Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 455

इंडिगो के विमान में बम होने की एक और धमकी, मुंबई में की इमरजेंसी लैंडिंग, चेन्नई जा रही थी फ्लाइट

चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई में इमजरेंसी लैंडिग की। जानकारी के मुताबिक चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5314 में बम होने की धमकी मिली थी। विमान में 172 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इंडियो ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है और प्लेन की जांच की जा रही है।

इंडिगो ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया, मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और सुरक्षा एजेंसी के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया। सभी यात्री सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए हैं। इंडिगो ने बताया कि विमान की अभी जांच चल रही है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल एरिया में ले जाया जाएगा।

पहले भी मिली थी धमकी

यह एक हफ्ते में इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम की दूसरी धमकी है। इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी की फ्लाइट को भी बम की धमकी मिली थी। बता दें, मंगलवार सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया था। इस बीच कुछ यात्री पेनिक होकर विमान से नीचे कूदने लगे। फ्लाइट का निरीक्षण करने के लिए उसे एयरपोर्ट के एक खाली हिस्से में ले जाया गया। मौके पर मौजूद एक विमानन सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक उड़ान भरने से पहले दिल्ली वाराणसी इंडिगो फ्लाइट के क्रू को प्लेन के टॉयलेट में एक नोट मिला जिस पर ‘बम’ लिखा हुआ था।

विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र ताशीगंग तैयार, 62 मतदाता डालेंगे वोट

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले में स्थित विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र ताशीगंग चुनाव में मतदाताओं के स्वागत के लिए तैयार है। यह चीन सीमा से सिर्फ 10 किलोमीटर पहले स्थित है। मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत स्पीति घाटी में 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित ताशीगंग मतदान केंद्र में इस बार विधानसभा उपचुनाव व मंडी लोकसभा सीट के लिए एक साथ मतदान होगा।

ताशीगंग मतदान केंद्र पहली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थापित किया गया था। उस समय इस मतदान केंद्र में 47 मतदाता थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 52 हो गई और आज 62 मतदाता लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 37 पुरुष व 25 महिलाएं शामिल हैं।

ताशीगंग से पहले स्पीति घाटी का ही 14567 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिक्किम सबसे ऊंचा मतदान केंद्र था। सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने ताशीगंग पोलिंग स्टेशन की पोलिंग पार्टी को बधाई देते हुए कहा कि इस बार भी यहां से 100 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य है। उन्होंने पोलिंग पार्टी से बूथ में मतदाताओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि ताशीगंग मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र भी है, ऐसे में सभी मतदाताओं का परंपरागत ढंग से स्वागत किया जाएगा। यहां मतदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

पश्चिम बंगाल के 24 परगना में वोटिंग के दौरान हंगामा, गुस्साई भीड़ ने तालाब में फेंकी EVM और VVPT मशीन

24 परगना (पश्चिम बंगाल): लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग फिलहाल जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल से हंगामे की खबर आ रही है। वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद खबर आई कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ ने कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों ने धमकाया जिससे भीड़ उत्तेजित हो गई और ईवीएम को तालाब में फेंक दिया। आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

कॉमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, ड्राइविंग लाइसेंस में RTO की भूमिका खत्म, जानिए आज से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव

मई का महिना खत्म हो गया है और आज से जून महीने की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ ही देश में कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं जो आपकी जेब और रसोई के बजट पर असर डालने वाले हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर फ्लाइट टिकट की कीमत और क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ बड़े बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर घर और हर जेब पर असर डालेंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस में RTO की भूमिका

पहला बदलाव आपके ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा हुआ है। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO में टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। आज से प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे, अभी तक ये टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ से जारी सरकारी सेंटर में ही होते थे। अब प्राइवेट इंस्टिट्यूट में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों का ड्राइविंग टेस्ट होगा और उन्हें लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ड्राइविंग लाइसेंस नियमों में बदलाव किया है। हालांकि, इस बात का ध्यान रहे कि यह टेस्ट प्रक्रिया केवल उन प्राइवेट इंस्टिट्यूट में होगा जिन्हें RTO की तरफ से मान्यता दी जाएगी।

