Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 449

RBI Monetary Policy : RBI ने FY25 के लिए GDP ग्रोथ रेट का अनुमान 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत किया.

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है.निजी उपभोग में सुधार तथा ग्रामीण क्षेत्र की मांग मजबूत होने से केंद्रीय बैंक ने वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया है.

RBI के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को यहां द्विमासिक मौद्रिक नीति पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी अनुमान के अनुसार 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है.उन्होंने कहा,’2024-25 में अभी तक घरेलू आर्थिक गतिविधियां मजबूत हैं. घरेलू मांग बढ़ने से विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आई है.विभिन्न आर्थिक संकेतकों से पता चलता है कि सेवा क्षेत्र की रफ्तार भी कायम है.

गवर्नर ने कहा कि कुल मांग का मुख्य आधार निजी खपत है और शहरी क्षेत्रों में स्थिर विवेकाधीन खर्च के साथ इसमें सुधार हो रहा है. कृषि क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार से ग्रामीण मांग में पुनरुद्धार देखा जा रहा है और गैर-खाद्य कर्ज में विस्तार से भी गतिविधियों में तेजी जारी है.उन्होंने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा सामान्य से अधिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूर्वानुमान से खरीफ उत्पादन को बढ़ावा मिलने और जलाशयों का स्तर बढ़ने की उम्मीद है.

गवर्नर ने कहा,”इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए 2024-25 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है.पहली तिमाही में वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 7.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 7.3 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 7.2 प्रतिशत रहेगी.जोखिम समान रूप से संतुलित हैं.’

उन्होंने कहा कि बैंकों और कंपनियों के मजबूत बही-खाते, पूंजीगत व्यय पर सरकार के निरंतर जोर, उच्च क्षमता उपयोग और कारोबार को लेकर भरोसा निवेश गतिविधियों के लिए अच्छा संकेत है.गवर्नर ने कहा, वैश्विक व्यापार की संभावनाओं में सुधार से बाहरी मांग को बढ़ावा मिलना चाहिए.

RBI Monetary Policy: अब Fastag,NCMC में खुद से जमा हो सकेंगे पैसे, RBI का प्रस्ताव

नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) स्वत: भुगतान का दायरा बढ़ाना चाहता है.केंद्रीय बैंक ने इसमें फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) आदि को भी लाने का प्रस्ताव किया है.इसके तहत ये सुविधाएं प्राप्त करने के लिए राशि कम होने पर स्वयं उसके खाते से इन सेवाओं लिए भुगतान (रिचार्ज) कर दिया जाएगा.शेष राशि की सीमा ग्राहकों द्वारा स्वयं तय की जाएगी.

RBI के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के निर्णय की जानकारी देते हुए शुक्रवार को कहा, ई-मैंडेट यानी भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से मंजूरी के तहत अभी दैनिक, साप्ताहिक, मासिक आदि जैसे निश्चित अवधि वाली सुविधाओं के लिए निश्चित समय पर ग्राहक के खाते से भुगतान स्वयं हो जाता है. अब इसमें ऐसी सुविधाओं व मंचों को जोड़ा जा रहा है जिनके लिए भुगतान का कोई समय तय नहीं है जबकि भुगतान जमा राशि कम होने पर किया जाता है.’ई-मैंडेट ग्राहकों के लिए RBI द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल भुगतान सेवा है.इसकी शुरुआत 10 जनवरी, 2020 को की गई थी

RBI की ओर से जारी बयान के अनुसार, मौजूदा ई-मैंडेट ढांचे के तहत ग्राहक के खाते से पैसे निकालने से कम से कम 24 घंटे पहले इसकी सूचना देने की आवश्यकता होती है. ई-मैंडेट ढांचे के तहत फास्टैग, NCMC आदि में स्वचालित भुगतान के लिए ग्राहक के खाते से किए गए भुगतान के लिए इस आवश्यकता से छूट देने का प्रस्ताव है.साथ ही RBI ने यूपीआई लाइट को ‘ई-मैंडेट’ ढांचे के दायरे में लाने का प्रस्ताव रखा है.

