 15 नक्सली गिरफ्तार,बम विस्फोट कर भागने की फिराक में थे माओवादी

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने 7 महिलाओं समेत 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और उनसे विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया जिले के गीदम थाना क्षेत्र में गुमलनार गांव के पास सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया.उन्होंने बताया कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 25 मई को ‘डीआरजी’ और ‘बस्तर फाइटर्स’ दंतेवाड़ा के दल को गुमलनार, मुस्तलनार, गिरसापारा गांवों की ओर रवाना किया गया था.

15 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि जब 26 मई की शाम में सुरक्षाबल के जवान गुमलनार गांव के करीब थे तब नक्सलियों ने क्षेत्र में बारूदी सुरंग में विस्फोट किया और जंगल में भागने लगे.उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर 7 महिलाओं समेत 15 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

विस्फोटक किया बरामद

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों से जब पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि वे सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए घात लगाकर बैठे थे. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से विस्फोटक, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी और अन्य सामान बरामद किये हैं.उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Stock Market Update : शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 220 अंक टूटा, Nifty 22,888 पर बंद,जानें क्या रही वजह

मुंबई, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 220 अंक के नुकसान में रहा.निवेशकों ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले अनिश्चितता के बीच मुनाफावसूली को तरजीह दी.

Sensex का रहा ये हाल

लाभ और नुकसान के बीच घूमते हुए तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 220.05 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,170.45 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 75,585.40 अंक तक गया जबकि नीचे में 75,083.22 अंक तक आया.

Nifty भी गिरावट के साथ बंद

पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.इसके बावजूद अंत में यह 44.30 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,888.15 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

सेंसेक्स कंपनियों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं.

ये शेयर रहे लाभ में

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।

चुनाव परिणाम का समय आ रहा करीब

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा,’हाल में तेजी के बाद भारतीय बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली है.अनिश्चितता को लेकर उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, इसका कारण चुनाव परिणाम का समय करीब आ रहा है.’

कुछ वाहनों, बैंक तथा आईटी शेयरों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे.हालांकि, बाद में निवेशकों की मुनाफावसूली से दोनों मानक सूचकांक नुकसान में बंद हुए थे.विश्लेषकों के अनुसार, मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जबकि औषधि और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी रही.

एशिया के बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का नक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.

यूरोपीय बाजारों का हाल

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा.अमेरिकी बाजार में सोमवार को अवकाश था.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.21 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 541.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 19.89 और एनएसई निफ्टी 24.65 अंक नुकसान में रहा था.

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में नौतपा में आसमान से बरस रही आग,फलौदी रहा सबसे गर्म,मौसम विभाग ने 20 जिलों में जारी किया लू का रेड अलर्ट,जानें कब मिलेगी राहत

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है.प्रचंड गर्मी के साथ लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. तेज गर्म हवाओं के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी इस गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.मौसम विभाग ने लू को लेकर 20 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है,जबकि 5 जिलों में ऑरेंज और 2 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 2 दिन और भीषण गर्मी और लू का दौर चलने वाला है.वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी संभागों में अनेक स्थानों पर हीट वेव और सीवियर हीट वेव दर्ज़ की गई हैं.सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

इन जिलों में लू का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जिन जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अलवर, बारां, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर शामिल हैं.इसके अलावा 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया हैं, ये जिले भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, टोंक और पाली हैं.येलो अलर्ट वाले जिले अजमेर और चित्तौड़गढ़ हैं.

फलौदी और बाड़मेर रहा सबसे गर्म

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधे श्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकतर भागों में हीट वेव और सीवियर हीट वेव दर्ज़ की गई हैं.अधिकतम तापमान फलोदी और बाड़मेर में दर्ज़ किया गया है.बाड़मेर में 49.3 डिग्री सेल्सियस और फलोदी में 49.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज़ किया गया.

हीटवेव से कब मिलेगी राहत ?

राज्य में चल रहे भीषण हीटवेव के दौर से पूर्वी राजस्थान में 30 मई बाद जबकि पश्चिमी राजस्थान में 31 मई बाद राहत मिलने की प्रबल संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 मई को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन,आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है.आंधी-बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी, उत्तरी भागों में कहीं-कहीं 1-2 जून को भी होने की प्रबल संभावना है. नए विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी 3-4 दिन राज्य के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं 25-30 Kmph चलने की संभावना है.

Odisha में अमित शाह ने किया बड़ा दावा,बोले-‘4 जून के बाद पटनायक हो जाएंगे ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री’,जानें भाषण की बड़ी बातें

भद्रक (ओडिशा), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नवीन पटनायक 4 जून के बाद ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगे.उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा 147 सदस्यीय विधानसभा में 75 से अधिक सीट हासिल कर राज्य में अगली सरकार बनाएगी.शाह ने भद्रक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चांदबाली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओडिशा की 21 लोकसभा सीट में से 17 सीट पर जीत हासिल करेगी.

‘4 जून को नवीन बाबू मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे’

उन्होंने कहा, ‘4 जून को नवीन बाबू मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, वह पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे.भाजपा ओडिशा में 17 लोकसभा सीट और 75 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी.शाह ने यह भी कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि अगला मुख्यमंत्री उड़िया भाषा में पारंगत हो और राज्य की भाषा, संस्कृति तथा परंपरा को समझता हो.

बीजद के नेता वीके पंडियन को लेकर कही ये बात

स्पष्ट रूप से पटनायक के करीबी सहयोगी एवं बीजू जनता दल (बीजद) के नेता वीके पांडियन के संदर्भ में शाह ने कहा,’क्या ‘तमिल बाबू’ को पर्दे के पीछे से सरकार चलानी चाहिए.कमल के निशान पर अपना वोट देकर एक अधिकारी की जगह राज्य पर शासन करने के लिए एक ‘जनसेवक’ को लाएं.’