वहीं अब नाबालिग के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 25,000 का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा गाड़ी मालिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और नाबालिग 25 साल की उम्र तक लाइसेंस के लिए अयोग्य हो जाएगा।

LPG के दाम घटे

आज 1 जून 2024 को संशोधित दाम जारी कर दिए गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 72 रुपए तक घटा दिए हैं। हालांकि, इस बार भी 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है।

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के नए रेट में कटौती

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव किया है। दिल्ली में एटीएफ के दाम (Delhi ATF Price) 1,01,643.88 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 6,673.87 रुपए सस्ता होकर 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिए गए हैं। मुंबई में 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,09,898.61 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 98,557.14 रुपये कर हो गई है।

PNB बैंक खाते और SBI क्रेडिट कार्ड

अगर आपने अपने PNB बैंक खाते से 3 साल से ज्यादा समय से उसमें कोई लेनदेन नहीं किया है तो वह अकाउंट बंद हो जाएगा। दरअसल, बैंक ऐसे सभी खाताधारकों को नोटिस दिया जिन्होंने 30 अप्रैल 2024 तक 3 साल से अधिक समय से अपना खाता संचालित नहीं किया है और उनके खाते में कोई बैलेंस नहीं है। ये खाते नोटिस की तारीख से एक महीने बाद बंद कर दिए जाएंगे।

साथ ही देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में बदलाव लागू किया है। पहली तारीख से SBI Credit Card का जो नियम बदल गया है, वह यह है कि एसबीआई के कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे।

इनमें स्टेट बैंक के ऑरम (AURUM), एसबीआई कार्ड एलिट (SBI Card ELITE), एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज (SBI Card ELITE Advantage) और एबीआई कार्ड पल्स (SBI Card Pulse), सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK SBI Card), सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK Advantage SBI Card) और एसबीआई कार्ड प्राइम (SBI Card PRIME) समेत अन्य शामिल हैं।

Aadhaar Crad से जुड़ा अपडेट

पैन को आधार से लिंक नहीं करवाने वालों को आज से ज्यादा TDS देना पड़ेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स से 31 मई से पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने को कहा था।

यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 14 जून तक है इसके बाद आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा।

Srinagar Bomb Threat : विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका विमान संचालन,सवार थे 178 यात्री,पढ़ें पूरी खबर

श्रीनगर, श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक विमान में बम होने की धमकी के बाद अधिकारियों द्वारा एहतियाती कदम उठाते हुए उड़ान संचालन 1 घंटे के लिए रोक दिया गया.अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) को नई दिल्ली से आने वाली ‘एयर विस्तारा’ की एक उड़ान में बम की सूचना मिली.इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सहित अन्य प्राधिकारियों की तरफ से तत्काल ऐहतियाती कदम उठाए गए.

फोन के जरिए मिली बम की सूचना

उन्होंने कहा कि दोपहर के आसपास हवाई अड्डे पर बम की सूचना से जुड़ा एक फोन आया था.इस विमान में 178 यात्री सवार थे.उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे पर उतरने के तुरंत बाद विमान को एक अलग खाली जगह की ओर ले जाने का निर्देश दिया गया और यात्रियों और चालक दल को बाहर निकाला गया.

तलाशी में नहीं मिला विस्फोटक

उन्होंने बताया कि विमान की गहन तलाशी ली गई और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को भी तैनात किया गया.उन्होंने बताया कि तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं मिला.

फ्लाइट का संचालन फिर शुरू

अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन को लगभग 1 घंटे तक रोकना पड़ा, जिसे बाद में फिर से शुरू किया गया और इस बात की जांच की जा रही है कि धमकी भरा फोन कहां से आया था.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने क्या कहा ?