बयान में कहा गया, UPI लाइट सुविधा वर्तमान में ग्राहक को अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में 2,000 रुपये तक रखने और वॉलेट से 500 रुपये तक का भुगतान करने की अनुमति देती है.दास ने कहा,’ग्राहकों को UPI लाइट का निर्बाध उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए, और विभिन्न हितधारकों से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर ग्राहक द्वारा UPI लाइट वॉलेट में पैसे डालने के लिए ‘ऑटो-रिप्लेनिशमेंट’ (स्वतः पुनःपूर्ति) सुविधा शुरू करके यूपीआई लाइट को ‘ई-मैंडेट’ ढांचे के दायरे में लाने का प्रस्ताव है, यदि शेष राशि उसके द्वारा निर्धारित सीमा से कम हो जाती है.’

आरबीआई के अनुसार, चूंकि धनराशि ग्राहक के पास ही रहती है (धनराशि उसके खाते से वॉलेट में चली जाती है) इसलिए अतिरिक्त प्रमाणीकरण या खाते से पैसे निकालने से पहले जानकारी देने की आवश्यकता को समाप्त करने का प्रस्ताव है.उपरोक्त प्रस्ताव के संबंध में संबंधित दिशा-निर्देश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे.

Rahul Gandhi Defamation Case : मानहानि के मामले में बेंगलुरू की विशेष अदालत ने राहुल गांधी को दी जमानत,अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

बेंगलुरू,कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में बेंगलुरु की विशेष अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी है.राहुल गांधी को बेल डीके सुरेश की सिक्योरिटी पर दी गई है.वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी.

बता दें कि पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख अखबारों में अपमानजनक विज्ञापन जारी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने यह मामला दर्ज कराया था.

विज्ञापन में क्या था ?

इनमें राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार पर 2019 से 2023 तक शासन के दौरान बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया गया था.अदालत ने 1 जून को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार को इस मामले में जमानत दी थी.वे अदालत के समक्ष पेश हुए थे.न्यायाधीश के एन शिवकुमार ने राहुल गांधी को 7 जून को निश्चित रूप से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था.

USA vs PAK T20 World Cup : अमेरिका ने सुपर ओवर में किया बड़ा उलटफेर,पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास,पढ़ें कैसे दिलाई जीत ?

डलास, मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में दिशाहीन गेंदबाजी करते हुए 7 वाइड सहित 18 रन दिए जिसके बाद सौरभ नेत्रवलकर ने सिर्फ 13 रन खर्च करके अमेरिका को आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के बेहद रोमांचक मुकाबले में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान पर 5 रन की उलटफेर भरी जीत दिलाई जो उसकी लगातार दूसरी जीत है.

Image Source : PTI

आमिर के सुपर ओवर में अमेरिका ने आरोन जेम्स (11) और हरमीत सिंह (नाबाद 00) की पारियों से एक विकेट पर 18 रन बनाए.पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में नेत्रलवकर के ओवर में 1 विकेट पर 13 रन ही बना सकी.पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां (नाबाद 00), इफ्तिखार अहमद (04) और शादाब खान (नाबाद 03) बल्लेबाजी के लिए उतरे.

Image Source : PTI

अमेरिका की कैसी रही पारी ?

इससे पहले पाकिस्तान के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने कप्तान मोनांक पटेल (50 रन, 38 गेंद, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और एंड्रीज गौस (35) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी से 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मुकाबला टाई किया.आरोन जोन्स (26 गेंद में नाबाद 36) और नितीश कुमार (नाबाद 14) ने अंतिम ओवर में 13 रन बनाकर मैच टाई कराया.

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान ने इससे पहले कप्तान बाबर आजम की 43 गेंद में 3 चौकों और 2 छक्कों से 44 रन की पारी और शादाब (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से 7 विकेट पर 159 रन बनाए.शादाब ने 25 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और 3 छक्के मारे.

अमेरिका की ओर नोस्तुश केनजिगे सबसे सफल गेंदबाज रहे

अमेरिका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नोस्तुश केनजिगे सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए.नेत्रवलकर ने 18 रन पर 2 विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे अमेरिका को कप्तान मोनांक और स्टीवन टेलर (12) ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई.मोनांक ने आमिर की गेंद (25 रन पर एक विकेट) पर चौका जड़ने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर भी लगातार 2 चौके मारे.नसीम शाह (26 रन पर एक विकेट) ने टेलर को रिजवान के हाथों कैच कराके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई.अमेरिका ने पावर प्ले में 1 विकेट पर 44 रन बनाए.एंड्रीज ने आते ही नसीम पर 2 चौकों के साथ तेवर दिखाए.उन्होंने हारिस राउफ (37 रन पर एक विकेट) पर चौके के साथ सातवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया.

एंड्रीज ने शादाब पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि मोनांक ने इफ्तिखार खान का स्वागत लगातार 2 चौकों के साथ किया.मोनांक ने शाहीन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ सिर्फ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.राउफ ने एंड्रीज को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा.उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा.आमिर ने मोनांक को बोल्ड करके अमेरिका को बड़ा झटका दिया.

अमेरिका को जीत के लिए अंतिम 5 ओवर में थी 45 रन की दरकार

अमेरिका को अंतिम 5 ओवर में जीत के लिए 45 रन की दरकार थी.कनाडा के खिलाफ पहले मैच में अमेरिका की जीत में नाबाद अर्धशतक जड़ने वाले आरोन जोन्स ने शादाब पर छक्का मारा लेकिन नसीम और शाहीन के अगले 2 ओवर में क्रमश: 6 और 7 रन बने.अमेरिका को अंतिम 2 ओवर में 21 रन की जरूरत थी.आमिर के पारी के 19वें ओवर में भी सिर्फ 6 रन बने.राउफ के अंतिम ओवर में अमेरिका को 14 रन की दरकार थी और जोन्स के छक्के और नितीश के चौके से अमेरिका ने स्कोर बराबर कर दिया.

अमेरिका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

इससे पहले मोनांक ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.पाकिस्तान ने 26 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए.पारी के दूसरे ओवर में भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर सौरव नेत्रवलकर की गेंद पर स्लिप में स्टीवन टेलर ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (09) का शानदार कैच लपका जबकि अगले ओवर में उस्मान खान (03) ने नोस्तुश केनजिगे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर नितीश कुमार को कैच थमाया.फखर जमां (11) ने बाएं हाथ के स्पिनर केनजिगे की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन तेज गेंदबाज अली खान की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर टेलर को कैच दे बैठे.

पाकिस्तान की टीम पावर प्ले में 3 विकेट पर 30 रन ही बना सकी

पाकिस्तान की टीम पावर प्ले में 3 विकेट पर 30 रन ही बना सकी.शादाब ने तेज गेंदबाज जसदीप सिंह पर लगातार 2 छक्कों के साथ 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया.पारी का आगाज करते हुए बाबर ने बेहद धीमी शुरुआत की.उन्होंने 24 गेंद में 10 रन बनाने के बाद जसदीप पर अपना पहला चौका जड़ा और फिर केनजिगे की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए.बाबर और शादाब ने 12वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह पर छक्के जड़े.

केनजिगे ने शादाब को नेत्रवलकर के हाथों कैच कराके बाबर के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा.बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अगली गेंद पर आजम खान (00) को भी पगबाधा करके पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 98 रन किया.पाकिस्तान के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ.बाबर ने जसदीप पर छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में पगबाधा हो गए.शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 23) और इफ्तिखार खान (18) ने अंत में उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया.

