Saturday, December 7, 2024
HomeऑटोमोबाइलRoyal Enfield इन बदलावों के साथ लॉन्च कर सकती अपडेटेड Hunter 350,...

Royal Enfield इन बदलावों के साथ लॉन्च कर सकती अपडेटेड Hunter 350, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

रॉयल एनफील्ड अपनी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हंटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली हैं. जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. कंपनी इसमें बेहतर और नया सस्पेंशन सिस्टम दे सकती है. साथ ही इसके हेडलाइट में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अब इसमें एलईडी हेड्लाइट्स देखने को मिल सकती है.

सस्पेंशन में हो सकते बदलाव

हंटर 350 का वर्तमान में जो मॉडल आता है उसमें लीनियर स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इस अपडेटेड वर्जन में प्रोग्रेसिव स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया है, जिससे उम्मीद है कि बाइक की राइड क्वालिटी में सुधार होगा.

बाइक के इंजन और कीमत में बदलाव नहीं

Royal Enfield Hunter 350 के अपडेटेड वर्जन में इंजन में बदलाव की उम्मीद बहुत कम है. Hunter 350 में अभी 349cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो 20.2hp पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के अपडेटेड वर्जन में भी यही इंजन दिया जा सकता है. बात करें कीमत की तो Hunter 350 के बेस वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख है जो फैक्ट्री ब्लैक कलर और वायर स्पोक व्हील्स आते हैं.जबकि इसके Metro वेरिएंट की कीमत 1.70 लाख से 1.75 लाख तक है.

कब तक होगी लॉन्च ?

कंपनी की ओर से Hunter 350 के अपडेटेड वर्जन के लॉन्‍च को लेकर अभी तक किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस बाइक को जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility में पेश किया जाएगा. इसके बाद अगले साल के मध्‍य तक बाइक को भारतीय बाजार में ऑफिशियली लॉन्‍च किया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments