Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 275

Royal Enfield इन बदलावों के साथ लॉन्च कर सकती अपडेटेड Hunter 350, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

रॉयल एनफील्ड अपनी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हंटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली हैं. जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. कंपनी इसमें बेहतर और नया सस्पेंशन सिस्टम दे सकती है. साथ ही इसके हेडलाइट में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अब इसमें एलईडी हेड्लाइट्स देखने को मिल सकती है.

सस्पेंशन में हो सकते बदलाव

हंटर 350 का वर्तमान में जो मॉडल आता है उसमें लीनियर स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इस अपडेटेड वर्जन में प्रोग्रेसिव स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया है, जिससे उम्मीद है कि बाइक की राइड क्वालिटी में सुधार होगा.

बाइक के इंजन और कीमत में बदलाव नहीं

Royal Enfield Hunter 350 के अपडेटेड वर्जन में इंजन में बदलाव की उम्मीद बहुत कम है. Hunter 350 में अभी 349cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो 20.2hp पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के अपडेटेड वर्जन में भी यही इंजन दिया जा सकता है. बात करें कीमत की तो Hunter 350 के बेस वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख है जो फैक्ट्री ब्लैक कलर और वायर स्पोक व्हील्स आते हैं.जबकि इसके Metro वेरिएंट की कीमत 1.70 लाख से 1.75 लाख तक है.

कब तक होगी लॉन्च ?

कंपनी की ओर से Hunter 350 के अपडेटेड वर्जन के लॉन्‍च को लेकर अभी तक किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस बाइक को जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility में पेश किया जाएगा. इसके बाद अगले साल के मध्‍य तक बाइक को भारतीय बाजार में ऑफिशियली लॉन्‍च किया जा सकता है.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर की वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2202 पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 5 नवंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आवेदन की अंतिम तिथि

स्कूल लेक्चरर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 4 दिसंबर 2024 है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: भर्ती पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2202 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 24 विषयों के लिए निकली है. जिसमें विषय के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार है.

हिन्दी- 350 पद
संस्कृत- 64 पद
पंजाबी- 11 पद
इतिहास- 90 पद
भूगोल-210 पद
समाजशास्त्र-16 पद
केमिस्ट्री- 36 पद
गणित-153 पद
कॉमर्स-340 पद
संगीत- 06 पद
कोच कुश्ती- 01 पद
कोच हॉकी- 01 पद
इंग्लिश- 325 पद
राजस्थानी- 07 पद
उर्दू-26 पद
राजनीतिक विज्ञान- 225 पद
अर्थशास्त्र-35 पद
गृह विज्ञान- 16 पद
फिजिक्स- 147 पद
बायोलॉजी- 67 पद
ड्राइंग- 35 पद
फिजिकल एजुकेशन- 37 पद
कोच खो खो- 01 पद
कोच फुटबॉल- 03 पद

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास संबंधित विषय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही बीएड/डीएलएड डिप्लोमा होना चाहिए. सब्जेक्ट वाइज जरूरी क्वालिफिकेशन चेक करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आयु सीमा

स्कूल लेक्चरर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

जनरल और दूसरे राज्यों के कैंडिडेटस को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, OBC, BC, SC और ST कैंडिडेट्स को 400 रुपये फीस लगेगी.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Notification PDF

Digital Arrest: PM Modi ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, ऐसे स्कैम से बचने के लिए दिए 3 मंत्र

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इससे बचने के लिए रविवार को देशवासियों से ‘रूको, सोचो और एक्शन लो’का मंत्र साझा किया और इस बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 150वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ से जुड़े एक फरेबी और पीड़ित के बीच बातचीत का वीडियो भी साझा किया और कहा कि कोई भी एजेंसी न तो धमकी देती है, न ही वीडियो कॉल पर पूछताछ करती है और न ही पैसों की मांग करती है.

क्या होता है डिजिटल अरेस्ट ?