इस बीच एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली विस्तार की उड़ान यूके 611 में एक ‘सुरक्षा चिंता’ थी, जिसे उड़ान के दौरान कर्मचारियों के ध्यान में लाया गया था.

IND Vs BAN,T20 World Cup : प्रेक्टिस मैच में भारतीय टीम के पास खुद को परखने का होगा मौका, 1 जून को बांग्लादेश से मुकाबला,जानें मैच से जुड़ी डिटेल्स

न्यूयॉर्क, भारतीय टीम टी20 विश्व कप में 5 जून को होने वाले अपने शुरुआती मुकाबले से पहले शनिवार को यहां जब बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्ले से प्रभावी योगदान देकर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे तो वहीं अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का साथी बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चुनौती

इस टीम के सभी 15 खिलाड़ी अपनी-अपनी IPL फ्रेंचाइजी के नियमित एकादश के सदस्य हैं.इनमें से किसी भी खिलाड़ी को प्रतिभा के मामले में कम नहीं आंका जा सकता लेकिन विश्व कप के 13 साल के सूखे को खत्म करने के लिए टीम की सबसे बड़ी चुनौती सही संयोजन को ढूंढने की होगी.ऐसे में यह अभ्यास मैच काफी महत्वपूर्ण होगा.

विराट कोहली के खेलने पर संशय

विराट कोहली इस मैच के शुरू होने से कुछ समय पहले अमेरिका पहुंचेंगे ऐसे उनके इस मैच को खेलने की संभावना कम है.भारतीय टीम बाकी के सभी 14 खिलाड़ियों को इस मैच में आजमाना चाहेगी क्योंकि इस मुकाबले को आधिकारिक मान्यता नहीं मिली है.

खिलाड़ियों के लिए लय परखने का अवसर

टीम के अधिकांश सदस्यों को आईपीएल के बाद 2 सप्ताह का विश्राम मिला है. ऐसे में यह सभी खिलाड़ियों के लिए लय परखने का अवसर होगा.कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को दो ऐसे क्षेत्र है जहां विवेकपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता होगी.

जायसवाल या शिवम दुबे किसे मिलेगी टीम में जगह

जायसवाल के लय में होने के बाद भी एकादश में जगह देना एक मुद्दा होगा क्योंकि इससे शिवम दुबे जैसे पावर-हिटर को बाहर बैठना पड़ सकता है.पहले से माना जा रहा है कि जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि इससे न केवल विराट कोहली और रोहित शर्मा को पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा बल्कि आखिरी ओवरों में सहजता से बड़े शॉट खेलने वाले दुबे को एकादश में मौका मिलेगा.

सुरेश रैना ने शिवम दुबे को लेकर कही ये बात

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना से शुक्रवार को जब एक कार्यक्रम में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’दुबे को भी किसी तरह से टीम में जगह देनी होगी. वह जिस तरह से खड़े-खड़े छक्के लगाता है उस तरह की क्षमता बहुत कम खिलाड़ियों के पास है.इससे पहले हमने युवराज सिंह और (महेंद्र सिंह) धोनी को ऐसा करते देखा है.दुबे तुरुप का इक्का है लेकिन जायसवाल की मौजूदगी में उसे जगह मिलना मुश्किल होगा.’

‘शिवम दुबे को मिलना चाहिए मौका’

भारत के लिए सभी प्रारूपों में लगभग 8000 रन बनाने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा,’कप्तान (रोहित शर्मा) को यह मुश्किल फैसला लेना होगा.मेरी समझ से उसे (दुबे) एकादश में रहना चाहिए उसके पास टीम के लिए 20-30 अतिरिक्त रन बनाने की क्षमता है.’

जसप्रीत बुमराह के साथ कौन करेगा गेंदबाजी ?