Modi Government Formation: NDA संसदीय दल की बैठक आज, मोदी को चुना जाएगा नेता, इस दिन ले सकते हैं शपथ

नई दिल्ली,नरेन्द्र मोदी को नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नवनिर्वाचित सांसदों की शुक्रवार को यानी आज बैठक होगी.इसके साथ ही मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.शपथ ग्रहण समारोह रविवार को हो सकता है.

राष्ट्रपति को सौंपेंगे समर्थन देने वाले सांसदों की सूची

गठबंधन के कुछ सदस्यों ने बताया कि मोदी के राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे.उन्होंने कहा कि मोदी सप्ताहांत में संभवत: रविवार को शपथ ले सकते हैं.

NDA के पास हैं 293 सांसद

राजग के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक है.केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता गठबंधन सहयोगियों के साथ सरकार गठन के प्रयासों को गति देने के लिए लगातार विचार-विमर्श कर रहे हैं.

Share Market Update : शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार में तेजी, Sensex 254 अंक चढ़ा,Nifty 22,920 के स्तर पर,जानें बाजार का ताजा हाल

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई.बाजारों में लगातार 3 सत्र से तेजी जारी है.निवेशक रिजर्व बैंक की दर-निर्धारण समिति के निर्णय से पहले सतर्क हैं.आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बुधवार को अपना 3 दिवसीय विचार-विमर्श शुरू किया और शुक्रवार को परिणाम घोषित करेगी.

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.53 अंक चढ़कर 75,329.04 अंक पर पहुंच गया.एनएसई निफ्टी 99.4 अंक की बढ़त के साथ 22,920.80 अंक पर रहा.मंगलवार की भारी गिरावट के बाद पिछले 2 सत्र में सेंसेक्स 2,995.46 अंक या 4.15 प्रतिशत चढ़ा है.

इन शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

इन शेयर में रहा नुकसान

इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा.

अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 6,867.72 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

CISF की महिला जवान ने एयरपोर्ट पर Kangana Ranaut को मारा थप्पड़,हिरासत में आरोपी,जानें क्या रही वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने की खबर है.उन्हें CISF की महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा.बताया जा रहा है कि कंगना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से कुलविंदर कौर आहत थी इसीलिए उसने बीजेपी सांसद को थप्पड़ मारा दिया.एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए सख्त एक्शन लेने की मांग की हैं.बता दें कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF की महिला सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.

सिक्योरिटी चेक के दौरान मारा थप्पड़

दरअसल कंगना रनौत भाजपा के संसदीय दल की दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए आ रही थीं.जब सिक्योरिटी चेक के लिए रुकी और चैकिंग करवाने के बाद मौजूद लेडी कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया.महिला का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.

CISF महिला कांस्टेबल ने मारा थप्पड़

यह घटना दोपहर 3.30 बजे हुई थी. कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था.सिक्योरिटी चेक के दौरान CISF की महिला कांस्टेबल ने ये हरकत कर दी .इसके बाद कंगना के साथ चल रहे मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की. इस घटना को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है. वो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं.

Share Market Update : लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार,सेंसेक्स 692 अंक उछला, Nifty 22,800 के पार,जानें शेयर मार्केट का ताजा हाल

मुंबई, केंद्र में अगली सरकार की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ही पास रहने की संभावना से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए.गुरुवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 692 अंक और 201 अंकों की बढ़त लेने में सफल रहे.

Sensex में 692 अंक की बढ़त

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 75,000 के स्तर को एक बार फिर हासिल करते हुए 692.27 अंक यानी 0.93 प्रतिशत उछलकर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान एक समय यह 915.49 अंक तक बढ़कर 75,297.73 पर पहुंच गया था.

Nifty में भी रही बढ़त

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 201.05 अंक यानी 0.89 प्रतिशत चढ़कर 22,821.40 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह 289.8 अंक यानी 1.28 प्रतिशत बढ़कर 22,910.15 अंक तक पहुंच गया था.

