Thursday, July 10, 2025
Home Blog Page 442

Modi-Melony Selfie : सोशल मीडिया पर छाई मोदी और मेलोनी की मुलाकात,पीएम मोदी के संग जारी किया Video जमकर हो रहा वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे.इस दौरान पीएम मोदी ने कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात की और अहम विषयों पर चर्चा की,इन सब में सबसे ज्यादा खास रही इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ पीएम मोदी की मुलाकात,हर तरफ इसके बारे में चर्चा हो रही है.शनिवार को मेलोनी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली और फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है.

मोदी के संग मेलोनी की सेल्फी

मेलोनी का ये 4 सैकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते नजर आ रही हैं,इस दौरान उन्होंने कहा-‘हाय दोस्तों फ्रॉम मेलोदी टीम.जैसे ही मेलोनी ने यह बात कही उनके पास खड़े पीएम मोदी भी हंसने लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल सेल्फी

पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेकर भारत लौट आए हैं,अब इस समिट में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.फोटो में दोनों हंसते नजर आ रहे हैं.इस समिट में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने पीएम मोदी को नमस्ते किया था,इसके बाद उनकी नमस्ते करते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

AUS VS SCO,T20 World Cup : सुपर 8 में पहुंच चुका ऑस्ट्रेलिया 16 जून को स्कॉटलैंड से भिड़ेगा,इंग्लैंड की भी टिकी निगाहें,मैच से तय होगा दोनों टीमों का आगे का सफर

ग्रॉस आइलेट, लगातार 3 जीत से सुपर 8 में जगह पक्की कर चुका ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अंतिम मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगा और जीत के साथ अगले चरण में कदम रखना चाहेगा.ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में अपना पहला स्थान पहले ही पक्का कर चुका है लेकिन यह मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो इस ग्रुप से दूसरे स्थान पर रहने की दौड़ में हैं.

स्कॉटलैंड कैसे बना सकता सुपर 8 में जगह ?

ऑस्ट्रेलिया पर जीत या इस मैच के बारिश की भेंट चढ़ जाने पर स्कॉटलैंड अंतिम 8 में पहुंच जाएगा लेकिन अगर वह इस मैच में हार जाता है और इंग्लैंड एक अन्य मैच में नामीबिया को हरा देता है तो वह बाहर हो जाएगा.इंग्लैंड और नामीबिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने पर भी स्कॉटलैंड सुपर 8 में पहुंच जाएगा. ऐसी स्थिति में इंग्लैंड का सफर समाप्त हो जाएगा.

बेहतरीन फॉर्म में ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और उसके लिए चिंता का कोई विषय नहीं है.नाथन एलिस के टीम में बने रहने की संभावना है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 की कड़ी चुनौती से पहले अपने प्रमुख 3 गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क में से किसी एक को विश्राम दे सकता है.

स्कॉटलैंड के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का बेहतरीन मौका

स्कॉटलैंड के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का यह बेहतरीन मौका है और उसके खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में किसी तरह की चूक नहीं दिखाएंगे. स्कॉटलैंड की टीम इसके साथ ही बारिश की भी दुआ करेगी.स्कॉटलैंड के अभी 5 अंक हैं लेकिन इंग्लैंड का नेट रन रेट उससे बेहतर है.

टीम इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।

स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफ्यान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वाट, ब्रैड व्हील.

मैच का समय : भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे शुरू होगा.

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनीता केजरीवाल को जारी किया नोटिस,सोशल मीडिया से सुनवाई के वीडियो हटाने के दिए निर्देश

नई दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को आबकारी नीति मामले से संबंधित अदालती कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया मंच से हटाने के लिए शनिवार को निर्देश जारी किया.वीडियो में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक अधीनस्थ अदालत में अपनी बात रखते नजर आते हैं.

सुनीता केजरीवाल समेत 6 लोगों को नोटिस

न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा और न्यायमूर्ति अमित शर्मा की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनीता केजरीवाल समेत 6 लोगों और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’, ‘मेटा’ और ‘यूट्यूब’ को नोटिस जारी किए हैं.

9 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया मंचों को यह भी निर्देश दिया कि यदि उनके संज्ञान में आता है कि ऐसी ही सामग्री दोबारा पोस्ट की गई है तो वे उसे भी हटा दें.अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 9 जुलाई की तारीख निर्धारित की.

उच्च न्यायालय अधिवक्ता वैभव सिंह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था.सिंह ने अपनी याचिका में दावा किया कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद जब अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च को एक अधीनस्थ अदालत में पेश किया गया तो उन्होंने अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से अपनी बात रखने का विकल्प चुना और कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट की गई,जो कि अदालतों से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय नियम, 2021 के तहत प्रतिबंधित है.कथित तौर पर यह वीडियो सुनीता केजरीवाल और अन्य लोगों द्वारा दोबारा पोस्ट किया गया था.