इंटरनेट के तेजी से बढ़ते उपयोग के बीच ‘डिजिटल अरेस्ट’ फरेब का एक बड़ा माध्यम बनता जा रहा है. इसमें किसी शख्स को ऑनलाइन माध्यम से डराया जाता है कि वह सरकारी एजेंसी के माध्यम से अरेस्ट हो गया है और उसे जुर्माना देना होगा. कई लोग ऐसे मामलों में डर जाते हैं और शिकार बन जाते हैं.

डिजिटल अरेस्ट को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के दर्शकों को विस्तार से बताया कि इस प्रकार के फरेब करने वाले गिरोह कैसे काम करते हैं और कैसे ‘खतरनाक खेल’ खेलते हैं. उन्होंने कहा कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ के शिकार होने वालों में हर वर्ग और हर उम्र के लोग हैं और वे डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गंवा देते हैं.इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है. आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी नहीं करती.”

पीएम मोदी ने ‘रूको, सोचो और एक्शन लो’ का दिया मंत्र

पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए देशवासियों से ‘रूको, सोचो और एक्शन लो’ का मंत्र साझा किया. उन्होंने कहा, ”ऐसे मामलों में घबराएं नहीं. शांत रहें. जल्दबाजी में कोई कदम ना उठाएं. किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी ना दें. संभव हो तो स्क्रीनशॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें.कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी धमकी नहीं देती और न ही पूछताछ करती है और न वीडियो कॉल पर ऐसे पैसे की मांग करती है.उन्होंने कहा, ”अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है .”

”डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है”

प्रधानमंत्री ने लोगों से ऐसे मामलों में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर डायल करने और साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर रिपोर्ट करने के अलावा परिवार और पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ”सबूत सुरक्षित रखें. यह 3 चरण आपकी डिजिटल सुरक्षा का रक्षक बनेंगे. मैं फिर कहूंगा डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है. यह सिर्फ फ्रॉड है, झूठ है और फरेब है. बदमाशों का गिरोह है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह समाज के दुश्मन हैं.”

डिजिटल अरेस्ट से निपटने के लिए क्या कर रही सरकार ?

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर जो फरेब चल रहा है उससे निपटने के लिए तमाम जांच एजेंसी राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं और आपसी तालमेल के लिए नेशनल साइबर कोआर्डिनेशन केंद्र की स्थापना की गई है. उन्होंने कहा, ”ऐसे फ्रॉड करने वाली हजारों वीडियो कॉलिंग आईडी को ब्लॉक किया गया है. लाखों सिम कार्ड और बैंक अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है.”

मोदी ने कहा कि ऐसे मामलों में एजेंसियां अपना काम कर रही हैं लेकिन डिजिटल अरेस्ट के नाम पर हो रहे फरेब से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है.उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों सहित हर जगह इसके बारे में लोगों से जागरूकता फैलाने का आह्वान किया.

Amit Shah आज भारत-बांग्लादेश सीमा क्रॉसिंग पर नए यात्री टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

कोलकाता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और एक ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन करेंगे. ‘पेट्रापोल क्रॉसिंग’ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भू पत्तन है और भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है.

पेट्रापोल क्रॉसिंग दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भू पत्तन

पेट्रापोल (भारत)-बेनापोल (बांग्लादेश), व्यापार और यात्री आवाजाही दोनों के मामले में भारत-बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमि सीमा क्रॉसिंग में से एक है.भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि मार्ग से लगभग 70 प्रतिशत (मूल्य के हिसाब से) व्यापार इसी भू पत्तन के जरिये होता है, जो गृह मंत्रालय की एक शाखा, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के प्रशासनिक नियंत्रण में है.

पेट्रापोल भू पत्तन क्यों है खास ?

