Saturday, April 26, 2025
Home Blog Page 237

Paris Paralympics 2024: अवनी लेखरा ने रचा इतिहास, शूटिंग में गोल्ड पर लगाया निशाना, मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारतीय पैरालंपिक निशानेबाज अवनी लेखरा ने ParisParalympics में कमाल का प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसी इवेंट में निशानेबाज मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता. अवनी का यह पैरालंपिक गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है.उन्होंने टोक्यो गेम्स में भी इसी इवेंट में गोल्ड जीता था.

नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया

अवनी ने फाइनल में नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 249.7 अंक हासिल किए. इसके साथ ही अवनी ने टोक्यो 2020 का अपना पैरालंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोना ने 228.7 अंक स्कोर किए.

गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

पेरिस में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही अवनी लेखरा ने इतिहास रच दिया है. वह भारत के लिए पैरालंपिक में दो गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.अवनि 3 साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में SH 1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद देश की सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने वाली पैरा खिलाड़ी बनी थीं. कार दुर्घटना में शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोट के बाद से अवनी व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती हैं. निशानेबाजी में SH 1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है.

Kolkata Doctor Murder Case: ‘आपका जवाब नहीं मिला’ ममता बनर्जी ने फिर लिखा पीएम मोदी को पत्र, रखी ये मांग

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को पत्र लिखकर दुष्कर्म और हत्या जैसे जघन्य अपराधों के लिए कड़े केंद्रीय कानून और कठोर सजा का प्रावधान किए जाने का अनुरोध दोहराया. बनर्जी ने 9 अगस्त को कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना पर देशव्यापी आक्रोश के बाद इस मुद्दे पर कुछ दिन पहले भी मोदी को पत्र लिखा था. ममता ने दुष्कर्म और हत्या के मामलों के समयबद्ध निपटारे के लिए अनिवार्य प्रावधान की मांग की.

ममता बनर्जी ने कही थी ये बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि उनकी सरकार की नीति दुष्कर्म संबंधी घटनाओं को कतई बर्दाश्त न करने की है और इन मामलों से संबंधित मौजूदा कानूनों में संशोधन के लिए अगले सप्ताह राज्य विधानसभा में एक विधेयक पारित किया जाएगा, ताकि दुष्कर्म के अपराधियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित किया जा सके.

ममता बनर्जी ने पत्र में लिखी ये बात

बनर्जी ने पत्र में लिखा कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे पर प्रधानमंत्री से अभी तक उन्हें जवाब नहीं मिला है लेकिन उन्हें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री से एक पत्र प्राप्त हुआ है. बनर्जी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री का पत्र उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे की गंभीरता को बमुश्किल दर्शाता है.उन्होंने लिखा, ”इस सामान्य उत्तर को भेजते समय विषय की गंभीरता और समाज के लिए इसकी प्रासंगिकता को पर्याप्त रूप से नहीं समझा गया.”

”राज्य सरकार ने 10 विशेष पॉक्सो अदालतों को मंजूरी दी है”

मुख्यमंत्री ने लिखा कि राज्य सरकार ने 10 विशेष पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) अदालतों को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 88 त्वरित विशेष अदालतें और 62 नामित पॉक्सो अदालतें पहले से ही राज्य के वित्त पोषण के तहत काम कर रही हैं. बनर्जी ने लिखा कि राज्य में दो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं.

पश्चिम बंगाल में एक चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना को लेकर हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा था कि राज्य में एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं की स्थिति बिगड़ती जा रही है.उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए त्वरित अदालतों के गठन और आपातकालीन हेल्पलाइन जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में विफल रहने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना भी की.

PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल रद्द, बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे

रावलपिंडी, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का शुरुआती दिन शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण धुल गया. बांग्लादेश 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है. उसने पिछले सप्ताह इसी स्थान पर 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी पांचवें और अंतिम दिन महज 146 रन पर सिमट गई थी.

मैदान की आउटफील्ड जलमग्न

तेज बारिश के कारण खिलाड़ी और टीम अधिकारी होटल में ही रुके रहे और अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:05 बजे दिन का खेल रद्द कर दिया. भारी बारिश के कारण मैदान का आउटफील्ड जलमग्न है. दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज से ठीक ऊपर हैं. इसमें बांग्लादेश सातवें स्थान पर और पाकिस्तान आठवें स्थान पर है.

पाकिस्तान ने 2021 के बाद से नहीं जीता कोई घरेलू टेस्ट

पिछले साल शान मसूद को कप्तान बनाए जाने के बाद से लगातार 4 टेस्ट मैच हार चुके पाकिस्तान ने दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद से एक भी घरेलू टेस्ट नहीं जीता है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये 4 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे थे.

पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बाहर कर दिया और लेग स्पिनर अबरार अहमद के साथ एक और बाएं हाथ के स्पिनर मीर हमजा को इसमें शामिल किया है.

UPPSC Recruitment 2024: यूपी में सहायक कुल सचिव के 38 पदों पर निकली भर्ती, बस चाहिए ये योग्यता, जानें तमाम डिटेल्स

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)ने सहायक कुल सचिव के पद पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 38 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

UPPSC Recruitment 2024: लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो भर्ती मापदंड को ध्यान में रखकर ही अप्लाई करें.

UPPSC Recruitment 2024: आयु सीमा

सहायक कुल सचिव की इस की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 1 जुलाई, 2024 तक 30 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.(जन्म 2 जुलाई, 1979 और 1 जुलाई, 1994 के बीच).

UPPSC Recruitment 2024: इतनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवार को सैलरी के तौर पर 9,300 रुपए से 34,800 रुपए (लेवल 8) भुगतान किया जाएगा.

UPPSC Recruitment 2024 Notification

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मॉनसून पड़ा कमजोर, जानें फिर कब होगा एक्टिव ?

जयपुर, राजस्थान में मॉनसून पिछले कुछ दिनों में कमजोर हुआ है जहां बीते 24 घंटे में सिरोही व गंगानगर सहित कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई.वहीं मौसम विभाग ने आज 30 अगस्त यानि शुक्रवार को राजस्थान के धौलपुर, अजमेर और नागौर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

सितंबर में जोर पकड़ सकता है मॉनसून

मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो अब मॉनसून अगले सप्ताह फिर से जोर पकड़ सकता है. प्रदेश में भारी और अति भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है,जो एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है.

बीते 24 घंटों में कहां कितनी बारिश ?

वहीं बीते 24 घंटों की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा हुई.इस दौरान सबसे अधिक, 48 मिलीमीटर बारिश हनुमानगढ़ के ढाबां में और 44.4 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू में हुई. अलवर, बाड़मेर, उदयपुर और डूंगरपुर जिले में कई जगह बारिश हुई. इस दौरान सर्वाधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान फलौदी में दर्ज किया गया.

पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, एक मकान ढहा, एक ही परिवार के 12 सदस्यों की मौत

पेशावर, उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक घर ढह गया जिसमें 9 बच्चों सहित एक ही परिवार के कम से कम 12 सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर ​​जिले के मैदान इलाके में हुई.कानून प्रवर्तकों ने बताया कि सभी 12 शवों को मलबे से निकाल लिया गया है और उन्हें चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

एक ही परिवार के 12 सदस्यों की मौत

डॉन अखबार ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस घटना में 2 महिलाएं, 1 पुरुष और 9 बच्चे मारे गए हैं. पाकिस्तान में हाल के दिनों में भारी मौसमी बारिश हुई है. पाकिस्तान में जुलाई से सितंबर तक मॉनसून का मौसम रहता है.

अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट

पाकिस्तान मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूरे देश में तेज आंधी के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि इस अवधि के दौरान सिंध, उत्तर-पूर्व/दक्षिण बलूचिस्तान, उत्तर-पूर्व/मध्य पंजाब, पोतोहर क्षेत्र, इस्लामाबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में भारी वर्षा होने की संभावना है.

भारी बारिश के कारण मुर्री, गलियात, मनसेहरा, कोहिस्तान, चित्राल, दीर, स्वात, शांगला, बुनेर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भूस्खलन की आशंका है.पाकिस्तान के तटीय क्षेत्र सिंध के तट के साथ उत्तर-पूर्व अरब सागर में एक ‘भीषण’ चक्रवाती तूफान आने की आशंका है.

Kerala Rains: केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 7 जिलों में IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

तिरुवनंतपुरम, केरल के कई जिलों में शुक्रवार को सुबह भारी बारिश हुई, जिससे विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर जलभराव और यातायात जाम हो गया. साथ ही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 7 जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने राज्य के एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए दिन के वास्ते ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया. इसने तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर शेष जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया.

50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

IMD ने दिन में राज्य के कोल्लम, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ आंधी-तूफान का अनुमान जताया है. इसके अतिरिक्त, इसने कहा कि तिरुवनंतपुरम, पथनमथिट्टा और त्रिशूर जिलों में मध्यम बारिश और लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलने के आसार हैं.

लोगों को दी सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह

भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने भूस्खलन और बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है.नदी के किनारे और बांधों के निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्कता बरतने और अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार सुरक्षित स्थानों या शिविरों में शरण लेने की सलाह दी गई है.