Chhattisgarh Encounter : नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ ,8 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए. इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया और 2 अन्य घायल हैं.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 12 तारीख को जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र में स्थित कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था.उन्होंने बताया कि अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव-कांकेर- दन्तेवाड़ा जिले का डीआरजी, विशेष कार्य बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 53वीं वाहिनी का बल शामिल है.

8 नक्सलियों को मार गिराया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है.उन्होंने बताया कि इस घटना में सुरक्षाबल का 1 जवान शहीद हुआ है और 2 अन्य जवान घायल हैं. घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

पिछले 2 दिनों से रुक-रुककर हुई गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 2 दिनों में भी क्षेत्र में कई बार रुक-रुककर गोलीबारी हुई है.क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है. इससे पहले शुक्रवार को कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुल गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 2 जवान घायल हो गए थे.

SA Vs NEP, T20 World Cup : रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को हराया,सिर्फ 1 रन से जीत की दर्ज

किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट), नेपाल जीत के बेहद करीब पहुंचने के बावजूद टी20 विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर करने से चूक गया और दक्षिण अफ्रीका ने आखिर में एक रन से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा.दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 115 रन ही बना पाई.उसकी तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए.नेपाल की तरफ से कुशाल भुर्तेल ने 19 रन देकर 4 और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए.

नेपाल को अंतिम गेंद पर थी 2 रन की जरूरत

नेपाल को मैच की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी. अगर वह एक रन भी बना लेता तो मैच सुपर ओवर तक खिंच जाता लेकिन किशोर खिलाड़ी गुलशन झा तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए.इस तरह से नेपाल 7 विकेट पर 114 रन ही बना पाया.नेपाल के खिलाड़ी निराश थे क्योंकि उन्होंने ICC के पूर्णकालिक सदस्य के खिलाफ 12 प्रयासों में पहली जीत दर्ज करने का सुनहरा अवसर गंवा दिया.

नेपाल को एक समय 24 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी.उसे अंतिम 3 ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे लेकिन उसने 6 गेंद और 1 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए. इनमें से 2 विकेट स्पिनर तबरेज शम्सी (19 रन देकर चार विकेट) ने लिए.

अंतिम ओवर में चाहिए थे 8 रन

नेपाल को अंतिम ओवर में 8 रन चाहिए थे.ओटनील बार्टमैन के इस ओवर में गुलशन पहली 2 गेंद पर रन नहीं बना पाए. इसके बाद उन्होंने चौका लगाया.जब नेपाल को 3 गेंद पर 4 रन चाहिए थे तब गुलशन ने सोमपाल कामी के साथ दौड़ कर 2 रन लिए.पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बन पाया और अगली गेंद पर गुलशन रन आउट हो गए.आसिफ शेख के 42 रन और अनिल शाह के 27 रन की मदद से नेपाल लक्ष्य के करीब पहुंच पाया था.

नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा,’आखिर में यह बेहद करीबी मुकाबला बन गया था.मुझे लगता है की महत्वपूर्ण मौकों पर हमने अच्छा प्रदर्शन किया. अगर हम बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार खेलते रहे तो अगली बार हमारी जीत होगी.’

Earthquake: केरल के त्रिशूर में भूकंप के हल्के झटके महसूस, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0 मापी गई

त्रिशूर, केरल के त्रिशूर और पलक्कड़ जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई.राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि आज सुबह 8.15 बजे क्षेत्र में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया.

त्रिशूर जिले के अधिकारियों ने पीटीआई से कहा कि भूकंप के झटके 4 सेकंड तक महसूस किए गए लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

NCS ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘कि भूकंप का केंद्र 10.55 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.05 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 7 किलोमीटर की गहराई पर था.अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके कुन्नमकुलम, एरुमाप्पेट्टी और पझांजी क्षेत्रों,पलक्कड़ जिले के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए.

South Africa : सिरिल रामफोसा फिर बने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति,जूलियस मालेमा को बड़े अंतर से हराया

जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में 2 सप्ताह पहले हुए आम चुनावों में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) को 40 प्रतिशत मत हासिल हुए इसके बावजूद देश की संसद ने 5 साल के एक और कार्यकाल के लिए सिरिल रामफोसा को राष्ट्रपति चुन लिया है.इससे पहले दिन में एएनसी के थोको डिडिजा को अध्यक्ष और ‘डेमोक्रेटिक अलायंस’ (डीए) की एनेली लोट्रिएट को उपाध्यक्ष चुना गया.माना जा रहा है कि बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद रामफोसा अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे.