पेट्रापोल भू पत्तन भारत का आठवां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आव्रजन बंदरगाह भी है तथा भारत और बांग्लादेश के बीच सालाना 23.5 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है. भू पत्तन पेट्रापोल में नया यात्री टर्मिनल भवन, इस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण सुविधा केंद्र है, जो भारत और बांग्लादेश के बीच यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाएगा. अपने मजबूत निर्माण और उन्नत तकनीकी प्रणालियों के साथ, टर्मिनल सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा, दक्षता और आराम का वादा करता है.

Stampede at Bandra Station: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, नौ लोग घायल

मुंबई, त्यौहारी सीजन में घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ है.इस बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक ट्रेन में चढ़ने के लिए भगदड़ मच गई. जिसमें 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुई घटना ?

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह घटना बांद्रा टर्मिनल के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सुबह 5 बजकर 56 मिनट पर हुई. 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी. लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे जैसे ही ट्रेन आई और भीड़ के बीच भगदड़ मच गई. इसमें 9 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायलों की हुई पहचान

अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गई है.

Cyclone Trami: फिलीपींस में भीषण बाढ़ और भूस्खलन का कहर , अब तक 126 लोगों की मौत, कई लोग लापता, 50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

तालिसे (फिलीपींस), फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ के कारण आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता हो गए हैं. फिलीपींस के राष्ट्रपति ने शनिवार को बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण कई क्षेत्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है जिसके कारण लोग वहां फंस गए हैं.

दक्षिण-पूर्व एशियाई द्वीपसमूह में साल का सबसे विनाशकारी तूफान

सरकार की आपदा-प्रतिक्रिया एजेंसी ने पहले बताया था कि शुक्रवार को फिलीपींस के उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर से आए ‘ट्रामी’ तूफान के कारण कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई जबकि 41 अन्य लोग लापता हुए हैं. यह दक्षिण-पूर्व एशियाई द्वीपसमूह में इस साल का अब तक का सबसे घातक और विनाशकारी तूफान है. अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 126 हो गई है और कई अन्य लोग लापता हैं. तूफान के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है.फिलीपींस के प्रभावित इलाकों में पुलिस, अग्निशमन और अन्य आपातकालीन कर्मी राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं.

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने हालातों का लिया जायजा

राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने तूफान ‘ट्रामी’ के कारण मनीला के दक्षिण-पूर्व में बुरी तरह प्रभावित हुए क्षेत्र का शनिवार को निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि तूफान के कारण असामान्य रूप से भारी बारिश हुई और कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां मात्र 24 घंटों में इतनी बारिश हो गई जो 1 से 2 महीने में होती है.सरकारी एजेंसी ने बताया कि उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ से जुड़ी घटनाओं में 50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

OPPO Find X8 और Find X8 Pro लॉन्च, ट्रिपल कैमरा सेटअप सहित मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने चीन में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. ओप्पो की नई स्मार्टफोन सीरीज OPPO Find X8 है. कंपनी ने इस सीरीज के दो स्मार्ट फोन को मार्केट में लॉन्च किया है. जिनके नाम Oppo Find X8 और Find X8 Pro है. ये Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलते हैं. Oppo के बताया है कि Oppo Find X8 सीरीज भारत सहित ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च की जाएगी. आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस

OPPO Find X8 के स्पेसिफिकेशंस

Find X8 में 6.59-इंच का 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, 4,500निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट लगाया गया है. कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. जो 50MP + 50MP Samsung JN5, ऑटोफोकस के साथ अल्ट्रा-वाइड + 50MP LYT-600, 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो, OIS सपोर्ट से लैस है. सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Oppo Find X8 में 5630mAh की बैटरी दी है. जो 80W वायर्ड, 50W वायरलेस (मैग्नेटिक) और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें क्रिस्टल शील्ड ग्लास और पानी और धूल से बचाव वाली IP68/69 रेटिंग है.