Vistara-Air India merger: सिंगापुर एयरलाइंस को भारत सरकार से FDI की मिली मंजूरी, अब जल्द पूरा होगा एयर इंडिया-विस्तारा का मर्जर

सिंगापुर, सिंगापुर एयरलाइंस को एयर इंडिया के साथ विस्तारा के प्रस्तावित विलय के हिस्से के रूप में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी मिलने के साथ ही, इस विलय के इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है, जिसके तहत सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी. इस सौदे से दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन समूहों में से एक का गठन होने की उम्मीद है. इस प्रस्तावित विलय की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी.

एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह के पास है और विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 अनुपात वाला संयुक्त उद्यम है.सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने शुक्रवार को सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया, एयर इंडिया के साथ विस्तारा के प्रस्तावित विलय के हिस्से के रूप में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के लिए भारत सरकार से उसे मंजूरी मिल गई है.

विलय 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद

विमानन कंपनी ने बताया कि विलय का पूरा होना, संबंधित पक्षों द्वारा लागू भारतीय कानूनों के अनुपालन के अधीन है. इसके अगले कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है.कंपनी सूचना के अनुसार, प्रस्तावित विलय के 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. इस विलय से सबसे बड़े एयरलाइन समूहों में से एक का गठन होगा. इसको जून में राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलटी) ने मंजूरी दी थी.

Stock Market Update: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, Sensex, निफ्टी अपने नए ऑलटाइम हाई पर, इन शेयर में बंपर उछाल

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में जारी तेजी, एशियाई बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 502.42 अंक उछलकर 82,637.03 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 105.7 अंक की बढ़त के साथ 25,257.65 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

इन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

टाटा मोटर्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट आई.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,259.56 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2,690.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Reliance AGM 2024: Jio AI Cloud Welcome ऑफर का ऐलान, यूजर्स को मिलेगा 100 GB तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज

नई दिल्ली, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के AI और क्लाउड प्ले खंड को विस्तार देते हुए गुरुवार को कहा कि रिलायंस जियो के ग्राहकों को 100 GB तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. जियो ग्राहक इस क्लाउड स्टोरेज में अपने फोटो, वीडियो, दस्तावेज, डिजिटल सामग्री और डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर कर पाएंगे.

Jio AI Cloud Welcome ऑफर दिवाली पर होगा लॉन्च

अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 47वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जियो एआई-क्लाउड वेलकम’ पेशकश को दिवाली के मौके पर जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘यह एक शक्तिशाली और किफायती समाधान लाएगा जहां क्लाउड डेटा स्टोरेज और डेटा-संचालित एआई सेवाएं हर किसी के लिए, हर जगह उपलब्ध होंगी.”

”जियो ग्राहकों को 100 GB तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा”

अंबानी ने कहा, “जियो ग्राहकों को 100 GB तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, जिससे वे अपने सभी फोटो, वीडियो, दस्तावेज, अन्य सभी डिजिटल कंटेंट और डेटा को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने के अलावा उन तक पहुंच बना पाएंगे. इससे अधिक स्टोरेज की जरूरत वाले लोगों के लिए भी हमारे पास सबसे किफायती कीमतें होंगी.उन्होंने कहा कि जियो के मुताबिक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित विलासिता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एआई सेवाएं सभी उपकरणों, न कि केवल महंगे, उच्च-स्तरीय उपकरणों पर ही उपलब्ध होनी चाहिए.

”जियो सेट-टॉप बॉक्स सर्चिंग ज्यादा आसान”

इस मौके पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “हमने जेनरेटिव एआई (रचनात्मक कृत्रिम बुद्धिमत्ता) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर ‘हेलो जियो’ को और भी स्मार्ट बनाया है. भाषा की समझ में सुधार किया गया है और इसे अधिक मानवीय अहसास देने की कोशिश की गई है.अब, जियो सेट-टॉप बॉक्स पर सामग्री ढूंढना पहले से कहीं ज़्यादा आसान है.”

जियोफोनकॉल एआई सेवा भी पेश की

आकाश अंबानी ने इस मौके पर जियोफोनकॉल एआई सेवा भी पेश की, जो उपयोगकर्ताओं को कोई भी कॉल जियो क्लाउड में रिकॉर्ड और स्टोर करने की सुविधा देती है. यह कॉल का सारांश भी दे सकती है और इसे दूसरी भाषा में भी अनुवाद कर सकती है. रिलायंस गुजरात के जामनगर में गीगावाट स्तर के एआई-सक्षम डेटा सेंटर स्थापित करेगी.

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?