भारत के लिए दूसरी शुरुआती समस्या जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी करने वाले को तय करना होगा.अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज दोनों IPLल अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखे.ऐसे में हरफनमौला हार्दिक पंड्या का महत्व बढ़ जाता है. टीम को उनसे इस मामले में अपने कोटे के 4 ओवर डालने की उम्मीद होगी.

भारतीय टीम के सामने इस अभ्यास मैच में धीमी पिच पर शाकिब अल हसन और महेदी हसन के साथ बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से निपटने की चुनौती होगी.

Lok Sabha Election 2024 Phase 7th: सातवें चरण में 57 सीटों पर 1 जून को होगी वोटिंग,पीएम मोदी,कंगना रनौत समेत ये दिग्गज चुनाव मैदान में

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान होगा और इस चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं 7 राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर मतदान होगा.ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान होगा.

486 सीट के लिए मतदान हो चुका संपन्न

शनिवार को सातवें चरण के पूरा होने के साथ ही 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीट के लिए मतदान संपन्न हो चुका है.मतगणना 4 जून को होगी.अंतिम चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3574 ‘तृतीय लिंग’ के मतदाता सहित 10.06 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं.

सातवें चरण में इन दिग्गजों की साख दांव पर

सातवें और अंतिम चरण में जिन दिग्गजों की साख दांव पर होगी. उनमें नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल आदि शामिल हैं.

Police Jobs 2024 : पुलिस विभाग में निकली बंपर वैकेंसी,इन पदों पर होगी भर्ती,ऐसे करें आवेदन,जानें संपूर्ण डिटेल

मेघालय में पुलिस विभाग में भर्ती निकली है.मेघालय भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर, कॉन्स्टेबल, फायरमैन, सिग्नल ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन की लास्ट डेट 31 मई 2024 तय की गई है.

मेघालय पुलिस भर्ती में पदों का विवरण

इस भर्ती के माध्यम से 2968 पदों को भरा जाएगा.जिनमें यूबी-सब इंस्पेक्टर के 76 पद हैं,निहत्थे शाखा कांस्टेबल के 720 पद,सशस्त्र शाखा कॉन्स्टेबल/बटालियन कॉन्स्टेबल/MPRO जीडी/कॉन्स्टेबल अप्रेंटिस और MPRO ऑपरेटर के 1494 पदों पर भर्ती की जाएगी. फायरमैन के 195 पद,ड्राइवर फायरमैन के 53 पद,ड्राइवर कांस्टेबल के 143 पद,फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक के 26 पद,सिग्नल/बीएन ऑपरेटर 56 पद,MPRO ऑपरेटर के 205 पद पर भरे जाएंगे.

मेघालय पुलिस की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

मेघालय पुलिस की इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 9वीं क्लास पास करने वाले से लेकर 12वीं क्लास पास करने वाले या ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

मेघालय पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

मेघालय पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 150 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा.इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल साइट विजिट कर या भर्ती नोटिफिकेशन देखकर हासिल कर सकते हैं.

मेघालय पुलिस की इस भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले मेघालय पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाएं.

इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाकर क्लिक कर दें.

इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म भरें.

स्कैन किए गए दस्तावेज को अपलोड कर दें.

आवेदन शुल्क का भुगतान कर, आवेदन पत्र सबमिट कर दें.

Swati Maliwal Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने बिभव कुमार की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित,जानें कोर्ट ने सुनवाई के दौरान क्या कहा ?

नयी दिल्ली, आप की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल से मारपीट मामले में आरोपी बिभव कुमार की जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है.पुलिस की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील ने याचिका पर नोटिस जारी किए जाने का इस आधार पर विरोध किया कि यह (याचिका) सुनवाई योग्य नहीं है.

फैसला रखा सुरक्षित रखा

न्यायमूर्ति स्वर्णकांत शर्मा ने दोनों पक्षों की ओर से पेश वरिष्ठ वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कहा,’इस मामले के सुनवाई योग्य होने या नहीं होने को लेकर आदेश सुरक्षित रखा जाता है.’