OPPO Find X8 Pro स्पेसिफिकेशंस

OPPO के इस मॉडल में 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. इसमें स्मूथ टच के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिलता है. स्मार्टफोन में 5,910mAh की बैटरी मिलती है. जो 80W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस तकनीक को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें भी ट्रिपल कैमरा मिलता है.

स्मार्टफोन्स की क्या है कीमत ?

Oppo Find X8 की कीमत (चीन) : ओप्पो फाइंड एक्स8 पांच स्टोरेज वैरियंट में आया है. कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसे स्टारी ब्लैक, ब्रीज ब्लू , लाइट वाइट और बबल पिंक जैसे 4 कलर्स में पेश किया गया है. 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,199 युआन (तकरीबन 49,600 रुपये),12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (तकरीबन 51,900 रुपये), 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन (तकरीबन 55,500 रुपये), 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,999 युआन (तकरीबन 59,000 रुपये), 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,499 युआन (तकरीबन 64,900 रुपये) है.

Oppo Find X8 Pro की कीमत (चीन) : इस 5 स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है. इसमें एक सैटेलाइट एडिशन भी शामिल है. कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह स्टाररी ब्लैक, ब्रीज ब्लू और लाइट वाइट रंगो में खरीदा जा सकेगा. कीमत की बात करें तो 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,299 युआन (तकरीबन 62,600 रुपये), 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,699 युआन (तकरीबन 67,300 रुपये),16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 युआन (तकरीबन 70,800 रुपये), 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 युआन (तकरीबन 76,700 रुपये),16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (सैटेलाइट एडिशन): 6,799 युआन (तकरीबन 80,300 रुपये) है.

ITBP Recruitment 2024 : ITBP में इन पदों पर निकली वैकेंसी, 1 लाख रुपए से ज्यादा मिलेगी सैलरी, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

ITBP Telecommunication Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर, हेंड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

ITBP Recruitment 2024 : आवेदन करने की लास्ट डेट

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

ITBP Recruitment 2024: पदों का विवरण

ITBP के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 526 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें सब इंस्पेक्टर टेलीकम्युनिकेशन के 92 पद, हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 383 पद और कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 51 पद शामिल हैं.

ITBP Recruitment 2024: आयु सीमा

ITBP की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सब कांस्टेबल पद क लिए 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं हेड कांस्टेबल के लिए आयु 18 से 25 साल, कांस्टेबल पद के लिए 18 साल से 23 साल तय की गई है.सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ITBP Recruitment 2024 : शैक्षणिक योग्यता

ITBP की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या ग्रेजुएट होना जरूरी है. योग्यता से जुड़ी से ज्यादा जानकारी जॉब नोटिफिकेशन में देखें.

ITBP Recruitment 2024 :आवेदन शुल्क

ITBP की इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क में महिलाओं, एक्स सर्विसमैन, एससी, एसटी अभ्यर्थियों को छूट दी गई है.

Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, Sensex 663 अंक टूटा, निफ्टी 24,200 के नीचे फिसला, इन शेयर में रही बढ़त

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में शुक्रवार को भी जारी रहा. चौतरफा बिकवाली के दबाव के बीच बीएसई सेंसेक्स लगभग 663 अंक गिरकर 80,000 के स्तर से काफी नीचे आ गया जबकि निफ्टी 24,200 के नीचे फिसल गया. विश्लेषकों ने कहा कि बड़े पैमाने पर विदेशी पूंजी निकासी और कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुरूप न होने से बना व्यापक बिकवाली का दबाव बाजार में इस गिरावट की प्रमुख वजह रहे.

Sensex और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 662.87 अंक यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 927.18 अंक लुढ़कते हुए 79,137.98 तक आ गया था. हालांकि अंतिम घंटे में निचले स्तर पर खरीदारी आने से गिरावट कुछ कम हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 218.60 अंक यानी 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ. इसके साथ ही इस कारोबारी सप्ताह में गिरावट का सिलसिला जारी रहा.सप्ताह के सभी पांचों दिन बाजार नुकसान के साथ बंद हुए.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 18.50 प्रतिशत से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की गई. सितंबर तिमाही के खराब प्रदर्शन से निवेशकों ने बिकवाली का रुख अपना लिया. पिछली तिमाही में इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत घटकर 1,331 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.