शुक्रवार आधी रात उन्हें राष्ट्रपति चुना गया और इसके साथ ही तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया.इससे पहले शुक्रवार सुबह 10 बजे शुरू हुए सत्र में राष्ट्रीय एकता सरकार (जीएनयू) के गठन, बार-बार व्यवधान और लंबी मतदान प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई.एएनसी ने डीए, इंकाथा फ्रीडम पार्टी (आईएफपी) और पैट्रियटिक फ्रंट (ओएफ) के साथ गठबंधन किया है.कुछ लोगों ने इस गठबंधन का दक्षिण अफ्रीका की राजनीति में एक नए युग के रूप में स्वागत किया जो सुलह का एक मजबूत संदेश देगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा.

हालांकि, कई लोगों ने कहा कि एएनसी ने डीए के साथ गठबंधन करके देश के नागरिकों को धोखा दिया है.डीए पहले विपक्ष में था और उसने 1994 में नेल्सन मंडेला के नेतृत्व में एएनसी के पहली बार सत्ता में आने के बाद से ही उसकी नीतियों का विरोध किया है.एएनसी के सेक्रेटरी जनरल फिकिले मबालुला ने संसद में मतदान जारी रहने के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,’हमें 60 लाख लोगों ने वोट दिया है और जनता चाहती है कि हम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए परिवर्तनकारी एजेंडे पर काम करना जारी रखें.’

NZ Vs UGA ,T20 World Cup : न्यूजीलैंड ने युगांडा को दी करारी शिकस्त, 9 विकेट से हराया,टिम साउथी बने प्लेयर ऑफ द मैच

टरूबा (त्रिनिदाद), टिम साउथी की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने युगांडा को 88 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप में अपनी पहली ही जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगांडा को 18.4 ओवर में 40 रन पर आउट कर दिया. युगांडा की तरफ से केनेथ वैसवा ने सर्वाधिक 11 रन बनाए.वह युगांडा की तरफ से दोहरे अंक में पहुंचने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.

न्यूजीलैंड के गेंदबाज साउथी ने लिए 3 विकेट

न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज साउथी ने 4 रन देकर 3 विकेट लिए.उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (2/7), स्पिनर मिशेल सेंटनर (2/8) और रचिन रवींद्र (2/9) ने 2-2 विकेट लिए.न्यूजीलैंड ने 5.2 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बनाकर जीत हासिल की.सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 15 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

10 वर्षों में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल से बाहर

युगांडा की टीम एक समय टी20 विश्व कप में सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट होने के कगार पर थी.युगांडा ने पिछले सप्ताह ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 रन बनाए थे जो टी20 विश्व कप में किसी टीम का सबसे कम स्कोर है.इससे उसके और बड़ी टीमों के बीच का अंतर पता चलता है.न्यूजीलैंड अपने पहले 2 मैच अफगानिस्तान और मेजबान वेस्टइंडीज से हार गया था जिससे उसकी सुपर 8 में पहुंचने की संभावना भी खत्म हो गई थी.यह पिछले 10 वर्षों में पहला अवसर होगा जबकि न्यूजीलैंड की टीम किसी विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं होगी.

मैन ऑफ द मैच साउथी ने कहा,’यह वास्तव में शानदार प्रदर्शन था और जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है.टूर्नामेंट से बाहर होना बेहद निराशाजनक है. हमारी टीम काफी अनुभवी है लेकिन पहले 2 मैच में हम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए. पिछले 10 वर्षों में हमारा विश्व कप में शानदार रिकार्ड रहा है जो अब खत्म हो गया है.’

युगांडा के बल्लेबाज टूर्नामेंट में संघर्ष करते हुए नजर आए.उसने ग्रुप सी में एक जीत और 3 हार के साथ अपने अभियान का अंत किया.युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने कहा,‘‘यह हमारे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा. हमने पहली बार इस स्तर पर क्रिकेट खेली.इससे हमारे देश में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा.पूरे देश की नजर हमारे प्रदर्शन पर थी. उम्मीद है कि आगे बढ़ने के लिए यह हमारे लिए एक मंच का काम करेगा.’