याचिका में गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने का अनुरोध

बिभव कुमार ने अपनी याचिका में अपनी गिरफ्तारी को अवैध और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए (पुलिस अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस) के प्रावधानों का घोर उल्लंघन तथा कानून के विरुद्ध घोषित करने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है.

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई दलील

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ वकील ने दलील दी कि धारा 41ए के अनुपालन संबंधी आपत्ति को अधीनस्थ अदालत ने पहले ही खारिज कर दिया है और इसलिए याचिकाकर्ता को रिट याचिका दायर करने के बजाय संबंधित आदेश के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर करनी चाहिए थी.उन्होंने कहा कि एक वैकल्पिक समाधान है और याचिकाकर्ता को उसका इस्तेमाल करना चाहिए.

‘बिभव कुमार की गिरफ्तारी मौलिक अधिकारों का उल्लंघन’

कुमार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी उनके मौलिक अधिकारों के साथ-साथ कानून का भी उल्लंघन है.उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी की कोई आवश्यकता या कारण नहीं था.उन्होंने तर्क दिया कि किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

‘अप्रत्यक्ष उद्देश्य से गिरफ्तार किया गया’

उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता को किसी ‘‘अप्रत्यक्ष उद्देश्य’’ से गिरफ्तार किया गया था, जबकि उनकी अग्रिम जमानत अधीनस्थ अदालत में लंबित थी और उन्होंने जांच में सहयोग करने की स्वयं इच्छा जताई थी.बता दें कि दिल्ली की एक सत्र अदालत ने बिभव कुमार की जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी थी.

मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर गई थी तो केजरीवाल के निजी सहायक कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी.कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह पुलिस हिरासत में हैं.

Govind Singh Dotasra का भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप,बोले-‘ हीटवेव से मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार’,Video में देखें और क्या कहा

जयपुर, कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भीषण गर्मी से होने वाली मौतों को लेकर शुक्रवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह आंकड़ों को छिपा रही है.डोटासरा ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘भीषण गर्मी और लू के प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही भाजपा सरकार अब उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मृतकों को मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के आंकड़े छिपाने का पाप कर रही है.’

‘हर दिन करीब 20-25 अज्ञात लोगों के शव आ रहे ‘

डोटासरा के अनुसार, ‘SMS अस्पताल जयपुर से चौंकाने वाली सूचना है, जहां लू से मौत के बाद करीब 40 अज्ञात लोगों के शव वहां के शवगृह में हैं, हर दिन करीब 20-25 अज्ञात लोगों के शव लगातार शवगृह में आ रहे हैं.’

‘मुआवजा देने से बचना चाहती है सरकार’

डोटासरा ने कहा, लेकिन सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के अलग-अलग कारण बताकर 3 दिन के भीतर पोस्टमार्टम करके मामलों को निपटा रही है. जबकि अज्ञात शव की शिनाख्त, पुलिस की कार्रवाई, परिवार को ढूंढने और समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया में करीब 7 दिन लग जाते हैं, जिसके पश्चात ‘शव का निस्तारण’ किया जाता है.

‘पूरे प्रदेश के हालात भयावह एवं चिंताजनक है’

कांग्रेस नेता के अनुसार,’ये आंकड़े सिर्फ SMS अस्पताल के हैं, पूरे प्रदेश के हालात भयावह एवं चिंताजनक है.सरकार सिर्फ 5 लोगों की लू से मौत बता रही है, जबकि सच्चाई ये है कि प्रदेश में भयंकर गर्मी और लू से मौतों का आंकड़ा बेहद डरावना है.’

हाईकोर्ट ने लू से मौत पर मुआवजे के दिए थे निर्देश

उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को तापघात (हीट स्ट्रोक) के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने का निर्देश गुरुवार को दिया.वहीं राज्य के चिकित्सा विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक लू से 5 लोगों की मौत हुई है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