इन कंपनियों के शेयर में बढ़त

दूसरी तरफ आईटीसी के शेयर बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गए. एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे. अमेरिका के अधिकांश बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 74.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,062.45 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,620.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. गुरुवार को सेंसेक्स 16.82 अंक गिरकर 80,065.16 और निफ्टी 36.10 अंक घटकर 24,399.40 पर बंद हुआ था.

Asia Pacific Conference 2024: ‘भारत में निवेश के लिए सबसे सही समय’, बोले पीएम मोदी, बताए भारत के विकास के चार स्तंभ

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी की कंपनियों को देश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए शुक्रवार को कहा कि निवेश के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं है और देश की विकास गाथा का हिस्सा बनने का यह सही समय है. प्रधानमंत्री ने ‘एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस’ के यहां आयोजित 18वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी निवेशकों के लिए भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनना, ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल में शामिल होने का यह ‘सही’ समय है.

कुशल श्रमिक VISA बढ़ाकर 90 हजार किया

उन्होंने कहा, ‘‘ जर्मनी ने भारत के कुशल कार्यबल में जो विश्वास व्यक्त किया है, वह अद्भुत है क्योंकि यूरोपीय राष्ट्र ने कुशल भारतीय कार्यबल के लिए वीजा की संख्या 20,000 से बढ़ाकर 90,000 करने का निर्णय लिया है.”

”भारत वैश्विक व्यापार तथा विनिर्माण का केंद्र बन रहा”

पीएम मोदी ने आगे कहा,” भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का यह सही समय है.भारत वैश्विक व्यापार तथा विनिर्माण का केंद्र बन रहा है. भारत आज लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांग और ‘डेटा’ के मजबूत स्तंभों पर खड़ा है. भारत सड़कों और बंदरगाहों में रिकॉर्ड निवेश कर रहा है. साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र दुनिया के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यह सम्मेलन 12 वर्षों के अंतराल के बाद शुक्रवार को आयोजित किया गया.

”2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का ढांचा तैयार”

मोदी ने कहा कि सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का ढांचा तैयार किया है और इस महत्वपूर्ण समय में जर्मनी के मंत्रिमंडल ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए ‘भारत पर केंद्रित’ दस्तावेज जारी किया है. उन्होंने कहा कि भारत विविधीकरण, जोखिम मुक्त, व्यापार तथा विनिर्माण का केन्द्र बन रहा है और यह जर्मनी की कंपनियों को व्यापक व्यावसायिक अवसर उपलब्ध कराता है.

पीएम मोदी ने भारत के विकास के बताए चार स्तंभ

मोदी ने कहा, ”निवेशकों तथा कंपनियों के लिए भारत से बेहतर स्थान और क्या हो सकता है? भारत के विकास के चार प्रमुख स्तंभ प्रतिभा, प्रौद्योगिकी, नवाचार और बुनियादी ढांचा हैं. इन सबको आगे बढ़ाने के लिए ‘‘हमारे पास आकांक्षी भारत की शक्ति है.”

मोदी ने कहा कि भारत कौशल तथा प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.कृत्रिम मेधा, सेमीकंडक्टर, हरित हाइड्रोजन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों से संबंधित इसके महत्वपूर्ण मिशन भी निवेश तथा सहयोग के अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले प्रतिनिधिमंडल को भारत की संस्कृति, भोजन और खरीदारी का भी आनंद लेना चाहिए.

बता दें कि भारत और जर्मनी के बीच वर्तमान में द्विपक्षीय व्यापार 30 अरब डॉलर से अधिक है. जर्मनी की कई कंपनियां भारत में काम कर रही हैं, जबकि भारतीय कंपनियां भी जर्मनी में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