बारिश ने फेरा पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के अरमानों पर पानी, अमेरिका की टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में एंट्री, पाक बाहर

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में 14 जून को USA और आयरलैंड का मुकाबला होना था, जो बारिश के चलते हो नहीं पाया। यही नहीं, बारिश के चलते मैदानी हालात इतने खराब हो गए थे कि टॉस भी संभव नहीं हो सका। मैच रद्द होने के साथ ही USA ने सुपर 8 में जगह बना ली, वहीं पाकिस्तान टीम बाहर हो गई।

United States’ Aaron Jones inspects the field before an ICC Men’s T20 World Cup cricket match between the United States and Ireland at the Central Broward Regional Park Stadium in Lauderhill, Fla., Friday, June 14, 2024. AP/PTI(PTI06_14_2024_000432B)

पाक की सारी उम्मीदें खत्म

बता दें कि अमेरिका-आयरलैंड के बीच मैच धुलने के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। ऐसे में अमेरिकी टीम के 5 अंक हो गए और वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई। अब पाकिस्तानी टीम 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी लेती है तो भी वह 4 अंकों तक ही पहुंच सकेगी। हालांकि उस मैच के भी धुलने की पूरी संभावना है।

अमेरिका सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम है। भारत, ऑस्ट्रेल‍िया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुका है। पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर 8 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई।

Team United States’ cricketers walk in the field before an ICC Men’s T20 World Cup cricket match between the United States and Ireland at the Central Broward Regional Park Stadium in Lauderhill, Fla., Friday, June 14, 2024. AP/PTI(PTI06_14_2024_000433B)

ग्रुप-ए के टॉप पर भारत

इस समय ग्रुप-ए की अंकतालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है और वह सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। जबकि अमेरिकी टीम 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और उसने भी सुपर 8 में एंट्री ले ली। अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया था, जबकि भारत के हाथों उसे हार मिली थी। पाकिस्तान टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके बाद कनाडा और आयरलैंड का नंबर आता है।

Officials inspect the field before an ICC Men’s T20 World Cup cricket match between the United States and Ireland at the Central Broward Regional Park Stadium in Lauderhill, Fla., Friday, June 14, 2024. AP/PTI(PTI06_14_2024_000429B)

आयरलैंड-यूएसए मैच को कराने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की। अंपायर्स ने कई मर्तबा मैदान का औचक निरीक्षण किया। भारतीय समयानुसार जब 10.45 मिनट पर अंपायर निरीक्षण करने आए तो मैच होने की उम्मीदें जगीं। लेकिन फिर थोड़ी ही देर बाद बारिश शुरू हो गई। इसके बाद अंपायर्स और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच को रद्द करना ही मुनासिब समझा।

G7 Summit 2024 : PM मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक,यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात,जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

बारी (इटली), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात कर रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष के क्षेत्रों समेत सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.दोनों नेताओं ने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया.दोनों नेताओं की मुलाकात इटली के दक्षिणी शहर बारी में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,’रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाया जा रहा है! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के अपुलिया में 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की.’उन्होंने लिखा, “दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, संपर्क व संस्कृति के क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की.उन्होंने प्रमुख वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया.’

तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली विदेश यात्रा

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी की पहली विदेश यात्रा है.दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात जनवरी में हुई थी, जब फ्रांस के राष्ट्रपति भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे.दोनों नेताओं ने अपनी पिछली बैठक के दौरान द्विपक्षीय सहयोग और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के लिए अपने साझा दृष्टिकोण की पुष्टि की थी, जिसे ‘होराइजन 2047’ और जुलाई 2023 शिखर सम्मेलन के अन्य दस्तावेजों में रेखांकित किया गया है.‘होराइजन 2047’ रोडमैप भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 के लिए द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में महत्वाकांक्षी और व्यापक कार्यक्रम निर्धारित करता है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले पीएम मोदी

PM नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की.ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और साझा हितों के मुद्दों पर चर्चा की.दोनों नेताओं की मुलाकात दक्षिणी इतालवी रिसॉर्ट शहर में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई.सुनक और मोदी की पिछली मुलाकात पिछले साल सितंबर में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हुई थी, जब उन्होंने भारत के आम चुनाव से पहले मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता में तेजी लाने पर सहमति जताई थी.अब व्यापार वार्ता हालांकि 4 जुलाई को नई ब्रिटिश सरकार के निर्वाचित होने के बाद ही पुनः शुरू होने की उम्मीद है.जनवरी 2022 में शुरू हुई भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाना है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की,ऐसा समझा जाता है कि जेलेंस्की ने मोदी को रूस-यूक्रेन संघर्ष के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी,मोदी ने पिछले साल मई में भी हिरोशिमा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन से इतर जेलेंस्की से मुलाकात की थी,भारत यह कहता रहा है कि यूक्रेन में जारी संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के जरिये सुलझाया जाना चाहिए.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