यह उल्लेख करते हुए कि ओडिशा के लाखों युवा काम की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं, गृह मंत्री ने कहा, ‘एक बार जब भाजपा ओडिशा में सरकार बनाएगी, तो हम उद्योग स्थापित करेंगे ताकि युवाओं को कहीं और नौकरियों की तलाश न करनी पड़े.’

‘नवीन पटनायक की सरकार ‘झोले वाली सरकार’

उन्होंने ओडिशा के लोगों को 5 किलोग्रम चावल मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और पटनायक की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपनी तस्वीर लगाकर जूट के थैलों में चावल वितरित कर रहे हैं.शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ‘चावल वाली सरकार’ है, जबकि नवीन पटनायक की सरकार ‘झोले वाली सरकार’ है.’

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल के बयान पर सियासत गर्म,पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कही बड़ी बात,CM भजनलाल शर्मा को दे डाली ये सलाह, जानें क्या कहा ?

जयपुर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जलसंकट के मुद्दे पर राज्य सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के बयान की आलोचना करते हुए इसे गैर जिम्मेदाराना करार दिया.गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हर वर्ष गर्मी में जल संकट पैदा होता है लेकिन पहले से योजना बनाकर कर इसे आसानी से हल किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई और अब उसके मंत्री ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.

कन्हैयालाल चौधरी ने बयान में क्या कहा था ?

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का एक हालिया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह राज्य में पेयजल संकट के समाधान की बात करते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं, ”समाधान यह तो है नहीं कि मैं फूंक मार दूं और बालाजी बनकर…यहां लाकर यह कर दूं. जितना पानी हमारे पास उपलब्ध है, वही वितरित किया जाएगा.’

जलदाय मंत्री के बयान पर क्या बोले अशोक गहलोत ?

गहलोत ने इस बयान को साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,’राजस्थान सरकार के पेयजल मंत्री का बयान बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं पानी की किल्लत से परेशान जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाला है.एक मंत्री द्वारा ऐसी भाषा इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता.’

‘पहले से योजना बनाकर इसे हल किया जा सकता है’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में जल संकट हर गर्मियों में होता है लेकिन पहले से योजना बनाकर इसे आसानी से हल किया जा सकता है. 6 महीने से सरकार में होने के बावजूद कोई योजना नहीं बनाई गई इसलिए ऐसी परिस्थिति बनी और अब पेयजल मंत्री गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं.

‘CM को बुलानी चाहिए सर्वदलीय बैठक’

गहलोत ने लिखा, ‘अगर पेयजल मंत्री इस परिस्थिति में जनता को राहत पहुंचाने की क्षमता नहीं रखते तो उन्हें मुख्यमंत्री जी से अपने विभाग में बदलाव करने का निवेदन कर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को काम करने देना चाहिए.’गहलोत के अनुसार, मुख्यमंत्री को पेयजल एवं बिजली संकट पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर चर्चा करनी चाहिए एवं इसका हल निकाला जाना चाहिए.

Pan-Aadhar Link Deadline : आखिरी मौका! 31 मई से पहले पैन को आधार से करवा लें लिंक,अन्यथा आयकर विभाग करेगा ये कार्रवाई

अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो 31 मई से पहले जरूर कर लें, ऐसा नहीं करना आपको भारी पड़ सकता है.आयकर विभाग ने करदाताओं को ऊंची दर पर कर कटौती से बचने के लिए 31 मई तक पैन को आधार से जोड़ने की सलाह दी है.आयकर नियमों के अनुसार, यदि स्थायी खाता संख्या (पैन) बायोमेट्रिक आधार से जुड़ा नहीं है, तो लागू दर से दोगुनी दर पर TDS काटा जाना आवश्यक है.आयकर विभाग ने पिछले महीने एक परिपत्र जारी किया था जिसमें कहा गया था कि यदि निर्धारित तारीख 31 मई तक अपने पैन को आधार से जोड़ा जाता है तो कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

आयकर विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए की अपील

विभाग ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ऊंची दर पर कर कटौती से बचने के लिए कृपया 31 मई 2024 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ें, यदि आपने पहले से नहीं किया है’.आईटी विभाग ने एक अलग पोस्ट में बैंकों, विदेशी मुद्रा डीलर सहित रिपोर्टिंग संस्थाओं को दंड से बचने के लिए 31 मई तक SFT दाखिल करने को भी कहा.विभाग ने कहा, SFT (निर्दिष्ट वित्तीय लेनदेन का विवरण) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है.सही और समय पर दाखिल करके दंड से बचें.’

SFT दाखिल नहीं करने पर लगाया जा सकता जुर्माना

रिपोर्टिंग संस्थाओं विदेशी मुद्रा डीलर, बैंक, उप-रजिस्ट्रार, एनबीएफसी, डाकघर, बॉन्ड/ऋणपत्र जारीकर्ता, म्यूचुअल फंड ट्रस्टी, लाभांश का भुगतान करने वाली या शेयर वापस खरीदने वाली कंपनियों का कर अधिकारियों के समक्ष एसएफटी रिटर्न दाखिल करना आवश्यक है. एसएफटी रिटर्न दाखिल करने में देरी पर प्रत्येक ‘डिफ़ॉल्ट’ दिन के लिए 1,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.एसएफटी दाखिल न करने या गलत विवरण दाखिल करने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है.आयकर विभाग एसएफटी के जरिए किसी व्यक्ति द्वारा किए गए उच्च मूल्य के लेनदेन पर नजर रखता है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