इन कंपनियों के शेयर में रही बढ़त

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो के शेयरों में सर्वाधिक बढ़त दर्ज की गई.

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.

एशिया के बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ.

यूरोपीय बाजार का हाल

यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 78.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 5,656.26 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.

चुनावी नतीजे के दिन की भारी गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स बुधवार को 2,303.19 अंक उछलकर 74,382.24 और निफ्टी 735.85 अंक चढ़कर 22,620.35 पर पहुंच गया था.

‘इतना चुनाव प्रचार किया,लगता नहीं केजरीवाल को इतनी गंभीर बीमारी है’,अंतरिम जमानत याचिका पर कोर्ट ने कही ये बात,जानें और क्या कहा ?

नई दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा है कि उन्होंने जिस तरह व्यापक (चुनाव) प्रचार किया एवं अन्य संबंधित गतिविधियों में भाग लिया,उससे संकेत मिलता है कि वह किसी गंभीर या ‘जानलेवा’ बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं.केजरीवाल को एक और झटका देते हुए अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग संबंधी उनका आवेदन बुधवार को खारिज कर दिया.

कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर कही ये बात

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा,’अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह व्यापक प्रचार किया और संबंधित बैठकें व कार्यक्रम किए, जैसा कि बहस के दौरान बताया गया, वे संकेत देते हैं कि वह किसी गंभीर या ‘जानलेवा’ बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं, ऐसे में वह इस लाभ के हकदार नहीं हैं.’न्यायाधीश बावेजा ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक के लिए बढ़ा दी.अदालत इस मामले में वैधानिक जमानत की मांग संबंधी उनकी अर्जी पर 7 जून को सुनवाई करेगी.

अपने आदेश में न्यायाधीश ने कहा कि यह निर्धारित करने के लिए कि क्या उच्च कीटोन स्तर या वजन के कथित रूप से घटने से ‘मधुमेह कीटोएसिडोसिस’ हो सकता है, परीक्षण कराने की खातिर अंतरिम जमानत प्रदान करने का आधार ‘चिकित्सीय जरूरत से भी अधिक कमजोर है.’

कोर्ट ने याचिका पर पूछा ये सवाल

न्यायाधीश ने कहा,’ प्रत्यक्ष तौर पर, जैसा कि आवेदक ने अनुमानित बीमारी की ‘नैदानिक जांच’के लिए अंतरिम जमानत की मांग की है.ऐसा कोई कारण जान नहीं पड़ता है कि हिरासत में रहने के दौरान आवेदक के परीक्षण क्यों नहीं कराये जा सकते हैं?’’न्यायाधीश ने हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन को न्यायिक हिरासत के दौरान उनकी चिकित्सा जांचों का ध्यान रखने का निर्देश दिया.

NAM Vs SCO, T20 World Cup 2024 : स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच शुक्रवार को होगा मुकाबला,जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ब्रिजटाउन ,ओमान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में सुपर ओवर में मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत नामीबिया का सामना अब शुक्रवार को स्कॉटलैंड से होगा. स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था . स्कॉटलैंड ने हालांकि गत चैम्पियन टीम के खिलाफ अपनी प्रतिभा की बानगी दी थी लेकिन बारिश के कारण अंक बांटने पड़े.

नामीबिया का भरोसा कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और हरफनमौला डेविड वीसे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर रहेगा.उनके पास पिछले 2 टी20 विश्व कप का अनुभव है .इसके अलावा नामीबिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पिछले 3 टी20 मैच भी जीते हैं जिससे उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी.

टीमें इस प्रकार हैं

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, माइकल वैन लिंगेन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, टैंगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, जेपी कोट्ज, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, मालन क्रूगर, पीडी ब्लिगनॉट।

स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफ्यान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वाट, ब्रैड व्हील।

मैच का समय : रात 12 . 30 से शुरू होगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